Back
क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को धर दबोचा!
RKRaj Kumar Bhati
Aug 11, 2025 04:49:27
Delhi, Delhi
क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया
• दो प्रमुख आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार।
• 12 लाख रुपये मूल्य की 2.450 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस जब्त।
क्राइम ब्रांच ने "नशा मुक्त भारत अभियान" के साथ मिलकर, मादक पदार्थों की तस्करी पर अपनी "ज़ीरो टॉलरेंस" नीति के तहत एक और महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चलाया है। क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-I (NR-1) के नेतृत्व में हाल ही में एक रणनीतिक अभियान में, दिल्ली और एनसीआर में चरस के वितरण में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 2.450 किलोग्राम चरस जब्त की गई। थाना अपराध शाखा में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20/29 के तहत एफआईआर 174/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वर्तमान कार्रवाई एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा दो महीने की निरंतर खुफिया जानकारी जुटाने का परिणाम थी। एसआई नरेंद्र सिंह को प्रारंभिक इनपुट मानव खुफिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के माध्यम से पुष्ट और संवर्धित किया गया था। एसआई नरेंद्र ने आरोपी व्यक्तियों से जुड़े प्रमुख मोबाइल नंबरों की निगरानी का उपयोग करते हुए, गोपालगंज, बिहार से दिल्ली तक संदिग्ध गतिविधियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी। इस समेकित खुफिया जानकारी के आधार पर, यह स्थापित हुआ कि एक बड़ी मादक पदार्थ की खेप (चरस) दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के रास्ते में थी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 07:03:28Anuppur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
अनूपपुर जिले में हिट एंड रन का मामला आया सामने
5 लोगो की मौत की खबर,3 गंभीर रूप से घायल
एंकर:
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण हिट एंड रन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर झिरिया टोला से बेलिया जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटर बाइक को ठोकर मारी और भागते वक्त अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो चालक सहित वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। मृतक सभी बलिया छोट गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
1
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 11, 2025 07:03:06Sakti, Chhattisgarh:
सक्ती ब्रेक,,,
* सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटना*
* 45वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दिया वारदात को अंजाम*
*डभरा थाना क्षेत्र के दर्राभाठा बगरैल गांव में परिवारिक गुट बनाकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या*
*मृतक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से घसीटा गया और फिर लात घूसों लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया*
*इस दौरान मृतक के बेटे को भी बेदम पीटा गया, जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं*
*हत्या के पीछे पुराने विवाद या आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है*
*घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है* और लोगों में दहशत का माहौल है*
*फिलहाल, डभरा पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है*
1
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 11, 2025 07:02:39Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग:- पर्यटन सचिव का खटीमा दौरा
स्थान:- उधम सिंह नगर
रिपोर्ट:- विजय आहूजा
एंकर:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर खटीमा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं ।खटीमा-पीलीभीत रोड पर 16 हेक्टेयर भूमि पर एक भव्य सिटी फॉरेस्ट पार्क विकसित होगा, जिसमें फूल, पौधे, पाथवे, योगा और मेडिटेशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी।
इतना ही नही शारदा डैम के किनारे चूका फॉरेस्ट कैम्प को इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां सोलर फेंसिंग, सोलर लाइटिंग, हट्स, कैफे और एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग को आर्किटेक्ट से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटन सचिव धीराज गर्व्याल ने बताया कि नगला तराई में 2.54 करोड़ की लागत से बन रहे मां पूर्णागिरी मंदिर का निर्माण सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर परिसर में पेयजल, सोलर लाइट, शौचालय और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी खटीमा को नई सौगात मिलेगी। क्षेत्र में 5 नई लाइब्रेरी बनाई जाएंगी, और 3 विद्यालयों में लाइब्रेरी की सुविधा शुरू होगी। पर्यटन सचिव ने विकासखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरे में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। खटीमा में पर्यटन, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास की ये योजनाएं क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
बाइट :- 1 धीरज ग्राब्याल पर्यटन सचिव उत्तराखंड
1
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 11, 2025 07:02:31Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- अग्निवीर योजना को लेकर सपा सांसद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
- लोकसभा चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का वीडियो हुआ वायरल
- सीआरपीएफ जवानों के सामने हंसते हुए अंदाज में अग्नि वीर योजना को लेकर सपा सांसद ने युवाओं पर किया कमेंट
- जो युवक अग्नि वीर योजना की तैयारी कर रहे हैं उनकी शादी भी नहीं हो रही
- हंसते हुए यह बात कहते सपा सांसद का वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो में सैयद राजा से पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू का भी अग्नि वीर योजना को लेकर सवाल पूछने का वीडियो वायरल
- सीआरपीएफ जवानों से सवाल पूछते नजर आए पूर्व सपा विधायक वर्तमान सपा सांसद
- उधमपुर में सड़क हादसे में दिवंगत हुए सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव का 9 अगस्त को पहुंचा था उनके पैतृक गांव मोलनापुर पार्थिव शरीर
- पार्थिव शरीर के साथ मोलनापुर गांव पहुंचे थे सीआरपीएफ अधिकारी
- श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.
- बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का बीते 09 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो.
3
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 11, 2025 07:02:20Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में देखने को मिला पुलिस से बैखौफ दबंगों का कहर,
युवक को अकेला पाकर दबंगों ने युवक की बुरी तरह की मारपीट,
बीच सड़क पर हुई मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,
मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम गार्डन के पास का मामला।
4
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 11, 2025 07:02:11Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-सैलाब में कागज़ की नाव की तरह बही कार।
नदी के तेज बहाव में डूबी कार ग्रामीण कार को तलाशने में जुटे। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे कार के मालिक की बचाई जान। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने कार में आया था श्रद्धांलू।थाना बढ़ापुर के गुला नदी इलाके का मामला।
1
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 11, 2025 07:01:53Kulgam, :
کولگام ۔۔۔
اینکر ۔۔۔ پورے ملک کے ساتھ ساتھ جنوبی ضلع کولگام میں بھی ترینگا ریلی کا انعقاد کیا گیا
ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام نے اس ترینگا ریلی کو ہری جھنڈی دکھا کر روانہ کیا اور یہ ریلی لارو بس سٹینڈ سے لیکر منی سکریٹریتک اختتام پذیر ہوئ ۔اس ترینگا ریلی درجنوں بیک سوار نے شرکت کی۔۔۔
Khursheed Aalam Kulgam
4
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 11, 2025 07:01:46Shravasti, Uttar Pradesh:
place - श्रावस्ती
Report - संतोष कुमार
स्लग - ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, हादसे में 5 की मौत।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां गिरन्ट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक, 2 महिला और मासूम बच्चे शामिल हैं… हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सभी छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन एक ही बाइक पर 6 लोगों का सफर इस बड़े हादसे की वजह बन गया।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बाइक सवार युवक अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते मे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती
पीटीसी - सन्तोष कुमार, संवाददाता श्रावस्ती
4
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 11, 2025 07:01:35Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, भारी बारिश के चलते गोला नदी का जलस्तर बढ़ गया है, बैराज़ के कैचमेंट एरिया मे बारिश से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, गौला नदी के डाउनस्ट्रीम मे 2643 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और निचले इलाकों मे बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की गयी है, हल्द्वानी, नैनीताल मे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, अगले 3 घंटो मे बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते जिले मे मे प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट पर है और नगर निगम ने नदी, नालों किनारे अनाउंस करवा कर आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है,
1
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 11, 2025 07:01:28Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/8/2025
टॉपलाइन ..संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर आवास के अवैध निर्माण के मामले में आज एस डी एम कोर्ट में सुनवाई होगी । माना जा रहा है सपा सांसद वर्क पर आवास के अवैध निर्माण के मामले में Sdm कोर्ट बड़ा आदेश जारी कर सकता है।
क्योंकि SDM कोर्ट के कई बार नोटिस के बाबजूद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क आवास के अवैध निर्माण के मामले में अभी तक अपना जवाब और आवास के निर्माण का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश नहीं कर सके है , इस मामले में SDM कोर्ट सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर दो बार जुर्माना लगा चुका है ,यही नहीं SDM कोर्ट ने पिछली बार सुनवाई के दौरान सपा सांसद वर्क के बकील की और से पेश की गई आपत्तियां भी खारिज कर दी थी ।
पिछली सुनवाई के दौरान SDM विकास चंद्र ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले में आज 11 अगस्त को आदेश पारित करने की जानकारी दी थी ।
फाइल बाइट विकास चंद्र sdm संभल
फाइल विजुअल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क , निर्माणाधीन आवास
4
