स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में सामने आए 13.21 करोड़ रुपये के घोटाले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस घोटाले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और निर्णायक संघर्ष की घोषणा की है। बैतूल जिले के चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों में उजागर हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घोटाला भाजपा नेताओं, शासन और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। पूर्व प्रदेश सचिव मनोज आर्या और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विक्रम चौधरी ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि सिर्फ यही नहीं, पूरे प्रदेश में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की संभावना है। मुकेश नायक ने कहा: “प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है।

Bhopal: स्वच्छ भारत मिशन में 13.21 करोड़ का घोटाला, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 22 मई को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को कलेक्टर सोनिया मीणा, एसपी गुरकरन सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी सिवनी मालवा पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शासकीय कुसुम महाविद्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम स्थल, हैलिपैड और मुख्यमंत्री के लिए तैयार किए गए रथ का निरीक्षण किया गया। वहीं, नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर के. जी. तिवारी भी मंडी परिसर पहुंचे और तैयारियों का अवलोकन कर कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर 14 वा पाटोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंदिर पर आज भव्य छप्पन भोग व फूल बंगला के दर्शन सजे व महाप्रसादी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
कटरा थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव के पास बाइक की टक्कर लगने से ठेला सवार तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीरमपुर गांव के रहने वाले मुस्ताक मंगलवार को अपने बच्चों के साथ खुदागंज स्थित उर्स में जा रहे थे। इसी दौरान कमलापुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उनके ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि घायल हुए मुस्ताक और अलशिफा का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव शुतराना के खेतों में बुधवार देर सायं एक किसान द्वारा गेहूं के कचरे में लगाई गई आग से तेज आंधी के चलते आग की लपटें बेकाबू हो गईं और पास लगे 9 तुड़ी के कूप उसकी चपेट में आ गए। देखते ही देखते कूप धूं-धूं कर जलने लगे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर समाना से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने के प्रयासों के बीच ही गाड़ी का पानी खत्म हो गया। स्थिति को देखते हुए समाना से ही दूसरी दमकल गाड़ी को बुलाया गया। वहीं बिजली सप्लाई बंद होने के चलते पहले दमकल को मौके पर पानी नहीं मिल पाया। शुतराना पुलिस थाना इंचार्ज जसपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
अमेठी में 72 घंटे की संविदाकर्मियों की हड़ताल से जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती से नाराज़ लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडों से लैस महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय, गौरीगंज पहुंचीं और विरोध जताया। किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने एसडीओ पर लापरवाही और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। बताया गया कि जब रीता सिंह ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ से संपर्क किया तो उन्होंने गुमराह करने वाला जवाब दिया। इस रवैए से आक्रोशित महिलाओं ने एसडीओ की कार्यशैली की जांच की मांग की। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी।
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमौर स्थित सागर इंडस्ट्रीज पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से तेल और रिफाइंड के कुल पांच नमूने लिए गए और हजारों लीटर तेल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से क्षेत्र के तेल माफिया में हड़कंप मच गया है। खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मिलावट की आशंका को लेकर यह कड़ी कार्रवाई की गई। स्थानीय प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है।