रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात होने जा रही है। वहीं, 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। अलास्का में दोनों नेताओं की मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें थीं। इस बैठक के बाद ट्रंप ने जेलेस्की, पुतिन और अपनी मुलाकात के बारे में संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों नेताओं की मुलाकात के लिए 22 अगस्त का दिन तय किया जा सकता है। वहीं, आज डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग व्हाइट हाउस में होगी
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पातड़ां। श्री मंदिर नैणा देवी, लांख वाली बस्ती में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति प्रधान राज कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भव्य और सुशोभित झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी तरसेम चंद गर्ग अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मंदिर समिति की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।प्रधान राज कुमार गोयल ने मुख्य अतिथि और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व और इससे जुड़ी धार्मिक कथा पर प्रकाश डाला।मंदिर प्रांगण में राधा-कृष्ण, शिव तांडव, राम दरबार
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
1808ZS_BPR_INTERACTION_R
J&K battered with drug abuse
Waheed Ul Rahman Para hold interaction program with students at IDPS Bandipora
Anchor:-MLA Pulwama, Mr Waheed Ul Rahman Para on Monday held an interaction program with students at International Delhi Public School at Bandipora.
The interaction was held at the schools auditorium hall, were Para informed students about society evils like drugs, highlighting that they were wide spread and that maximum amoung seventy person of the Jammu and Kashmir's young population was affected.
Para said students should aim big as they have all the facility avaliable to utilize in the age of internet.
"There was no concept of 5G five or ten years back, now students are just one click away from knowing answered to anything they want, although internet has some drawbacks, in terms of education it can prove beneficial."
He advised youth to spend time constructively and avoid falling for the evils in the society like drugs.
He laters also held a question and answer secession with the students and wished them a bright future.
Byte By Chairman IDPS Fayaz Ahmad
सीहोर
इछावर में लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज का भारी आक्रोश,
आज दूसरे दिन भी नगर रहा संपूर्ण बंद
हजारों की संख्या में सकल हिंदू समाज ने आजाद चौक से रैली निकालकर दुकानों को बंद कराने के लिए लोगों से किया आह्वान
पिछले दिनों सीहोर से सामने आया था हिंदू युवती से लव जिहाद एवं दुष्कर्म का मामला, मामले में मोहसिन उर्फ राहुल को किया गया था गिरफ्तार,
आरोपी मोहसिन उर्फ राहुल पर लगाया युवती से धोखे से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप।
लोगों का कहना है आरोपी की अवैध संपत्ति तोड़ी जाए, जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक विरोध जारी रहेगा
उक्त घटना के बाद इछावर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए हैं
WT
बाइट - सुनीता रावत एडिशनल एसपी
संग्रामपुर---क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अतुल कुमार द्विवेदी ने आवारा मारू सांड से बचाव के लिए सहयोह के लिए खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को लिखित पत्र दिया और उसे पकड़ने के लिए मांग की ।सांड से पालतू पशु ग्रामीण सभी को खतरा है इसके मार से एक गाय की मृत्यु हो चुकी है चार-पांच पशु घायल हो चुके है
रांची
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, मंजुनाथ भजन्त्री द्वारा Mitigation Project for Lightning Safety (MPLS) Awareness Programme के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
=================
जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है
=================
आम जनता से अनुरोध है कि वे Google Play Store या iOS App Store से 'सचेत' और 'दामिनी' ऐप डाउनलोड करें
=================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी
मंजुनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को राँची समाहरणालय परिसर में गृह मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर शुरू किए गए *Mitigation Project for Lightning Safety (MPLS) Awareness Programme* के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अपर समाहर्ता राँची, श्री रामनारायण सिंह एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वज्रपात से होने वाली जनहानि और क्षति को कम करने के लिए जनजागरूकता फैलाना है।
M/S Global Media के सहयोग से संचालित इस जागरूकता रथ के माध्यम से राँची जिले के चार प्रखंडों रातु, नामकुम, ओरमांझी, और सोनाहातु में 14 दिनों तक (18 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक, अवकाश को छोड़कर) जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में चार-चार स्थल चिन्हित किए गए हैं, जो स्कूलों, संस्थानों, बाजारों, स्वास्थ्य केंद्रों, और पंचायतों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आधारित हैं। इन स्थलों का में अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकेंगे।
