Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibganj816109
झारखण्ड विधानसभा समिति साहिबगंज दौरे के बाद जीवाश्म संरक्षण कानून व रिसर्च सेंटर मांग
PVPankaj Verma
Dec 18, 2025 11:37:55
Sahibganj, Jharkhand
Anchor Intro :- झारखण्ड विधानसभा कि प्रतियुक्ति समिति के दो सदस्यय टीम आज साहिबगंज का दौरा किया.समिति के सभापति जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय और जारमुण्डी विधायक बीरेंद्र कुंवर सदस्य के रूप में पहुंचे. समिति ने जिला के विभिन्न विभागों के कार्यों कि समीक्षा किया. इससे पहले सरयू राय और भाजपा विधायक बीरेंद्र कुंवर साहिबगंज के गंगा नदी में स्नान किया और सकरी गली में बने बंदरगाह का निरिक्षण किया. समिति के सभापति ने विभागों कि समीक्षा के बाद पत्रकारों को बताया कि साहिबगंज में जितने भी जीवशम हैं इसके संरक्षण के लिए सरकार को एक कानून बनाना चाहिए. इसके अलावे साहिबगंज में एक रिसर्च सेंटर बने जिससे बाहर से आकर जियोलॉजीस्ट रीसर्चर इस क्षेत्र में रिसर्च करे. साहिबगंज में एक मण्डरों जिवाशम डायनासोर काल का हैं जिसपर और शोध हो सकता हैं.इसके अलावे साहिबगंज में जनसरोकार से जुड़े विषय में काफ़ी कमिया हैं. चाहे वह नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल, सॉलिड वेस्ट, या अन्य नागरिक सुविधाएं नियम के अनुसार नहीं हैं. कोई भी योजना पूर्ण नहीं हैं. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मईया सम्मान योजना सभी सुस्त पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि साहिबगंज बहुत पुराना शहर हैं. इसका एक ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि हैं. उसको ध्यान में रख कर साहिबगंज के लिए विशेष पैकेज सरकार को बनाना चाहिए.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Dec 18, 2025 14:07:32
Bagaha, Bihar:खबर बगहा से है जहाँ चौतरवा थाना के एक चिमनी पर कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गईं है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने आत्महत्या का दावा किया है। दरअसल महिला मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िला की रहने वाली है। जो चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव स्थित रॉयल चिमनी पर पति औऱ परिवार के साथ मजदूरी कर रहीं थी। जिसकी फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इधर घटना की ख़बर मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतका के शव कों पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों का पुलिस फर्द बयान दर्ज़ कर घटना की विभिन्न पहलुओं से जाँच में जुटी है। बतायां जा रहा है की करीब 25 वर्षीय महिला पार्वती देवी ने चिमनी स्थित सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की मृतका उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला के प्रताप डाडी निवासी अंकित कुमार की पत्नी पार्वती देवी है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला फांसी लगा आत्महत्या करनें का प्रतीत हो रहा है। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। वहीं मृतका के पति अंकित ने बताया की आज दिन में वह खाना बनाकर खिलाई और फ़िर पति चिमनी पर काम करने चला गया । मजदूर दम्पति क्वार्टर में अकेलें रहते थे। दूध देने आये ग्वाला ने देखा की वह फांसी लगा क्वार्टर में लटक गई है किन कारणों से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या की है पता नहीं चला है। बत दें की अंकित औऱ पार्वती की अभी शादी हुए दो वर्ष हुए हैं उनसे एक डेढ़ साल का बच्चा भी है । घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। बाइट - अंकित, चिमनी ईंट भट्ठा मजदूर व मृतका के परिजन
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 18, 2025 14:07:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्रामीण में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 77 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार जोधपुर ग्रामीण जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी जोधपुर ग्रामीण की सूचना पर पुलिस थाना शेरगढ़ ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर एमडीएमए तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 77 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री भोपालसिंह लखावत एवं वृताधिकारी बालेसर श्री राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 18 दिसंबर 2025 को डीएसटी प्रभारी श्री श्रवणकुमार भंवरिया से प्राप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी शेरगढ़ श्री बुधाराम (नि.