PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477001

भिंड में वायरल फीवर और डेंगू के बढ़ते मामलों से जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी

Sept 08, 2024 09:45:47
Bhind, Madhya Pradesh

जिले में वायरल फीवर और डेंगू के मामलों के बढ़ने से जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी हो गई है। पिछले एक महीने में 25 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीजों की भीड़ के चलते कई मरीजों को इलाज जमीन पर बिछाए गए गद्दों पर कराना पड़ रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि डेंगू के मरीज दिल्ली और अहमदाबाद से आए थे। मरीजों के घरों के आसपास लार्वा की जांच की जा रही है और मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSParmeshwar Singh
Aug 18, 2025 06:06:27
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले में खाद के लिए मारामार जारी है रात से भूखे प्यासे लाइनों में लगे किसान जिले के नगद खाद उर्वरक वितरण केंद्र से किसानों को बेरंग लौटना पड़ा रात तीन बजे से पुरुष और महिला किसान लाइनों में लगे थे लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल सका है प्रशासन ने साफ कह दिया खाद ही नहीं हे तो दे कहा से, अब नौबत फसलें खराब होने तक की आ चुकी है जहां यूरिया और डीएपी की कमी के चलते किसान परेशान हैं और रातों में लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है , किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिलाएं अपने बच्चों ओर घर का काम छोड़कर लाइनों में लगने को मजबूर हैं बाइट - खाद लेने पहुंचे किसान
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 18, 2025 06:05:55
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor _____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां आग लगने पांच घर जलकर खाक हो गया है घटना योगापट्टी के ननकार गांव की है बीती देर रात्रि शार्टसर्किट से आग लगी और देखते ही देखते पांच घर जलकर खाक हो गया लाखो की संपति का नुकसान हुआ है घर में रखे कपड़ा बर्तन अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया है कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया पीड़ित परिवारों का बुरा हाल है सूचना पर अधिकारियों की टीम गांव पहुंची है नुकसान का जायजा लिया गया पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुवावजा देने का आश्वासन दिया गया है
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 18, 2025 06:05:39
Purnia, Bihar:
पूर्णिया के सुखसेना गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तीन दिवसीय भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सुखसेना गांव के इस पारंपरिक भव्य मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में लेसी सिंह ने कहा कि सुखसेना उनका घर है। पहली बार 1995 ईस्वी में इसी सुखसेना गांव के सहयोग से वह राजनीति में आई और आज यहां तक पहुंची है। वह यहां की बहू बेटी के समान है। उन्होंने कहा कि भले ही परिसीमन में सुखसेना अब उनके विधानसभा क्षेत्र से हट गया है। लेकिन वह सदैव यहां के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। और जो भी उनसे संभव होगा इस इलाके के विकास के लिए करते रहेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत किया । बाईट.... लेसी सिंह, मंत्री खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 06:04:43
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_CP_NDA_R झारखंड के राज्यपाल रह चुके सी पी राधाकृष्ण को एनडीए ने उपराष्ट्रति का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सी पी राधाकृष्ण के नाम पर सहमति बनी। सी पी राधाकृष्ण फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी ने एक बार फिर सीपी राधाकृष्णन के नाम को आगे कर एक साथ ओबीसी कार्ड और दक्षिण भारत की राजनीति को साधने की कोशिश किया है। सी पी राधा कृष्णन का नाम एनडीए द्वारा सामने किए जाने पर झारखंड के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ये हाई लेबल की चीज है , विपक्ष ने अभी तय नहीं किया है क्या करना है। एक नाम समाने आया है तो स्वागत होना चाहिए। हो सकता है विपक्षी नाम भी आए। सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं तो स्वाभाविक तौर पर स्वागत होना चाहिए। विपक्षी दल अपना उम्मीदवार देगी तो हम लोग विरोध में हैं बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, एनडीए ने अपना उम्मीदवार राधा कृष्णन को बनाया है, झारखंड से उनका नाता रहा है। इनका नाम उम्मीदवार के तौर पर आया है , आगे क्या कुछ होता है इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार आता है, हालांकि बीजेपी को चाहिए था बातें करना , सभी दलों को विश्वास में लेना और सर्वसम्मत राय बनाना पर वो प्रयास नहीं किया गया। अब चुनाव की नौबत आती है तो क्या होगा उसका इंतजार करना चाहिए। बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, सी पी राधाकृष्णन 16 वर्ष की आयु से ही सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं , राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे । झारखंड के लिए फक्र का विषय है राष्ट्रपति भी और अब उपराष्ट्रति होने जा रहे हैं दोनों का झारखंड से गहरा नाता रहा है, दोनों झारखंड के गवर्नर रहे हैं। बीजेपी ने फिर से दिखा दिया जमीनी स्तर के कार्यकर्ता साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति राष्ट्रपति और अब उपराष्ट्रपति भी बनने जा रहे हैं। बाइट ... प्रतुल शाहदेव, प्रवक्ता ,बीजेपी
