PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337

Sheopur - सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने वाला शख्स गिरफ्तार, जमीन विवाद में फैला रहा था दहशत

May 21, 2025 14:30:39
Salapura, Madhya Pradesh

श्योपुर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सनसनी फैला दी थी, जिसमें एक व्यक्ति अवैध हथियार लहराकर लोगों को डराता नजर आ रहा था। आरोप है कि यह शख्स जमीन विवाद को लेकर स्थानीय लोगों को धमका रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक शिक्षक ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीप नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Aug 08, 2025 04:17:49
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चकाई थाना में तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रियंका के पिता, रुदल यादव, जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव निवासी हैं, ने गुरुवार को जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी। रुदल यादव ने बताया कि प्रियंका (सिपाही नंबर 406) बिहार पुलिस में तैनात थीं और वर्तमान में चकाई थाना में कार्यरत थीं। 6 अगस्त से प्रियंका का मोबाइल फोन बंद है, जिससे परिवार में चिंता और आशंका का माहौल है। रुदल यादव ने आरोप लगाया कि चकाई थाना में तैनात डायल 112 की गाड़ी के चालक और सैप जवान निलेश मंडल ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। निलेश पहले से विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार, निलेश और प्रियंका के बीच पूर्व में संपर्क था और उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। रुदल यादव ने निलेश के मोबाइल नंबर (6296233638) का हवाला देते हुए पुलिस से त्वरित जांच की मांग की और कहा कि प्रियंका को सुरक्षित बरामद किया जाए, साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला और गंभीर हो सकता है। जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने निलेश मंडल की तलाश शुरू कर दी है और प्रियंका की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है और सभी की नजरें जांच के परिणाम पर टिकी हैं।
1
Report
IKIsateyak Khan
Aug 08, 2025 04:17:31
Danapur, Bihar:
HEADLINE गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण स्कूल मे घुसा बाढ़ का पानी । जिला प्रशासन ने दानापुर दियारा के 42 प्राइमरी ,मिडिल सहित सात हाई स्कूल को अगले आदेश तक किया गया बंद । ANCHOR गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने दानापुर दियारा के 6 पंचायत को अपने चपेट में ले लिया है स्कूल सहित कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दानापुर दियारा के 42 प्राइमरी और मिडिल स्कूल सहित 7 हाई स्कूल को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है इसकी जानकारी देते हुए दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी दिव्या शक्ति में बताया कि गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके के कारण दानापुर के बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र के 42 प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल सहित 7 हाईस्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है BYTE दिव्य शक्ति अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर
4
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 08, 2025 04:17:22
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के शामली गांव में सफाई व्यवस्था न होने से लोग परेशान लोगों का कहना है कि गांव की किसी भी गली में सफाई नहीं है और हर दिन गांव में बीमारियां फैल रही है वहीं लोगों का कहना है कि गांव की लगभग 400 एकड़ जमीन है इसकी सालाना आमदन 2 करोड़ के करीब है फिर भी गांव का यह हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे बीमार हो रहे हैं और पिछले दिनों बुखार से बच्चों की मौत भी हो चुकी है लेकिन फिर भी प्रशासन का ध्यान नहीं है। करनाल के शामली गांव में महीनों से सफाई व्यवस्था चौपट है। नालियों में गंदगी की बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिससे संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की। गांव में महिनों से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नाली अटने से गलियों में गंदगी फैल रही है। गांव में बदबू होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। गांव के बाजार में आने वाले ग्राहक भी बदबू से परेशान है। सफाई न होने से गलियों में डमा पानी में कीडे तैर रहे है जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का डर सता रहा है ग्रामीण ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी सफाई के लिए नहीं आते है। गंदगी की बदबू से सांस लेना दुश्वार हो गया है। संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है। सरकार भले भी स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हो लेकिन यहां के अधिकारी व जनप्रतिनिधि तनिक भी गंभीर नहीं दिख रहे है। यह गांवों के हालात बयां कर रही है। ग्रामीणों की माने तो यहां सफाई कर्मचारी कभी आते ही नहीं है। जिसके चलते सड़कों पर हर समम गंदगी बिखरी रहती है और नालियां बज बजा रही है। नाली की साफ-सफाई व मरम्मत न होने के कारण नाली का पूरा गंदा पानी सड़कों के ऊपर से होकर बहता है। जिसके चलते हर समय सड़कों पर कीचड़ फैला रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। ग्रामीण कई बार गांव की साफ-सफाई को लेकर गांव के सरपंच से कह चुके है लेकिन ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
3
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 08, 2025 04:16:48
