Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

धर्म परिवर्तन के बाद युवक पर पोक्सो केस, बजरंग दल का प्रदर्शन जारी

DDDeepak Dwivedi
Oct 28, 2025 11:51:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल प्यार के चक्कर में हिंदू युवक हुआ कन्वर्ट शुभम गोस्वामी बना अमन खान आधार कार्ड में नाम कराया चेंज मुस्लिम लड़की से किया था प्रेम लड़की के परिजनों ने शादी करने के लिए रखी थी शर्त, हिंदू से बना होगा मुस्लिम कन्वर्ट होते ही पोक्सो एक्ट का केस लगवा भेज दिया था शुभम को जेल बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में किया प्रदर्शन जहांगीराबाद पुलिस कर रही मामले की जांच बाइट... अभिजीत सिंह, बजरंग दल कार्यकर्ता बाइट.. पीड़ित बाइट... बिट्टू शर्मा,एसीपी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 28, 2025 14:34:07
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम संविधान बचाओ संवाद में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे. पांडे ने कहा कि SIR सभी प्रदेशों में लागू होना चाहिए था; भेदभाव किया जा रहा है. अगर ईमानदारी से लागू करना है तो जिन राज्यों में चुनाव है वहां घोषणा हुई है पर महाराष्ट्र में क्यों नहीं हुई? बीजेपी SIR के जरिए चुनाव जीतने और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. बिहार में राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर कहा कि राहुल गांधी को कहां उपस्थित रहना है यह राहुल गांधी तय करते हैं, बीजेपी नहीं. अजय राय ने कहा कि SIR पूरी तरह से बीजेपी एजेंडा है; भाजपा अपने एजेंडों को चुनाव आयोग के माध्यम से लागू कराना चाहती है. अमित शाह ने बिहार में कहा कि उनकी सरकार बनी तो एक चरण में चुनाव होंगे; उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि चुनाव आयोग अमित शाह के पॉकेट में बैठा है. बीजेपी को हमारे नेता की परछाई से भय पैदा हो गया है; राहुल गांधी की परछाई जहां देखते हैं, मोदी जी की रात की नींद उड़ जाती है. कांग्रेस की संविधान बचाओ संवाद जनसभा बारिश के बावजूद भारी जन सैलाब उमड़ा. कार्यक्रम के संयोजक राकेश राठौर के बेटे रत्नम राठौर थे; जिला पंचायत सदस्य सुनीता राजवंशी भी मौजूद रही.
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:33:18
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने के बारे में बताया है, इनमें से खास तौर से पॉलिगेमी और लव जिहाद प्रमुख कानून है। पॉलिगेमी को लेकर कठोरता के साथ उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए अगर कोई दूसरी शादी करता है तो उसके लिए सात साल की सजा जैसे प्रवधान कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के एक नेता ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कानून असम के मुसलमानों के लिए फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि असम के मुसलमान तीन-चार शादी नहीं करते, एक ही शादी में संतोष है। असम के मुसलमान इस कानून को लेकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री ऐसे कानून मुसलमान को टार्गेट करके बना रहे हैं, परंतु इसका कोई लाभ नहीं होगा। वहीं कई मुस्लिम नेताओं और गुवाहाटी हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा कि असम के मुख्यमंत्री पॉलिगेमी पर कठोर कानून बनाकर असम के मुसलमानों के लिए अलग कानून बनाने की बात कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट करके बनाते हैं, परंतु मुसलमानों में अभी पॉलिगेमी नहीं है और अधिक शादी नहीं हो रही है; यह रणनीति असम के मुसलमानों के लिए सही नहीं है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:33:07
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं उसमें से खास तौर से पॉलिगामी ,लव जिहाद प्रमुख कानून है । पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है । असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टार्गेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा । वहीं दूसरी और असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड हे परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टार्गेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:32:44
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में नवंबर में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने की घोषणा की, जिनमें पॉलिगैमी और लव जिहाद के प्रमुख कानून शामिल हैं. पॉलिगैमी पर कड़ा स्वर रखते हुए उन्होंने कहा कि बिना डिवोर्स के दूसरी शादी करने पर सात साल की सजा हो सकती है. असम के मुस्लिम समुदाय के अशरफ अली ने कहा कि ऐसा कानून मुसलमानों के लिए फर्क नहीं पड़ता; असम के मुस्लिम सिर्फ एक ही शादी में संतुष्ट हैं. मुस्लिम नेताओं और गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने भी कहा कि ऐसे कानून से मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसे असम के मुसलमानों के लिए अलग कानून बनाने के बराबर माना जाना गलत है, क्योंकि नागरिक अधिकार कानूनों के तहत भी मुसलमानों के लिए एक पर्सनल लॉ बोर्ड है जिसे दरकिनार किया जा रहा है. अंत में कहा गया कि यह कानून मुसलमानों को टार्गेट कर बनते हैं, जबकि अभी पॉलिगैमी में असम के मुसलमानों की वास्तविक स्थिति काफी सीमित है.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 28, 2025 14:32:35
