Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460330

Betul - ग्राम पंचायत दामजीपुरा में सेक्टर स्तरीय बैठक सम्पन्न

Apr 12, 2025 15:06:45
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh

दिनांक 12/04/2025 को ग्राम दामजीपुरा में पेसा मोबलाईजरों की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेसा नियम की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पेसा मोबलाईजरों द्वारा किये जाने वाली मासिक गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की गई और कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 13, 2025 11:00:29
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --भाकियू का धरना प्रदर्शन रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर भाकियू टिकैत गुट के किसानों का बिजनौर मे जोरदार प्रदर्शन।हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसान कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे। कई मांगो को लेकर किसानों का कलक्ट्रेट मे प्रदर्शन जारी।बिजली आपूर्ति सहित गन्ने के पेमेंट, गुलदार और बाढ़ की समस्या को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी। ककिसानों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात। बिजनौर कलक्ट्रेट परिसर का मामला। वीओ --बिजनौर मे आज भाकियू टिकैत के हजारों किसानो ने नगर मे निकाला ट्रेक्टर मार्च और किसानो की समस्या को लेकर किया गया प्रदर्शन । भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओ ने कलक्ट्रेट परिसर मे दिया धरना किसानो ने जिले के अफसरों पर लगाया किसानो की समस्या न सुनने का गंभीर आरोप। किसानो की मांग है कि जिले मे 40 लोगो को गुलदार खा चुका और महज 5 लाख का मुआवजा दिया जाता है जोकि कम है. इतना ही नहीं जिले के बिलाई शुगर मिल किसानो का करोड़ो रुपया बकाया है लेकिन भुगतान नहीं दिया जा रहा। बिजली उपभोक्ता परेशान है उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ा हुआ आ रहा है जिले के कई गांव बाढ़ की समस्या से प्रभावित है। उनको राहत सामग्री कम दिए जाने का आरोप भी लगाया गया। किसानो का साफ कहना है ज़ब तक उनकी समस्या का समाधान समाधान नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बाइट-सुनील प्रधान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन टिकैत
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 13, 2025 11:00:21
Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL STORY SLUG - ASSEMBLY - MAKRANA LOCATION - MAKRANA DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT ----------------//--------------//----------------‐- HEADLINE - बोरावड के सार्वजनिक तालाब में युवक के डूबने से मृत्यु होने का मामला, मृतक के भाई ने तीज मेला समिति के सदस्यों व पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस को दी रिपोर्ट, सरकारी अस्पताल के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सर्व समाज के लोग, मकराना पुलिस की मृतक के परिजनों के साथ चल रही है समझाइश वार्ता INTRO - बोरावड कस्बे के सार्वजनिक तालाब में बीती मंगलवार की शाम को एक युवक के डूब जाने से मृत्यु हो गई थी, जिसके शव को करीब 9 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजा गया। मध्य रात्रि के बाद तालाब से शव निकलवाकर मकराना शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पुलिस ने रखवाया है। बुधवार सुबह मृतक के परिजन अस्पताल परिसर के बाहर एकत्रित हो गए। इस दौरान सर्व समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के भाई द्वारा तीज मेला समिति के सदस्यों व पदाधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट देने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। BODY- उधर मृतक के भाई महेश गिवारियां पुत्र राजूराम गवारियां निवासी आर.के. मार्बल के पास बोरावड ने मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत को पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की मौजूदगी में रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को करीब सांय 5 बजे टेलीफोन से दिनेश के साथ बोरावड़ में दुर्घटना होने की जानकारी मिली, तो वह तुरन्त घर पहुंचा तो उसके पिता बोरावड तालाब जाकर आये थे उन्होंने बताया कि बोरावड़ में तीज का मेला समिति ने खेलकुद का पानी में तैरने का आयोजन करने के लिये लोगो को बुलाया था तो उसमे दिनेश को भी दिनदयाल भाटी ने बुलाया व बोरावड़ के तालाब में उकसाकर पैसो का प्रलोभन देकर जान जोखिम में डालकर