उपायुक्त राँची मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा, "वज्रपात एक प्राकृतिक आपदा है, जिससे हर साल कई लोग प्रभावित होते हैं। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों, जैसे सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना, बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखना, और अन्य सुरक्षा सावधानियों के बारे में जागरूक करना है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रभावी होगा।"
दिनांक 18 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक (अवकाश को छोड़कर)। चयनित प्रखंड- रातु, नामकुम, ओरमांझी, और सोनाहातु में प्रत्येक प्रखंड में चार स्थल, जैसे स्कूल, संस्थान, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र, और पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य वज्रपात से बचाव के लिए जनजागरूकता बढ़ाना और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान कराना है।
सहयोगी संस्था M/S Global Media, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से यह जागरूकता रथ विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जाकर लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों, जैसे खुले मैदान में न रहना, पेड़ों के नीचे शरण न लेना, और बिजली के उपकरणों से दूर रहना, के बारे में जानकारी देगा। साथ ही, स्थानीय समुदायों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने पर भी ध्यान केंद्रित कराएगी।
जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।
उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने और वज्रपात से बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की है।
*
सिवनी कोतवाली पुलिस ने एमडी पाउडर की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र नागपुर से कुछ आरोपी नशीली पदार्थ एमडी पाउडर की खेप लेकर सिवनी आ रहे हैं पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक टीम गठित की गई और नगर के खेरी टेक के आगे फॉरेस्ट बैरियर के पास एक व्यक्ति अंधेरे में मोटरसाइकिल लेकर सड़क के किनारे खड़ा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ कर तलाशी ली गई तो उसके पास सफेद रंग के एयर टाइट पानी पाउडर एमडी पदार्थ रखा मिला इसके बारे में संदेह ही हर्षद डेहरवाल निवासी खवासा बताया गया संदेही हर्ष डेहरवाल की जब तलाशी ली गई तो उसके पास मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा 7 ग्राम एमडीपाउडर बरामद किया जिसकी बाजार कीमत लगभग 70000 रुपए है को जप्त कर जब आरोपी हर्ष डाहरवाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नागपुर के टेका नाका क्षेत्र में रहने वाला आसिफ शेख से उसने यह एचडी पाउडर खरीदा था पुलिस ने महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी आसिफ शेख को गिरफ्तार किया पुलिस को आरोपियों के पास से और भी मामला उजागर होने की उम्मीद है
हमीरपुर-पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीण,
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन,
बीते 3 माह से पीने के पानी के लिए परेशान ग्रामीण,
जलापूर्ति न होने से नदी और तालाब का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण,
कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्रामीणों ने बताई अपनी व्यथा,
बाढ़ के दौरान टूटी पाइप लाइन की नही कराई गई मरम्मत,
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान,
ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर आमरण अनशन और चक्का जाम करने की दी चेतावनी,
मौके पर पहुंचे सदर विधायक ने एडीएम से बात कर कल तक समस्या के निस्तारण के दिये निर्देश,
मौदहा विकास खंड क्षेत्र के गुढ़ा गाँव का मामला।
BYTE:- देवीदीन (ग्राम प्रधान)
BYTE:-सुखलाल (ग्रामीण)
BYTE:- शिवमंगल (ग्रामीण)
BYTE:-मनोज प्रजापति (सदर विधायक)
ब्रेकिंग न्यूज़ / रायवाला
स्कूल में बाघ घुसने से मचा हड़कंप, बच्चों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
रायवाला के प्रतीत नगर स्थित होशियारी देवी मंदिर के पास स्कूल में अचानक बाघ घुस आया, मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, भीड़ और हलचल देख बाघ स्कूल से निकलकर धान की फसल में जा घुसा।
वन विभाग ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बाघ कुछ देर बाद जंगल की ओर भाग निकला।
स्थानीय लोग सहमे, रिहायशी इलाके में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ।
वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ाई, ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों में न जाने की हिदायत दी।
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग -
कुआकोंडा पुलिस ने श्यामगिरी में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा।
आरोपी को महज़ 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार भास्कर के कब्जे से 2 सोने के झुमके, 1 सोने का हार और नगदी रकम बरामद की है।
इस कार्रवाई में साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
NHM स्वास्थ्य कमियों का आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल. अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहें है हड़ताल. हड़ताल पर गये कर्मियों का नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में प्रदर्शन जारी. प्रदेशभर के करीब 16 हजार NHM स्वास्थ्य कर्मी गये हड़ताल पर. नियमितीकरण, ग्रेड पे का निर्धारण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल अवकाश समेत 10 मांग शामिल......
