Amla - आवरिया ठानी सारणी मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, व्यापारियों ने कहा व्यापार बढ़ेगा
इन दिनों आमला विधानसभा क्षेत्र के आवरिया ठानी सारणी पहुंच मार्ग बनाने को लेकर नगर के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इसमें 5 गांव के ग्रामीण लोग शामिल हुए है। पूर्व में ग्रामीणों ने चंदभागा नदी और बोरदेही मार्ग पर बैठकर चक्का जाम व प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जिला प्रशासन अभी तक कोई निराकरण नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि आवरिया ठानी मार्ग से होकर सारणी मार्ग तक यह सड़क बहुत जर्जर हालत में है। यहां के ग्रामीण लोग सप्ताहिक बाजार के लिए आवागमन करते है। रास्ता ख़राब होने से वाहन चालकों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को राहत मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|