
MP News: बालाघाट के खिलाड़ियों की जीत: ओपन स्टेट केटीसी कप में 11 कप जीतकर लौटे
जबलपुर में 8 जून को आयोजित ओपन स्टेट केटीसी कप कराटे प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 कप अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें इंदौर, देवास, धार सहित कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। बालाघाट के खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन और कोच संतोष पारधी के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। कराटे की विभिन्न विधाओं में जीत दर्ज कर बालाघाट का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी सोमवार शाम को बालाघाट लौट आए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|