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 18, 2025 06:04:14
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर में प्लॉट विवाद में पथराव-फायरिंग: पुलिस ने पांच पर दर्ज किया केस... ग्वालियर के गुदड़ी मोहल्ले में शनिवार की शाम प्लॉट निर्माण को लेकर दो गुटों में जबरदस्त टकराव हो गया। जयंती बिजोला जब अपने प्लॉट पर काम करवा रही थीं, उसी दौरान पड़ोसी छोटू शाक्य और उसके परिवार ने विरोध जताते हुए हमला बोल दिया। विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट, छत से पथराव और दो बार हवाई फायरिंग की गई। पीड़ित पक्ष ने सबूत के तौर पर वीडियो पुलिस को भी सौंपा है। पुलिस ने छोटू शाक्य सहित पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे विवाद में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 18, 2025 06:04:00
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-बिजासन में फिर हुवा हादसा ब्रेक फेल कंटेनर ने 3 वाहनों को मारी टक्कर Vo-मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित बिजासन घाट अब हादसों का घाट बनता जा रहा है आज फिर बिजासन घाट पर एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया और कंटेनर ने पुलिस चौकी के सामने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिसमे दो वाहनों के दोनों चालक वाहनों में फंस गए जिन्हें बड़ी मशक्कत कर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया
0
comment0
Report
MVManish Vani
Aug 18, 2025 06:03:32
Jobat, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर में किसानों को रूला रही खाद, डिमांड और सप्लाई में जमीन आसमान का अंतर, सुबह 5:00 से लगे हैं किसान लाइन में, पुलिस सुरक्षा के बीच जोबट में बटेगी खाद, किसानों की भीड़ से घिरा खाद वितरण केंद्र WT MANISH VANI ALIRAJPUR
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 06:02:54
Ganderbal, :
SDRF Rescue Team from Sopore resumed search & rescue operation for 2nd consecutive day to trace & retrieve the body of Ali Mohd Dar (75 years), son-in-law of Mohd Subhan Dar R/O Muslim Peer Sopore, by profession a fisherman,who drowned in River Jhelum near Hatishah Sopore on 17/08/2025.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 18, 2025 06:02:15
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 18, 2025 06:01:56
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के संसद शह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर खड़गे एवं राहुल गांधी को आरे हाथों लेते हुए जुबानी हमला किया है तो वहीं लालू यादव एवं तेजस्वी यादव को भी खूब कड़ी खोटी सुनाई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी एवं खड़गे साहब ने कर्नाटक छत्तीसगढ़ समेत कई जगहों पर गलत फॉर्म भरवा कर और मतदान करवाया आज वैसे ही कृत्य बेगूसराय में भी राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है और माय-बहीन योजना के नाम पर फार्म भरवाई जा रही है । जबकि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। इसको लेकर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी एवं लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि आज लालू यादव भाजपा को चोर कह रहे हैं। जबकि भ्रष्टाचार एवं चोरी के केस में ही वह स्वयं आरोपित है तथा सजायाफ़्ता है । उन्होंने कहा कि आज जितने भी लोगों के नाम काटे गए हैं और विपक्ष के द्वारा हाय तौबा किया जा रहा है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जब हलफनामा मांगा गया तो आज तक इन्होंने ऐसा कोई भी सबूत पेश नहीं किया जिसमें की सही लोगों का नाम काटा गया इसका कोई सबूत पेश नहीं कर पाए । यह लोग सिर्फ रोहांगिया और मुसलमान के वोट बैंक के खातिर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उन्होंने गोपालगंज के मामले में कहा कि आज गोपालगंज में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जाती और धर्म पूछ कर एक खास समुदाय के द्वारा हिंदू की पिटाई की गई। मैं कहना चाहूंगा कि जब अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुंचे तो संवेदना व्यक्त करके दिखाएं । हिंदुओं के समर्थन में उनके मुंह से एक लफ्ज नहीं निकलेगी । बाइट - गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 06:01:09
