Back
Pradeep Sharma
Bhind477001

भिंड में सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग!

PSPradeep SharmaOct 19, 2024 16:28:32
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड-इटावा रोड के वार्ड नं 12 में सर्राफा व्यवसायी निलेश गुप्ता की ज्वेलरी दुकान के बाहर 3 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बैग लूट लिया। घटना शाम 7 बजे हुई, जब व्यपारी दुकान बंद कर रहा था। लुटेरों जब बैग उठाकर भाग रहे थे तो व्यपारी ने लोगों को आवाज दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लुटरों का पीछा करना शुरू किया तो बदमाशों ने फिर फायरिंग की, जिससे लोग दहशत में आ गए और बदमाश इटावा की ओर भागने में सफल रहें। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यपारी को अपने साथ लिए लुटेरों के पीछे निकल गए।

0
Report
Bhind477001

भिंड DM के आदेश पर रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी!

PSPradeep SharmaOct 16, 2024 12:17:54
Bhind, Madhya Pradesh:

अटेर विधानसभा के रमा गांव के निवासी सर्वेश यादव ने परिवार के एक जमीनी विवाद को लेकर भिंड DM के समक्ष मामला दर्ज कराया। DM ने पटवारी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया, जिसके लिए पटवारी ने सर्वेश यादव से 10,000 रुपये की मांग की। सर्वेश ने ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने सर्वेश को 8,000 रुपये रंगे हाथों पकड़ा। आज पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा सर्वेश के घर अग्रवाल कॉलोनी में रिश्वत के पैसे लेने पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Bhind477001

मंदिर भंडारे की बासी प्रसादी से 50 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, 20 अस्पताल में भर्ती

PSPradeep SharmaOct 15, 2024 16:32:41
Bhind, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के क्यारीपुरा गांव में माता के मंदिर पर नव देवी विसर्जन के बाद हुए भंडारे की बासी प्रसादी खाने से लगभग 50 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से 15-20 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हाल-चाल लिया। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी गांव के लिए भेजी गई है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में दशहरा पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन

PSPradeep SharmaOct 12, 2024 18:39:58
Bhind, Madhya Pradesh:

दशहरा का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत भिंड में भी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन से हुई जिसके बाद शस्त्र पूजन हुआ। भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, उप पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

0
Report
Advertisement
Bhind477001

भिंड में युवक का अपहरण: CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात!

PSPradeep SharmaOct 11, 2024 14:27:37
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड में आपराधिक वरदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक बार फिर युवक का अपहरण कर मारपीट करने की वारदात CCTV में कैद हुआ है। दरअसल यात्री बस में सवार होकर आए 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने चौरई बस स्टैंड पर खड़े युवक को पकड़ कर पहले मारपीट की ओर फिर उसे बस में डाला और ले जाकर युवक सहित बस को थाने में खड़ा कर दिया। बता दें कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में 7.5 करोड़ की कचरा प्रबंधन इकाई का लोकार्पण, जानें क्या होगा खास!

PSPradeep SharmaOct 11, 2024 13:36:24
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड MLA नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। इस इकाई के शुरू होने से डंपिंग यार्ड में एकत्रित कचरे का निस्तारण संभव होगा, जिससे वहां की बदबू-सड़ांध से लोगों को राहत मिलेगी। भिंड से निकला कचरा रछेडी स्थित डंपिंग ग्राउंड में एकत्रित होता आया है। कचरा निस्तारण मशीन प्लास्टिक, पन्नी, ईंट, पत्थर व कांच को बाकी कचरे से अलग करेगी। प्लास्टिक को निस्तारण के लिए बाहर भेजा जाएगा जबकि सड़ा-गला कचरा खाद में परिवर्तित होगा।

