Back
Betul - ग्राम पंचायत दामजीपुरा में सेक्टर स्तरीय बैठक सम्पन्न
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh
दिनांक 12/04/2025 को ग्राम दामजीपुरा में पेसा मोबलाईजरों की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेसा नियम की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पेसा मोबलाईजरों द्वारा किये जाने वाली मासिक गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की गई और कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Singh
FollowAug 19, 2025 16:32:05Mumbai, Maharashtra:
slug)-
date/-19.08.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*उधार की गाँधी नाम ले कर घुम रहा है नकली गाँधी... अजय आलोक*
*आरा सर्किट हाउस मे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया प्रेस वार्ता*
*अजय आलोक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लीड करने की क्षमता नहीं चले है जन नायक बनने, तेजस्वी को कहा छोटा रिचार्ज*
V/O-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को आरा परिसदन में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजय आलोक ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अजय आलोक ने कहा कि हम आरा आ रहे थे तो देखा कि एक पोस्टर लगा है ।30 अगस्त को उधार के गांधी यानी नकली गांधी आरा पधार रहे है।
उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को, इस परिवार को अपना नाम लिखने में भी शर्म आती है। इनके दादा जी का नाम फिरोज जहांगीर गैंडी था। ये गैंडी से गांधी बना। इंदिरा गांधी के समय से और 50 सालों से लोगों को बोलते बोलते यह गैंडी अब गांधी परिवार बन गया। इसलिए मैं उधार की गांधी बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि ये उधार के गांधी कहते है। ये कहते है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो ये तीनों चुनाव आयुक्त को हम नहीं छोड़ेंगे। इनको हम खींचकर मारेंगे। क्या आप इस देश के बाप है। एक संवैधानिक संस्थान के बारे मे इनकी क्या सोच है,वह साफ दिख रहा है। देश मे पहली बार इनके दादी इंदिरा गाँधी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सांसद का सीट गवाना पड़ा। इन्हे चार-चार बार सुप्रीम कोर्ट से फटकार और दंड मिल चुका है।
वहीं अजय आलोक ने कहा कि ये वोट चोरी की बात करते है। इनको दिक्कत भारत से है। नौटंकी यात्रा से भ्रम फैलाया जा रहा है। अराजग फैलाने शुंभ निशुंभ निकले है। आज वो जवाब दें क्या बांग्लादेशियों के लिए दिल धक धक कर रहा है। वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते कहा कि छोटा रिचार्ज नौंवी फेल है। देश के खिलाफ काम कर रहा है। क्या बिहार में इसका असर अच्छा पड़ेगा।
वहीं राहुल गांधी को जन नायक कहने पर अजय आलोक ने कहा कि जन नायक का मतलब भी समझते है। अपने घर के तो नायक नहीं बन सके। कांग्रेस पार्टी के तो नायक नहीं बन सकें। अध्यक्ष पद छोड़ा तो दोबारा अध्यक्ष पद लेने नहीं गए। लीड करने की क्षमता नहीं है चले जन नायक बनने लगे। अजय आलोक ने बताया कि जेपी के बाद कर्पूरी ठाकुर को बिहार ने जन नायक कहा था। फिर पता चलेगा ये राष्ट्रपिता बनने चलेंगे।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और पवन सिंह के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसपर पूछे गए सवाल पर अजय आलोक ने कहा कि कोई एक व्यक्ति इतना महान नहीं होता है, कि पार्टी को सीधे चोट दें दे। पवन सिंह खुद चुनाव लड़े थे। वो जीत नहीं पाए। पवन सिंह पहले भाजपा में आए थे। कुछ दिन भाजपा में रहने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ लिए और चुनाव हार भी गए। वहीं आर के सिंह हमारे केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे है। सबका व्यक्तिगत संबंध रहता है।
अजय आलोक ने कहा कि भोजपुर जिला के पहला राजकीय मेडिकल काँलेज बन कर लगभग तैयार है,इंजनियरिंग काँलेज है। आजादी के बाद पहली बार आरा छपरा कनेक्टिविटी हुआ।कोईलवर मे सोन नद पर छह लेन पुल बना। हर घर बिजली और हर घर नल पहुंच गया। सदर अस्पताल माडल बन गया। काँग्रेस और राजद के शासन मे क्यो बिजली नही मिला,क्यो अच्छे सड़क नही बने। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद आर के सिंह द्वारा आरा,बिहिया स्टेशन को माँडल स्टेशन बनाया गया है। हम विकास के नाम पर भोजपुर जिला मे विधानसभा चुनाव मे उतर रहे है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कि एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा पर उन्होने कहा कि अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और मुख्यमंत्री का कोई वैकेंसी नही है।
बाइट)--अजय आलोक(भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 19, 2025 16:31:54Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*ड्रग्स माफिया,महिला अपराध के अपराधियों ठिकाने लगा देगी सरकार - डॉ मोहन यादव*
- सीएम डॉक्टर मोहन यादव को दो टूक माफ़िया को ठिकाने लगा देंगे...
