PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ramanagara562117

मतदान करने पहुंचे Karnataka के पूर्व सीएम

Apr 26, 2024 14:37:41
Puradhoddi, Karnataka

देश भर में आज LokSabha चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जहां कई बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा बूथों पर मतदान किया गया। कुछ तस्वीरें सामने आई, जिनमें Karnataka के पूर्व CM Kumara Swami और उनके पुत्र निखिल कुमारास्वामी ने भी मतदान किया।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 11, 2025 04:54:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा जिले भर में 123 चालान कर वसूला गया 3 हजार 700 रुपए का जुर्माना नर्मदापुरम/07,अगस्‍त,2025/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत तहसील स्तर पर गठित टीमों द्वारा क्षेत्रवार कार्यवाही एवं जन-जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। साथ ही पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 11, 2025 04:51:25
Mathura, Uttar Pradesh:
घर में घुसा चोर रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर दी जमकर पिटाई दो साथी फरार, पकड़ा गया चोर घायल हालत में अस्पताल पहुंचा मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बरौदा में देर रात एक सनसनीखेज़ वारदात में चोरी करने घुसे तीन में से एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांधकर इतनी पिटाई की कि उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बरौदा निवासी सुंदर अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने मकान में रहते हैं। बीती रात करीब तीन बजे तीन शातिर चोर घर के जंगले को तोड़कर अंदर घुस आए और अलमारी व सामान खंगालने लगे। इस दौरान मायके से रक्षाबंधन मनाकर लौटी सुंदर की पत्नी का पर्स भी उनके हाथ लग गया। चोर पर्स लेकर बाहर निकल ही रहे थे कि अचानक सामान गिरने से आवाज हुई और परिवार की नींद टूट गई। घरवालों ने बाहर भागते चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनते ही ग्रामीण भी लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि दो चोर अंधेरे में भाग निकले। गांव में पकड़े गए चोर के पास से पर्स बरामद किया गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और जिसने भी मौके पर पहुंचकर देखा, उसने दो-चार हाथ जरूर जड़ दिए। पिटाई के दौरान पकड़ा गया चोर कभी खुद को भरतपुर का तो कभी आगरा का निवासी बताकर पहचान छुपाने की कोशिश करता रहा। इस बीच किसी ने थाने और परखम चौकी पर तैनात दरोगा को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम डेनी पुत्र जवाली राम, निवासी गांव मखदूम थाना फरह बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ में आ गया, जल्द ही बाकी भी सलाखों के पीछे होंगे।
12
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 11, 2025 04:49:27
Delhi, Delhi:
क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया • दो प्रमुख आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार। • 12 लाख रुपये मूल्य की 2.450 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस जब्त। क्राइम ब्रांच ने "नशा मुक्त भारत अभियान" के साथ मिलकर, मादक पदार्थों की तस्करी पर अपनी "ज़ीरो टॉलरेंस" नीति के तहत एक और महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चलाया है। क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-I (NR-1) के नेतृत्व में हाल ही में एक रणनीतिक अभियान में, दिल्ली और एनसीआर में चरस के वितरण में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 2.450 किलोग्राम चरस जब्त की गई। थाना अपराध शाखा में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20/29 के तहत एफआईआर 174/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान कार्रवाई एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा दो महीने की निरंतर खुफिया जानकारी जुटाने का परिणाम थी। एसआई नरेंद्र सिंह को प्रारंभिक इनपुट मानव खुफिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के माध्यम से पुष्ट और संवर्धित किया गया था। एसआई नरेंद्र ने आरोपी व्यक्तियों से जुड़े प्रमुख मोबाइल नंबरों की निगरानी का उपयोग करते हुए, गोपालगंज, बिहार से दिल्ली तक संदिग्ध गतिविधियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी। इस समेकित खुफिया जानकारी के आधार पर, यह स्थापित हुआ कि एक बड़ी मादक पदार्थ की खेप (चरस) दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के रास्ते में थी।
1
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 11, 2025 04:49:20
Delhi, Delhi:
नीतू दाबोदिया गिरोह का सक्रिय अपराधी गिरफ्तार • थाना कंझावाला में गोलीबारी की घटना में वांछित। • एक अत्याधुनिक 7.65 मिमी की पिस्तौल (इटली निर्मित) और एक ज़िंदा कारतूस बरामद। अपराध शाखा के एजीएस, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की टीम ने कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह के एक अपराधी देव वर्त उर्फ मोहला पुत्र विजय कुमार निवासी माजरा डबास, दिल्ली, उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जो थाना कंझावाला में गोलीबारी की घटना में शामिल था। उसके पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और एक ज़िंदा कारतूस सहित अवैध हथियार बरामद किया गया है। आरोपी ने इलाके में सनसनी फैलाने के लिए बरामद हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की। एजीएस की टीम दिल्ली/एनसीआर में सक्रिय कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार काम कर रही है। 30 और 31 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को, माजरा डबास गाँव में एक स्थानीय शिकायतकर्ता के घर पर कथित तौर पर आपसी विवाद के चलते गोलीबारी की घटना हुई। इस संबंध में, कंझावला थाना में धारा 125 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 348/2025, दिनांक 31.07.2025, धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में, हमलावर की पहचान देव वर्त के रूप में हुई। यह भी पता चला कि उसके कुख्यात गैंगस्टर नीटू दाबोदिया से पहले भी संबंध थे, जिसे 2013 में स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इस गैंगस्टर के बारे में जानकारी जुटाई गई और आखिरकार प्रयास सफल रहे। हेड कांस्टेबल दीपक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नीतू दाबोदा गिरोह का एक हताश बदमाश, जो गिरोह को सक्रिय करना चाहता है और इलाके में उत्पात मचाना चाहता है, जिसने कल गोलीबारी की थी, अपने गिरोह के सदस्य से मिलने के लिए अवैध हथियारों के साथ द्वारका आएगा। मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए, डीसीपी/क्राइम ब्रांच, श्री हर्ष इंदौरा, आईपीएस द्वारा एसीपी भगवती प्रसाद की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। तदनुसार, एक जाल बिछाया गया और आरोपी देव व्रत उर्फ मोहला को एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह से जुड़ा है और पहले हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है। जेल में रहते हुए, उसके गिरोह का सरगना नीतू दाबोदिया वर्ष 2013 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसने आगे बताया कि जेल से रिहा होने के बाद, वह अपने गिरोह को सक्रिय करना चाहता है और इसी उद्देश्य से उसने 30/31 जुलाई 2025 की रात को दिल्ली के माजरा डबास गाँव में कई गोलियाँ चलाई थीं।
1
Report
AMAjay Mishra
Aug 11, 2025 04:48:58
Rewa, Madhya Pradesh:
