Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
BJP ने राजयसभा और उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित करने का संकेत
SBShowket Beigh
Oct 14, 2025 07:03:49
Srinagar,
BJP General Secretary (Organisation) Ashok Koul said discussions with the party’s top leadership in Delhi are underway to finalize candidates for the upcoming Rajya Sabha elections and the Budgam and Nagrota Assembly by-polls. Speaking after internal meetings, Koul confirmed that the final list of candidates will be announced soon after consultations with the BJP high command, including J.P. Nadda and B.L. Santosh. Reviewing preparations for the Budgam by-poll, he directed party workers to strengthen booth-level management and intensify grassroots outreach. Koul emphasized that both Budgam and Nagrota hold strategic significance for BJP’s expansion in Jammu and Kashmir and urged activists to communicate the party’s developmental agenda directly to the people. He added that BJP’s organizational discipline and unity will ensure success in all upcoming contests across the union territory
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Oct 14, 2025 10:32:49
Mumbai, Maharashtra:महाविकास अघाड़ी और मनसे का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग और state चुनाव आयोग से मिलने मंत्रालय पहुँच गया है। सबसे पहले, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे, अंबादास दानवे, बालासाहेब थोराट, अनिल देशमुख, बाला नांदगांवकर समेत कई नेता मंत्रालय के सामने स्थित शिवसेना ठाकरे गुट के 'शिवालय' कार्यालय पहुँच गए। यहाँ बैठक के बाद सभी नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। आयोग के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक क्या है? चुनावी व्यवस्था में विश्वास मज़बूत करने पर चर्चा लोकतंत्र को मज़बूत करने पर चर्चा स्थानीय निकायों के पारदर्शी चुनावों की माँग से मिलने मंत्रालय रवाना हुए। मतदाता सूचियों में व्याप्त भ्रम को दूर करने की मांग
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 10:32:23
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के झासड़ी गांव में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात चोर गांव में घुस आए। गांव की सजगता और ग्रामीणों के साहस ने संभावित चोरी की घटना को टाल दिया। जैसे ही कुछ ग्रामीणों को संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को सूचित किया। देखते ही देखते गांववाले घरों से बाहर निकल पड़े। ग्रामीणों की सक्रियता और तत्परता को देखते हुए चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। गांव में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिससे लोगों में पहले से ही डर का माहौल बना हुआ था। कई बार देर रात कुछ अनजान लोग गलियों में घूमते नजर आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया। हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। गांव में रात्री गश्त बढ़ाने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सुरक्षा इंतजाम समय रहते नहीं बढ़ाए गए, तो चोरी जैसी घटनाएं घटित हो सकती हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि गांव में अतिरिक्त गश्त लगाई जाएगी और संदिग्धों की तलाश जारी रखी जाएगी।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 14, 2025 10:32:06
Jammu, :GOC Western Command MK KATIYAR: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया लेकिन पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता. पहलगाम की तरह फिर से हमला कर सकता है पाकिस्तान, उसकी हर हरकत पर हमारी नजर है, अगर पाकिस्तान ने इस इस तरह की हरकत की तो उसका जवाब दिया जाएगा। सैनिक के लड़ने का हौंसला कभी नहीं बदला, 1965 से लेकर आज तक जितने ऑपरेशन हुए जवानों ड्रोंस का इस्तेमाल पाकिस्तान की तरफ से जरूर किया गया, लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि पाकिस्तान का एक भी ड्रोन अटैक को कामयाब नहीं होने दिया, जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरपोर्ट पर भी अटैक करने की कोशिश की थी लेकिन हमारे एंटी ड्रोन सिस्टम और guns ने पूरी तरह से पाकिस्तान को बर्बाद किया. पाकिस्तान की फितरत ऐसी है कि पाकिस्तान सुधारने वाला नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में भले ही पाकिस्तान को शिकस्त दी गई है लेकिन पाकिस्तान सुधारने वाला नहीं है. अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकते नहीं रोकी तो अब ऑपरेश सिंदूर 2.0 और ज्यादा डेडली होगा.
