विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बैतूल में एक नई पहल की गई है। विकास की दृष्टि से काटे गए वृक्षों की पुनर्स्थापना हेतु हरियाली के पुनर्स्थापन का संकल्प लिया गया है। विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने कालेज रोड पर 101 आम के पौधे रोपित कर इस अभियान का आरंभ किया। भारतीय जनता पार्टी की जिला पर्यावरण समिति ने 15 अगस्त तक 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान में नगर के विभिन्न संगठन शामिल हो रहे हैं, जो केवल पौधे नहीं लगाएंगे, बल्कि उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। कालेज रोड के चौड़ीकरण के दौरान सैकड़ों वृक्षों की कटाई की गई थी। उन वृक्षों की छाया अब केवल स्मृतियों में जीवित है। किंतु, आज के इस अभियान ने हरियाली की वापसी की आशा को जागृत किया है। विधायक ने कहा कि यदि हम आज पर्यावरण की देखभाल नहीं करेंगे, तो भविष्य की पीढ़ियों को हम क्या प्रदान कर सकेंगे?
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश के साथ साथ यूपी के महानगर कानपुर में भी लोगो ने तिरंगे के सम्मान में मिलकर खुशियां बांटी। जाने- माने समाजसेवी एमएलए ग्रुप प्रमुख सेठ मुरारी लाल अग्रवाल भी शहर के कई नामी संस्थानों में आज़ादी के महोत्सव में शहरवासियों के साथ शामिल रहें। इस कड़ी में उन्होंने पनकी स्थित अपनी फैक्ट्री में भी कर्मचारियों और मजदूरों के साथ झंडा फहराया और अमर शहीदों को याद किया। साथ ही मिठास वितरण भी हुआ। मौके पर 'बाबू जी ' ने हर सुख-दुख में सभी के साथ खड़े रहने का वादा करते हुए आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि वतन के आबाद होने की खुशी में आप लोगो के साथ शरीक होना मेरे लिए गर्व की बात है , वह दिन दूर नही जब भारत एक विकसित देश बनेगा । कार्यक्रम में सभी सम्मानित जन मौजूद रहें।
धौलपुर में करंट की चपेट में आने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। उसने पुलिस लाइन में जाते समय हरदेव नगर चौराहे के पास हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया था। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात जीवन राम पैदल ही लाइन की ओर जा रहा था। इसी दौरान हरदेव नगर चौराहे के पास उसने हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया। पोल में दौड़े करंट की चपेट में आने से वह वहीं गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुरंत जीवन राम को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई
मृतक जीवन राम की नियमित ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। पुलिस अधिकारी करंट लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मृतक के गांव और पुलिस महकमे में मातम का माहौल है।
जीवन राम वर्ष 2006 में धौलपुर पुलिस में भर्ती हुआ था। वह सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के सुंदरपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ धौलपुर पुलिस लाइन में ही रहता था
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- कोर्ट को गुमराह कर मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग के जमीन का पेपर बनवाने वालो और इस तरह के भू माफियाओं पर जिला प्रशासन तुरंत करे कारवाई,उपमुख्यमंत्री
Anchor - मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग की जमीन पर भुमाफियो ने कोर्ट को बरगला कर गलत तरीके से जमीन का पेपर बनवाने वाले पर एक सप्ताह मे कारवाई करने का निर्देश उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया और कर ऐसे भू माफियाओं पर तुरंत सख्त से सख्त कारवाई करे.अगर इसमें कांटी के अंचलाधिकारी जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी जिलाधिकारी को उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने डीसीएलआर,सीओ को कागजातो की सही जांच-पड़ताल कर ही करे दाखिल खारिज करने का भी आदेश दिया है.उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट को गुमराह कर पेपर बनवाने वालो पर भी जिला प्रशासन तुरंत कारवाई करे.