Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

अशोक नगर में पूर्व सांसद केपी यादव ने कहा "टाईगर अभी जिंदा है"

Aug 29, 2024 06:03:43
Ashoknagar, Madhya Pradesh

अशोक नगर में भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर KP यादव ने एक कार्यक्रम में मंच से कहा, "टाईगर अभी जिंदा है।" यह बयान उन्होंने यादव महासभा द्वारा मुंगावली में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में दिया। केपी यादव ने कहा कि उन्होंने देखा कि कई लोग उन्हें देखकर उदास थे लेकिन उन्हें श्रीकृष्ण पर विश्वास रखना चाहिए। 2019 में उनकी लोकसभा टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया था। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Oct 28, 2025 07:08:58
Noida, Uttar Pradesh:एनआर-1, अपराध शाखा, प्रशांत विहार, दिल्ली ने नकली “ईएनओ” (ENO) बनाने वाली फैैक्ट्री का भंडाफोड़ किया — दो व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली ईएनओ उत्पाद एवं पैकिंग सामग्री बरामद मुख्य बरामदगी: 1. कुल 91,257 सैशे नकली ईएनओ मार्क उत्पाद। 2. 80 किलोग्राम कच्चा माल, जिसका उपयोग नकली ईएनओ बनाने में किया जा रहा था। 3. 13.080 किलोग्राम ईएनओ मार्क प्रिंटेड रोल। 4. 54,780 ईएनओ मार्क स्टिकर। 5. 2,100 अधबने ईएनओ मार्क पैकेट। 6. एक मशीन, जो ईएनओ सैशे भरने और पैक करने के लिए प्रयोग की जा रही थी。 बरामदगी का विवरण: छापे के दौरान टीम ने एक पूरी तरह से सक्रिय नकली ईएनओ निर्माण इकाई का खुलासा किया, जो मूल कंपनी के उत्पादन प्रक्रिया की हूबहू नकल कर रही थी। कार्रवाई के दौरान 91,257 नकली ईएनओ सैशे जो बाजार में बेचने के लिए तैयार थे, 80 किलोग्राम कच्चा माल, 13.080 किलोग्राम प्रिंटेड रोल, 54,780 स्टिकर, 2,100 अधबने पैकेट तथा एक पैकिंग मशीन बरामद की गई। यह-action नकली और मिलावटी स्वास्थ्य उत्पादों के बड़े पैमाने पर प्रसार को रोकने में एक महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे जन स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं मूल निर्माता कंपनी के वैध अधिकारों की रक्षा हुई है। प्रकरण का परिचय: शिकायतकर्ता श्री यशपाल सपरा पुत्र स्व. श्री जंग बहादुर, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (जो “ईएनओ” उत्पाद का निर्माता है) के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उनकी शिकायत और प्राप्त सूचना के आधार पर गांव इब्राहिमपुर, दिल्ली-36 स्थित परिसर पर छापा मारा गया। छापे के दौरान नकली ईएनओ निर्माण इकाई सक्रिय अवस्था में पाई गई, जहां से भारी मात्रा में नकली उत्पाद, पैकिंग सामग्री और कच्चा माल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर FIR 314/25, धारा 318(4)/336(4)/274/275 IPC एवं 103/104 ट्रेड मार्क अधिनियम, दिनांक 25.10.2025, थाना अपराध शाखा, दिल्ली में पंजीकृत की गई। जाँच के दौरान दो आरोपी, संदीप जैन और जीतेन्द्र छोटू को गिरफ्तार किया गया तथा दो दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई। टीम एवं कार्रवाई: यह छापा ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत और सूचना पर NR-1, अपराध शाखा की टीम ने किया। यह छापा निरीक्षक पंकज ठाकरण एवं निरीक्षक अजय गहलावत के नेतृत्व में, एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में तथा डीसीपी/अपराध शाखा के निर्देशन में किया गया। छापेमारी के दौरान एसीपी अशोक शर्मा एवं निरीक्षक अजय गहलावत स्थल पर मौजूद रहे। जांच जारी है। आरोपियों का संक्षिप्त प्रोफ़ाइल: 1. संदीप जैन — इब्राहिमपुर, दिल्ली-36; आयु 45; फैैक्ट्र्री मालिक; नकली ईएनओ इकाई स्थापित की; उपस्थित 2. जीतेन्द्र छोटू — इब्राहिमपुर, दिल्ली-36; आयु 23; पैकिंग मशीन चलाते हुए पाया गया; स्थाई पता एनआर-1, अपराध शाखा द्वारा नकली दवाइयों, खाद्य पदार्थों और प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पादों की नकली निर्माण इकाइयों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।जाँच जारी है।
2
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 28, 2025 07:08:23
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 28, 2025 07:07:33
Karauli, Rajasthan:कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति होने पर जवानों का हुआ अभिनदंन, हिण्डौन। हिण्डौन पुलिस सेवा मे कार्यरत दो कॉन्स्टेबल का हैड कांस्टेबल मे पदोन्नति होने पर अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रमोशन होने पर कल देर रात अभिनंदन किया गया। पदोन्नति होने पर अनिल शर्मा और राजेंद्र शर्मा का शहर के नागरिकों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उपसभापति व सीएलजी मेंबर नफीस अहमद ने कहा कि शहर की परंपरा के अनुसार जब भी कोई पुलिस - प्रशासन का अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ निभाता है तो शहरवासी उसका अभिनंदन करते हुए विदाई देते हैं।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 07:07:06
Jaipur, Rajasthan:महंगाई से राहत देने के केन्द्र सरकार के फैसले का असर अब आमजन तक नहीं रह गया है। केन्द्र की मोदी सरकार ने बीते महीने घी, पनीर समेत कई खाद्य उत्पादों पर जीएसटी घटाकर राहत देने की घोषणा की थी। इसी के बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने भी सरस घी के दामों में 37 रुपए तक की कमी की थी। लेकिन अब राहत को झटका देते हुए RCDF ने सरस घी की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। जीएसटी दर घटने से जितना फायदा उपभोक्ताओं को होना चाहिए था, वह खुदरा बाज़ार में नहीं दिखा। कंपनियों ने एमआरपी फिर से बढ़ाकर टैक्स कटौती का लाभ खुद समेट लिया। तेल, साबुन, नमकीन, बिस्किट और डेयरी उत्पाद लगभग हर रोज़मर्रा की चीज़ में दाम धीरे-धीरे फिर ऊपर चढ़ गए। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जीएसटी घटाना तभी सार्थक होता है, जब उसकी पास-थ्रू मॉनिटरिंग यानी कीमतों की निगरानी सख्ती से की जाए। लेकिन बाजार में कोई नियंत्रण नहीं दिखा। कंपनियों ने नई एमआरपी जारी कर दी और टैक्स कटौती का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा। बहरहाल, अब सवाल ये है राहत किसे मिली? सरकार ने महंगाई से राहत का ऐलान किया, पर कंपनियों ने उसी राहत को अपने मुनाफे में जोड़ लिया। आमजन फिर वहीं खड़ा है जेब ढीली, उम्मीदें महंगी। जीएसटी कम हुआ, लेकिन दाम नहीं... राहत के नाम पर सिर्फ पोस्टर बदल गए, कीमतें नहीं।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 28, 2025 07:06:49
