
भिंड में सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग!
भिंड-इटावा रोड के वार्ड नं 12 में सर्राफा व्यवसायी निलेश गुप्ता की ज्वेलरी दुकान के बाहर 3 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बैग लूट लिया। घटना शाम 7 बजे हुई, जब व्यपारी दुकान बंद कर रहा था। लुटेरों जब बैग उठाकर भाग रहे थे तो व्यपारी ने लोगों को आवाज दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लुटरों का पीछा करना शुरू किया तो बदमाशों ने फिर फायरिंग की, जिससे लोग दहशत में आ गए और बदमाश इटावा की ओर भागने में सफल रहें। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यपारी को अपने साथ लिए लुटेरों के पीछे निकल गए।
भिंड DM के आदेश पर रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी!
अटेर विधानसभा के रमा गांव के निवासी सर्वेश यादव ने परिवार के एक जमीनी विवाद को लेकर भिंड DM के समक्ष मामला दर्ज कराया। DM ने पटवारी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया, जिसके लिए पटवारी ने सर्वेश यादव से 10,000 रुपये की मांग की। सर्वेश ने ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने सर्वेश को 8,000 रुपये रंगे हाथों पकड़ा। आज पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा सर्वेश के घर अग्रवाल कॉलोनी में रिश्वत के पैसे लेने पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मंदिर भंडारे की बासी प्रसादी से 50 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, 20 अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के क्यारीपुरा गांव में माता के मंदिर पर नव देवी विसर्जन के बाद हुए भंडारे की बासी प्रसादी खाने से लगभग 50 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से 15-20 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हाल-चाल लिया। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी गांव के लिए भेजी गई है।
भिंड में दशहरा पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन
दशहरा का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत भिंड में भी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन से हुई जिसके बाद शस्त्र पूजन हुआ। भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, उप पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
भिंड में युवक का अपहरण: CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात!
भिंड में आपराधिक वरदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक बार फिर युवक का अपहरण कर मारपीट करने की वारदात CCTV में कैद हुआ है। दरअसल यात्री बस में सवार होकर आए 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने चौरई बस स्टैंड पर खड़े युवक को पकड़ कर पहले मारपीट की ओर फिर उसे बस में डाला और ले जाकर युवक सहित बस को थाने में खड़ा कर दिया। बता दें कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।