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल के तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी तिजारा को ज्ञापन दिया। उपशाखा अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि अनेकों बार शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश नेतृत्व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता कर चुका है जिस पर समस्याओं के निराकरण के समाधान का आश्वासन देने के बाद भी आज तक निराकरण नही किया गया , जिसे लेकर शिक्षकों मे आक्रोश है।
4
Report
Aug 08, 2025 04:16:46
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव में एक 32 वर्षीय युवक हारिश ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।बताया जा रहा है ग्रह कलेश के चलते हारिश ने ये कदम उठाया है हारिश का विवाह करीब चार माह पूर्व हुआ था। ग्रह कलेश के चलते हारिश ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद के कनपटी पर गोली मार ली आनन-फानन में घर वाले घायल हारिश को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में हारिश ने दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटा हुआ है। वही गोली मारकर युवक के आत्महत्या करने की घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है।
4
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 08, 2025 04:16:40
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नौहट्टा थाना के निमहट गांव में सांप काटने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक का नाम बजारु सिंह था। जो कैमूर जिला के अधौरा थाना के जमुनी गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र मात्र 24 साल थी। वह नल जल योजना में मजदूरी कर रहा था। बताया जाता है कि जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जिससे बजारु सिंह की मौत हो गई। वह जमुनी गांव के मदन सिंह का पुत्र था। घटना के बाद परिजन में आकर मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लेकर पहुंची। बाइट -- जय राम (मृतक के परिजन)
3
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 08, 2025 04:16:26
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहां की रिश्तो के पर्व रक्षाबंधन पर्व पर माताएं बहाने अपने बच्चों को संस्कार दें वर्तमान समय में विधर्मी लोग बच्चियों को गलत दृष्टि से देखते हैं हमारे संस्कार हैं हम हर माता बहनों को देवी मानते हैं हम यह नहीं देखे कि वह किस समाज की है हमारे लिए मुस्लिम समाज की बेटियां भी देवी है यह हमारे संस्कार ही हैं विधर्मी लोग बच्चियों को अच्छी नजर से नहीं देखते हैं इसलिए हमें बेटियों को संस्कारित करना होगा दरअसल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहले भी बच्चों को संस्कार देने की बात कह चुके हैं रक्षाबंधन के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र एक के कार्यकर्ताओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए पहुंचे थे उन्होंने यहां विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न महिलाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र हमारा परिवार है परिवार के साथ हम हर त्यौहार मनाते हैं वही एक बार फिर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम तो हर महिला और बेटी को देवी मानते हैं परंतु विधर्मी लोग बच्चियों को गलत नजर से देखते हैं इसलिए बच्चों को संस्कार देना जरूरी है ताकि बच्चियों इस तरह के मामलों से बचे बाइट कैलाश विजयवर्गीय मंत्री
4
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 08, 2025 04:15:50
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर --धामपुर शेरकोट मार्ग पर राजपूताना रिसोर्ट के पास पलटी सरकारी बस। रुपड़िया से हरिद्वार जा रही 44 यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तथा बस को सीधा करा यात्रियों को दूसरे वाहनों से हरिद्वार के लिए रवाना किया। बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
3
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 08, 2025 04:15:41
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - बाढ़ राहत चौकी पर नहीं मिल रहा है लोगों को सुविधाएं - ना समय से मिल रहा है भोजन न पशुओं को मिल पा रहा है चारा - बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावित लोगों की नहीं हो रही है सुनवाई - प्रभावित लोगों ने लेखपाल रामजन्म यादव पर लगाया आरोप - बाढ़ चौकी पर अपने मवेसियो के साथ है बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोग - बुधवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था मारूफपुर बाढ़ चौकी का दौरा - सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ चौकी मरूपपुर का मामला. Byte : मारूफपुर बाढ़ चौकी पर मौजूद बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोगोके साथ टिकटैक.
2
Report
IKIsateyak Khan
Aug 08, 2025 04:15:22
Danapur, Bihar:
HEADLINE दानापुर में जन्मदिन से लौट रहे युवक की हत्या, शव दो दिन बाद नहर से बरामद Anchor दानापुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोथवा निवासी विशाल कुमार की जन्मदिन से लौटने के दौरान बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना खगौल के दल्लु चक की है, जहां करीब 10 युवकों ने विशाल को बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को गायब कर दिया। आज विशाल का शव आरोपीओ के निशांदेही पर रूपसपुर नहर से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. विशाल दो दिनों से लापता था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए साहिल और गेल समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि हत्या के बाद शव को रूपसपुर मुसहरी स्थित नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बाइट विकाश कुमार अपर थानाध्यक्ष खगौल बाइट संजू देवी, परिजन
3
Report
RKRakesh Kumar
Aug 08, 2025 04:15:09
Delhi, Delhi:
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सोनिया विहार सभापुर वार्ड साढ़े चार पुस्ता की मैन सड़क शनि बाजार रोड में पिछले 10 सालों से अधिक यह सड़क खस्ता हाल में है इस जर्जर सड़क पर पैदल चलने वाले, स्कूली छात्रों स्थानीय निवासियों, वाहनों का चलना बेहद मुश्किल है। स्थानीय निवासियों ने बताया इस सड़क पर बरसात हो या ना हो इस सड़क पर अक्सर पानी भरा रहता है और जिस समय अगर बारिश हो जाए तो उसे समय घुटनों घुटनों से अधिक पानी भर जाता है जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है .. नालियां भरी हुई है नालियों में साफ सफाई की व्यवस्था भी चौपट है, कई बार सड़क, साफ सफाई की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई है उसके बावजूद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है 121 -- स्थानिए निवासी rakesh chawla north east delhi 9999186003
4
Report
MDMahendra Dubey
Aug 08, 2025 04:03:19
Damoh, Madhya Pradesh:
आजादी के जश्न में देशभक्ति और स्वावलम्बन का समावेश.. दमोह में अनूठी पहल.. एंकर/ देश भर में भारत की आज़ादी के जश्न को इस साल भी यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं तो सूबे के दमोह में कुछ अलग पहल की गई है और ये पहल न केवल देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने वाली है बल्कि भाई बहिन के प्यार में घुली हुई भारत को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी बड़ी पहल है और आज़ाद मुल्क में नई पीढ़ी को बहुत छोटी सी उम्र में एक हुनर देने की कोशिश भी है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर शुरू हुए अभियान के तहत दमोह में स्कूली छात्राओ को रक्षाबंधन में तिरंगा राखी निर्माण का खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज़ादी का जश्न शुरू हुआ तो उसके पहले रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है लिहाजा देशभक्ति और भाई बहिन के प्रेम को इसमें शामिल कर एक नया रंग दिया गया है। दमोह के जेपीबी स्कूल में जिला प्रशासन की पहल पर स्वदेशी जागरण मंच और स्थानीय कलाकारों ने स्कूली बच्चियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस वर्कशाप में घर मे मौज़ूद साधारण सामान से राखी बनाने की कला सिखाई गई औऱ छात्राओ ने बहुत कम समय मे राखी बनाना सीखा, और इन राखियों में तिरंगा राखी मुख्य थीम थी। स्कूली बच्चियों ने बड़े पैमाने पर तिरंगा राखियों का निर्माण किया और कहा कि इस साल उनके भाई की कलाई पर राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा राखी बंधेगी और इसके जरिये वो राष्ट्र भक्ति का संदेश देंगी। इस वर्कशाप में प्रशिक्षण देने आई महिलाओं की माने तो ये त्योहार देशभक्ति से जुड़ा मामला तो है ही साथ ही नई पीढ़ी को रोजगार से जोड़ने की पहल भी है। अपनी तरह के अलग आयोजन को अपने स्कूल में आयोजित होते देख जेपीबी के टीचर्स अभी खुश दिखे और उनका कहना है कि ऐसी पहल कई दृष्टि से लाभकारी हैं । जिले के कलेक्टर के मुताबिक ये पहल बच्चो को रिश्तों से जोड़ने के साथ देश भक्ति की भावना से भी जोड़ेगी और आने वाला कल सुखद हो इस दिशा में भी कदम बढ़ाएगी। बाईट- खुश्बू ठाकुर( छात्रा) बाईट- मंजरी तिवारी ( छात्रा) बाईट- भगवती सोनी ( छात्रा) बाईट- पूर्वा पटेल ( छात्रा) बाईट- कंचन असाटी ( प्रशिक्षक) बाईट- दीप्ति खरे ( प्रशिक्षक ) बाईट- शरद मिश्रा ( शिक्षक जेपीबी स्कूल दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
7
Report
MKMohammad Khan
Aug 08, 2025 04:03:09
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा भीलवाड़ा के सवाईपुर से बड़ी खबर शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने स्कूल के जड़ा ताला सोपुरिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला 383 के नामांकन पर मात्र 4 शिक्षक करवाते है पढ़ाई विद्यालय के 3 शिक्षकों को दूसरी जगह पर लगा रखा है प्रतिनियुक्ति पर 12 वी तक स्कूल होने के बावजूद शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र छात्राओं में उपझा आक्रोश विद्यायल गेट के बाहर ताला लगाकर कर रहे है प्रदर्शन अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
5
Report
MKMohammad Khan
Aug 08, 2025 04:03:01
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ी पुलिस की कार्रवाई: अवैध बजरी खनन के दो फरार वाहन मालिक गिरफ्तार अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार ट्रैक्टर मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन ट्रैक्टरों से बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें पूर्व में जब्त कर लिया गया था। थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि बीती 10 जुलाई और 2 अगस्त को गश्त के दौरान सातोला कोठारी नदी क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गई थीं। मौके से चालक प्रकाश कालबेलिया निवासी सिन्दरी का बालाजी थाना सुभाषनगर, एवं दुर्गालाल कीर निवासी कोदुकोटा थाना सदर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं, वाहन मालिकों को नामजद कर तलाश शुरू की गई थी। जिस पर फरार आरोपी ट्रैक्टर मालिक राधेश्याम जाट, निवासी चोयलों का खेड़ा, थाना भोली एवं लोकेश प्रजापत, निवासी भवानीनगर, थाना भीमगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
6
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 08, 2025 04:02:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर कस्बे में झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव का आयोजन पिछले 22 वे दिन भी जारी है, इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अमर कथा का वर्णन किया, इस मोके पर महिलाओं ने भजन गाकर भावभीनी प्रस्तुतियां दी। भजन कीर्तन के दौरान पूरा मुंडावर कस्बा भक्तिमय रहा।
2
Report
Advertisement
Back to top