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 11, 2025 07:01:20Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के संघर्ष ओर जमकर पथराव हुआ है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल हुई वीडिओ में दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है ओर लोग छतों पर चढ़कर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि संघर्ष ओर पथराव की वायरल हुई ये वीडिओ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा के पास की है जहां अनस ओर अब्दुल वाहिद के परिवार के लोगों के बीच कबूतरों को उडाने को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर संघर्ष करने लगे ओर छतों पर चढ़कर जमकर पथराव करने लगे | जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
बाईट :--- अनस
बाईट :--- अब्दुल वाहिद
3
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 11, 2025 07:01:08Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
दबंगों ने युवक को सरे बाजार पीटा
दौड़ा-दौड़ाकर गिराकर बुरी तरह पीटा
मामूली विवाद पर युवक को पकड़ा था
दबंग युवक मारपीट कर मौके से फरार
बाजार में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक को पीटने के लिए कई युवा के इकठे हो गए खुली सड़क पर मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है कहीं ना कहीं युवा कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं आखिर कहां है पुलिस जो लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार सड़कों पर गस्त कर रही है
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
1
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 11, 2025 07:00:55Uttarkashi, Uttarakhand:
एंकर-उत्तरकाशी गंगनानी (लिम्चागाड) के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुये गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात्रि से यातायात शुरू
डबरानी, सोनगाड़ व हर्षिल, धराली में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य तेजी से गतिमान है।
1
Report
RSRavi sharma
FollowAug 11, 2025 07:00:31Jammu, :
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,
जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया गया!
मौलाना आजाद स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है !
स्टेडियम के अंदर आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सिर्फ उन लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है जिन लोगों की अंदर ड्युटी है या फिर जो सुरक्षा कर्मी हैं !
जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले इस स्टेडियम को किया गया है !!
2
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 11, 2025 07:00:24Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- नगरीय विकास, आवासन एंव स्वायत्त
शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज भरतपुर नगर निगम में नगरीय विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मंत्री खर्रा के नगर निगम पहुँचने पर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
खर्रा ने आरयूआईडीपी द्वारा डाली जाने वाली
पुरानी मैन सीवरेज ट्रंक लाइन का CIPP तकनीक से रिपेयर एण्ड रेक्टीफिकेशन कार्य लागत 15.75 करोड रूपये का शिलान्यास किया ,साथ ही गंगा मन्दिर पार्किंग व जनाना अस्पताल में बने 2 पिंक टॉयलेट और रेलवे स्टेशन व लक्ष्मण मन्दिर के पीछे बने 2 सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री खर्रा ने स्वनिधि योजना के तहत पात्र लोगों को दस दस हजार के चैक भी वितरित किये। मंत्री खर्रा ने ''''हर घर तिरंगा अभियान व हर घर स्वच्छता अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस मौके पर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने मंत्री को निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
इसके बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आज जल्दी में भरतपुर में आये है,उन्होंने निगम द्वारा कराए जा रहे कुछ विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जल्द ही वह 2 दिवसीय दौरे पर भरतपुर आयेंगे और विकास कामों का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस मौके पर खर्रा ने एक सवाल के जबाब में कहा कि भरतपुर में पूर्व की यूआईटी और वर्तमान बीडीए में जमीन आवंटन में वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक कांग्रेस राज में जो भी घोटाले हुए हैं उनकी जांच करवाकर उचित कार्रवाही करेंगे,चाहे वह सेक्टर 13 स्कीम का मामला हो या अन्य किसी स्कीम का,सबकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाही करेंगे। मंत्री खर्रा ने कहा कि भरतपुर में इस समय अच्छे अफसरों की टीम है चाहे वह कलक्टर हों या निगम कमिश्नर ,सभी बेहतर काम कर रहे है सबसे फीड बैक लिया है।
बाईट-- झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री ।
फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
4
Report