Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibganj816109

डीआरएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Jul 11, 2024 12:48:33
Sahibganj, Jharkhand

पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे ने आज साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान रेलवे क्रू लॉबी और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। 2.5 करोड़ की लागत से क्रू लॉबी की विकास और रनिंग स्टाफ के लिए मेडिटेशन सेंटर और मिनी जिम का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि साहिबगंज में आरओबी का मामला काफी पुराना है बहुत जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVIPIN SHARMA
Dec 25, 2025 05:32:07
Kaithal, Haryana:हरियाणा रोडवेज कैथल की एक पुरानी बस को रेन बसेरा में बदलकर जरूरतमंद यात्रियों के लिए सुरक्षित रात बिताने की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा कड़ाके की ठंड में बिना किसी शुल्क के यात्रियों को आश्रय देती है। हरियाणा रोडवेज कैथल ने ठंड के मौसम में जरूरतमंद यात्रियों के लिए एक खास व्यवस्था की है। बस अड्डे पर खड़ी एक पुरानी बस को रेन बसेरा बना दिया गया है, जिसमें सीटें हटाकर अंदर गद्दे और कंबल रखे गए हैं। यहां रात के समय एक सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहता है, जो रजिस्टर में नाम और आईडी नोट करने के बाद ही यात्रियों को रुकने की अनुमति देता है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए है जो देर रात अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते या जिनके पास होटल में ठहरने के लिए पैसे नहीं होते। बस अड्डे पर शौचालय की व्यवस्था पहले से होने के कारण रेन बसेरा में रुकने वालों को अतिरिक्त दिक्कत नहीं होती। यह पूरी सुविधा बिल्कुल मुफ्त है और इससे गरीब व जरूरतमंद यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में काफी राहत मिल रही है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 25, 2025 05:31:26
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा सरकार आज प्रदेश में सुशासन दिवस मना रही है पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित प्रदेश के सभी 23 जिलों में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत सुबह 11 बजे PWD रेस्ट हाउस में आयोजित होगा कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री अनिल विज अंबाला ,श्रुति चौधरी भिवानी रणवीर सिंह गंगवा हांसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी यमुनानगर ,कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा सिरसा पहुंचेंगे इसके साथ ही कैनिनेट मंत्री अरविंद शर्मा झज्जर में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँचेंगे इसी तरह तमाम जिलों में मंत्री और संसद सुशासन दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 25, 2025 05:31:17
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Dec 25, 2025 05:31:06
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी के बैरगनिया में भारी मात्रा में नकली सरसों तेल बरामद किया गया है। दिल्ली से आई टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने बाजार में कई जगहों पर छापेमारी की है जहां से नामचीन सरसों तेल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में इस मामले को लेकर तेल कंपनी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर सीतामढ़ी के बैरगनिया में नकली तेल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की है। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 25, 2025 05:30:52
Jaipur, Rajasthan:नारायणपुर (कोटपूतली - बहरोड)....बाल मित्र ग्राम गढ़ी बाल मित्र ग्राम लादूवास बाल मित्र ग्राम चांदपुरी में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की ओर से करुणामय सर्कल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता ने ग्रामीणों से कहा कि आधुनिक जीवन शैली और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के कारण समाज में आपसी सहयोग और करुणा की भावना लगातार कमजोर होती है। व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति में इतना व्यस्त हो गया है कि दूसरों के दुख दर्द को समझना और उसमें सहभागी बनने से दूर होता जा रहा है। इसी अवसर पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे दूसरों के दुख को अपना दुख समझेंगे और जाति धर्म छुआछूत व भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता का धर्म निभाएंगे। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस के कार्यकर्ता द्वारा तीन बहनों की कहानी सुनाई गयी जिसमें सहानुभूति, संवेदना एवं करुणा की कहानी सुनाई और सभी को करुणा का अर्थ विस्तारपूर्वक सुनाया। कार्यक्रम के दौरान सोनू सैनी, भरपाई देवी, नीरज सैनी, सुनीता देवी, लक्ष्मण प्रसाद, धोलाराम सहित चेतना देवी, रेश्म माताजी, कोसल्या देवी, गंगा देवी, विद्या देवीपूजा, मामराज, सुभाष गुर्जर, लहरी प्रजापत, आरती, कविता आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 05:27:11
Manpur, Madhya Pradesh:*किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर HDFC बैंक परिवर्तन कार्यक्रम और कार्ड संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किसान सम्मेलन एवं कृषि आजीविका जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम हिरौली में किया गया जिसमें 150 क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया इस अवसर पर जैविक खेती वर्मी कंपोस्ट जीवामृत पशुपालन मुर्गी पालन मल्टीलेयर सब्जी उत्पादन स्प्रिंकलर एवं ड्रिप इरिगेशन की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर शिवेंद्र सिंह के द्वारा दी गई तथा जीवामृत का लाइव डेमो भी किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील कृषक राजकुमार सिंह को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश मेवाड़ा तिलकराज सिंह रामगरीब सिंह धर्मराज सिंह प्रेमचंद पाल पूर्णांक शर्मा भावना वंशिका गुप्ता तथा विलेज एनिमेटर सहित बड़ी तादाद में किसान भाई उपस्थित रहे।*
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 05:24:17
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 25, 2025 05:17:29
Kota, Rajasthan:कोटा विश्वविद्यालय, राजस्थान और कोरिया गणराज्य की वर्ल्ड सोसायटी फॉर पीस स्पोर्ट्स (डब्ल्यूएसपीएस) के बीच शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं शोध सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, कौशल विकास, शोध और सेवा गतिविधियों में दीर्घकालिक सहयोग को नई गति मिलेगी। इस अवसर कुलगुरु प्रो. बी. पी. सारस्वत, प्रो. (डॉ.) अनुक्रति शर्मा,फिजिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डा. विजय सिंह भी उपस्थित रहे। कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बी. पी. सारस्वत ने कहा कि यह एमओयू भारत और कोरिया के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सहयोग को एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन एवं शोध के अवसर उपलब्ध होंगे। अंतरराष्ट्रीय अधिकारी प्रो. (डॉ.) अनुक्रति शर्मा ने जानकारी दी कि समझौते के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण, फैकल्टी तथा छात्र विनिमय, सेमिनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन और संयुक्त शोध परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इनमें पारंपरिक खेल, शांति एवं खेल, खेल प्रबंधन, खेल पर्यटन, खेल इंजीनियरिंग और अनुप्रयुक्त स्वास्थ्य विज्ञान जैसे विषयों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इस समझौतो को मूर्त रूप देने के लिए डा. विजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। डा. विजय ने बताया कि यह एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप बहुविषयक अध्ययन को प्रोत्साहित करेगा, जिससे प्रबंधन, खेल एवं अन्य विषयों के विद्यार्थी एकीकृत शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन एवं शोध कर सकेंगे। यह समझौता प्रारंभिक रूप से पांच वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। डब्ल्यूएसपीएस से जुड़े शोधार्थकों को कोटा विश्वविद्यालय में आवश्यक शोध सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top