- हमारे इस पूरे भोपाल में महिला अपराध के माध्यम से ड्रग माफिया के माध्यम से जो अपराध हो रहे हैं हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है सबको ठिकाने लगाएगी जो...
- बहन बेटियों को टेढ़ी निगाहों से देखेंगे तो कानून के शिकंजे से बचने वाला नहीं है...
- चाहे भाई कोई भी हो कितनी बड़ी जगह पर हो हमारी सरकार ठोस कार्यवाही कर रही है और आगे बढ़ेगी।
(वीडियो - सीएम डॉक्टर मोहन यादव)
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 19, 2025 16:31:43Noida, Uttar Pradesh:
हत्या के एक मामले में आरोपी को क्लीन चिट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के एक IPS अधिकारी को चेतावनी दी।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के आईपीएस अधिकारी अशोक मिश्रा को फटकार लगाते हुए नसीहत दी कि अपने आकाओं की जगह संविधान के प्रति वफादारी निभाएं।
जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने इससे पहले मिश्रा के हलफनामे पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसमें एक ऐसे मामले में आरोपी को क्लीन चिट दे दी थी जिसमें पुलिस ने शुरू में ही दोषसिद्धि सुनिश्चित कर ली थी।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे मेंचार्जशीट और निचली अदालत के निष्कर्षों का सीधा खंडन किया गया था।
मामला पटना हाई कोर्ट द्वारा हत्या के एक मामले में दोषियों की सजा निलंबित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने से जुड़ा है। इससे पहले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में दायर मिश्रा का हलफनामा राज्य के अभियोजन पक्ष के मामले के बिल्कुल उलट है, जिससे उनके आचरण पर गंभीर संदेह पैदा होता है। कोर्ट नयह जानकर हैरान रह गया कि मिश्रा ने इस मामले में अभियोजन पक्ष के समर्थन में नहीं, बल्कि अभियुक्तों के पक्ष में हलफनामा दायर किया था।
हालांकि, आज मिश्रा ने इसे मानवीय भूल बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर निजी तौर पर माफी मांगी। कोर्ट ने उनकी माफी को मंजूर कर लिया
0
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 19, 2025 16:31:28Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी
एंकर-दतिया के NH 44 गोराघाट के पास ज्ञानोदय दीप स्पेशलिटी हॉस्पिटल, और ज्ञानोदय उदय नर्सिंग कॉलेज जांच में मौके पर नहीं मिला ना ही इसका कोई संचालक मिला है। जिस जगह यह हॉस्पिटल था वहां अब कुछ नहीं बचा दीवाल पर लिखा नाम ही देखने को मिला है. उक्त मामले में भवन संचालक ने इस मामले में जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत होने का खुलासा किया है। फिलहाल हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर दी गई है। नर्सिंग कॉलेज का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है उक्त मामले में सिविल सर्जन डॉ बीके वर्मा ने जांच में दो लोगों के नाम उजागर किए हैं जिनमें दीपक कुमार सेन, सचिन रावल है। उक्त मामले का खुलासा होने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़प्प मचा है। क्योंकि उक्त मामले में जिला चिकित्सा मुख्यालय के स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भी लिए गए हैं। इस मामले में अंदर क्या-क्या हुआ, नर्सिंग के छात्र कहां है यह अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं कहीं ना कहीं दवाव में भी दिख रहे है।
बाइट -डॉ बीके वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दतिया
बाइट - मकान मालिक गुरमीत सिंह सिद्धू
0
Report
NJNitish Jha
FollowAug 19, 2025 16:31:02Mumbai, Maharashtra:
NITISHMONORAILINPUT
TVU -17
SERVER 82
Visuals
WT & TT with the passengers who got stucked in monorail ( 6-7 passengers)
मुंबई के मैसूर कॉलोनी मोनोरेल स्टेशन पर तकनीकी खराबी से फंसे 200-250 यात्री, राहत एवं बचाव कार्य जारी
मुंबई: मुंबई के मैसूर कॉलोनी मोनोरेल स्टेशन के पास चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल लगभग 200 से 250 यात्रियों के साथ तकनीकी खराबी के कारण फंस गया है। यह खराबी बिजली आपूर्ति बंद होने के चलते हुई है, जिससे यात्रा प्रभावित हो गई है।
