Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

अशोक नगर में पूर्व सांसद केपी यादव ने कहा "टाईगर अभी जिंदा है"

Aug 29, 2024 06:03:43
Ashoknagar, Madhya Pradesh

अशोक नगर में भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर KP यादव ने एक कार्यक्रम में मंच से कहा, "टाईगर अभी जिंदा है।" यह बयान उन्होंने यादव महासभा द्वारा मुंगावली में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में दिया। केपी यादव ने कहा कि उन्होंने देखा कि कई लोग उन्हें देखकर उदास थे लेकिन उन्हें श्रीकृष्ण पर विश्वास रखना चाहिए। 2019 में उनकी लोकसभा टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया था। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Nov 11, 2025 06:31:48
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 11, 2025 06:31:34
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना से बड़ी खबर। हत्या के मामले में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी महिला आशा देवी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की थी और शव को नाले में फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया था। मामला 7 दिसंबर 2014 मंडोली गांव का है। अपर जिला एवं सेशन जज क्रम संख्या 2, नीमकाथाना न्यायाधीश पूनम शर्मा ने फैसला सुनाया। लोक अभियोजन ने सूचना दी कि रूपा के पति रमाशिंह गुर्जर के अनुसार राकेश कुमार और आशा देवी ने मिलकर सुवा देवी कुमावत की हत्या की। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। मृतका के पति द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोप पत्र पेश किया था। न्यायालय ने धारा 302, 120बी के तहत आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई; अर्थदंड अदा न करने पर अतिरिक्त कठोर कारावास के प्रावधान बताए गए। धारा 201 के तहत तीन वर्ष के कठोर कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई, जिसमें अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कठोर कारावास भी शामिल है। परिवादी की ओर से सत्यनारायण सैनी ने पैरवी की, जबकि राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक ने अपना पक्ष रखा।
0
comment0
Report
MAMILIND ANDE
Nov 11, 2025 06:30:48
Wardha, Maharashtra:- वर्ध्यात महायुतीमध्ये उमेदवारीवरून तणाव - नेत्यांनी 'स्वबळ' दाखविल्याने कार्यकर्ते संभ्रमात - तिन्ही पक्षाचे नेते व पदाधिकारी स्वबळावर लढण्यासाठी तयारीत अँकर - वर्ध्यातील सहा नगर पालिकेच्या निवडणूकीत पक्ष पातळीवर महायुतीत लढू असे सांगितल्या जाते. तर स्थानिक नेते मात्र स्वबळावर लढण्याच्या तयारीत असल्यानं महायुतीमध्ये तणाव वाढला आहे. सद्या तिन्ही पक्षाच्या नेत्यांनी स्वबळाची तयारी सुरू केल्याचं चित्र आहे... व्हिओ - जिल्ह्यातील सहा नगर पालिकेवर भाजपाची एकहाती सत्ता होती. याही निवडणूकीत आम्हीच सत्ता स्थापन करू, असा भाजप नेत्यांना विश्वास आहे. त्यामुळं मित्र पक्ष सोबत आले तर ठिक नाहीतर स्वबळावर लढू अशी प्रतिक्रिया माजी खासदार रामदास तडस यांनी दिलीय. बाईट - रामदास तडस, माजी खासदार ,भाजपा (चष्मा लावलेले) व्हिओ - भाजपा हा मोठा पक्ष आहे, त्यांचे संघटनही आहे,परंतु,आम्हीही कमी नाही,आमची सुद्धा पुर्ण तयारी झाली, बैठका झाल्यात. भाजपाने आम्हाला स्वबळ दाखवू नये,आम्हीही आमची ताकत दाखवू असा इशाराच राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अजित पवार गटाचे जिल्हाधिकारी मयूर डफळे यांनी भाजपला दिलाय. बाईट - मयूर डफळे, जिल्हाध्यक्ष, रायुकॉ(अजित पवार गट) sky blue टीशर्ट व्हिओ - आम्हाला पक्ष नेतृत्वाने महायुतीत लढायचा आदेश दिला आहे. त्यामुळे आम्ही एकत्रित लढण्यासाठी प्रयत्न करणार आहे. मात्र भाजपा एकत्रित लढण्यासाठी इच्छुक नसल्यास आम्ही तयारीत आहे. आमची सुद्धा पक्ष बांधणी झाली असून आमचा उमेदवारही शोधून ठेवल्याचा इशारा शिवसेना (शिंदे गट) लोकसभा संपर्क प्रमुख रविकांत बालपांडे यांनी दिलाय.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 11, 2025 06:25:01
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 11, 2025 06:24:35
Rudraprayag, Uttarakhand:दिल्ली में लाल किले के समीप हुए धमाके के उपरान्त जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की विशेष सतर्कता। जनपद क्षेत्रान्तर्गत आवागमन कर रहे वाहनों की हो रही सघन चेकिंग। किसी भी संदिग्धता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश। आज सांयकाल दिल्ली में लाल किले के समीप एक कार में हुए जोरदार धमाके की घटना के बाद, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को उच्च सतर्कता के स्तर पर रखा गया है। उक्त घटना के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के दिशा-निर्देशन में जनपद के समस्त थाना एवं चौकियों पर सुरक्षा और गश्त की व्यवस्थाओं को और अधिक रूप से सक्रिय किए जाने के निर्देश किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद की सीमाओं सहित सम्पूर्ण जनपद में आवागमन कर रहे वाहनों की गहन चेकिंग सहित सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। सभी वाहनों, यात्रियों एवं मालवाहक वाहनों की सघन तलाशी एवं सत्यापन कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बस अड्डों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस बल की गस्त और निगरानी बढ़ायी गयी है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों सहित जिले के समस्त पुलिस बल को सघन चेकिंग अभियान, प्रभावी गश्त तथा जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आम-जनमानस से अपील है कि सतर्क रहें, अफवाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर दें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top