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 14, 2025 10:31:53
Dehradun, Uttarakhand:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग में चयनित एलटी अभ्यर्थियों के साथ सचिवालय सेवा के चयनित समीक्षकों और सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और विधायक विनोद चमोली भी मौजूद थे. शिक्षा विभाग में एलटी के चयनित 1347 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं सचिवालय संवर्ग के समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के 109 पदों के नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए. मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी सरकार ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड तैयार किया है और चार सालों में 26000 से ज्यादा नियुक्तियाँ दी गईं. सभी नियुक्ति पाने वालों को शुभकामनाएं दिए गए.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 14, 2025 10:31:39
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 14, 2025 10:31:22
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में दिवाली के समय हवाई किराए में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिवाली पर दूर-दराज के शहरों से जयपुर आगमन महंगा रहा है, जबकि जयपुर से अन्य शहरों के लिए किराए comparatively कम दिख रहे हैं। मुंबई से जयपुर आने का किराया इस बार 16,636 से लेकर 26,663 रुपये तक है, जबकि जयपुर से मुंबई जाने के लिए 5,215 से 9,023 रुपये तक दिखाई देता है। बेंगलुरु से जयपुर के लिए किराया 14,978 से 20,030 रुपये और जयपुर से बेंगलुरु के लिए 7,152 से 8,671 रुपये के बीच है। अहमदाबाद से जयपुर आना 15,273 से 16,848 रुपये और जयपुर से अहमदाबाद जाना 6,140 से 6,560 रुपये के बीच है। हैदराबाद से जयपुर 11,991 से 20,317 रुपये और जयपुर से हैदराबाद 6,545 से 7,028 रुपये तक की रेंज दिखती है। पुणे से जयपुर 20,089 से 23,974 रुपये और जयपुर से पुणे 7,700 से 12,537 रुपये के बीच किराया हो रहा है। सूरत, चेन्नई, गोवा आदि शहरों से जयपुर के लिए भी किराए की रेंज उल्लेखित है। इसके अलावा पटना के लिए जयपुर से दूरी की वजह से सीधी उड़ान नहीं है और दिल्ली में कनेक्शन लेकर سفر करना पड़ेगा, जबकि किराये में भी जुदाई देखी जा रही है। दिवाली के अलावा छठ पर्व के समय भी हवाई यात्राओं में उत्साह है, लेकिन जयपुर से पटना जाने के लिए मौजूदा सीधी उड़ान न होने के कारण यात्रियों को दिल्ली से कनेक्शन लेना पड़ता है और कुल किराये में वृद्धि रहती है। DGCA के नियंत्रण और अधिकतम किराया सीमा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 14, 2025 10:31:03
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह पुलिस ने 88 लाख रुपये, माल चोरी के आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा। 88 लाख 79 हजार रुपये के अमेज़ॉन कंपनी के माल की चोरी के मामलें में महाराष्ट्र के पारशिवनी थाने में दर्ज मुकदमें में नूंह जिले के गांव शिकरावा निवासी चालक सलमान मजीद को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिला पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई पूरी करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया है。 सौम्य करियर ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरुग्राम के कर्मचारी शुभम जितेंद्र अग्रवाल ने पारशिवनी (महाराष्ट्र) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी का ट्रक-कंटेनर अमेज़ॉन कंपनी का माल लेकर 26 अगस्त को बेंगलुरु से गुरुग्राम भेजा गया था। बेंगलुरु के अमेज़ॉन गोदाम से सील की गई गाड़ी को तीन दिन में गुरुग्राम पहुँचना था। लेकिन 28 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे गाड़ी का जीपीएस ट्रैक नागपुर-जबलपुर रोड पर आशु ढाबा खंडाला शिवर के पास बंद हो गया। जब शुभम अग्रवाल मौके पर पहुँचे तो गाड़ी वहाँ खड़ी मिली लेकिन ड्राइवर सलमान मजीद और क्लीनर मुस्तफा अब्दुल्ला निवासी नूंह दोनों गायब थे । जांच के दौरान पाया गया कि गाड़ी के कैबिन को गैस कटर से काटा गया था और कंटेनर के अंदर का माल अस्त-व्यस्त पड़ा था। बाद में अमेज़ॉन अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर गिनती की तो पाया कि करीब 88 लाख 79 हजार 863 रुपये मूल्य का माल गायब था। जिसमें महंगे मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, की-बोर्ड, बेबी प्रोडक्ट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात ड्राइवर और क्लीनर की मिलीभगत से की गई थी। दोनों वारदात के बाद फरार हो गए थे। नूंह पुलिस को जब इस मामलें की जानकारी मिली, तो निरीक्षक सुभाष प्रबंधक अफसर थाना पिनगवां के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आरोपी सलमान पुत्र मजीद निवासी शिकरावा को गांव से दबोच लिया और महाराष्ट्र पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया । फिलहाल आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ लेकर गई है, जबकि उसका साथी फरार है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि चोरी किए गए मोबाइल जल्द ही प्राप्त किए जाएंगे। जिससे चोरी का पूरा नेटवर्क ट्रेस किया जा सकेगा।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 14, 2025 10:30:45