0
Report
Bhind477001

भिंड के गोरमी में 18 वर्षीय युवक पर गोली चलाकर ली गई जान, दोस्त पर आरोप

PSPradeep SharmaOct 08, 2024 13:02:23
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड के गोरमी कस्बे में 18 बालक पर गोली चलाकर जान ले ली गई। मृतक को उसके दोस्त ने देर शाम फोन कर बुलाया था। सुबह मृतक का शव उसके घर के बाहर मिला। परिजनों ने दोस्त पर जान लेने का आरोप लगाया है। गवाहों के अनुसार, मृतक को आखिरी बार बंबा किनारे कुछ लोगों के साथ देखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में पत्नी के लापता होने के मामले में पति ने कबूला अपराध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PSPradeep SharmaOct 07, 2024 12:46:03
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उइके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देहात थाना क्षेत्र के सिमराव गांव के निवासी युवक ने 25 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। छानबीन के दौरान महिला के मायके पक्ष ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने उदयभान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसमें उसने कबूल किया कि 24 सितंबर की रात जब वह घर के बाहर सो रहा था, तब उसकी पत्नी के मोबाइल पर किसी से बात करने की आवाज सुनाई दी।

0
Report
Bhind477001

भिंड में पुरानी रंजिश के चलते युवक का अपहरण और बेरहमी से मारपीट

PSPradeep SharmaOct 07, 2024 10:42:12
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड में पुरानी रंजिश के कारण हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रंजिश के चलते अमित यादव ने दतिया से अपने हथियारबंद साथियों को बुलाकर युवक का अपहरण किया। अपहरण के बाद उसे दबोह-भांडेर रोड से उठाकर रास्ते में लाठी-डंडों से पीटा और दतिया जिले के पंडोखर के पास सालोंन गांव में फेंककर फरार हो गए।

0
Report
Bhind477001

भिण्ड में 'मैं अभिमन्यु हूं' अभियान की शुरुआत, महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध रोकने की पहल

PSPradeep SharmaOct 06, 2024 02:02:07
Bhind, Madhya Pradesh:

भिण्ड जिले में "मैं अभिमन्यु हूं" जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकना है। इस अभियान में पुलिस अधिकारियों, स्कूली छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। रैली के दौरान, हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, और चाइल्ड लाइन 1098 का प्रचार भी किया गया।

0
Report
Bhind477001

भिण्ड पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BJP की योजनाओं का किया बखान

PSPradeep SharmaOct 05, 2024 03:04:53
Bhind, Madhya Pradesh:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड में भाजपा के सदस्यता अभियान के एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे और सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की और पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकारों द्वारा चलाए जा रहे जनहित योजनाओं का उल्लेख किया। सिंधिया ने भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 को ऑनलाइन करने की मांग को पूरा करने का वादा किया। उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए, जबकि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने भी भाग लिया।

0
Report
Bhind477001

भिंड में चलती बस में बदमाश की गुंडागर्दी, यात्रियों की जान खतरे में

PSPradeep SharmaOct 02, 2024 11:21:33
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड-ग्वालियर हाईवे पर एक चलती बस में बदमाशों की गुंडागर्दी से 60 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। मेहगांव में एक युवक को न उतारने पर, वह अपने साथियों के साथ दूसरे वाहन से बस पर सवार हुआ। उसने चालक से विवाद किया और उसे पीटते हुए स्टेरिंग की चाबी खींच ली। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। सौभाग्य से कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Bhind477001

भिंड में संत समाज ने टू लेन हाईवे के चौड़ीकरण की मांग को लेकर किया धरना

PSPradeep SharmaOct 01, 2024 01:56:18
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड-इटावा टू लेन नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं और असमय मौतों के कारण संत समाज ने हाईवे के चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन का सहारा लिया है। आज दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज की अगवाई में एक सैकड़ा से अधिक संतों ने धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह आंदोलन अटेर रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से शुरू होकर संत समाज की रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां चार घंटे तक धरना दिया गया।

0
Report
Bhind477001

भिंड में बिजली के टूटे तार से दादी-पोते की गई जान, गांव में शोक

PSPradeep SharmaSept 24, 2024 07:18:33
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड जिले के खैरोली गांव में उदयवीर सिंह सिकरवार का 14 माह का घर के बाहर खेलते समय टूटी बिजली की केबल की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में दादी भी करंट की चपेट में आ गईं। मोहल्ले वालों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना मेहगांव विधानसभा के अमायंन थाना क्षेत्र में हुई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक छा गया है

