Back
Pankaj Kumar Verma
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में सड़क पर मिली संदिग्ध हालात में युवक का शव

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 11, 2024 14:37:33
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई। आपको बता दें कि शहर के पासवान टोली के पास आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश सड़क पर मिली। जिसके चलते सूचना नगर थाना को मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ही निवासी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह साफ हो पाएगी।

0
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 11, 2024 13:00:26
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज सदर अस्पताल परिसर में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन डीडीसी सतीश चन्द्र और सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डीडीसी ने लोगों को सीमित परिवार के फायदे बताए और जनसंख्या नियंत्रण में योगदान देने की अपील की। इस कार्यक्रम में मरीजों को गर्व निरोधक गोलियां, निरोध और जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े लेख भी बांटे गए।

1
Report
Sahibganj816109blurImage

डीआरएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 11, 2024 12:48:33
Sahibganj, Jharkhand:

पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे ने आज साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान रेलवे क्रू लॉबी और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। 2.5 करोड़ की लागत से क्रू लॉबी की विकास और रनिंग स्टाफ के लिए मेडिटेशन सेंटर और मिनी जिम का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि साहिबगंज में आरओबी का मामला काफी पुराना है बहुत जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

0
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज के हाजीपुर के पास हाईवा की टक्कर से बुजुर्ग की गई जान

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 07, 2024 12:26:23
Sahibganj, Jharkhand:

साहिबगंज के मिर्जाचौकी निवासी 75 वर्षीय जगदीश प्रसाद यादव की हाजीपुर के पास हाईवा से टक्कर में जान चली गई। सूचना के अनुसार घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। साथ ही रास्ते में उनकी जान चली गई। आपको बता दें कि पुलिस ने वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज में गंगा में डूबने से आईटीआई छात्र की गई जान

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 07, 2024 12:22:48
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर नहाने गए आईटीआई छात्रों में से एक की डूबने से जान चली गई। आपको बता दें कि बोकारो निवासी छात्र सेमेस्टर फॉर्म भरने आए थे। आपको बता दें कि करीब 15-20 छात्रों में से तीन डूबने लगे, जिनमें से दो को बचा लिया गया था। वहीं एक को निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

0
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज में शिवसेना ने उठाई बिजली व्यवस्था सुधार की मांग

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 03, 2024 11:18:50
Sahibganj, Jharkhand:

साहिबगंज में शिवसेना जिला प्रमुख मुरली धर तिवारी ने बिजली विभाग को दस सूत्री मांगपत्र सौंपा है। इसमें बाधित आपूर्ति, लो वोल्टेज, ग्रामीण क्षेत्रों में तारों के जाल, बिल सुधार, पेट्रोलिंग बहाली और टोल-फ्री सेवा शामिल हैं। साथ ही मुरली धर तिवारी ने चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर संगठन आंदोलन करेगा।

1
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज मंडल कारा में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुवात

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 03, 2024 06:25:10
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज मंडल कारा में अब कैदियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाए मिल सकेगी। जिसका उद्घाटन उपायुक्त हेमंत सती एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से मंडल कारा स्थित टेलीमेडिसिन सेवा केंद्र का फीता काट कर किया। इस नई सुविधा का उद्देश्य कारागृह में बंद कैदियों को प्रतिदिन विशेष डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार की सुविधा मुहैया कराना है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से कैदियों को विशेषज्ञ डॉ की सलाह और सही दवा मिल सकेगा।

1
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज में रेलवे फाटक पर जाम से परेशान हुए शहरवासी

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 02, 2024 15:32:31
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज शहर के पश्चिमी और पूर्वी रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से स्थानीय लोग परेशान हैं। जिसके चलते स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वालों को विशेष समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फाटक बंद होने पर लंबी वाहन कतारें लग जाती हैं। साथ ही शहरवासी लंबे समय से रेल ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग जाम से राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

1
Report
Sahibganj816109blurImage

साहिबगंज रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, DDC सतीश चन्द्र ने लोगो को किया संबोधित

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 02, 2024 07:26:10
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लोगो को रक्तदान करने की अपील की गई। जिसका उद्घाटन DDC सतीश चन्द्र और CM डॉ अरविंद कुमार ने किया। मौके पर DDC सतीश चन्द्र ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं।

1
Report
Sahibganj816109blurImage

सदर अस्पताल साहिबगंज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित

Pankaj Kumar VermaPankaj Kumar VermaJul 02, 2024 07:20:10
Mandro, Jharkhand:

आज साहिबगंज रेड क्रॉस सोसायटी की बैनर तले सदर अस्पताल साहिबगंज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन DDC सतीश चन्द्र और CM डॉ अरविंद कुमार ने किया। इस मौके पर DDC ने लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं CM डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती हैं। इस शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त दान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह के एक तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

1
Report