पु.) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम विरमदेवगढ़ सेखाला में मुलजिम नखतसिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह के घर के सामने बने कमरे की घेराबंदी कर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कमरे में मौजूद आईस सुथार पुत्र खींयाराम सुथार, निवासी बुड़कीया थाना देचू के कब्जे से 62 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए बरामद की गई। वहीं नखतसिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह पुत्र राणीदान सिंह राजपूत, निवासी विरमदेवगढ़ सेखाला थाना शेरगढ़ के कब्जे से 15 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त की गई। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले का अग्रिम अनुसंधान पुलिस थाना बालेसर द्वारा किया जा रहा है। इस सफल कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी श्री श्रवणकुमार भंवरिया (सूचना) सहित थानाधिकारी शेरगढ़ श्री बुधाराम, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, श्रवणराम, रमेश, महीपाल एवं रमेश पटेल की अहम भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 18, 2025 14:06:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन की शहरी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में की जाने वाली समस्याओं का निस्तारण व शिविर के आयोजनों की जानकारी के लेने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्ठि ने जेडीए परिसर स्थित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी के साथ आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की तथा पात्र आवेदकों को पट्टे वितरित किए। निरीक्षण के समय जेडीए सचिव निशांत जैन एवं अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन डॉ. प्रिया बलराम शर्मा भी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान विभिन्न जोनों के कुल 102 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें पट्टे जारी करने, नाम हस्तांतरण, उपविभाजन/पुनर्गठन एवं मानचित्र अनुमोदन जैसे मामले शामिल हैं। प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अधिकतम राहत मिल सके।जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि 21 दिसंबर (रविवार) को छोड़कर प्रतिदिन अलग-अलग जोनों के प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। आवेदकों को मोबाइल संदेश एवं फोन कॉल के माध्यम से समय-स्लॉट की जानकारी दी जा रही है। शिविर स्थल पर हेल्प डेस्क, ई-मित्र सुविधा तथा जोनवार बैठने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आमजन को सुगम एवं सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकें।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 18, 2025 14:06:29
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में जारी SIR के पहले ड्राफ्ट में 41.85 लाख वोट कट गए हैं। SIR की प्रक्रिया में कटे वोटों को लेकर बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि घुसपैठियों के वोट कटे हैं। कांग्रेस बीजेपी पर गलत तरीके से वोट काटने का आरोप लगा रही है। प्रदेश में SIR की प्रक्रिया के तहत 199 विधानसभाओं में 41.85 लाख वोट कट गए हैं। SIR की प्रक्रिया में कटे वोटों पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि SIR की प्रक्रिया में उन्हीं लोगों के नाम कटे हैं जो दूसरे राष्ट्र के नागरिक थे, अवैध तरीके से सीमा पार कर देश में आए थे और यहां गैरकानूनी तरीके से मतदाता सूची में शामिल हो गए थे। या फिर उनके नाम काटे गए हैं जो दुनिया छोड़कर चले गए हैं पलायन और दो जगह वोटर लिस्ट में नाम था उन लोगों के नाम कटे। सही व्यक्ति का नाम नहीं कटा। SIR के ड्राफ़्ट में प्रदेश की 199 विधानसभाओं से 41.85 लाख वोट कटे वोट कटने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने बीजेपी का दावा — घुसपैठियों, अवैध विदेशी नागरिकों, मृत और पलायन कर चुके लोगों के नाम हटे किसी भी सही और पात्र मतदाता का नाम नहीं कटा- बीजेपी कांग्रेस ने SIR की टाइमिंग पर उठाए सवाल, कहा — अभी जरूरत नहीं थी कांग्रेस का आरोप — प्रक्रिया में जल्दबाजी, लोगों को पर्याप्त समय नहीं दिया 1 साल 6 महीने का वक्त मिलता तो जरूरी नाम नहीं कटते- कांग्रेस कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप कांग्रेस का सरकार से सवाल — अगर इतने घुसपैठिए थे तो कितने पकड़े गए कांग्रेस का ऐलान — हर नाम की वेरिफिकेशन होगी, गलत कटे नाम जुड़वाए जाएंगे कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि SIR की जरूरत अभी प्रदेश में नहीं थी। इतनी जल्दी क्यों की गई। थोड़ा समय लोगों को देना चाहिए था। हमे इस पर एतराज है। इतनी जल्दबाजी की क्याNeed थी। 