Noida, Uttar Pradesh:बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने का पूरा प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया विधानसभा सीट से विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बीजेपी में भी तो हैं. अब हेमा मालिनी कौन हैं. हेमा मालिनी भी कोई सीता मैया नहीं हैं. हम बोल दें कि वो उच्च कोटि की है. तो कैसा लगेगा. कलाकार को कोई नचनिया कह दे तो इनके पास भी कई हैं. वो गरीब का बेटा है. मुंबई जाकर नाम रौशन किया है. गरीब का बेटा उन्हें नचनिया लगता है, अंग्रेजी बोलने वाला कलाकार लगता है.
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 28, 2025 07:05:32
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 28, 2025 07:05:15
Amroha, Uttar Pradesh:हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा में गला रेतकर महिला की हत्या से हडकंप, लापता रीना का खाली प्लॉट में मिला शव। पुलिस ने पुष्टि की, हत्यारे की तलाश जारी। अमरोहा जनपद के hसनपुर कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब रहरा–हसनपुर मार्ग पर खाली प्लॉट में एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान रीना पत्नी कुंवरपाल निवासी मोहल्ला कोट पूर्वी, हसनपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रीना सोमवार शाम से लापता थी। मंगलवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें इस मामले के खुलासे में जुटी हैं। घटनास्थल पर कोतवाल प्रेमपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। महिला गुलाबी सूट और हरे रंग की सलवार में थी, हाथों में मेहंदी और पैरों में चप्पल मिलीं। इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में दहशत और गम का माहौल है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 28, 2025 07:04:54
Yamuna Nagar, Haryana:दो दिवसीय दौरे पर यमुनानगर पहुंचे हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार और श्याम शुक्ला ने प्ले स्कूल संचालकों से स्कूलों के पंजीकरण और बच्चों की सुरक्षा विषयों को लेकर बैठक ली। आयोग सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि जिले में चल रहे प्राइवेट प्ले स्कूलों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और निजी संस्थानों व एजेंसियों की गतिविधियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निजी प्ले स्कूलों का पंजीकरण सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से करें। आयोग सदस्य श्याम शुक्ला ने कहा कि अगर किसी विद्यालय के साथ कहीं पर भी बच्चों के शोषण से संबंधित कोई मामला संज्ञान में आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें। बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है, उसी को पूरा करने के लिए आयोग तत्परता से कार्य कर रहा है। आयोग सदस्यों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले प्ले स्कूल की मान्यता की जांच अवश्य कर लें। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल पंजीकरण का कार्य नियम अनुसार करवा बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई इसके लिए पूरा सहयोग कर रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मिक्षा रंगा ने सभी प्राइवेट प्ले स्कूल संचालकों से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा, बिना पंजीकरण के चल रहे प्ले स्कूलों को नियमानुसार बंद करवा दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट प्ले स्कूल संचालक सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं。
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 07:04:33
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को होने जा रहे भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने दूसरे दिन की बैठक से पहले तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की। 25 नवंबर को आम श्रद्धालु राम लला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला यह ध्वज न केवल आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की पूर्णता का संदेश भी देगा। ट्रस्ट के लिए यह आयोजन तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सेना के सहयोग से इसकी तैयारियाँ की जा रही हैं। करीब 11 किलो वजनी ध्वज को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा कर रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है, जिसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी। ध्वज के कपड़े को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संभावना है कि इसे पैराशूट फैब्रिक से तैयार किया जाएगा ताकि ऊँचाई पर भी यह मजबूती से लहराता रहे। ध्वज पर कोबेदार वृक्ष और भगवान सूर्य का प्रतीक अंकित होगा, जो दिव्यता और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करेगा। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही है कि श्रद्धालु मंदिर के निर्माण कार्य को देख सकें और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहे। ध्वजारोहण के दिन करीब आठ हजार श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। इस दिन परकोटा और सप्त मंदिरों में दर्शन नहीं होंगे, लेकिन अगले दिन से श्रद्धालुओं के लिए सभी दर्शन खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर में रेलिंग और म्यूरल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि अब कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा, केवल अंतिम रूप देने और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top