Slug
1808ZRJ_CHUR_INFIGHTING_R
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ismailsolanki3
जी राजस्थान पर खबर चलने के बाद सरगर्मियां हुई तेज,
बीजेपी के जिला प्रवक्ता का सामने आया बयान,
पार्टी में अंतर्कलह की खबर चलने के बाद सामने आया बयान,
प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर लगे थे कई आरोप,
प्रवक्ता ने सभी आरोपों को बताया निराधार,
जी राजस्थान ने प्रमुखता से चलाई थी खबर,
चूरू। जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में बीजेपी पार्टी की आपसी अंतर्कलह की खबर चलने के बाद पार्टी में सरगर्मियां तेज हो गई है, ओर पार्टी के लोगों के बयान सामने आने लगे हैं। वर्तमान में सुजानगढ़ में बीजेपी दो धड़ो में बंटी हुई नजर आ रही है। अपने आपको बीजेपी के पुराने और मूल कार्यकर्ता बताने वाले पार्टी के एक गुट ने प्रधान एवं भाजपा प्रत्याशी रही संतोष मेघवाल सहित पार्टी के अन्य लोगों पर अनदेखी, बगैर राय शुमारी के मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी बनाकर कार्यकर्ताओं पर थोंपने ओर रिश्वत के बगैर कोई कार्य नही होने के कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस खबर को जी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाई जिसके बाद चूरू जिले में सरगर्मियां तेज हो गई है। और इस संबंध में भाजपा के जिला प्रवक्ता अरुण तिवारी का बयान सामने आया है। तिवारी ने कहा कि पार्टी में सभी सदस्य सम्मानजनक है। निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार राजेश सोनी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है और बीदासर के कार्यकर्ताओं को चूरू जिले में कई बार दायित्व मिल चुका है। जिला प्रवक्ता तिवारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष सीताराम प्रजापत ने भी वीडियो जारी कर कहा की मंडल अध्यक्ष प्रक्रिया के अनुसार नही बना है उन्होंने कहा कि जहां से मैं पार्षदों हु और हमें भी यह पता नहीं है कि हमारा बूथ अध्यक्ष कौन है इस से यह जाहिर होता है कि मंडल अध्यक्ष की जो प्रक्रिया है वो पार्टी संविधान के खिलाफ है। हालांकि की सूत्रों की माने तो दोनों गुटों में विरोधाभास की खबर चलने के बाद बीजेपी के आलाकमान ने दोनों गुटों की चर्चा सुनने और सुलह कराने के लिए जयपुर बुलाया गया है। देखना यह होगा कि क्या हाइ कमान दोनों गुटों में सुलह करवाने में सफल होगा। या यह अंतर्कलह जारी रहेगी। गौरतलब है भाजपा को इसी अंतर्कलह के कारण हार का मुंह देखना पड़ा था, अगर यह पार्टी की कलह जारी रही तो आने वाले पंचायत व नगरपालिका चुनाव में फिर से हार का मुंह देखना पड़ेगा।
बाईट- अरुण तिवाड़ी, भाजपा जिला प्रवक्ता....ब्लू रंग की टी शर्ट पहने चश्मा लगा
बाईट- सीताराम प्रजापत पालिकाध्यक्ष, सफेद चोला पहने
Location: Poonch:
पूंछ में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर. पूंछ का मुख्य बाज़ार, सरकारी और निजी बिल्डिंगों में भरा पानी, आम जन जीवन अस्त व्यस्त.
REPORTER: RAJAT VOHRA
एंकर - जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय युवक, मनदीप राम, ने 10 अगस्त 2025 को एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण किया और उसे जंगल में ले जाकर दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने 12 अगस्त को पंडरापाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी के अनुसार, उनकी नाबालिक बेटी 12 अगस्त को गांव के पास एक जंगल में अकेली मिली। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनदीप राम ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर जंगल में रखा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया और बी.एन.एस. की धारा 137(2), 64(2), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत जांच शुरू की। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनदीप राम को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
अमेठी - पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर परिसर के चारों तरफ फैली झाड़ियां,परिसर में हुआ भीषण जलभराव मृतक पड़े गोवंश को नोच रहे कौऐं,
विद्यालय परिसर में जलभराव और गोवंश के मर जाने के बाद प्राथमिक विद्यालय को किया गया बंद,
मृतक गोवंश के दुर्गंध से बचने के लिए बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में किया गया शिफ्ट,
शिक्षकों व ग्रामीणो का आरोप, विद्यालय परिसर में भीषण जलभराव और मृतक पड़े गोवंश के चलते स्कूल में लगा ताला,
सूचना के बाद भी मृतक गोवंश को हटवाने के लिए नहीं पहुंचे प्रधान व अन्य कर्मचारी,
विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान शिक्षकों ने बच्चों को खुले में पढ़ाने के लिए हुऐ मजबूर,
गौरीगंज ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर का है मामला
bite Vijay Kumar gratin
bite Rajesh Kumar principal
bite birendra Kumar gramid
Breaking-Fatehpur
*सिर कूचकर महिला की हत्या*
*हत्या की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप*
*घर के बाहर बरामदे में लेटी थी बुजुर्ग महिला*
*पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी*
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम*
*एसपी अनूप सिंह ने खुलासे के लिए लगाई तीन टीमें*
*धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुुंभा की घटना*
बाइट- ब्रज मोहन राय, सीओ, खागा