स्थानीय अतिथि गृह मे पत्रकारो को संबोधित करते हुये बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तख्त लहजे मे भुमाफियो को चेतावनी देते हुये जिला के सभी वरीय पदाधिकारीयो के साथ बैठक किया और कहा की मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग की जमीन का कोर्ट को गुमराह कर जमीन का पेपर बनवा लिया गया है,ये चाल कामयाब नही होगी और सरकार को बदनाम और प्रशासन की व्यवस्था को बेपटरी करने वालो पर वैसे अधिकारियों पर भी कङी कारवाई होगी.एक सप्ताह मे कोर्ट मे लोक याचिका दायर करना और जिलाधिकारी कृषि विभाग के वैसे लोगो को चिन्हित कर कारवाई करेगे.वरीय पुलिस अधीक्षक वैसे भुमाफियो को कारवाई कर गिरफ्तार करेगे.हम विभाग और किसी भी तरह की गलत मानसिकता को बढने नही देगे.इसके लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है सुशासन की सरकार मे कोई गलत पनप नही पायेगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में भू माफियाओं का वर्चस्व है और इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है इसके साथ ही वैसे वह माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जप्त करने की भी कार्रवाई जिला प्रशासन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भू माफियाओं से साठ गांठ कर उनको जमीन पर कब्जा दिलवाने के मामले में कोई भी अधिकारी का नाम आता है तो उन पर भी कार्रवाई करने का निश्चित करें.
बाइट - विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
वेस्ट बंगाल में आज हुए एक सड़क हादशे में मोतिहारी के ग्यारह लोगो की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल है।।मौत की खबर मिलने के बाद मोतिहारी के चिरैया, गजपुरा और लालबेगिया गाँव मे मातम पसरा हुआ है। रक्षाबन्धन के दिन मोतिहारी के 55 लोग बस से तीर्थयात्रा पर गए थे।
ये सभी यात्री गंगा सागर में स्नान करके वापस लौट रहे थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी।यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई
बाइट---मृतक की परिजन
1508ZMP _RJN _ACCIDENT _R1
(एक्सीडेंट अपडेट)
एंकर। राजनादगांव मुंबई हावड़ा नेशनल हाइवे पर जिले की सरहद बागनदी थाना अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग इंदौर मध्यप्रदेश निवासी थे और घूमने निकले थे।इंदौर से निकले सभी कार से उड़ीसा की ओर जा रहे थे। अल सुबह थाना बागनदी के पास कार चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे डीवायडर से टकराने के बाद उसकी दिशा बदल गई और सड़क के दूसरी ओर चली गई जहां तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसने आसपास के लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकला। शवों को बाहर निकालने पुलिस को कटर से कार के हिस्सों को काटना पड़ा।पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ।घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया।मृतक में आकाश मौर्य,गोविंद पूनमचंद,अमन राठौर ,नितिन यादव,संग्राम केसरी आपस में दोस्त थे और छुट्टियां मनाने घूमने निकले थे।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा/ स्लग हादसा / 15 8 25
एंकर - स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दुखद हादसा सामने आया है,, जहां पर खेत में लगे पंप को चालू करने गए दो भाइयो की करंट लगने से मौत हो गई है वही तीसरा व्यक्ति करेन्ट से झुलस गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है,, अचानक हुए हादसे से परिवार में मातम पसर गया है
स्वतंत्रता दिवस के दिन पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द में एक दुखद घटना सामने आई है,,जिसमें गांव में रहने वाले दो चचेरे भाई पीताम्बर यादव,रामभद्र यादव और सेमलाल यादव,जो आपस मे चाचा बड़े में भाई है ये सभी हादसे का शिकार हो गए है,, यह लोग अपने खेतों में लगे फसलों में पानी चलाने के लिए खेत गए हुए थे और लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत सप्लाई लाकर पंप चालू करने जा रहे थे,,इस दौरान यह तीनों हादसे का शिकार हो गए,,और करेंट की चपेट में आ गए,,हादसे में दो भाई चाचा बड़े के पीताम्बर यादव,और रामभद्र यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया,,, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,,जब कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुचे तो देखा कि दोनों भाई अचेत अवस्था मे मृत पड़े हुए है जबकि एक भाई के शरीर मे हलचल है तो तत्काल ग्रामीणों ने सूचना पुलिस अधिकारियों के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद 112 मौके पर पहुचकर तत्काल गभीर रूप से झुलसे सेमलाल को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गई है।।