1 साल 6 महीने का समय देते तो बहुत से जरूरी नाम नहीं कटते। कांग्रेस एक्सरसाइज कर रही है, जो गलत तरीके से नाम काटे गए हैं उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज की जाएगी।माइनॉरिटी और कांग्रेस के वोट बैंक के साथ छेड़छाड़ के सवाल पर कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा जो कर सकती थी उन्होंने वह किया। डेमोक्रेसी को खत्म करने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, वो बीजेपी ने किया।कांग्रेस जनता की आवाज बनकर काम करती है। बीजेपी इलेक्शन के लिए काम करती है। इनका एजेंडा इलेक्शन है, हमारा एजेंडा जनता की सेवा है।सरकार बताए बिहार में कितने घुसपैठिए पकड़े गए। यह सब बेकार की बातें हैं। अगर इतनी तादाद में घुसपैठिए घुस बैठे थे तो सरकार बताए 42 लाख में से कितने घुसपैठिए हैं। अगर घुसपैठिए हैं तो फिर सरकार क्या कर रही है।हम सरकार की तरह काम नहीं करेंगे। देश में डेमोक्रेटिक इलेक्शन होने चाहिए, लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए। हम सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा के वोट बैंक के लिए काम नहीं करेंगे, सबके लिए काम करेंगे। 36 कौमों के लिए काम करेंगे। राजस्थान की जनता को संवैधानिक अधिकार मिले, उसके लिए हम काम करेंगे。 हर नाम को वेरिफाई करेंगे। जो नाम सही नहीं है उसे हटाने की बात करेंगे और जो नाम सही है उसे जुड़वाने का प्रयास करेंगे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 18, 2025 14:06:11
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला में न्यायाधीश नेहा शर्मा ने सन 2010 में पीपाड़ थाना क्षेत्र के पालड़ी चौराहा पर होली की रात पर हुए हत्याकांड में तीन आरोपी भागीरथ, किशोर व रामनिवास को आजीवन कारावास व एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। प्रकरण में आरोपियों ने पीपाड़ थाना क्षेत्र के पालड़ी चौराहा पर चार लोगों का रास्ता रोक उनके साथ मारपीट की थी। जिसमें दिनेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हुए राज्य सरकार की और से अपर लोक अभियोजक मयंक रांकावत ने पक्ष रखते हुए प्रकरण में कुल 24 गवाह हो के बयान लेखबद्ध करवाये एवं सजा के बिंदु पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। परिवादी की और से अधिवक्ता धर्मेन्द्र सुराणा ने पैरवी की। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के आदेश दिए है। वही इस मामले में दो आरोपियों का निधन होने से उनके विरूद्ध कार्यवाही को पहले ड्राप किया गया है। बाइट मयंक रांकावत अपर लोक अभियोजक
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 14:05:52
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 18, 2025 14:05:38
Jhajjar, Haryana:रिटायर्ड आईएएस का भतीजा है हत्या का आरोपी प्रोपर्टी डीलर / फाइनेन्सर की हत्या कर हुआ था फरार। करीबन 1 माह पहले जिम में की थी हत्या। जाखोदा के कर्मजीत की हुई थी हत्या。 हथौड़ा और लोहे की प्लेट मारकर की थी हत्या。 24 नवंबर को लाइनपार क्षेत्र के जोवल हैल्थ क्लब में की थी हत्या。 आरोपी सुनील जोवल को बहादुरगढ़ से किया गिरफ्तार, 2 दिन के रिमांड पर। सुनील जोवल बहादुरगढ़ नगर परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है。 हत्या से एक दिन पहले जिम के सीसीटीवी भी कर दिए थे बन्द。 पुरानी रंजिश और विवाद के चलते की थी हत्या。 एंकर:- बहादुरगढ़ के फाइनेंसर कर्मजीत की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सुनील आखिरकार तीन सप्ताह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आपसी रंजिश में हथोड़े व लोहे की प्लेटों से कर्मजीत की हत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि असल वजह पूछताछ के बाद स्पष्ट हो सकेगी। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक रिटायर्ड आईएएस का भतीजा है。 