Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर में राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस पर निकाला गया जुलूस, जगह-जगह स्वागत

Sept 01, 2024 14:40:21
Agar, Madhya Pradesh

1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस पर आगर मालवा में ऑल ड्रायवर कल्याण संघ भारत के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। जुलूस में शामिल ड्राइवरों का विजय स्तंभ के पास पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। जिले भर से बड़ी संख्या में ड्राइवर इस आयोजन में शामिल हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 07:01:59
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 16, 2025 07:01:50
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम अरुण साव का विभिन्न मसलों पर बयान धान खरीदी को लेकर कहा- राज्य सरकार ने धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था की है.. सरकार ने 15 नवंबर तारीख तय की थी उसी दिन से खरीदी की शुरुआत सुचारू रूप से शुरू हुई. सभी किसान पूरी तरह से निश्चिंत रहें.. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया किसानों को किसी तरह की दिक्‍कत ना हो..सभी अधिकारी धान खरीदी केंद्रों में तत्परता से जुटे हुए हैं.. कांग्रेस बनाएगी धान खरीदी केंद्र में निगरानी समिति पर कसा तंज- जिस कांग्रेस पार्टी की सरकार में किसानों को धोखा दिया गया हो.. वह क्या निगरानी करेंगे.. धान के पैसे चार किस्तों में देते थे चौथी किस्त में कटौती किया करते थे.. किसानों के पैसे को खाने का काम किया.. विपक्ष को अपनी गतिविधि करने का अधिकार है.. बिहार चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के स्ट्राइक रेट को लेकर कहा- कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी की है. जो कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ की जनता से बार-बार नकारे गए हो.. उन पर दूसरे राज्य की जनता कैसे भरोसा करेंगी.. बिहार की जनता ने विकास और सुशासन को चुना है.. भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर राहुल गांधी और भूपेश बघेल को पनौती वाली दोस्ती बताया पर कहा- कांग्रेस पार्टी जिनके साथ दोस्ती करती है वहां खुद भी डूबती है दूसरों को भी डुबाती है.. राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में जिस विधानसभा में तालाब में डुबकी लगाई थी वहां 32 हजार वोटो से हारी पर कहा- राहुल गांधी ने जब डुबकी लगाई तब पूरा देश कह रहा था कांग्रेस डूबने वाली है और वो हुआ.. सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में जवानों को सफलता मार गिराए तीन नक्सली पर कहा- नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक अभियान चल रहा है..हमारे जवान नक्सल उन्मूलन के लिए काम कर रहे हैं.. निश्चित रूप से मार्च 2026 में सशस्त्र नक्सलवाद खत्म होगा.. हमारे जवान बधाई के पात्र है.. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को 33 साल के लिए लीज पर दिए जाने पर कहा- स्टेडियम को लीज पर देने का निर्णय लिया गया. ताकि स्टेडियम का रखरखाव ठीक से हो.. लगातार बड़े मैच छत्तीसगढ़ में हो. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रतिभायों को मौका मिलेगा.. आने वाले समय पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मौका मिलेगा..
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 16, 2025 07:01:11
Patna, Bihar:NDA की प्रचंड जीत के बाद भी विपक्ष SIR और वोट चोरी का राग अलाप रहा है इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की जननी की भूमि बिहार में निवास करने वाले हर बिहारी ने लोकतंत्र के रक्षा के लिए अपना जनादेश दिया है. ये जनादेश साफ है जो लोकतंत्र का हत्यारा है लोकतंत्र में वादक बनता है. संवैधानिक संस्था का अपमान करता है. उसको यही सजा मिलती है. जाति के जहर का लहर का कहर अभी खत्म हुआ उन्माद पैदा करने की मानसिकता पर भी चोट लगा. अब यह लोग नहीं सुधरेंगे तो राजनीति से समाप्त हो जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि NDA की इतनी बड़ी जीत यह हजम नहीं हो रहा है इस पर विजय सीन्हा ने कहा कि परिवारवादी लोग हैं राजनीति को अपना जागीर समझते हैं इसलिए उनकी परेशानी स्वाभाविक है. रोहनी आचार्य को लेकर के विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के अराजकता बाहर जो झलकता था वह घर के अंदर भी झलक रहा है. इस मानसिकता के लोग जो अपने परिवार को समेट के नहीं रख सकते वह बिहार को कैसे चला सकते हैं. उनका पारिवारिक मामला है इस पर हम बहुत कुछ नहीं कहेंगे लेकिन यह मानसिकता उनके भविष्य को तय करेगा. बिहार चुनाव के बाद क्या बंगाल की बारी है इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की धरती ने जो संदेश दिया है पूरे देश के लिए बंगाल के हर बंगाल के लोग निश्चित तौर पर बिहार के जनादेश के अनुकूल वह भी मिजाज बनाएंगे और बंगाल को भी घुसपैठियों से मुक्त करेंगे बंगाल भारत का गौरव है और हर बंगाल के लोग उसे गौरव को नष्ट करने वाले को सजा देंगे.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 06:52:23
107
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 16, 2025 06:51:38
Pakhanjur, Chhattisgarh:कोडेकुर्से में धर्मांतरण को लेकर उबल रहा माहौल एक बार फिर चर्चा में है। पिछले हफ़्ते धर्मांतरित युवक मनोज निषाद के शव दफ़नाने को लेकर तीन दिन तक चला विवाद अभी थमा भी नहीं था… कि अब गांव में दो के बाद तीन और परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर मूल धर्म में वापसी कर दी है। गौरतलब हैँ की कोडेकुर्से… गाँव पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में।पहले मनोज निषाद की मौत, फिर शव को दफ़नाने को लेकर गांव में तीन दिनों तक तनाव, टकराव और आरोपों की बौछार। हालात ऐसे बने कि परिवार को शव लेकर रायपुर तक जाना पड़ा।और अब—इन्हीं विवादों के बीच गांव में धर्मांतरण को लेकर बड़ा पलटवार देखने को मिला है।बिरसा मुंडा जयंती के दिन कराकी गांव के तीन परिवारों ने खुलकर ऐलान किया की “हम वापस अपने मूल धर्म में लौट रहे हैं!” बताना लाजमी होगा की गांव में बढ़ते धर्मांतरण के विरोध ने अब रूप लेना शुरू कर दिया है।लोग खुलकर सामने आ रहे हैं…समाज प्रमुखों ने पूजा-अर्चना कर पीला गमछा पहना कर तीनों परिवारों के कुल छः सदस्यों को दोबारा समाज में शामिल किया।और दिलचस्प बात ये—सिर्फ دو दिन पहले भी دو लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर मूल धर्म अपनाया था।यानी गांव अब खुलकर धर्मांतरण का विरोध कर रहा है। ऐसा लग रहा मानो --धर्मांतरण ने गांव की शांति छीन ली थी… समाज टूट रहा था… और मनोज के शव विवाद ने आग में घी का काम किया।आज की मुल धर्म मे वापसी को लोग इसे समाज की ओर से सख़्त जवाब बता रहे हैं।क्यूंकि धर्मांतरण से गांव में कलह बढ़ रहा था… मनोज निषाद के शव विवाद के बाद शुरू हुआ गुस्सा अब घर वापसी के रूप में सामने आ रहा है।कोडेकुर्से में धर्मांतरण की राजनीति गरमा चुकी है… और आने वाले दिनों में यहां और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।क्यूंकि कोडेकुर्से में धर्मांतरण और घर वापसी की यह जंग अब तेज़ होती दिख रही है।
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top