बाइट मान सिंह मसराम ग्रामीण चेक शर्ट पहने हुए।।
बाइट रणदीप सिंह ग्रामीण गले मे साफ़ी डाले हुए।।
ये पंकजजी के बुलेटिन के लिये इनपुट है ।
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन ::बागपत
एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही|
इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया|
बाईट :--- वंश (पीड़ित युवक )
मदन मोहनजी मंदिर मेकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर,
मदन मोहन जी मंदिर में विभिन्न तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप,
मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी पर हजारों की संख्या में उमड़ेगे श्रद्धालु,
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इंतजाम,
रोशनी पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की की जा रही तैयारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- जन-जन के आराध्य मदन मोहन जी मंदिर में कल जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस, प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं।
करौली में मदन मोहन जी मंदिर मे विधि विधान से मदन मोहनजी की स्थापना करीब 273 वर्ष पूर्व माघ सुदी 2 विक्रम संवत 1805 तदनुसार 1748 ईस्वी को हुई । करौली के राजा गोपाल सिंह द्वारा नवनिर्मित मंदिर के मध्य कक्ष में करौली के अतिथि के रूप में मदन मोहन जी की स्थापना की गई वही बाये कक्ष में राधा जी एवं ललिता सखी को विराजमान किया गया। मंदिर में दाएं कक्ष में गोपाल जी की स्थापना हुई । सभी प्रतिमाओं का राजा गोपाल सिंह ने गौडिया संप्रदाय के गोस्वामी सुबलदास द्वारा परंपरागत रूप से अभिषेक एवं पूजन कार्य पूरा कराया । जिसके बाद से ही करौली शहर में मदन मोहन जी के दर्शनों की शुरुआत हुई। वर्तमान समय में करौली के मदन मोहन जी के दर्शनों के लिए दूरदराज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। खासकर जन्माष्टमी के मौके पर मदन मोहन जी मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं । मदन मोहन जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है। मदन मोहन जी मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं इस दौरान हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा विभिन्न इंतजाम किए जाते हैं ।
जन्माष्टमी के दिन शाम 5:00 बजे मंदिर के चौक में जन्माष्टमी का दरबार लगता है उत्सव के रूप में रूप में ढाढि ढाढिन द्वारा बधाई गायन एवं नृत्य किया जाता है नंद बाबा बने गोस्वामी उनको परितोषित प्रदान करते हैं । 1994 - 95 तक यह व्यवस्था जारी रही। 1996 से गोस्वामी मोती किशोरी के बीमार होने से गोसाई रवि किशोर जी ने नंद बाबा की भूमिका निभाई । इसके बाद यह परंपरा मात्र औपचारिकता बनकर रह गई । जन्माष्टमी के दिन करौली के चौधरी खानदान की ओर से मदन मोहन जी की पोशाक चढ़ाई जाती है जिसके बदले दूसरे दिन भोग प्रसाद दिया जाता है ।
मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी पर रात 12:00 बजे जन्म के दर्शन होते हैं । दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । वही अगले दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमें मदन मोहन जी मंदिर के सोल ट्रस्टी और पूर्व नरेश कृष्ण चंद्र पाल छाक लुटाते हैं जिसमें लड्डू मठरी पुए फल आदि श्रद्धालुओं में लुटाए जाते हैं। श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा इंतजामात किए जा रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर मदन मोहन जी मंदिर में पुरानी नगर पालिका के पास से श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की व्यवस्था की गई है मंदिर के एक द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश किया जाएगा तो वही दूसरे द्वार से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जाएगा इस दौरान मंदिर परिसर में रोशनी हवा पानी सहित अन्य व्यवस्थाए की गई है वही आने और जाने वाले मार्ग पर भी रोशनी और सजावट की व्यवस्था की गई है । मदन मोहन जी मंदिर में रेलिंग की व्यवस्था भी की गई है जिसके चलते बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन कराए जा सके । इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी जन्माष्टमी के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभालेंगे । पुलिस द्वारा मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्रों में जाब्ता तैनात किया जाएगा।