घटना के दो दिन बाद ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया का बयान सामने आया है। उन्होंने सफाई देते हुए खुद को पाक साफ बताया है और पूरी घटना को विरोधियों का राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी को उकसाया गया और मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। हालांकि पत्नी ने ही दो दिन पहले पति के 7 साल से अफेयर का हवाला देते हुए उन्हें जलील किया था। एक महिला को भी पीटकर लहू लुहान कर दिया था। पप्पू कनौजिया ने कहा कि मेरी पत्नी को भ्रमित किया गया, घर की बातें और पुराने झगड़ों को आधार बनाया गया। एक विशेष वर्ग द्वारा मुझे टारगेट कर षड्यंत्र रचा गया है। पप्पू कन्नौजिया ने कहा कि मैं तो हमेशा गरीबों की अल्पसंख्यक, शोषित वर्गों की लड़ाई लड़ता रहा हूं। यह पूरी कहानी तथ्यहीन है, उन्होंने कहा मैं इस घटना की निंदा करता हूं और जांच कर कार्यवाही की मांग करता हूं। मेरे खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र करने वाले लोगों पर मैं कार्यवाही की मांग करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश है, पत्नी को बुलाया गया, भ्रमित किया गया आवेश में आकर पत्नी ने इस तरह की बातें की, उन्होंने अंत मे कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की गई है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले रीवा में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव की पत्नी ने जमकर बवाल काटा नेता की पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया इसके बाद तकरीबन 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चल मौके पर थाना प्रभारी को खून से लहूलुहान पकड़ी गई महिला का रेस्क्यु करना पड़ा था, घटना के दूसरे दिन उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर पप्पू कनौजिया से अपनी और अपने बच्चों की जान का खतरा बताया था। पप्पू कन्नौजिया की पत्नी ने कहा कि पप्पू कनौजिया मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे और मेरे बच्चों की जान को खतरा है। घटना के दो दिन बाद पप्पू कनौजिया की पत्नी ने सोशल मीडिया में दूसरा वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पति का चरित्र साफ है मुझे गलतफहमी हो गई थी। उसके बाद वंदना कनौजिया के पति पप्पू कनौजिया का वीडियो सामने आया उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की गई है, वीडियो में सच्चाई नहीं है, वीडियो तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पति पर चरित्र शंका को लेकर पत्नी ने हंगामा किया। पुलिस ने शांति बनाए रखने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा न करने की समझाइश दी थी। एक महिला को मारपीट में चोटें भी आई थीं...
2
Report
RKRohit Kumar
Aug 11, 2025 04:48:51
Sheikhpura, Bihar:
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार के कई जिला में बाढ़ की विकट स्थिति उत्पन्न है।जबकि शेखपुरा में बहने बाली गंगा की सहायक हरुहर नदी भी अपने पूरे उफान पर है।जिसके कारण शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड की बड़ी आबादी बाढ़ की विभीषिका से कराह रहा है।गांवों को जोड़ने वालीं सड़कें डूब गयी हैं। नौबत ऐसी हो गयी है कि दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग नाव के सहारे हैं। घरों से निकलने के लिए नाव के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। घरों में पानी घुसा गया है। गलियां तालाब बन गयी हैं। हद तो यह कि घाट कुसुंभा,कोयला,बावघाट सहित एक दर्जन गांव के सैकड़ों घर चारों तरफ से पानी से घिर गये हैं। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लाचारी ऐसी कि परिवार और बच्चों के साथ छतों पर शरण लेनी पड़ रही है। नाव के सहारे इन गांवों के लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं।जिसके कारण रोजमर्रा के कामों में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाढ़ की स्थिति झेल रही महिला ने कहा कि पिछले आठ दिनों से घर में पानी प्रवेश कर गया है जिससे घरों में रहना मुश्किल है।घर के छत पर खुले आसमान में रहना मजबूरी है।जबकि कड़ी धूप और बारिश होने से बचने के लिए अपने संसाधन से किसी तरह दिन गुजार रहे है अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिला है।जबकि पानी घर में प्रवेश के साथ विषैली सांप बिच्छू का भी भय बना है।सांप बिच्छू घर में पानी के साथ प्रवेश कर गए है जिससे भयभीत है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद पहुंचाए जाने की मांग किया है। वाईट - अंजली देवी - ग्रामीण वाईट - बेबी देवी - ग्रामीण