मौके पर बृहन्मुंबई नगर निगम की अग्निशमन टीम, चिकित्सा दल और अन्य राहतकर्मी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है ताकि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। साथ ही निकटवर्ती नगर निगम अस्पताल को भी आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने बताया कि वडाला और चेंबूर के बीच एक अन्य लाइन पर सेवा जारी है। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए जल्द से जल्द समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोनोरेल में ऑक्सीजन की कमी होने से बुजुर्ग और बच्चे विशेष रूप से तनाव और घबराहट का शिकार थे। प्रशासन ने समय पर रेस्क्यू शुरू कर एक बड़ी दुर्घटना टलने का दावा किया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
यात्रीगण और उनके परिचित, जो इस मोनोरेल लाइन पर यात्रा कर रहे हैं, वह कृपया स्थानीय प्रशासन की मदद एवं सूचना का पालन करें ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 19, 2025 16:30:56Noida, Uttar Pradesh:
*अगर राज्यपाल सालों तक बिल पेंडिंग रखें तो कोर्ट क्या करें,प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर SC का सवाल*
राष्ट्रपति और राज्यपाल के विधेयकों पर फैसला लेने के अधिकार क्षेत्र से जुड़े प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है। राष्ट्रपति ने रेफेरेंस भेजकर 14 सवालो पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी थी
आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी से पूछा कि अगर राज्यपाल कई सालों तक बिल को पेंडिंग रखते है तो ऐसी स्थिति में कोर्ट के पास क्या क़ानूनी विकल्प बचता है। अगर तमिलनाडु के केस में पेंडिंग बिल को अपनी ओर से मंजूरी देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ग़लत था तो कोर्ट को क्या करना चाहिए था।
बेंच के सदस्य जस्टिस सूर्यकांत ने कहाकि तमिलनाडु के केस में राज्यपाल के पास कुछ बिल 2020 से पेंडिंग थे। ऐसे में यह संभव है कि राज्यपाल की ओर से ही रही असाधारण देरी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 142 के तहत यह फैसला लिया हो
*राज्यपाल का काम कोर्ट नहीं कर सकता*
सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल आर वेंकटरमनी ने कहा कि राज्यपाल के पास बिल को पेंडिंग रखने के दूसरे कारण हो सकते है,पर अभी वो इस बहस में नहीं जाएंगे। यहाँ इस क़ानूनी सवाल पर विचार हो रहा है कि क्या कोर्ट अपनी ओर से पेंडिंग बिल को मंजूरी दे सकता है !मेरी राय में कोर्ट ऐसा नहीं कर सकता। कोर्ट इस तरह की स्थिति में गवर्नर के अधिकार क्षेत्र का हनन कर बिल को मंजूरी नहीं दे सकता। अगर कोर्ट के सामने इस तरह का स्थिति आती है कि जब कोई विकल्प न बचता हो तब भी उसे केस वापस राज्यपाल को ही विचार के लिए भेजना चाहिए। जो काम गवर्नर का है, वो काम किसी सूरत में कोर्ट नहीं कर सकता। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कोर्ट संविधान को नए सिरे से नहीं लिख सकता।
*क़ानूनी सवालों पर राय देगें, पुराने फैसले की समीक्षा नहीं*
आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए सवालों पर संविधान पीठ अपनी जो राय देगी, उसका कोई असर तमिलनाडु वाले फैसले पर नहीं पड़ेगा। संविधान पीठ सिर्फ प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर विचार कर रही है ।इस सुनवाई का मकसद यह फ़ैसला देना नहीं है कि तमिलनाडु मामले में दिया गया फैसला सही था या ग़लत
कोर्ट ने यह टिप्पणी तब की जब तमिलनाडु और केरल सरकार की ओर से पेश वकीलों ने प्रेसिडेंशियल रेफरेंस की मेंटेनबिलटी पर सवाल खड़े किए।
*तमिलनाडु और केरल का एतराज*
केरल सरकार की पर से पेश वरिष्ठ वकील के के वेणुगोपाल और तमिलनाडु की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि सरकार को अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से तमिलनाडु वाले फैसले में दी गई व्यवस्था पर एतराज है तो उन्हें पुर्नविचार अर्जी दाखिल करनी चाहिए।यहाँ प्रेसिडेंशियल रेफरेंस के ज़रिए सरकार अप्रत्यक्ष रूप से उस फैसले को बदलवाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि संविधान पीठ ने कहा कि ऐसा सोचना ग़लत होगा कि इस मामले में संविधान पीठ की ओर से की दी गई राय के चलते तमिलनाडु वाले मामले में दिया गया फ़ैसला लागू नहीं रहेगा। जब राष्ट्रपति ने हमसे कुछ सवाल पूछे हैं तो हमें उनका उत्तर देना होगा, लेकिन हम सिर्फ क़ानूनी सवालों पर अपनी राय देगे, किसी पुराने फैसले की समीक्षा नहीं करेंगे।
*विवाद किस बात को लेकर है*
