Bhopal: स्वच्छ भारत मिशन में 13.21 करोड़ का घोटाला, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में सामने आए 13.21 करोड़ रुपये के घोटाले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस घोटाले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और निर्णायक संघर्ष की घोषणा की है। बैतूल जिले के चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों में उजागर हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घोटाला भाजपा नेताओं, शासन और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। पूर्व प्रदेश सचिव मनोज आर्या और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विक्रम चौधरी ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि सिर्फ यही नहीं, पूरे प्रदेश में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की संभावना है। मुकेश नायक ने कहा: “प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|