0
Report
Bhind477001

भिंड के गोहद में रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, एक घायल

PSPradeep SharmaSept 24, 2024 04:19:48
Bhind, Madhya Pradesh:

गोहद में दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ। भैसोरा गांव के यूवक के भतीजे का सिरसौद गांव के युवकों से झगड़ा हुआ। दोनों पक्ष कोट का कुआं पर आमने-सामने आए, जहां एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक के पेट में गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें गोहद अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bhind477001

चौरई रावतपुरा मोड़ पर मारुति ऑटो और ईको कार की जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल

PSPradeep SharmaSept 22, 2024 08:55:57
Bhind, Madhya Pradesh:

लहार अनुभाग के चौरई रावतपुरा मोड़ के बीच मारुति ऑटो और मारुति ईको कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें डायल 100 की मदद से लहार सिविल अस्पताल लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मारुति ईको कार असवार से दबोह जा रही थी जबकि आल्टो कार में सवार आयुष विभाग के कर्मचारी प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यक्रम में शामिल होने रावतपुरा से लहार की ओर आ रहे थे।

0
Report
Bhind477001

गोरमी मेले में झूले से गिरकर 11 माह की बच्ची की गई जान

PSPradeep SharmaSept 20, 2024 07:44:52
Kiratpura, Madhya Pradesh:

भिंड के गोरमी में जल विहार मेले में  वार्ड नंबर 6 यूवक की 14 वर्षीय बेटी अपनी 11 माह की बहन को मेले में ले गई थी। ब्रेक डांस झूले पर झूलते समय अचानक झटका लगने से इनाया आयन की गोद से छिटककर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बच्ची को तुरंत गोरमी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति के कारण ग्वालियर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी जान चली गई। गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह यादव ने मामले की जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
Report
Bhind477001

भिण्ड में मूसलधार बारिश में गिरी किले की दीवार, बड़ा हादसा टला

PSPradeep SharmaSept 19, 2024 01:27:32
Bhind, Madhya Pradesh:

भिण्ड में सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच किले की दीवार गिर गई। मुख्य दरवाजे के पास गिरी इस दीवार का लाइव वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि किले के आसपास घनी पुरानी बस्ती है। किले के ऊपर होमगार्ड और पुरातत्व विभाग के सरकारी कार्यालय संचालित हैं। हाल ही में दतिया किले की एक दीवार गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। भिण्ड किला सत्रहवीं शताब्दी में भदावर शासक महासिंह भदोरिया द्वारा बनाया गया था।

0
Report
Bhind477001

सिंध नदी में बाढ़ का खतरा, 33 गांवों में अलर्ट जारी

PSPradeep SharmaSept 14, 2024 01:19:11
Bhind, Madhya Pradesh:

मेहगांव और भिंड विधानसभा से होकर गुजरने वाली सिंध नदी में मड़ी खेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने 33 गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। मेहगांव विधानसभा के भरौली, भरौली खुर्द और चिताबली गांव में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गांव खाली कराए जा रहे हैं।

0
Report
Bhind477001

आगामी त्योहारों को लेकर शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, 150 से अधिक पुलिसकर्मी रहे शामिल

PSPradeep SharmaSept 13, 2024 17:09:57
Bhind, Madhya Pradesh:

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर कोतवाली से शुरू होकर गोल मार्केट, गौरी किनारे, चौधरी मोड़, हनुमान बजरिया, महावीर गंज होते हुए फिर से शहर कोतवाली पर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक असित यादव और उप पुलिस अधीक्षक पाठक सहित 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मार्च का उद्देश्य शहर में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखना है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में मूसलाधार बारिश से तबाही, गोहद पुल पर आवागमन बंद

PSPradeep SharmaSept 13, 2024 16:57:26
Bhind, Madhya Pradesh:

चंबल अंचल में 48 घंटे की भारी बारिश ने भिंड में हाहाकार मचा दिया है। गोहद का वैसली डैम ओवरफ्लो हो गया है और पानी पुल के स्लैब तक पहुंच रहा है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोहद पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है जिससे गोहद आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला नया अस्पताल वैसली नदी की तलहटी में बनाया जा रहा है। बाढ़ के कारण अस्पताल की एक मंजिल पानी में डूबी हुई है।

0
Report
Bhind477001

भिण्ड में बीते 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी

PSPradeep SharmaSept 12, 2024 11:34:55
Bhind, Madhya Pradesh:

बीते 48 घंटों से चम्बल अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। क्या शहरी इलाक़े और क्या ग्रामीण इलाक़े गांव, मोहल्ले, कॉलोनी, सरकारी संस्थानों और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। सिंध और वेसली नदी ख़तरे के निसांव से ऊपर रपटों के ऊपर बह रही है। जिससे कई इलाको का संपर्क कट चुका है, चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अंचल में सबसे ज़्यादा हालात ख़राब भिंड ज़िले के हैं, जिसमें मेहगांव नगर में सबसे ज़्यादा हालात ख़राब है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में वायरल फीवर और डेंगू के बढ़ते मामलों से जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी

PSPradeep SharmaSept 08, 2024 09:45:47
Bhind, Madhya Pradesh:

जिले में वायरल फीवर और डेंगू के मामलों के बढ़ने से जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी हो गई है। पिछले एक महीने में 25 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीजों की भीड़ के चलते कई मरीजों को इलाज जमीन पर बिछाए गए गद्दों पर कराना पड़ रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि डेंगू के मरीज दिल्ली और अहमदाबाद से आए थे। मरीजों के घरों के आसपास लार्वा की जांच की जा रही है और मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

0
Report
Bhind477001

भिंड में जमीन विवाद में फायरिंग, दो गंभीर रूप से घायल

PSPradeep SharmaSept 07, 2024 17:20:39
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड जिले के पावई थाना क्षेत्र के इंगुरी गांव में एक बीघा जमीन के विवाद में फायरिंग की घटना हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कुंवर सिंह भदौरिया और सचिन सिंह भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले भिंड जिला चिकित्सालय लाया गया, फिर ग्वालियर रेफर किया गया। पीड़ितों के अनुसार, हमलावरों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। पावई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bhind477001

भिंड जिला अब शिक्षा में चमक रहा है, शिक्षक धीरेंद्र सिंह गुर्जर की मेहनत से छात्रों को मिल रही सफलता

PSPradeep SharmaSept 06, 2024 02:19:16
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड जिला, जो कभी बीहड़ बागी और बंदूक के लिए जाना जाता था, अब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है। भिंड के छात्र हर साल UPSC, IIT, PSC, और NEET जैसी कठिन परीक्षाओं में टॉप रैंक हासिल कर रहे हैं। इस सफलता के पीछे शिक्षकों की लगन और मेहनत का बड़ा हाथ है जिनमें से एक शिक्षक धीरेंद्र सिंह गुर्जर हैं। वे भिंड के एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 12 सालों से अध्यापक के रूप में काम कर रहे हैं और छात्रों का भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं। 

0
Report
Bhind477001

ग्रामीण द्वारा आयोजित विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाया अद्भुत आदर

PSPradeep SharmaSept 05, 2024 11:37:34
Bhind, Madhya Pradesh:

भिंड जिले के लहार ब्लॉक के रुरई गांव में शासकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर बीते 15 साल से पदस्थ रहे अरुण त्रिपाठी के रिटायर्ड होने के उपरांत उनकी विदाई पार्टी स्कूल परिशर में ग्रामीण द्वारा रखी गई थी। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्रायें शामिल हुए थे। विदाई समारोह के दौरान सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं की आंखों में आंसू देख काफी देर समझाने के बाद बच्चे नहीं माने तो सप्ताह में एक दिन रुरई आने का प्राचार्य ने वादा किया।

0
Report