2
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 11, 2025 04:46:56
Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग* सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर आई सामने, इलाज के लिए बीमार पत्नी को गोद में उठाकर कीचड़ में पैदल चला पति, पड़ोसी की मदद से 500 मीटर चलकर वाहन तक पहुंचा और अस्पताल जाने 15 km की दूरी की तय खराब सड़क के कारण गांव में नहीं पहुंच पाती है एम्बुलेंस धरमजयगढ़ ब्लॉक के विजयनगर पंचायत के कंडरजा गांव की है तस्वीर गांव की तुसली बाई राठिया की तबीयत खराब होने के बाद सामने आई सिस्टम की पोल खोलने वाली तस्वीर बारिश से गांव की सड़क कीचड़ में हो गया तब्दील, घुटनों तक कीचड़ से भरा सड़क ग्रामीण कई बार कर चुके हैं सड़क की मांग नहीं हो रही सुनवाई कांग्रेस से धरमजयगढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके लालजीत राठिया भी अब तक कई क्षेत्र में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं पहुंचा पाए हैं।
3
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 11, 2025 04:46:41
Shahdol, Madhya Pradesh:
ग्राम पंचायत सरसी में शासकीय भवन में बाहरी लोगों के ठहरने पर विवाद, ग्रामीणों ने किया विरोध शहडोल। गोहपारू ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरसी में पंचायत भवन में 20 से अधिक बाहरी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठहराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। बताया गया कि सरपंच रामसरोवर सिंह की अनुमति से ये लोग यहां रुके थे। इनमें से कुछ लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और दिल्ली से आए हुए थे। स्थानीय लोगों ने इन पर संदेह जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की—क्योंकि उनका कहना था कि जब किसी अन्य धर्म के लोगों का कार्यक्रम होता है तो पंचायत भवन उपलब्ध नहीं कराया जाता, फिर इन लोगों को क्यों दिया गया। विरोध के बाद पंचायत भवन को खाली कराया गया। स्थानीय निवासी मोहम्मद मोहर्रम खान ने विरोध जताते हुए कहा—"ऐसे लोग आकर हिंदू-मुस्लिम की बातें करते हैं, जिससे गांव का भाईचारा बिगड़ सकता है। इनमें से कुछ तो यह भी कहते हैं कि जो लोग गलत करते हैं, हम उन्हें शिक्षा देते हैं और सुधारते हैं।" कलेक्टर केदार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाई। जांच के दौरान ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए और संबंधित लोगों को वहां से हटाया गया। बाइट01-मोहम्मद मोहर्रम खान (स्थानीय निवासी सरसी)
1
Report
WJWalmik Joshi
Aug 11, 2025 04:46:33
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 11081108ZTJALG_BHADGAON_JAWAN_VEER MARAN Assigned by - Date- 11-08-25 File _VDO Photo2 Byte - जळगाव भडगाव तालुक्यातील गुढे येथील जवानाला भारत-बांगलादेश सीमेवर वीरमरण Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील भडगाव तालुक्यातल्या गुढे येथील स्वप्निल पाटील या जवानाला भारत बांगलादेश सीमेवर कर्तव्यावर असताना सीमा फ्लड लाईट ची दुरुस्ती करतांना विजेचा धक्का लागून वीरमरण आले असून स्वप्निल पाटील यांना आलेल्या वीर मरणामुळे गुढे गावावर शोककळा पसरली आहे. वीर जवानाचे पार्थिव पश्चिम बंगाल मधून आज विशेष विमानाने छत्रपती संभाजीनगर विमानतळावर आणले जाणार असून तेथून सैन्य दलाच्या वाहनाने त्यांच्या गुढे या मूळ गावी आणण्यात येऊन अंत्यसंस्कार करण्यात येणार आहेत.