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
गौरिहार थाना के सिचहरी तिगैला के पास हुई 61 लाख 17 हजार की लूट*
आरोपियों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम,
स्वतंत्रता दिवस के दिन लूट की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
दो लोग मोटर साईकिल से आये और फ़ॉर व्हीलर में बैठे लोगों पर अड़ाया कट्टा और लूट लिए 61.17 हजार लाख
महोबा से सरबई ए टी एम में कैश डालने जा रहे थे तभी सिचहरी तिगैला के पास आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर की लूट
घटना की जानकारी लगते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी और जुझारनगर थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल मामले की जांच की शुरू।
बाईट-मनीष कुमार -एमटीएम कैश कर्मचारी
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
ZEE मीडिया का खबर का हुआ बड़ा असर
शराब के नशे में स्कॉर्पियो में जानलेवा स्टंट करने वाले लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
ZEE MPCG में खबर चलने के बाद की गई बड़ी कार्यवाही,,चंद घंटों में स्टंट करने वाले सभी आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,
पामगढ़ थाना क्षेत्र के दुपट्टा मोड़ से दबोचे गए सभी आरोपी,,,
2 लड़के 8 नाबालिग लड़के और चालक पुलिस गिरफ्त में,,,
तेज रफ्तार में बोनट व खिड़की से लटककर दिखा रहे थे स्टंट,,,,
धारा 281 BNS में अपराध दर्ज, वाहन भी जब्त,,,
SP विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कि गई कार्यवाही,,,
पुलिस की चेतावनी सड़क पर स्टंट करना यानी सीधा टिकट जेल का,,,
पामगढ़ पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्यवाही,,,
हरदोई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है - जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो।इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
एंकर--अमृतसर से दिल्ली जा रही ट्रेन को सुरक्षा एजेंसियो को कुछ हादसा होने के शक के चलते अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसे गहनता से चेक किया गया जिसमे कुछ डिब्बे मे से यात्रियों को भी उतारा गया ! अंबाला मे जांच करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया ! इस चेकिंग मे आरपीएफ, जीआरपी सहित सिविल पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, उससे पहले पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फ़ोर्स के साथ साथ फायर ब्रिगेड भी स्टेशन परिसर मे खड़ी कर दी थी ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर सिंह ने बताया कि गाड़ी मे कुछ होने की सुचना मिली थी जिस आधार पर गाड़ी को चेक किया गया !
वीओ--आज देश 79वां स्वंत्रता दिवस मना रहा हैं ऐसे मे पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं, पुलिस ने अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी को अंबाला छावनी मे रोककर गाड़ी के कुछ डिब्बे मे बैठे यात्रियों को उतारकर गाड़ी को चेक किया गया हालांकि कुछ होने की खबर सही नहीं निकली लेकिन गाड़ी को जहाँ अंबाला मे दो मिनट रोका जाता हैं वही आज काफी देर रोककर गाड़ी को चेक किया गया ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर ने बताया कि आज सुचना मिली थी कि अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी मे कुछ शक हैं जिसके आधार गाड़ी को अंबाला मे चेक किया गया जिसमे सवारियों का सामान सहित सवारियों को नीचे उतार लिया और चेक करने के बाद उन्हें भेज दिया गया ! उन्होंने कहा कि इसमें RPF, GRP सहित बम निरोधक दस्ता सहित कई टीम मौजूद रही ! उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा ही अलर्ट रहती हैं ! उन्होंने यात्रियों से भी अपील की हैं कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु नज़र आये तो इसकी सुचना तुरंत दे कर हमारा सहयोग करें !
बाईट--जोगिंदर सिंह--SHO थाना जीआरपी अंबाला !