गए। जहां तालाब तैराकी करने के लायक नही है। फिर भी जैसे तैरने के लिये उतार दिया और उसमें अत्यधिक कीचड़ होने से वह कीचड़ मे घस गया व पानी में डूब गया और दिनेश की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में बताया कि तीज का मेला बोरावड़ छापर तालाब में आयोजित हो रहा है और उसमे कई प्रकार की प्रतियोगिता रखी गयी है जिसमे तैराकी प्रतियोगिता भी रखी गयी है मेला आयोजन समिति ने मंगलवार को सायं 5 बजे मेले का उदघाटन किया गया जिसका उदघाटन दीनदयाल भाटी, अयुब गौरी पूर्व उपसरपंच, हिम्मत सिंह राजपुरोहित पूर्व प्रधान, भवरलाल मेघवाल पूर्व चेयरमेन नगरपालिका बोरावड एवं सुनिता राजपुरोहित पूर्व सरपंच आदि ने किया। मैले का आयोजन भी गैर कानूनी तरीके से किया गया। इसे में प्रलोभन देकर उसके भाई की पानी में डुबाकर मृत्यु तीज मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने कर दी है जो भारी अपराध कारित किया है। मेला आयोजन समिति के सदस्य यह अनहोनी घटना होते ही मौके से गायब हो गये और अभी तक कोई उनका पता नही है। इसलिए उसने सभी मेला आयोजन समिति के दोषी सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करव जाने तथा पीडित परिवार को उचित मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की हैं। उधर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट- श्री राम भींचर, पूर्व विधायक मकराना ----------------//-------------//----------------- ABDUL RAHIM GESAWAT ZEE MEDIA MAKRANA MOB.9252705391, 8619120314 @GesawatRahim
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 13, 2025 11:00:13
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सबसे बड़े उद्यान गुलाब बाग में बीती रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उद्यान की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए बदमाश 10 चंदन के पेड़ चुराकर फरार हो गए। घटना की का पता सुबह उसे समय चला जब शहरवासी मॉर्निंग वॉक करने के लिए गुलाब बाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जगह पर चंदन के पेड़ कटे हुए देखे। सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया। आपको बता दे की लंबे समय से गुलाब बाग की सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्ड के जवान लगे हुए थे, लेकिन कुछ समय पहले पन्नाधाय सिक्योरिटी एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई। जिसके कुछ ही महीनों बाद बदमाशों ने अब तक की सबसे बड़ी चंदन पवद चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ऐसे में उद्यान की सुरक्षा व्यवस्था और सिक्युरिटी एजेंसी के काम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:59:48
Jalore, Rajasthan:
भारतीय जनता पार्टी के "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आज बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय, कबीर आश्रम के पास, जालोर में भाजपा नगर मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी ने की। इस अवसर पर सभी बूथ अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडे वितरित किए गए और अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक जाकर वहां साफ सफाई की ।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आमजन से आह्वान किया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम का संदेश देवे ।
4
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 13, 2025 10:52:22
Jalore, Rajasthan:
जालोर। जालोर जिला मुख्यालय पर वित्त विभाग के नॉर्म्स के अनुसार कैडर रिव्यू, कार्य-विभाजन की मांग और 12 वर्ष बाद भी बार-बार दस्तावेज सत्यापन एवं दमनात्मक कार्यवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने ‘पुकार पदयात्रा’ निकाली। हॉस्पिटल चौराहे से जिला कलेक्टर कार्यालय तक निकाली गई इस पदयात्रा में सैकड़ों कर्मचारी, जिनमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल थीं, तख्तियां लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से विभिन्न स्तरों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। उनका आरोप है कि जैसे ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के पक्ष में कोई निर्णय आने की संभावना होती है, उसी समय फर्जी और कूटरचित शिकायतें कर जांच शुरू करा दी जाती है। विशेषकर, मध्यप्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की डिग्रियों को अमान्य बताने की कोशिश की जा रही है, जबकि उसके कुलपति वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति हैं। संगठन का