बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रात को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान अवैध शराब का परिवहन करते पाए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

Betul - शाहपुर पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, एक गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
परसपुर नगर के दरगाह कटहरी बाग स्थित हजरत बाबा शहीद मर्द के आस्ताने पर दो दिवसीय सालाना उर्स पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई, मत्था टेका और मिन्नतें मांगीं। उर्स के दौरान दरगाह परिसर में जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। सालाना उर्स के अवसर पर लगे मेले में बच्चों और महिलाओं ने खिलौनों व अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी की। मेले में चाट-पकौड़ी जैसे चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी लोगों ने खूब लिया। बच्चों ने झूलों और अन्य मनोरंजन साधनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और देशभर में अपने दिव्य दरबार के लिए प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को बिहार के मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के नवटोली पस्टन गांव पहुंचे। वे यहां अपने दीक्षित शिष्य लक्ष्मीकांत झा के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल हुए। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की खबर से क्षेत्र में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया। बाबा दरभंगा एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से नवटोली पहुंचे। उनके स्वागत के लिए गांववासियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाबा का प्रवचन सुनने के लिए भी लोग उत्सुक नजर आए।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर में गुरुवार की शाम शराब के नशे में चचेरे भाई की लाठियों से पीटकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 16 मई शुक्रवार को रतन पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई कि अरविन्द पुत्र मटरुलाल, मानसिंह पुत्र भैयालाल निवासी गण ग्राम अब्दुल्ला पुर सहित तीन लोगों द्वारा शराब के नशे में उसके चाचा के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी। जिसमें उसके चाचा बडे़लाल पुत्र गोकुल घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भतीजे की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
श्योपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिलबाडिया में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में सड़क निर्माण सिर्फ कागजों पर किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि संबंधित अधिकारियों ने बिना मौके की जांच किए निर्माण का सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया और लाखों रुपए का भुगतान भी कर दिया गया। ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर मिलीभगत कर सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पंचायत में अन्य निर्माण कार्यों में भी धांधली की आशंका है। लोगों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीतापुर जिले के रेउसा बाढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य चौकियों के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण करने बुधवार को दोपहर 11 बजे पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सुरेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का सघन निरीक्षण किया। दो घंटे चले निरीक्षण में सीएमओ को हर जगह अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने संबंधित स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने रसोईघर, प्रसव कक्ष, नवजात शिशु वार्ड, कोविड कोल्ड रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष का दरवाजा जाम मिला, जिसे खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं कोविड वार्ड में एसी बंद और खुले लटके बिजली के तारों को देख सीएमओ ने दुर्घटना की आशंका जताते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है। बुधवार को आबकारी वृत वारासिवनी के द्वारा लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम साल्हे, मर्री, सेल्वा में घरों एवं तालाब किनारे अलग - अलग स्थानों पर बोरियों में भरा हुआ लगभग 1650 किलो लाहन जब्त कर 3 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 165000 रूपये बताया गया है। कार्यवाही मे वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी मेघना राय उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा विद्युत मित्र एप लांच किया गया है। जिसे कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इस "विद्युत मित्र एप" के अनेक फायदे हैं। "विद्युत मित्र एप" के माध्यम से हो रही, विद्युत चोरी की सूचना देकर 50 हजार रुपये तक ईनाम प्राप्त किया जा सकता है। जो कि उनके खाते में सीधे प्राप्त होगा जिसमें विद्युत की चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। श्री उइके ने बताया है कि विद्युत चोरी की शिकायतें कॉल सेन्टर 1912 पर करने पर विद्युत एप की सहायता से शिकायत की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
श्योपुर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सनसनी फैला दी थी, जिसमें एक व्यक्ति अवैध हथियार लहराकर लोगों को डराता नजर आ रहा था। आरोप है कि यह शख्स जमीन विवाद को लेकर स्थानीय लोगों को धमका रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक शिक्षक ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीप नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बालाघाट कोतवाली पुलिस ने वार्ड नं. 13 बूढ़ी बालाघाट में शिवराज पाटिल के निर्माणाधीन मकान में छापा मारकर ताश के पत्तों पर रुपए से जुआ खेल रहे 6 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह, एएसपी विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह एवं थाना प्रभारी विजय राजपूत के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार आरोपियों में तौकिर खान, शुभम बोरीकर, कमल मंगलानी, अजय सिंहासने, राजा बाहेश्वर और रामकिशोर मेहरबान शामिल हैं। इनके कब्जे से 21,100 रुपए नकद व 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।