Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460440

शाहपुर में डिवाइडर निर्माण से लगने वाले रोजाना जाम से लोगों को हो रही है परेशानी

Jul 31, 2024 09:15:55
Shahpur, Madhya Pradesh

शाहपुर में डिवाइडर निर्माण कार्य के कारण रोज़ाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूल बसें भी जाम में फंस जाती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 03, 2025 13:16:40
Azamgarh, Uttar Pradesh:यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत ट्रैफिक कर्मियों का प्रशिक्षण एवं अतिक्रमण हटाओ चलाया गया अभियान, स्कूली वैन का किया गया चालान। आजमगढ़ जिले में 01 नवम्बर 2025 से यातायात माह की शुरुआत हुई है, जिसमें हर दिन विशेष अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ट्रैफिक कर्मियों के प्रशिक्षण, आचरण, संकेत व टर्नआउट का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर यातायात प्रबंधन और जनसहभागिता के माध्यम से नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया है। यातायात माह में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षित, सुगम एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। लोगों को सड़क सुरक्षा, सही पार्किंग, यातायात संकेतों का पालन हेतु जागरूक किया गया। अग्रसेन चौराहे के पास ड्रिल का प्रदर्शन किया गया और 01 नवम्बर से यातायात माह की शुरुआत होने की सूचना दी गई। पहाड़पुर चौकी तक मुख्य बाजार में सभी दुकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया गया और 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया जाएगा। पूरे महीने प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की सूची बनाई गई है और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। आज पहाड़पुर में चेकिंग के दौरान एक निजी स्कूल के वैन में बच्चों को भरे जाने की स्थिति पाई गई, जिस पर चालान कर कार्रवाई की गई।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 03, 2025 13:16:23
Indore, Madhya Pradesh:बारिश से खराब हुई धान की फसल को लेकर किसानों ने जिला अधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन असमय बारिश से चित्रकूट में 80% धान की फसल चौपट बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांगा मुआवजा। चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट बुंदेलखंड क्षेत्र में इस बार की असमय लगातार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पकी तैयार धान की फसलें जलमग्न होकर सड़ चुकी हैं और कई जगहों पर बालियों में अंकुर फूट आए हैं। ग्रामीण इलाकों से मिली रिपोर्टों के अनुसार लगभग 80 फीसदी धान का फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिलाधिकारी चित्रकूट के माध्यम से सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए तात्कालिक राहत और मुआवज़े की मांग की है। अपने पत्र में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने लिखा है कि “यह केवल फसलों का नुकसान नहीं, बल्कि किसानों के जीवन और भविष्य का प्रश्न है। जिस किसान की मेहनत पर प्रदेश की अन्न-व्यवस्था टिकी है, आज वही किसान असहाय खड़ा है।” उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र, जो पहले से ही सूखा, पलायन और आर्थिक पिछड़ेपन की मार झेल रहा है, वहाँ यह आपदा किसानों के जीवन में विनाश बनकर आई है। खेतों में पानी भर जाने से न सिर्फ धान बल्कि मसूर, चना और आलू जैसी आगामी फसलों की तैयारी भी रुक गई है। हजारों किसान अब बीज और खाद खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। कई किसानों के घरों में अन्न का संकट गहराने लगा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमराने लगी है। एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री से चार प्रमुख मांगें की हैं—राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीमें तुरंत सर्वे करें, प्रभावित किसानों को राहत राशि और मुआवज़ा दिया जाए, अगली फसल के लिए ब्याजमुक्त ऋण, बीज और खाद की सहायता दी जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जमीनी समीक्षा कर उसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जाए। एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने स्वयं कई गांवों का दौरा कर खेतों की स्थिति देखी है। उन्होंने बताया, “हमने खेतों में जाकर देखा कि धान की 80 प्रतिशत फसल पूरी तरह खराब हो चुकी हैं किसानों के चेहरों पर निराशा और असहायता साफ झलक रही है।” उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान हर बार विपरीत परिस्थितियों में भी उम्मीद का बीज बोता है, लेकिन इस बार मौसम ने उसकी सारी मेहनत तबाह कर दी। गांवों में अब यह सवाल गूंज रहा है कि आने वाले महीनों में परिवार का गुजारा कैसे होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस स्थिति को कृषि आपदा घोषित करते हुए बुंदेलखंड सहित सभी प्रभावित जिलों के किसानों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश की आत्मा हैं—उनकी पीड़ा ही प्रदेश की पीड़ा है। सरकार को इस त्रासदी को केवल प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि किसानों के अस्तित्व से जुड़ा संकट मानते हुए तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। इस मौके पर एड प्रखर पटेल, समाजसेवी मुकेश कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे。
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 03, 2025 13:15:57
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां चुनाव के समय पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस खुद सादे वर्दी में हथियार खरीदने फैक्ट्री पहुंची थी। एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक देशी कट्टा एक नाली बंदूक एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ 31 कट्टा बनाने का समान पुलिस ने बरामद किया है। दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है—शंकर शर्मा और अजय शर्मा। घर के अंदर मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था। लौरिया थाना अंतर्गत डुमरा देवराज में शंकर शर्मा के घर हथियार बनाने का काम किया जा रहा था। बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप को इसकी गुप्त जानकारी मिली। एसडीपीओ खुद हथियार खरीददार बनकर कारोबारियों से पिछले सात दिन से बात कर रहे थे। एसडीपीओ ने ऐसा जाल बिछाया कि कारोबारी हथियार बेचने के लिए पुलिस को आमंत्रित किया। सादे वर्दी में एसडीपीओ कार्बाइन खरीदने देर रात्रि सादे वर्दी में पहुंचे थे। कार्बाइन की कीमत अस्सी हजार में तय हुई थी। एसडीपीओ विवेक दीप ने आपरेशन की पूरी जानकारी बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को दी, जिसके बाद बगहा और बेतिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब पुलिस को सफलता मिली, तब मिनी गन फैक्ट्री में 31 कट्टा बनकर तैयार होने वाला था; एक देशी कट्टा, एक नाली बंदूक, पिस्टल भी बरामद हुआ। पिस्टल का बैरल नौ पीस, कट्टा हैमर चार ट्रिगर, 34 पीस कट्टा स्प्रिंग गाइड, गज, हथौड़ी, रायफल के अर्धनिर्मित हिस्से आदि समान भारी मात्रा में बरामद हुआ। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया-बगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है; मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है और भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ है। चुनाव के समय पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 03, 2025 13:15:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे एंकर - केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को मानवता का उदाहरण पेश किया। जयपुर से रूपनगढ़ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाते समय नरैना थाना क्षेत्र के मोरड़ी खुर्द चौराहा के पास सड़क हादसे में घायल एक युवक को देखकर उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी खुद मौके पर रुके रहे और अस्पताल प्रशासन को घायल का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि ऐसे में कोई जनहानि न हो। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि आमजन की भी जिम्मेदारी है। समय पर सहायता और जागरूकता से किसी की जान बचाई जा सकती है。
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 13:11:46