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जनाना अस्पताल की पार्किंग में रविवार सुबह विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार प्राइवेट एंबुलेंस चालक कमलेश ने बताया कि वह मरीजों को लाने-ले जाने का काम करता है. रविवार को एक महिला को ले जाने से मना करने पर पार्किंग कर्मियों से उसका विवाद हो गया. आरोप है कि तीन लोगों ने डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया. वहीं पार्किंग संचालक मुखराम यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एंबुलेंस चालक अस्पताल परिसर में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. और महिला को जबरन नीचे उतारने पर विवाद बढ़ा. सोमवार सुबह एंबुलेंस चालकों व परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. फिलहाल दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं दी है. बाइट___ कमलेश.,, पीड़ित एंबुलेंस चालक (गले में केसरिया पटका डाले हुए ) बाइट___मुखराम यादव.,,पार्किंग संचालक (रेड और वाइट लाइनिंग शर्ट में)
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 18, 2025 06:01:02
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजसमंद के दौरे के दौरान नाथद्वारा स्थित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का अवलोकन किया,,,,,उपमुख्यमंत्री स्थानीय विद्यालय पहुंची, जहां कक्षा 7वीं की छात्रा माद्रीसिंह ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष अपनी कविता “मैं स्त्री हूं, मैं नारी हूं” का पाठ सुनाया,,,,कविता के माध्यम से छात्रा ने स्त्री की शक्ति, त्याग और समाज में उसकी अहम भूमिका को सरल किन्तु प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत किया,,,,, उनकी प्रस्तुतिकरण शैली और आत्मविश्वास ने सभी लोगों को भावविभोर कर दिया,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने छात्रा की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में इस प्रकार की रचनात्मकता और आत्मविश्वास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं,,,,,, उन्होंने छात्रा को सराहा और जीवन में खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया,,,,,
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 18, 2025 06:00:54
Thane, Maharashtra:
श्रावणातील शेवटच्या सोमवारी शिवमंदिरात भाविकांची गर्दी... काळू नदीला पूर आल्याने शिव मंदिर पाण्याखाली... शिवभक्तांना तीरावरूनच घ्यावं लागलं गोरजेश्वराच दर्शन..! सांग सांग भोलानाथ विकास होईल का? ॲंकर... श्रावण मास म्हंटला की, व्रत-वैकल्य, सणांची रेलचे. या महिन्यातील वातावरणात अतिश्य आनंदायी व मनाला उत्साहित करणारे असते. श्रावण मासातील चौथा व शेवटचा सोमवार आसमुळे शहापूर तालुक्यातील श्री क्षेत्र गंगा गोरजेश्वर देवस्थान मढ येथील शिवमंदिर परिसरात शिवभक्त व भाविक भक्तांची कमालीची गर्दी दिसून आली. मात्र काळू नदीला पूर आल्याने भाविकांना मंदिरात‌ जाता न आल्याने नदी तिरावरूनच दर्शन घेऊन परतावे लागले. या ठिकाणी मात्र हरहर महादेव व बम बाम भोलेचा जय घोष दुमदुमत होता. विवो-१ शहापूर, कल्याण व मुरबाड या तिन्ही तालुक्यांच्या सीमेवर निसर्गरम्य अशा वातावरणात वसलेले पांडवकालीन पुरातन असे जागृत शिवमंदिर श्री क्षेत्र गंगा गोरजेश्वर देवस्थान मढ. श्रावणमासातील चौथा व शेवटचा सोमवार असल्याने रवीवारी रात्रीपासूनच मंदिरा जवळ असणाऱ्या मठावर भाविक-भक्तांनी गर्दी केली होती. रात्री येथे शिवभक्त व भाविक भक्तांनी हरिनामाचा गजर करत गोंरजेश्वराचे चिंतन व ध्यान केले. पहाटेच्यावेळी मोठ्या प्रमाणावर भाविक भक्तांची रीघ शिवशंभोच्या दर्शनासाठी लागली. मात्र काळू नदीला पूर आल्याने भाविकांनी काळू नदीच्या त्रिवेणी संगम पात्रात स्नान करून भक्तीभावाने तीरावरूनच भोलेनाथांचे दर्शन घेतले. नदीला पाणी जास्त असल्यामुळे भाविकांना गोरजेश्वराच्या मंदिरा पर्यंत पोहचता आले नाही. हे जागृत पुरातन असे पांडवकालीन मंदिर असून देखील याचा विकास झाला नाही. लवकरात लवकर यांचा विकास व्हावा अशा प्रतिक्रियाही काही भाविकांनी व्यक्त केल्या. प्रशासनाने या बाबीकडे आपले लक्ष केंद्रित करून या ठिकाणी मंदिरापर्यंत जाण्यासाठी लवकरात लवकर साकव निर्माण करावा अशा प्रकारचे मागणी वजा साकडे भाविकांनी शिवशंभुला घातले.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 18, 2025 05:58:55
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा…. ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला कपिल अग्रवाल आगरा

4
comment0
Report
Aug 18, 2025 05:54:01
New Delhi, Delhi:

रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात होने जा रही है। वहीं, 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। अलास्का में दोनों नेताओं की मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें थीं। इस बैठक के बाद ट्रंप ने जेलेस्की, पुतिन और अपनी मुलाकात के बारे में संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों नेताओं की मुलाकात के लिए 22 अगस्त का दिन तय किया जा सकता है। वहीं, आज डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग व्हाइट हाउस में होगी

3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top