दरअसल इस साल अप्रैल में दिए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास लंबित तमिलनाडु सरकार के 10 विधेयकों को अपनी तरफ से मंज़ूरी दे दी थी।अहम बात ये रही कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले में बिल पर फैसला लेने की गवर्नर की समय सीमा तय करने के साथ साथ राष्ट्रपति के लिए भी समय सीमा तय कर दी थी। इस फैसले को सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव के तौर पर देखा जा रहा था।राष्ट्रपति ने इस फैसले को लेकर प्रेसिडेंशियल रेफरेन्स भेजकर 14 सवालों पर राष्ट्रपति से राय मांगी थी। इन्ही सवालों पर विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की संविधान पीठ का गठन किया है
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 19, 2025 16:30:51Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग : अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एंकर : खबर उन्नाव से है यहां पर एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चला है। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर एसडीएम पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव ने नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने पुरवा तहसील के मौरावा नगर पंचायत के हिलौली मोड़ स्थित मटेश्वर मंदिर तिराहे के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार और ईओ की व्यापारियों से नोक झोंक दी हुई। एसडीएम ने बताया कि अंतिम सार्वजनिक मुस्ताहारी और नोटिस के बाद भी जब लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 19, 2025 16:30:22Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - एमपी नर्मदापुरम में भाईजान गाय के गोबर से इस कदर भड़के की खूनी संघर्ष को अंजाम दे दिया..
दरसल हिंदू युवक की जिप्सी के टायर से गाय का गोबर एक मुस्लिम के घर के आंगन में जा गिरा ये बात भाईजान को नगंवारा गुजरी और बवाल काट दिया ...
- एमपी के पचमढ़ी में चले लाठी ठंडे मारपीट का वीडियो वायरल,हिंदू संगठन का बवाल धर्म विशेष के आतंक का लगाया आरोप- पचमढ़ी में हुए झगड़ा का लाइव वीडियो आया सामने...
- पचमढ़ी में 3 दिन पहले नालंदा टोला में हिंदू परिवार के ऊपर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया था। उस झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट और चोट से लहूलुहान हालत में लोग दिखाई दे रहे है हिंदू परिवार... इस पूरे मामले में बजरंग दल ने भी ज्ञापन सौपा है। हालांकि अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- पचमढ़ी में गोबर घर के आंगन में चले जाने पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे। लोगो ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया था। हमला जिले के पचमढ़ी में 16 अगस्त को मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। गाय का गोबर आंगन में जाने पर दो परिवारों में झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। संघर्ष में कुल 7 लोग घायल हुए थे। इस पूरे मामले का अब लाइव वीडियो सामने आया है।
- जिसमे आप साफ तौर पर देख सकते है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हथियार से हमला कर रहे है। यहा तक कि महिला भी एक दूसरे को मारते नजर आ रही है।
- झगड़े का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है आरोपी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।
(वीडियो)
वीओ01- पूरा मामला पचमढ़ी के नालंदा टोला क्षेत्र का है। दरसल पचमढ़ी निवासी धीरेंद्र मालवी अपनी जिप्सी से लौट रहा था उसी दौरान रास्ते में मंसूर अली के घर के सामने सड़क पर अचानक पड़े गोबर पर धोखे से जिप्सी का टायर चढ़ गया। जिप्सी का टायर गोबर पर चढ़ने से गोबर उचट कर मंसूर अली के आंगन में चला गया। इस बात को लेकर मंसूर अली की पत्नी ने आपत्ति जताई और धीरेंद्र पर झाड़ू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे धीरेंद्र के भाई घनश्याम पर भी हमला हुआ। इसके बाद दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई। महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
वीओ02- पचमढ़ी में हुई मारपीट की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने पिपरिया में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि हमला करने वाले सभी आरोपियों के नाम एफआईआर में जोड़े जाएं और उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। यह प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला, जिससे वाहनों का जाम लग गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यह हमला हिंदू विरोधी मानसिकता और हिंसक प्रवृत्ति का प्रमाण है। संगठनों ने मांग की है कि मारपीट में शामिल मंसूर परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी एफआईआर में जोड़े जाएं और अगर उनके अतिक्रमण हैं तो उनकी जांच कर उन्हें हटाया जाए।