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर। समाजसेवी स्वर्गीय अनिल सिंघल की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर जागृत गृहणी तिनिश के तत्वावधान में आसाम रोड स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला में एक दिवसीय गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लगभग 85 गौ माताओं की सेवा की गई। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर गौमाताओं को चारा, गुड़, रोटियां और सब्जियाँ खिलाकर पूजा-अर्चना की। नगर पालिका परिषद पूरनपुर के चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के सहयोग से यह सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।सेवा के दौरान सभी गौमाताओं और नंदी बाबा के गले में रेडियम की घंटियाँ बाँधी गईं। साथ ही सर्दी से सुरक्षा हेतु गौशाला में हीटर भी दान किया गया।कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष संगीता सिंघल, नवीन अग्रवाल, रेणु खुराना, उमा शर्मा, प्रवेश महाजन, संध्या गुप्ता, किरण गुप्ता, सरस्वती
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 03, 2025 13:11:14
Baramati, Maharashtra:कर्जमाफी करणार आहात तर शेतकऱ्यांच्या पाठीमागे बँकांचे तगादे नकोत... माजी सहकारमंत्री हर्षवर्धन पाटील यांची मागणी... सरकारने 30 जूनपूर्वी कर्जमाफी जाहीर केली असल्याने 31 डिसेंबर किंवा 31 मार्चपर्यंतची वसुली थांबवावी— हर्षवर्धन पाटील राज्य सरकारने 30 जून 2026 पूर्वी कर्जमाफी करण्याची घोषणा केलेली आहे. त्यामुळे आता बँकांनी शेतकऱ्यांच्या पाठीमागे तगादे लावू नयेत. अशी मागणी राज्याचे माजी सहकार मंत्री हर्षवर्धन पाटील यांनी केली आहे. बँकांकडून 31 डिसेंबर किंवा 31 मार्चपर्यंत केली जाणारी कर्जवसुली थांबवावी, अशी मागणी त्यांनी केली. हर्षवर्धन पाटील म्हणाले की,राज्य सरकारने कर्जमाफीबाबत सकारात्मक निर्णय घेतलेला आहे. बच्चू कडू आणि इतर नेत्यांच्या चर्चेनंतर सरकारने 30 जूनपूर्वी कर्जमाफी करण्याचे स्पष्ट केले आहे. त्यामुळे आता बँकांनी सक्तीची वसुली थांबवावी. सरकार कर्जमाफी करणार असल्याचे जाहीर केले आहे, तर अशा स्थितीत तगादा लावणे योग्य नाही.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 03, 2025 13:10:56
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में एसआईआर की शुरुआत हो चुकी है। सप्ताह भर पहले ही मतदाता सूचियाँ फ्रीज कर दी गई थीं। अब मंगलवार से मतदाता सूचियों के काम से जुड़े गणनाकर्मी वोटरों की जानकारी जुटाने घर घर जायेंगे। असली वोटर की तस्दीक करेंगे और गलत वोटर का नाम हटाने की कार्रवाइयां शुरू होंगी। बीजेपी एसआईआर को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक कार्यशाला में शामिल हुए। बड़ी संख्या में विधायाक, पार्टी पदाधिकारी और सांसद भी पहुँचे। मकसद साफ था कि भाजपा के समर्थक वर्ग का एक वोट छूटे नहीं और अवांछित मतदाता का एक भी वोट जुड़े नहीं। राजस्थान में कुल मतदाता 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 हैं। इनकी जांच राज्यभर में तैनात बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से की जाएगी। इनमें से लगभग 2 करोड़ 61 लाख मतदाता 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं जबकि 2 करोड़ 88 लाख मतदाता 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। एसआईआर के बाद पता नहीं मतदाता सूची में वोटरों की तादाद बढ़ेगी या घटेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। निर्वाचन विभाग मतदाताओं से अपील कर रहा है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और BLO के सत्यापन में सहयोग करें। बीजेपी एसआईआर की पूरी प्रक्रिया पर सतर्क है और अवैध घुसपैठियों के नाम हटाने को लेकर अपने इलाकों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मेवात से जयपुर तक के नेताओं का मानना है कि सही तरीके से मतदाता सूची बनने पर अवैध मतदाताओं का पता चल सकेगा, खासकर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बंग्लादेशी मूल के लोगों के नाम हटाए जा सकेंगे।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 13:10:46
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 13:10:24