आरोप है कि संविदा सेवा के दौरान सरकार ने स्वयं उन्हें आरएससीआईटी कोर्स सरकारी खर्चे पर करवाया था, लेकिन अब उसी को अनुभव के साथ ‘ओवरलैपिंग’ बताकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि किसी विशेष संवर्ग के इशारे पर पूरे 16 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर को फर्जी साबित करने की साजिश हो रही है। संगठन की मुख्य मांगें है कि मंत्रालयिक नेतृत्व पर दमनात्मक कार्यवाही बंद की जाए कर्मचारियों के दस्तावेजों की बार-बार जांच की प्रक्रिया समाप्त की जाए वित्त विभाग के नॉर्म्स एवं बजट घोषणा 2025 के अनुसार कैडर पुनर्गठन कर पदोन्नति के अवसर दिए जाएं। पंचायतों में लेखा कार्य की पारदर्शिता के लिए समकक्षता आधारित स्वतंत्र कार्य-विभाजन सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न समकक्ष कर्मचारी संवर्गों में स्टेट पैरिटी बनाए रखी जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। byte___01 कर्मचारी
3
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 13, 2025 10:52:05
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA जायल (नागौर) रोल में स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों का प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान "स्मार्ट मीटर हटाओ, बिजली निजीकरण बंद करो" के नारे गूंजते रहे। किसान नेताओं ने चेतावनी दी — अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन जिला और राज्य स्तर पर और उग्र होगा। जायल, नागौर स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज रोल में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसानों और स्थानीय लोगों ने AEN कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व रामप्रसाद डिडेल, महेंद्र डिडेल, सुरेंद्र सिंह भाटी सहित कई किसान नेताओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर,जर्जर विधुत लाइन सहित गांवों में 24 घण्टे बिजली की मांगों को नही माना गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान किसान नेताओं ने चेतावनी दी "अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन जिला और राज्य स्तर पर और उग्र होगा। AEN कार्यालय ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि मांगें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 नवंबर को दिल्ली व राज्य की राजधानियों में बड़े संयुक्त मजदूर-किसान प्रदर्शन का ऐलान किया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 13, 2025 10:51:56
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह गंगा का प्रकोप जारी फर्रुखाबाद में 87 गांव जलमग्न फर्रुखाबाद की तीनों तहसील लगभग बाढ़ से प्रभावित लगातार बढ़ रहा पानी लोगों के लिए बढ़ा रही मुश्किल बाढ़ से 21900 से ज्यादा लोग प्रभावित प्रशासन अभी तक 6000 लोगों को ही पहुंच पाया है सहायता किट सरकारी आंकड़ों के हिसाब से एक मौत लेकिन अभी तक चार लोग गंगा में डूबे कमालगंज के चाचूपुर और जंजाली नगला गांव में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। घरों में घुसा पानी, डूबे खेत और टूटी पगडंडियां , सड़क पर भी भरा पानी गांव की हालत बेहद खराब। हालात का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम सदर रजनीकांत पाण्डेय, एडीएम अरुण कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, लेखपाल अभय त्रिवेदी और ग्राम प्रधान पप्पू यादव। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कोई ठोस राहत नहीं मिली, लोग सुरक्षित ठिकाने और पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रशासन का दावा मदद जल्द पहुंचेगी, लेकिन गांव वाले अब भी बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। जैसे-जैसे बैराज से गंगा में पानी छोड़ा जा रहा है लोगों की मुश्किल है बढ़ती चली जा रही हैं फर्रुखाबाद में 87 गांव ऐसे हैं जो सरकारी आंकड़ों में प्रभावित हैं वैसे 100 से ज्यादा का आंकड़ा पार हो चुका है अगर हम बात करें आम जनता की तो 21900 से ज्यादा लोग इस बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं वहीं अभी तक राहत 6000 लोगों तक ही पहुंच सकी है फर्रुखाबाद की सदर कायमगंज और अमृतपुर तीनों तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं सदर के छह गांव कायमगंज के 50 और अमृतपुर के 31 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं हालत यह हैं कि सरकार के दावे कितने सही हैं यह तो गंगा का पानी उतरने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी जो सरकारी आंकड़े कह रहे हैं वह यह हैं कि 