हत्या की यह वारदात 24 नवंबर की सुबह लाइनपार स्थित जोवल हेल्थ क्लब में हुई थी। जाखोदा गांव का कर्मजीत दलाल पेशे से फाइनेंसर व प्रॉपर्टी डीलर था। दरअसल, जोवल जिम का संचालक सुनील भी जाखोदा गांव से ही है। कर्मजीत की उसके साथ दोस्ती थी। इसलिए गांव से इतनी दूर रोजाना सुनील के जिम में कसरत करने आता था। रोजमर्रा की तरह गत 24 नवंबर की सुबह भी आया लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद जब कोई शख्स जिम में गया तो कर्मजीत खून से लथपथ मृत हालत में था। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। परिजनों के बयान पर जिम संचालक सुनील पर हत्या का केस दर्ज हुआ। तब से आरोपी फरार था। उसकी तलाश में पुलिस बहादुरगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम व चंडीगढ़ सहित कई इलाकों में दबिश दे रही थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था। आखिरकार वीरवार को सीआईए-2 व लाइनपार पुलिस की संयुक्त टीम ने लाइनपार इलाके से उसको काबू कर लिया। सीआईए-2 परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसीपी क्राइम प्रदीप नैन ने बताया कि हत्या के ठोस कारणों का पता तो आरोपी से पूछताछ पूर्ण होने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल फीस न देने, छींटाकशी व आपसी रंजिश जैसी बात सामने आई हैं। वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। गत 23 नवंबर की रात को ही आरोपी ने कैमरे बंद कर दिए थे। अगले दिन जिम में छुट्टी कर दी गई। जब कर्मजीत जिम में आया तो उसे हथोड़े व लोहे की प्लेट आदि से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस समयावधि में उससे असल कारणों का पता लगाया जाएगा और वारदात में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद किया जाएगा। साथ ही ये भी पूछताछ की जाएगी कि मामले कोई अन्य शामिल है या नहीं। बाइट:- प्रदीप नैन एसीपी क्राइम
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 18, 2025 14:05:14
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर आज बड़ा दावा किया नागर ने कहा कि जितना काम एनर्जी सेक्टर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने पांच साल में नहीं किया था, उतना काम भजनलाल सरकार ने दो साल में कर दिखाया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश उर्जा क्षेत्र में आया है डिस्कॉम्स का घाटा कम हो रहा है डेढ़ सौ यूनिट बिजली देने का वादा सरकार पूरा करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है रिकॉर्ड संख्या में नये जीएसएस बनाये गये हैं उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी कि वो जब चाहे जहां चाहें इस मुद्दे पर बहस को तैयार हैं जी मीडिया से हीरालाल नागर ने खास बात की
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 18, 2025 14:04:58
Delhi, Delhi:जय प्रकाश, कांग्रेस सांसद TT जवाब ही नहीं दिया गया, जो संकाय हमने इस बिल में जाहिर की थी। शिवराज सिंह चौहान जी की जो स्टेटमेंट है उसमें विपक्ष की एक भी बात का जवाब नहीं दिया गया। शिवराज सिंह चौहान बस मोदी जी का गुणगान करते रहे。 0.5 लोगों को हरियाणा में काम मिला है बस, 8 लाख के करीब पंजीकृत है मजदूर। मात्र 2100 लोगों को मिला है。 मनरेगा का नियम है जहां सरकार 100 दिन काम देगी, जहा काम नहीं देगी वह भत्ता देगी。 राम जी किसी एक पार्टी की नहीं है श्री राम लिख देते, VB-G RAM G दिया है। पूजनीय महात्मा गांधी के नाम से था। सरकार बस इस योजना को बंद करना चाहते हैं。 प्रदुषण प्रदुषण पर सरकार चर्चा नहीं चाहती है सरकार भाग रही है, हमने आज सदन में बिल का विरोध किया था लेकिन उसके बाद इन्होंने सदन को स्थगित कर दिया। जानबूझकर सदन को स्थगित किया।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 18, 2025 14:04:38
Rewari, Haryana:रेवाड़ी पहुंची कांग्रेस की सद्भाव यात्रा... 4 दिन रेवाड़ी में रहेगी यात्रा.... पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही है यात्रा..... Zee मीडिया से की बृजेंद्र सिंह से ने खास बातचित..... बोले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर निकाल रहे सद्भाव यात्रा.... तीसरे चरण में 28वीं विधानसभा है रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा.... कुल 6 से 7 फेस में चलेगी यह यात्रा.... यात्रा के अंतिम तक जुड़ जाएंगे सभी नेता.... कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को मिल रहा भरपूर सहयोग.... सरकार मनरेगा का केवल नाम नहीं बदल रही बल्कि उसे खत्म करना चाह रही है.... सरकार बना रही ऐसी परिस्थिति मनरेगा खुद ब खुद हो जाए खत्म.... प्रदेश सरकार नहीं है ऐसी स्थिति में की 40% अपनी तरफ से दे....