Agra, Uttar Pradesh:होटल के बाहर पुलिस के पहुंचते ही मची अफरा तफरी होटल में मौजूद कपल ने पुलिस से बचने को छिपने का किया प्रयास इसी दौरान छिपने के चक्कर में होटल की पहली मंजिल से गिरी युवती युवती को घायल अवस्था में पुलिस ने कराया पास के अस्पताल में भर्ती युवती के गिरते से शरीर में कई जगह चोटें आईं, फ्रैक्चर भी पाए गए पूरे घटना क्रम को थाना पुलिस ने किया छिपाने का प्रयास उच्चाधिकारियों को सही जानकारी मिलने पर एसीपी हरि पर्वत पहुंचे मौके पर युवती बाथरूम में कपड़े बदलने के दौरान गिरी/एसीपी हालांकि पूरे मामले की जांच किए जाने का भी एसीपी ने किया दावा पूछताछ के लिए कुछ कपल सहित दो लोगों को भी लिया हिरासत में जांच के दौरान होटल के बाहर जहां गिरी लड़की वहां कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 14:32:25
Ayodhya, Uttar Pradesh:30 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाली ऐतिहासिक और प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा पथ का सपा सांसद अवधेश प्रसाद निरीक्षण किया, इस दौरान अवधेश प्रसाद ने निरीक्षण के बाद कहा कि जिला प्रशासन ने आधी अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा करवा रहा है, जगह जगह गड्ढे हैं, गड्ढे में बालू भरकर सच को छुपाया जा रहा है, परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन है कई जगहों पर कटीले तार पाए गए हैं उन कटीले तारों में श्रद्धालु उलझ कर गिरेंगे और घायल होंगे, अवधेश प्रसाद ने निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन परिक्रमा पथ को सही कारण ताकि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक परिक्रमा कर सके, दरअसल 30 तारीख को 14 कोसी परिक्रमा और 1 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा होगी जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है, इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आज परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 28, 2025 14:32:03
Noida, Uttar Pradesh:वाराणसी ब्रेकिंग - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे वाराणसी - सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों संग करेंगे बैठक - काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान - यूपी समेत 12 राज्यों में हो रहे SIR पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक - SIR से फेक मतदाताओं की पहचान होगी - चुनाव आयोग मतदाता सूची दुरुस्त कर रहा है तो विपक्ष की आपत्ति विधि सम्मत नहीं है - यूपी पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है - विपक्षी दल फेस सेविंग के लिए चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहे है - डिम्पल यादव के दहशत वाले बयान पर बृजेश पाठक का पलटवार - समाजवादी पार्टी और दहशत एक दूसरे के पूरक है - सपा सरकार में कन्नौज उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को नामांकन तक नहीं करने दिया गया - बिहार चुनाव को लेकर बोले बृजेश पाठक - अब राहुल गांधी के फोटो पर वोट मिलने वाला नहीं है
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 28, 2025 14:31:24
Nurpur, Himachal Pradesh:भड़वार में भीषण आगजनी: आठ दुकानें जलकर राख मनोज कुमार नामक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार के पास स्थित प्रसिद्ध नागनी माता मंदिर के सामने देर रात एक भयावह आगजनी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, रात के समय अचानक लगी आग में आठ दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएसपी नूरपुर चंद्र पॉल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरधारी लाल की शिकायत पर पुलिस थाना नूरपुर में एफआईआर संख्या 218/25 दर्ज की गई है। यह मामला नई BNS की धारा 326G के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मनोज कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बाइट: चंद्र पॉल सिंह (डीएसपी नूरपुर)
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 28, 2025 14:31:08
Munger, Bihar:मुंगेर:मोदी का दिल अहमदाबाद, नीतीश का राजगीर में और लालू का दिल बेटे में बसता है — ओवैसी मुंगेर: प्रथम चरण में मुंगेर जिला में होने वाले चुनाव की सरगर्मी छठ पूजा की समाप्ति के बाद शुरू हो गयी है। वही मंगलवार को मुंगेर विधानसभा के AIIMIएम प्रत्याशी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर मोनाजिर हसन का सदर प्रखंड के चरवाहा विधालय में संबोधित करते हुए AIIMआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मुंगेर चरवाहा विद्यालय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और एनडीए दोनों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल अहमदाबाद में बसता है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल राजगीर में और लालू प्रसाद यादव का दिल उनके बेटे में बसता है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में बिहार की जनता का दिल आखिर कहाँ बसता है। ओवैसी ने मुंगेर विधानसभा से AIIMIएम उम्मीदवार, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉक्टर मोनाजिर हसन के पक्ष में वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि लालू, नीतीश और मोदी — तीनों ने मुसलमानों का भला नहीं किया। महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी पर भी हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा तीन प्रतिशत वाला उपमुख्यमंत्री बनने का दावा करता है, तो 14 प्रतिशत वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता और 18 प्रतिशत वाला सिर्फ दरी बिछाएगा क्यों। ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की “नफरत की राजनीति” को बिहार की जनता नकार दे। उन्होंने कहा कि आजम का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता, मोहम्मद का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। नीतीश कुमार के शासनकाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जंगलराज लालू यादव के समय था, और पिछले 20 सालों से दूसरा जंगलराज नीतीश कुमार चला रहे हैं। घुसपैठियों के मुद्दे पर ओवैसी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है, फिर भी अगर घुसपैठिए बिहार में आते हैं, तो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की है। मैं जिम्मेदारी से कहता हूँ बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है। भारत में एक ही घुसपैठिया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बहन बनाकर बांग्लादेश से बुलाकर दिल्ली में रखा है। उन्होंने कहा मुंगेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मोनाजिर हसन है हमारी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी से नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी से है। बाइट एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बाइट :  डॉक्टर मोनाजिर हसन प्रत्याशी AIएमआईएम
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:30:47
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं जिसमें से खास तौर से पॉलिगामी, लव जिहाद प्रमुख कानून है. पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है. असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टार्गेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्रांत के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड है परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है. असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टार्गेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 14:29:45
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल, जयपुर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) को सरस घी के दाम बढ़ाने के आदेश को लेकर महज 12 घंटे के अंदर बैकफुट पर आना पड़ा। उपभोक्ताओं में नाराजगी के बाद फेडरेशन ने देर शाम सरस घी की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यानी अब सरस घी पुराने दामों पर ही मिलेगा। एक ही दिन में दो फैसले-पहले झटका, फिर राहत RCDF ने सोमवार देर रात सरस घी के दामों में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का आदेश जारी किया था। लेकिन सोमवार दिन में ही आदेश वापस ले लिया गया। 27 अक्टूबर को जारी नई दरों को अब आगामी आदेश तक रोक दिया गया है। फेडरेशन के इस यू-टर्न ने उपभोक्ताओं को राहत की सांस दी है। दरअसल, सरस घी की नई दरों से आम उपभोक्ता के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला था, क्योंकि एक लीटर सामान्य घी 551 से बढ़कर 581 रुपये और गाय का घी 570 से 600 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। उपभोक्ताओं में नाराजगी, RCDF ने किया डैमेज कंट्रोल। जैसे ही सरस घी की दरों में बढ़ोतरी की खबर सामने आई। ग्राहकों और उपभोक्ता संगठनों में नाराजگی फैल गई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने RCDF के फैसले की आलोचना की। लगातार बढ़ते विरोध के बीच फेडरेशन को आदेश वापस लेना पड़ा। इसे RCDF का “डैमेज कंट्रोल” कदम माना जा रहा है। GST राहत के बाद महंगाई का झटका, फिर राहत की वापसी केंद्र सरकार ने बीते महीने ही दूध और घी जैसे डेयरी उत्पादों पर जीएसटी घटाकर राहत दी थी। 22 सितंबर को केंद्र ने डेयरी उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी थी, और कुछ उत्पादों पर शून्य (0%) जीएसटी लागू किया गया था। इससे सरस घी की कीमत 588 रुपये से घटकर 551 रुपये प्रति लीटर आ गई थी। लेकिन RCDF ने नई दर सूची जारी कर एक बार फिर 30 रुपये प्रति लीटर महंगा घी करने का आदेश दे दिया, जिससे उपभोक्ताओं की राहत खत्म हो गई थी। अब आदेश वापसी के बाद फिर पुरानी दरें लागू रहेंगी। फिलहाल राहत, आगे नजर RCDF के अगले कदम पर RCDF ने आदेश तो स्थगित कर दिया है, लेकिन अब निगाहें इस पर हैं कि आने वाले हफ्तों में फेडरेशन कीमतों को स्थिर रखता है या नई दरें फिर लागू करता है। फिलहाल उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यही है कि सरस घी पुराने दाम 551 रुपये (सामान्य) और 570 रुपये (गाय का घी) प्रति लीटर पर ही मिलेगा।
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top