21000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं 87 गांव में 97 नाव लगाई गई हैं वही एनडीआरएफ की एक टीम भी यहां पिछले 1 महीने से डेरा डाले हुए हैं स्वास्थ्य विभाग लगातार कुछ क्षेत्रों में अपनी टीम में लगाए हुए हैं जिससे लोगों को दवाइयां मिल रही हैं लेकिन गंगा का पानी विकराल रूप ले चुका है ऐसे में प्रशासन की उम्मीद आम जन सेवकों से भी है कुछ लोगों ने भारत से प्रभावित क्षेत्रों में अपना योगदान देने के लिए हाथ बढ़ाया है अब देखना यह है कि यह प्रभाव कितना काबिज हो पता है बाइट-- राजकुमार ग्रामीड पीटीसी अरुण सिंह बाइट एडीएम अरुण कुमार सिंह बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 13, 2025 10:51:45
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सर्विलांस टीम और अलग अलग थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर आम लोगों के खोये हुये 122 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा गया । खोये हुये मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई । बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है । आज पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में 122 लोगों को उनके खोये हुये मोबाइल फोन लौटाये गये । SP मोहम्मद मुश्ताक ने बताया की जिन लोगों के मोबाइल फोन खो गये थे , उनकी शिकायत के आधार पर सर्विलांस तीन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे मोबाईलों को बरामद किया गया । जिन्हें आज पुलिस लाईन सभागार में सभी को बुलाकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सौप दिये गये । खोये हुये मोबाइल फोन को वापस पाकर लोगों का कहना है कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन आज अपना मोबाइल वापस पाकर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है । Byte - राजकुमार जैन (मोबाइल फोन मालिक) Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 13, 2025 10:51:34
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में साइबर अपराध को लेकर लोगों को किया गया जागरूक। बोकारो उपायुक्त ने कहा कि साइबर अपराध में फंसना नहीं है, सतर्क रहना है। अगर बेटियों से अनजाने में गलती हो तो छुपाएं नहीं... स्वीकार करें, अभिभावक या शिक्षक को बताएं – व्यक्तित्व रहेगा पवित्र। गलती होना बड़ी बात नहीं है... गलती छिपाना बड़ी बात होती है, एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां करनी होती है, जीवन में कोई शार्ट कट नहीं लेना है। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता समेत अन्य ट्रेनरों ने साइबर ठगी क्या है, कैसे – किन माध्यमों से होता है विस्तार से बताया, डायल 1930 एवं www.cyber.gov.in की दी जानकारी। जिला परिषद सभागार में बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत एक दिवसीय साइबर फ्राड एवं सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, एसडीओ, डीएसडब्ल्यूओ आदि हुए शामिल। जिला परिषद सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत एक दिवसीय साइबर फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार आदि ने उपस्थित छात्राओं, सभी सीडीपीओ/महिला पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुए साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए और सतर्क रहने की अपील किया। गलती छुपाना नहीं, स्वीकार करना ही सही रास्ता। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि “अगर कोई गलती अनजाने में बेटियों से हो जाती है, तो उसे छुपाना नहीं चाहिए। उसे स्वीकार करना चाहिए और तुरंत अपने अभिभावक या शिक्षक को बताना चाहिए। ऐसा करने से आपका व्यक्तित्व हमेशा पवित्र बना रहेगा।” उन्होंने कहा कि जीवन में गलती होना स्वाभाविक है, लेकिन उसे छुपाना गंभीर परिणाम ला सकता है। एक गलती छुपाने के लिए कई गलतियां करनी पड़ती हैं और यह जीवन में सही राह से भटका सकता है। जीवन में कभी भी शॉर्टकट की प्रवृत्ति नहीं अपनानी चाहिए। वर्तमान समय में मोबाइल के बिना इस्तेमाल के नहीं रहा जा सकता है, ऐसे में साइबर फ्राड में फंसना नहीं है, सतर्क रहना है। एआइ के युग में हमें और ज्यादा सतर्कता बरतनी है। किसी भी तरह की सामग्री जिससे निजता प्रभावित होती है, उसे शेयर नहीं करना है, साफ इंकार कर देना है। उपायुक्त ने बेटी हो बधाई हुई है... के कार्यक्रम संबंध में भी बेटियों – सीडीपीओ/एलएस को अवगत कराया। कहा कि अपने आस – पास में अगर कहीं बेटी का जन्म हो तो, उनके अभिभावक को गुलदस्ता देकर/मिठाई खिलाकर सम्मानित करें। आज बेटा – बेटी में कोई भेद नहीं है। दोनों को सामान अधिकार है, दोनों को सामान अवसर मिलना चाहिए। साइबर ठगी के तरीके और बचाव की दी जानकारी। कार्यशाला में मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता और अन्य प्रशिक्षकों रविंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी आदि ने साइबर अपराध के प्रकार, उसके माध्यम और रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी मोबाइल कॉल, सोशल मीडिया, ई-मेल और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए हो सकती है। ऐसी किसी भी घटना में तुरंत डायल 1930 या www.cyber.