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 18, 2025 14:00:33
Delhi, Delhi:CAQM undertakes comprehensive review of Municipal Solid Waste (MSW) management across NCR States/ NCT of Delhi and issues targeted directions for strengthening implementation The Commission for Air Quality Management in NCR and Adjoining Areas (CAQM) has recently undertaken a detailed review of the status of MSW management for prevention of MSW burning across the NCR States and the NCT of Delhi. The review was conducted through a series of meetings with the concerned NCR State Governments/ GNCTD, Municipal Bodies and NCR State Pollution Control Boards/ DPCC to assess the status of MSW management, with particular emphasis on the prevention of open burning of waste biomass, remediation of legacy waste, augmentation of processing facilities and compliance with Statutory Directions. The Commission noted that MSW management continues to remain a critical area requiring sustained attention, particularly in view of its direct impact on air quality in the NCR, especially during the winter months. Key Outcomes of CAQM Review on MSW management in NCR NCT of Delhi: Persistent incidents of open MSW and biomass burning observed despite availability of infrastructure, indicating gaps in enforcement, segregation and monitoring. MCD was directed to complete remediation of 143.09 Lakh Metric Tonnes (LMT) of legacy waste by December 2027, with a mandated processing rate of approx. 3.5 LMT per month and submission of monthly progress reports. Immediate augmentation of waste processing facilities directed, without any extension of timelines. Enhanced surveillance of garbage-vulnerable points, spill-free transportation of waste, and intensified IEC-led door-to-door segregation directed. Bulk Waste Generators to ensure on-site wet waste processing within one month; accelerated rollout of 100% Zero Waste Colonies. DPCC tasked with strict monitoring of Waste-to-Energy plants, fly ash disposal, verification of municipal data, and monthly compliance reporting to CAQM. Haryana (NCR): Significant delays noted in legacy waste remediation and processing infrastructure, particularly in Gurugram, Faridabad and Sonipat. Municipal Corporation Gurugram directed to complete tendering for remediation of 14 LMT of legacy waste by 20th January 2026 and commence biomining by 31st March 2026. Faridabad MC instructed to identify land for decentralised processing facilities within two months and operationalise plants by April 2026. All concerned ULBs directed to enforce wet waste processing by Bulk Waste Generators, expedite 100% Zero Waste Colonies, and strengthen segregation and collection systems within defined timelines. Strengthened surveillance of garbage vulnerable points to prevent open burning and improved field operations, including heater arrangements, directed. HSPCB reiterated as nodal agency for data validation and consolidated compliance reporting to CAQM. Uttar Pradesh (NCR): Delays in legacy waste remediation, uneven segregation practices and coordination gaps observed in certain urban areas. GNIDA and Ghaziabad Nagar Nigam directed to complete legacy waste remediation within committed timelines and submit monthly action plans. Noida Authority, GNIDA and Ghaziabad Nagar Nigam instructed not to seek further extensions for commissioning of waste processing facilities. Mandatory spill-free waste transportation, identification of dumping/burning-prone transit points, and achievement of 100% end-to-end segregation across all wards. Enhanced surveillance, strict prevention of horticulture waste burning, and priority redressal of public complaints directed. UPPCB tasked with resolving jurisdictional issues, ensuring inter-agency coordination, and forwarding validated data to CAQM. Rajasthan (NCR): Progress on legacy waste remediation, segregation and prevention of open burning found to be inadequate in Bharatpur, Alwar and Bhiwadi. ULBs directed to complete remediation of legacy waste within committed timelines and submit monthly target-based action plans. Proactive augmentation of waste processing facilities ordered, without further timeline extensions. Achievement of 100% waste segregation across wards to be supported through focused IEC and staff capacity building. Enforcement of wet waste processing by Bulk Waste Generators, prevention of horticulture waste burning, and scaling up of Zero Waste Colonies mandated. Strengthened field monitoring, enhanced surveillance of vulnerable points, and prompt complaint resolution directed. RSPCB reiterated as nodal agency for verification and reporting of compliance to CAQM. All concerned agencies to continue submitting periodic compliance reports. The Commission to closely monitor implementation, undertake follow-up reviews and take appropriate action, wherever required.
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 18, 2025 14:00:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top