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर। अलीगढ़ जवां नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध गर्जा योगी का बुलडोजर, एसडीम कोल के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर द्वारा सरकारी संपत्ति पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। पूर्व प्रधान द्वारा अपने रिश्तेदार व संबंधीयों को अवैध रूप से जमीन आवंटित कर दुकान बनवाई गई थी।वहीं नागरिकों ने क Kashmir में विभिन्न स्थानों पर हो रही अन्य अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की सरकारी संपत्तियों को चिन्हित कर अभियान को आगामी समय में सुचारू रूप से चलाया। वीओ।एसडीएम कोल महिमा ने बताया कि पूर्व में ही नगर पंचायत की भूमि पर किए गए कब्जे को चिन्हित कर कब्जे धारकों को नोटिस दिया गया था। लेकिन कब्जा धारकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटने पर आज बुलडोजर द्वारा नगर पंचायत की संपत्ति से अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। आगे भी है अतिक्रमण अभियान पूर्ण रूप से अधिकरण खत्म नहीं होने तक जारी रहेगा। बाइट।महिमा एसडीएम कोल अलीगढ़
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 14, 2025 10:30:33
Jaipur, Rajasthan:डिजिटल के लिए - जी राजस्थान वेबसाइट के लिए काशीराम चौधरी दिवाली पर हवाई किराए ने रॉकेट की तरह बढ़ी उड़ान, ध्यान दें, महंगी पड़ेगी हवाई यात्रा। मेट्रो शहरों से जयपुर आगमन का किराया बढ़ा 5 गुना तक, जबकि जाने के लिए किराया बहुत सस्ता। मुम्बई से आएंगे तो कम से कम 17 हजार रुपए, जबकि महज 5500 रुपए में जा सकते मुम्बई 20 अक्टूबर को दिवाली है। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली पर लोगों की चाह रहती है कि इस त्यौहार को अपने परिवारजनों के बीच रहकर मनाएं। ऐसे में पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहने वाले प्रदेशवासी चाहते हैं कि वे जयपुर में रहकर ही दिवाली का त्यौहार मनाएं। लेकिन इस बार दिवाली पर एयरलाइंस आपकी जेब काटने वाली हैं। पिछले कुछ वर्षों में दिवाली पर मुम्बई से जयपुर आने का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह पुणे, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई आदि शहरों से जयपुर आगमन का भी किराया बहुत अधिक लग रहा है। खास बात यह है कि देश के प्रमुख बड़े शहरों से जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरें काफी कम हैं। ऐसा नहीं है कि फ्लाइट्स की कमी हो, वर्तमान में मुम्बई से जयपुर के बीच रोजाना 9 फ्लाइट, बेंगलूरु से जयपुर के बीच रोजाना 6 फ्लाइट, पुणे से जयपुर के बीच 3 फ्लाइट, हैदराबाद से जयपुर के बीच 5 फ्लाइट और अहमदाबाद से जयपुर के बीच रोजाना 4 फ्लाइट संचालित हैं। इसके बावजूद किराया काफी अधिक लग रहा है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को किराया - मुम्बई से जयपुर आने के लिए 16636 से लेकर 26663 रुपए किराया - जयपुर से मुम्बई जाने के लिए मात्र 5215 से लेकर 9023 रुपए तक - बेंगलूरु से जयपुर के लिए किराया 14978 से लेकर 20030 रुपए - जयपुर से बेंगलूरु के लिए किराया मात्र 7152 से लेकर 8671 रुपए - अहमदाबाद से जयपुर के लिए किराया 15273 से लेकर 16848 रुपए - जयपुर से अहमदाबाद के लिए किराया 6140 से लेकर 6560 रुपए - हैदराबाद से जयपुर के लिए किराया 11991 से लेकर 20317 रुपए - जयपुर से हैदराबाद के लिए किराया 6545 से लेकर 7028 रुपए - पुणे से जयपुर के लिए किराया 20089 से लेकर 23974 रुपए - जयपुर से पुणे के लिए किराया 7700 से लेकर 12537 रुपए - सूरत से जयपुर के लिए 1 फ्लाइट, किराया 16731 रुपए - जयपुर से सूरत के लिए 1 फ्लाइट, किराया 4734 रुपए - चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र 1 फ्लाइट, किराया 21901 रुपए - जयपुर से चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट, किराया 8199 रुपए - गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट, किराया 14743 रुपए - जयपुर से गोवा के लिए एक फ्लाइट, किराया 8414 रुपए - गुवाहाटी से जयपुर के लिए किराया 13999 रुपए - जयपुर से गुवाहाटी के लिए किराया 13999 रुपए Gfx Out छठ पर्व पर भी बढ़ गया है हवाई किराया दिवाली के अलावा बड़ी संख्या में छठ पर्व को लेकर भी हवाई यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जयपुर से पटना के लिए हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत बहुत अधिक नहीं हैं। हालांकि जयपुर से पटना के