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि समय रहते नुकसान को रोका जा सके। उप विकास आयुक्त ने साझा किया अपना अनुभव। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने अपने संबोधन में अपने साथ घटित एक साइबर फ्रॉड मामले का उदाहरण सबों के बीच साझा किया और कैसे उन्होंने इससे बचाव किया बताया। कहा कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय उपलब्ध सुरक्षा माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने अभिभावक – विद्यालय के शिक्षक के समक्ष बात रखें। साइबर थाना - थाना को घटना की त्वरित जानकारी दें। बेटियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना उद्देश्य मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत आयोजित की गई, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं, सभी बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) आदि शामिल हुए। इसका उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक और सतर्क रहने के लिए किया गया। आगे यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान के पांच वर्ष होने पर दिलाई शपथ। मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने नशा मुक्ति अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त समाज गठन को लेकर नशा मुक्ति का शपथ दिलाया। कहा कि... युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिलें / राज्य (झारखण्ड) को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा। जय हिन्द, जय झारखंड ! उपस्थित सभी ने इसका दोहराव किया। बाइट -- अजय नाथ झा, बोकारो उपायुक्त बाइट -- अनिमेष कुमार,, मुख्यालय डीएसपी,,बोकारो
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:51:26
Jalore, Rajasthan:
रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, घायल लालाराम पुत्र केवाराम हीरागर को इलाज के लिए लाया गया जालोर हॉस्पिटल, आरोप है कि इलाज नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु की हुई मौत। श्रद्धालु अपने साथियों के साथ रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहा था। रात में सभी उम्मेदाबाद के पेट्रोल पंप परिसर पर ही सो गए थे। घटना बिशनगढ़ थाना इलाके के उम्मेदाबाद गांव के पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई। घटना का सीसीटीवी वीडिय
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 13, 2025 10:51:19
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -अंबिकापुर से पत्थलगांव जाने वाले मार्ग में बड़ा हादसा होने से टल गया। वही अंबिकापुर शहर से निकलने वाली सड़के बदहाल हो चुकी हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला। जहा खरसिया नाका की ओर से दरिमा चौक की तरफ जा रही ई रिक्शा वाहन गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। ई रिक्शा वाहन में तीन से चार यात्री सवार थे। वहीं शहर के बुद्धिजीवी लोगो द्वारा इस सड़क का नाम ''अकाल मृत्यु से जनसंख्या नियंत्रण मार्ग'' कर दिया गया हैं। गौरतलब हैं कि अंबिकापुर से पत्थलगांव जाने वाले नेशनल हाईवे 43 सड़क का सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने भी निरीक्षण किया था इन सड़कों का और अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी बावजूद सड़क में पानी निकासी की समस्या का हाल अब तक नहीं हो सका है। जिसकी वजह से खराब सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है। ऐसे में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। कही बड़े हादसें का इंतजार तो नहीं किया जा रहा।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 13, 2025 10:50:55