Chandigarh, Chandigarh:कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म हुई बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद , हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ,नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे बैठक के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी जानकारी सामाजिक हालात और जो प्रदेश की स्थिति उस पर चर्चा हुई भ्रष्टाचार,किसान को MSP नही मिल रही ,क़ानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दे है उन पर बातचीत की है सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में तमाम मुद्दे उठाएंगे इसी तरीके से विधायक भी विधानसभा के लिए तमाम मुद्दों पर तैयारी करेंगे-- हुड्डा हुड्डा ने कहा राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था लेकिन वे कल है नहीं अब जल्द उनसे मुलाकात का समय लिया जाएगा बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने दी जानकारी राव नरेंद्र सिंह ने कहा हरियाणा के हालात पर चर्चा हुई है राज्यपाल का मुलाकात के लिए समय लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा राज्यपाल से मिलकर हरियाणा की स्थिति पर ज्ञापन देंगे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोगों की समस्याएं हर स्तर पर मुड्डे उठाएं इस पर चर्चा हुई है कांग्रेस के विधायक विधानसभा क्षेत्र में भी तमाम मुद्दे रखी इस पर बातचीत की है संपत सिंह के कांग्रेस के छोड़ने पर बोले राव नरेंद्र सिंह संपत सिंह का लेटर मुझे मिला नही है उनसे बातचीत करेंगे मैं प्रयास कर रहा हूं संपत सिंह से मेरी बातचीत हो जाए पार्टी के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 03, 2025 13:10:11
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 03, 2025 13:09:50
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में मवेशियों के चारा खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में खानदानियों में ही खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के युवक पर दूसरे पक्ष ने फावड़े से हमला कर दिया जिससे इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मृतक पर हमला करने वाले उसके खानदान के ही चाचा और चचेरे भाई हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव की है जहां खानदानियों में ही मवेशियों को चारा खाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें विनीतशुक्ला नाम के युवक पर फावड़े से हमला कर दिया गया जिससे उसकी गंभीर चोटें आ गयीं। पटनायक सूचना पुलिस को दी गई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर घायल को ट्रामा सेंटर बांदा रेफर किया गया। हालत बिगड़ती देख ट्रामा सेंटर से चिकित्सकों ने हायर सेंटर कानपुर के लिए विनीत को रेफर कर दिया लेकिन इलाज को ले जाते समय विनीत की रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए मृतक के ही खानदानी चाचा बड़कू और चचेरे भाई अमित और सुमित पर मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 03, 2025 13:09:34
Tonk, Rajasthan:निवाई टोंक रक्तांचल पर्वत की तलहटी के नीचे readability के लिए शिलान्यास समारोह रक्तांचल पर्वत की तलहटी के नीचे आयोजित हुआ। विकास कार्यों में खंणदेवत रोड से इंदिरा कॉलोनी की और निर्माण कार्य, एफ सी आई गौदाम से अलियाबाद मोड़ तक सड़क चौड़ाई बढ़ाने का कार्य, पालिका मंडल द्वारा 80 फीट रोड पर सेंट्रल पलक निर्माण कार्य, किर कॉलोनी जयपुर टोंक बाईपास अर्जुन नगर की ओर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। रक्ताचंल पर्वत स्थित किलेश्वर महादेव श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आम जन के सहयोग से करीब 12 00 सिढियों का वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद विधायक के नगर पालिका अध्यक्ष ने समारोह के मंच से रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। इस दौरान रक्तांचल पर्वत पर सीढ़ियां का निर्माण कार्य करने वाले राजमिस्त्रीयो व मजदूरों को मंच पर सम्मान किया गया व उपहार दिए गए। वही सीढीयो के निर्माण करने वाले ठेकेदार घनश्याम शर्मा डाकोत को विधायक रामसहाय वर्मा में नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने उपहार स्वरूप एक्टिवा स्कूटी दी गई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा रक्तांचल पर्वत की तलहटी के नीचे पौधारोपण भी किया गया। सिढीयो के बिच में लगी लोहे की रेलिंग कार्य करने वाले मिस्त्रीयों की टीम को भी उपहार