1
Report
CSCharan Singh
Aug 11, 2025 04:46:01
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक बेहद चौंकाने वाली चोरी का खुलासा करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर डाबरी के सीतापुरी इलाके में एक बंद घर को 10 दिनों तक लगातार लूटते रहे, जब मालिक विदेश में था। घर से बेशकीमती एंटीक आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर उसे ई-रिक्शा में भरकर ले जाया गया। शिकायतकर्ता दीपक मेहरा जब अपने बेटे से मिलने विदेश गए थे तभी चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना लिया। चोर हर रात आते, सामान उठाते और चुपचाप निकल जाते। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने दादा देव अस्पताल के पास दो ई-रिक्शाओं को घेरकर सभी 6 आरोपियों को दबोच लिया गया। जब्त किए गए रिक्शों से 40 टेप रिकॉर्डर, 8 म्यूजिक मिक्सर, 6 कीबोर्ड, ड्रम सेट, 35 रेडियो और एक सिलाई मशीन बरामद हुई। P2C -- चरणसिंह सहरावत
4
Report
AYAmit Yadav
Aug 11, 2025 04:45:37
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....कस्बे के कांकरा बर्डोद की मुख्य चौपाल के पास स्थित गंगामैया के मन्दिर पर मन्दिर कमेटी व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव में मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना कर, महाआरती की गई। महाआरती के साथ ही परसादी का भोग लगा भंडारे का आयोजन हुआ। साथ ही धार्मिक भजन रागनी गायक कलाकरो द्वारा गंगामैया का गुणगान किया गया। इस मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने मन्दिर स्थल पर पहुंच धोक लगा, मन्नत मांग परसादी पाई। श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजन रागनी सुन पुण्य कमाया। इस दौरान मन्दिर कमेटी के लोगों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
4
Report
RVRaunak Vyas
Aug 11, 2025 04:45:24
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर बीकानेर में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई शोभासर के पास नकली उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा POP के छोटे दाने, नमक की गोलियां व कलर से तैयार हो रहा था नकली फर्टिलाइजर फैक्ट्री से नमक, POP और दानों के कई कट्टे किए जब्त कृषि उप निदेशक डॉ. जयदीप दोगने ने की कार्रवाई निरीक्षक गिरिराज चारण भी मौके पर मौजूद रहे कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री को किया सील मामले की जांच शुरू, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
1
Report
AOAjay Ojha
Aug 11, 2025 04:45:19
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के टामटिया गांव में रविवार को एक बार फिर 100 साल पुरानी अनूठी परंपरा देखने को मिली। बारिश की कामना को लेकर पुरुषों की वेशभूषा में महिलाएं धोती-कुर्ता, सिर पर पगड़ी, हाथों में तलवारें और लड लेकर सड़कों पर निकली। मकसद लूट-पाट या डराने का नहीं, बल्कि क्षेत्र को सूखे से बचाने का था। गांव में इसे ''धाड़ डालना'' कहा जाता है, जिसका अर्थ है प्रतिकात्मक डकैती। बारिश न हो तो खेत सूख जाते हैं, अन्न नहीं होता, हालात बिगड़ते हैं, अपराध बढ़ते हैं। महिलाएं भगवान इंद्रदेव से प्रार्थना करती हैं कि अगर समय पर बारिश नहीं हुई, तो हालात ऐसे होंगे जैसे लूट मच गई हो। इसलिए आप क्षेत्र में बारिश कीजिए। महिलाएं टामटिया से होते हुए बरकोटा, छाजा के वागेश्वरी माताजी मंदिर पहुंचीं। वहां पूजा की। इसके बाद कथिरिया, कांगलिया होते हुए अनास नदी किनारे गौतमेश्वर महादेव मंदिर में आराधना की। इसके बाद छाजा के ठाकुर द्वारा प्राचीन राममंदिर में नारियल होम किया गया। क्षेत्र के हर गांव में लोकगीत गाए और गेर नृत्य किया। खास बात यह है कि जब महिलाएं धाड़ डालने निकलती हैं, तो गांव के पुरुष सामने नहीं आते। उन्हें अपशगुन माना जाता है। वीओ - पुरुष के भेष में महिलाए
1
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 11, 2025 04:43:32
Barmer, Rajasthan:
#Barmer शिव के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी कथित बयान चर्चाओं में! भाटी का एक वीडियो हो रहा हैं जमकर वायरल ग्रामीणों के साथ किसी गांव में बात कर रहे हैं विधायक ग्रामीण ने बताई कोई समस्या तो विधायक बोले तहसीलदार कलक्टर को कमरे में बंद करने का बोल रहे हैं MLA कहा टाइट करने के यह करना हैं जरूरी , ''नौकरी खा जाएंगे'' यह भय अधिकारियों में जरूरी , सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जबरदस्त चर्चा लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के बयान ग़लत सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया, Zee मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
5
Report
Aug 11, 2025 04:33:06
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: गांव में ग्रामीण दे रहे थे पहरा, चोरों ने फौजी के घर को निशाना बना किया लाखों का माल साफ। सोने चांदी के गहने और कीमती सामान लेकर फरार हुई चोर। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव अजमतारा का मामला।
4
Report
Advertisement
Back to top