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद कोई लेकर पहाड़ का माहौल बेहद गरम है, इस चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है की पंचायत चुनाव में सरकार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ ली हैं, यही नही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं और एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, कांग्रेस के क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी सहित जिला पंचायत सदस्यों और प्रत्याशियों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं जगह-जगह जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे अधिकारियों की फेहरिस्त है, हकीकत ये है की जनता ने भाजपा के खिलाफ अपना जनादेश दिया है उसके बावजूद BJP सरकार जनता के जनादेश के खिलाफ काम कर रही है। बाइट : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड यशपाल आर्य ने चेतावनी दी है की 2027 कांग्रेस का है और जो अधिकारी इस समय सरकारी के एजेंट के रूप मे काम कर रहे हैं कांग्रेस उनको छोड़ने वाली नही है, बाइट : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:50:42
Jalore, Rajasthan:
पोक्सो न्यायालय जालोर के न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने मंगलवार को बलात्कार के आरोपी जयंतीलाल को दस के कारावास की सजा सुनाई।विशिष्ट लोक अभियोजक रणजीतसिंह राजपुरोहित के अनुसार पीड़िता ने 15 नवम्बर 2022 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि 14 नवम्बर की रात्रि करीब 8 बजे वह और उसके दोनो बच्चे खाना खाकर सो रहे थे। तभी अचानक पीछे दीवार व पहाड़ से उपर छत पर एक व्यक्ति अनजान व दुसरा जयतिलाल दोनो एक साथ उसके पिछवाड़े से उसके घर में प्रवेश कर वह सो रही थी तब जयंतिलाल पुत्र बालकाराम ने उसका मुँह दबाया, इसके बाद दोनो हाथ व पैर रस्सी से बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।साथ में वे नकद रूपये व जेवरात लेकर भाग गये। वही जाते जाते धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो दुबारा दुष्कर्म कर हत्या कर देगे।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 13, 2025 10:50:19
Noida, Uttar Pradesh:
*वक़्फ़ की एडवाइजरी पर बवाल,मदरसों-मस्जिदों पर तिंरगा को मुस्लिमो का नो स्पेस,जमीयत उलमा हिंद बोला मस्जिदों के मदरसों में संभव नही* - यह राजधानी भोपाल के भाईजान है जो खुद हाथ में तिरंगा झंडा लिए हैं पर मस्जिद और मदरसों पर तिरंगा लगने से इंकार कर रहे हैं... - मध्य प्रदेश वक़्फ़ ने एडवाइजरी जारी कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी 15 हजार समितियां जिसमे मदरसे,मस्जिद,दफ्तर में ध्वजारोहण का आदेश निकाला तो भोपाल के भाईजान भड़क गए मुसलमान ने कहा मदरसों और मस्जिदों पर ध्वजारोहण संभव नहीं है... मस्जिद पर तो तिरंगा झंडा के फहराने का सवाल ही नहीं उठता... साथ ही मदरसे में कुरान पढ़ाई जाती है धार्मिक शिक्षा दी जाती है तो किसी कीमत पर पॉसिबल नहीं हो सकता मुसलमानो ने साफ कहा वक़्फ़ की एडवाइजरी से क्या होता है हम मस्जिद और मदरसों पर ध्वजारोहण के पक्ष में नहीं है... (चौपाल - मुस्लिमो के साथ) - मध्य प्रदेश जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम ने कहा मदरसों में लगभग ध्वजारोहण होता है पर मस्जिदों में ध्वजारोहण की व्यवस्था नहीं है...ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने कहा एमपी सभी लगभग मदरसे मस्जिदों में चलते है ऐसे में उनके तिरंगा फहराया जाएगा तो जमीयत ने साफ कहा वंहा तिरंगा फहराने की व्यवस्था नही... बाइट - मोहम्मद कलीम जामिया उलमा हिन्द जनरल सेकेट्री एमपी
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Aug 13, 2025 10:50:12
Pandharpur, Maharashtra:
13082025 Slug - PPR_AJITDADA_GOD file 02 ----- Anchor - उप मुख्यमंत्री अजित पवारांची प्रतिमा कार्यकर्त्याने ठेवली देव्हाऱ्यात, कधी काळी सायकल वर फिरून पेपर टाकला आज अजितदादांच्या मुळे पालटले दिवस पंढरपूर शहरातील श्रीकांत शिंदे हे राष्ट्रवादी युवक काँग्रेसचे प्रदेश सरचिटणीस आहेत. घरची कोणतीही राजकीय पार्श्वभूमी नसताना त्यांनी काही वर्षांपूर्वी अजित पवारांच्या नेतृत्वाखाली पक्षाचे काम सुरू केले. एक सामान्य सायकल वर फिरून घरोघरी पेपर टाकणाऱ्या श्रीकांत शिंदे यांना अजित पवारानी ताकत दिली त्यांच्या पक्ष कार्याची दखल घेऊन विविध पदे आणि जबाबदाऱ्या दिल्या. एक सामान्य व्यक्तीला समाजात ओळख आणि मानाचे पान अजित पवारांच्या मुळे आले. श्रीकांत शिंदे यांनी नवीन घर घेतल्यानंतर त्यांनी त्यांच्या देव्हाऱ्यात इतर देवांसोबत अजितदादांची प्रतिमा सुद्धा त्यांनी त्यांनी देव्हाऱ्यात ठेवून कृतज्ञता व्यक्त केली आहे. ---- Byte - श्रीकांत शिंदे, सरचिटणीस राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस, महाराष्ट्र
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top