बाइट(A1)- घनश्याम मालवीय ( घायल )
बाइट(A2)- अनूप उइके ( थाना प्रभारी पचमढ़ी )
बाइट(A3)- गिरीश त्रिपाठी ( टीआई पिपरिया )
बाइट(A4)- अनिशा श्रीवास्तव ( SDM पिपरिया )
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 19, 2025 16:30:08Delhi, Delhi:
सोशल मीडिया में एक बच्चे पर कुत्तों के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा गली में खेलते नजर आ रहा है तभी उसे पर कुछ कुत्ते हमला कर देते हैं, इस हमले में बच्चा बुरी तरीके से जख्मी हो जाता है.
वायरल हो रहा है यह वीडियो यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार, बैंक कॉलोनी का बताया जा रहा है. लेकिन ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नही करता अब बात है कुत्ते के हमले की वीडियो 13 अगस्त का है एक बच्चा अपनी गली में खेल रहा था इसी दौरान वह दौड़ते हुए गली में बैठे कुत्ते से टकराता है इसके बाद कुत्ता उसे पर हमला कर देता है यह देख आसपास खड़ा दो और कुत्ता उसे पर अटैक करता है इस हमले में बच्चा बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. फिलहाल बच्चे का इलाज किया जा रहा है उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।उर्वरक आवंटन के सापेक्ष समयबद्ध प्रेषण में लापरवाही/शिथिलता की शिकायतें प्राप्त होने के फलस्वरूप, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा दिनाँक: 14 अगस्त, 2025 को (प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन) पी.सी.एफ बफर गोदाम मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक के वितरण व भंडारण में गंभीर अनियमितताएँ तथा प्रबंधन स्तर पर घोर लापरवाही पाई गई।
निरीक्षण में लेखाकार/जिला प्रबंधक पी.सी.एफ गोण्डा नृपेन्द कुमार की कार्यप्रणाली में स्पष्ट रूप से उदासीनता व शिथिलता देखी गई।
1
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 19, 2025 16:18:58Delhi, Delhi:
भाजपा पर राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप लगाए जाने पर दिल्ली के घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है उन्होंने मंगलवार शाम 7:00 बजे कहा कि राहुल गांधी और उनके साथियों का दिमाग चोरी हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के हार के सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं
अजय महावर ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं जबकि चोरी राहुल गांधी और उसके साथियों का दिमाग हुआ है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में राजनीतिक दल की भी भूमिका होती है ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नकारा है।
बाइट -- अजय महावर विधायक भाजपा
rakesh chawla
6
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 19, 2025 16:18:43Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला छावनी नेशनल हाइवे नंबर 1 पर एक बंद पड़ी दूकान में अंबाला पुलिस ने छापेमारी की और वहां से पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जुआरियों को हीरासत में लिया। पुलिस ने जुआरियों से भारी मात्रा में नगदी सहित मोबाइल फोन ताश के पत्तों की कई गड्डीयां, स्टाइगर और अन्य समान बरामद किया।
वीओ : अंबाला छावनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेशनाल हाइवे स्तिथ एक बंद मीट को दूकान के पिछले हिस्से में रेड की तो वहां, दो दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलता पाया। पुलिस ने रेड के दौरान जुआरियों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की। पुलिस ने रेड के दौरान जहाँ जुआरियों के दर्जनों मोबाइल अपने कब्जे में लिए वहीँ पुलिस को रेड के दौरान ताश की कई गड्डीयां और स्टाइगर भी मिले। अंबाला पुलिस की मानें तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होने यह रेड की है, फिलहाल मामले में पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ तय कार्यवाई की जा रही है।
बाइट 01 : पुलिस अधिकारी।
8