दिये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने फोन के माध्यम से निवाई की आम जनता में विधायक ,नगर पालिका अध्यक्ष को डिजिटल रूप से वीडियो कॉलिंग पर संबोधित कर विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इस दौरान निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के जन्मदिन को लेकर बधाई दी। वही इस वीडियो के शिलान्यास समारोह को लेकर रक्तांचल पर्वत के ऊपर विशाल भोजन प्रसादी ग्रहण करने के श्रद्धालुओं का ताता सुबह 11:00 बजे से ही शुरू हो गया। कार्यक्रम किलेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों को किलेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट करके स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने अपने उद्बोधन में कहा अति शीघ्र ही शहर में नए-नए विकास आपको देखने को मिलेंगे। निवाई की जनता ने जो मुझे भरपूर प्यार व सहयोग दिया है के लिए मे आपका सदैव आभारी रहूंगा। भविष्य में मेरा सपना है कि मुझे आप ने फिर से सेवा का मोका दिया तो रक्तांचल पर्वत पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की करीब 80 फिट ऊंची मूर्ति लगवाऊं ताकि शहर के किसी भी कोने से खड़े होकर भगवान राम के दर्शन कर सकें। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने मंच के माध्यम से शहर के कई विकास कार्यों की आम जनता को जानकारी दी। तोरण श्याम धर्मार्थ सेवा संस्था के पदाधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर रामचरण पारीक कैलाश नटवाड़ा पूर्व सरपंच, रामफूल शर्मा, वरिष्ठ पार्षद परसराम कुमावत मास्टर मदनलाल वर्मा, रामविलास बलाई, शंकर सैनी दुर्गा शंकर सेन, मोहित चंवरिया, सहित नगर पालिका के सभी पार्षद के ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मोजूद रहे
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 03, 2025 13:09:12
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिले में अवैध रूप से विस्फोटक धड़ल्ले से बिक रहा है,इस अवैध विस्फोटक के कारण रोजाना हादसे सामने आ रहे हैं,आज भी लोहारिया थाना क्षेत्र स्थित माही नदी पर बने लसासिया पुल से कुछ दूरी पर नदी पर मछली मारने के दौरान एक युवक के हाथ में अवैध विस्फोटक फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस अवैध विस्फोटक के कारण युवक के दोनों हाथ के चीथड़े उड़ गए, गंभीर हालत में 25 वर्षीय लोकेश दायमा निवासी बस्सी चंदन सिंह को एमजी हॉस्पिटल लाया गया जहा पर उसका इलाज जारी है, आपको बता दे की जिले मे अवैध विस्फोटक धड़ल्ले से बिक रहे है और यह मछली मारने के काम मे ले रहे है और कई हादसे सामने आए है वहाँ पर अवैध विस्फोटक हाथ में फूट रहा है और कई लोग चिकित्सालय में घायल होकर पहुंच रहे। इस अवैध विस्फोटक के खिलाफ ना तो जिला प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है ना ही पुलिस विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 03, 2025 13:08:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षा विभाग ने छात्राओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है. अब प्रदेश के सभी पीएम श्री स्कूलों में छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी. कक्षा 6 से 12वीं तक की सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का चार सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की बड़ी पहल छात्राओं को आत्मविश्वास से पूर्ण करने और उन्हें आत्मरक्षा सिखाने के लिए नई शुरुआत करने जा रहा है जिसके तहत स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण की शुरुआत फिलहाल पीएम श्री स्कूलों से की जा रही है; प्रशिक्षण पूरा होने के बाद हर स्कूल में 20 से 30 छात्राओं का Girls Martial Art Squad तैयार होगा. यह स्क्वाड स्कूल की मॉनिटरिंग, प्रार्थना सभा और स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों में प्रदर्शन करेगा. सभी चयनित छात्राओं को अलग यूनिफॉर्म, ट्रैक सूट और शूज़ भी दिए जाएंगे, जिसके लिए सरकार ने 750 रुपये प्रति छात्रा का बजट स्वीकृत किया है. शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मरक्षक बनाना है. 625 पीएमश्री स्कूलों में लागू होगी योजना, बजट 15 से 30 हजार प्रति स्कूल तक.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top