लिए किसी भी एयरलाइन की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी होगी। लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट होने के बावजूद किराया अधिक लग रहा है। छठ पर्व से पूर्व 17 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 14709 रुपए है, जबकि 24 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 9622 रुपए लग रहा है। हवाई किराए पर नियंत्रण क्यों नहीं ? हवाई किराए पर नियंत्रण की जिम्मेदारी डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशकालय की है। डीजीसीए ने किराए की अधिकतम सीमा भी निर्धारित नहीं की हुई है। जब जयपुर से मुम्बई जाने का अधिकतम किराया 9023 रुपए लग रहा है, तो मुम्बई से आने का अधिकतम किराया 26663 रुपए कैसे लिया जा सकता है। यानी जाने की तुलना में आगमन 3 गुना महंगा है। एयरलाइंस की यह मनमानी आमजन की समझ से परे है。
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 14, 2025 10:30:15
Danti, Uttar Pradesh:मीरजपुरा में कटरा कोतवाली क्षेत्र के पैरियाटोला मोहल्ला में मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी की पिटाई से हड़कंप मच गया। पीड़ित कर्मी ने ट्रांसपोर्टर के पुत्र और उसके साथी पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके बाद काम छोड़कर सफाई कर्मी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी करते हुए आक्रोश का इजहार किया। कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई है। पीड़ित सफाई कर्मी अभिषेक ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह नियमित सफाई कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसने विपिन ट्रांसपोर्ट के ट्रक मालिक से कहा कि वाहन हटवा दें ताकि सफाई की जा सके। इस पर ट्रांसपोर्टर के पुत्र और ड्राइवर ने नाराज होकर अभिषेक को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। अभिषेक का आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह कटरा कोतवाली पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की और उल्टा ट्रांसपोर्टर का पक्ष लेते हुए कर्मियों को थाने से भगा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता आशीष कुमार सुदर्शन ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सफाई कर्मियों को सम्मान दे रहे हैं, वहीं नगर में कर्मियों की पिटाई की जा रही है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 14, 2025 10:29:50
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर फ़ूड सेफ्टी विभाग की रेड...करीब 30 क्विंटल स्टार्च वाला रसगुल्ला बरामद। स्टार्च और केमिकल से बनाया जा रहा था बंगाली और काला रसगुल्ला। तेवतिया स्वीट डेरी पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की रेड में 30 क्विंटल सफेद औऱ काले रसगुल्ले की खेप बरामद। जंक के कनस्तरों में पैक किया जा रहा था मिलावटी रसगुल्ला। मिलावटी रसगुल्लों में तैरते मिले मच्छर और मक्खियां। फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई। रसगुल्ला प्लांट से फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 12 सैम्पल भी लिए。 बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित तेवतिया स्वीट डेरी पर पकड़ा गया मिलावट का स्टार्च वाला रसगुल्ला।
4
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 14, 2025 10:29:32
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: प्रार्थना सभा में धर्मांतरण के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र स्थित नैनापुर गांव में प्रार्थना सभाओं के माध्यम से जबरन धर्मांतरण कराने के प्रकरण में गिरफ्तार पांच आरोपियों की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। यह फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल सैनी ने सुनाया। न्यायाधीश ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति का है, इसलिए आरोपियों को जमानत नहीं दी जा सकती। इस मामले में पुलिस ने हाल ही में जयपुर जगतपुरा निवासी केशव बेन्दाडा, मोहब्बतपुर मालाखेड़ा निवासी महेश चंद, भड़कोल निवासी रामनारायण और पैगंबरपुर मुरादाबाद निवासी रोहित सहित अलवर के बहाला निवासी रोहित को गिरफ्तार किया था । दरअसल 5 अक्टूबर को बुटोली निवासी कांतिलाल ब्राह्मण ने बड़ौदामेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, नैनापुर गांव में मवासीराम के घर कुछ बाहरी लोग ग्रामीणों को प्रार्थना सभा के नाम पर बुला रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन सभाओं में 40 से 50 महिलाएं एवं पुरुषों को ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाई जाती थी और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिए जाते थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया था ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top