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 16:18:31Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं के इंडाली गांव निवासी आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की आत्महत्या प्रकरण को लेकर बीडीके अस्पताल में चल रहे धरने के दौरान हंगामा हो गया। धरने में पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू के समर्थक आपस में भिड़ गए। विधायक की गैरमौजूदगी पर लोगों ने नाराजगी जताई, जिस पर उनके समर्थको की टिप्पणी से विवाद शुरू हुआ। गुढ़ा ने पलटवार किया तो दोनों पक्षों में तीखी बहस और हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश दहिया ने भी हस्तक्षेप करते हुए राजनीति से दूर रहकर न्याय की मांग पर ध्यान देने की अपील की। राजकुमार कांटीवाल ने सोमवार को पत्नी और बेटे पर हमला कर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी जयपुर में गंभीर हालत में भर्ती हैं, जबकि बेटा झुंझुनूं में उपचाराधीन है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 19, 2025 16:18:06Jodhpur, Rajasthan:
*एंकर*_ग्राम पंचायत राईसर में एक खेत में पशु चरा रहे चरवाहें के उपर 11 केवी विधुत लाईन का तार टूटकर नीचे गिर जाने से चरवाहें की मौत हो गयी । जिसको बालेसर सीएचसी लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।
पीसीसी सदस्य जबरसिं राईसर ने बताया कि मंगलवार को सांय के समय राईसर गांव के खेतों में एक चरवाहा चैनसिंह पुत्र हमीरसिंह उम्र 72 साल अपने पशुओं को लेकर घर की तरफ आ रहा था। अचानक गड़ा से राईसर की तरफ आने वाली 11 केवी विधुत लाईन का तार टूटकर नीचे गिर जाने से चरवाहें चैनसिंह करंट की चपेट में आ गया । वहां पर खड़े लोगो ने डिस्कॉम कार्यालय में फोन करके लाईट कटवायी । इसके बाद मृतक के शव को बालेसर सीएचसी लेकर आये। इसके बाद शेरगढ पुलिस थाने के एएसआई सहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । वही डिस्कॉम के एक्सईएन गायड़सिंह, पीसीसी सदस्य जबरसिंह राईसर बालेसर सीएचसी पहुंचे । मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाने के बाद शव परिजनों को सुर्पद किया ।
3
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 19, 2025 16:17:59Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अभिनव शर्मा की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक इलाके में स्थित आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के जुडे मामले में मुख्य सचिव से शपथ पत्र पेश करने को कहा है। अदालत ने मुख्य सचिव से पूछा है कि क्या इस औद्योगिक क्षेत्र में जेडीए और नगर निगम ने रिहायशी कॉलोनियां विकसित की हैं। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश ओमप्रकाश टांक की जनहित याचिका पर दिए। अदालत ने रीको से बताने को कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे अन्य प्रतिष्ठान या उद्योग संचालित है, जो खतरनाक गतिविधियों के दायरे में आते हैं। वहीं अदालत ने आईओसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप चल रहे औद्योगिक, वाणिज्यिक, शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की जानकारी भी पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान अदालती आदेश के पालना में आईओसीएल की ओर से सीनियर एडवोकेट सुधीर गुप्ता ने अदालत को बताया कि कंपनी का इस प्लांट को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। जिस पर खंडपीठ ने कहा कि यह सत्यापित किया जाए कि मौजूदा जगह पर आईओसीएल का यह डिपो सुरक्षा व पेट्रोलियम कानूनों की अवहेलना तो नहीं कर रहा।
बॉडी- याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि साल 2009 में आईओसीएल के फ्यूल ऑयल स्टोरेज प्लांट में सात दिन तक लगी आग में 12 लोगों की मौत हुई थी। राज्य सरकार की जांच कमेटी ने 2011 की रिपोर्ट में माना था कि आईओसीएल के सीतापुरा स्थित घरेलू गैस के बॉटलिंग प्लांट को जगतपुरा व सीतापुरा में आबादी विस्तार को देखते हुए शहर से बाहर भेजना चाहिए। इस प्लांट में जामनगर लूणी गैस पाइप लाइन से एलपीजी उच्च दबाव पर सप्लाई होती है, जो सामने के रीको औद्योगिक क्षेत्र के नीचे से आती है। इसके ऊपर ही कई बडे अस्पताल, कॉलेज और फार्मेसी कौंसिल सहित अनेक शैक्षणिक संस्थान बन गए हैं। इसलिए बॉटलिंग प्लांट को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाए।
BYTE- अभिनव शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
1
Report