
Jharkhand News: माइंस में आगजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, 7 देसी राइफल बरामद
साहेबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में 1 जून को माइंस में पोकलेन और हाइवा जलाने के मामले में पुलिस ने सूर्या हांसदा गिरोह से जुड़े दो आरोपि, फागुमल पहाड़िया और मंगल मरांडी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके पास से 7 देसी शॉर्ट गन बरामद की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
JHARKHAND - 3.5 किलो चांदी के ज्वेलरी के साथ दो गिरफ्तार
Jharkhand - गंगा में युवक डूबा, लापता
देव तिवारी इंटर आर्ट्स में बने स्टेट टॉपर
साहिबगंज तीनपहाड़ दरला गांव के देव तिवारी ने इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही देव तिवारी के घर बधाई देने वालो की ताँता लग गया. +2 जे के हाई स्कूल का छात्र देव तिवारी इंटर आर्ट्स में 481 अंक प्राप्त कर पुरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया. देव इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को देना चाहते हैं. देव आगे की पढ़ाई हिंदु विश्वविद्यालय बनारस से संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर संस्कृत के शिक्षक बनाना चाहते हैं. इधर देव के पिता पुरोहित के काम करते हैं.
Jharkhand News: साहिबगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, नकाबपोश बदमाश ले गए लाखों के जेवर
साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार में स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े डकैती हो गई। चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और गोली चलाकर लाखों के जेवर लूट लिए। दुकानदार अजीत शर्मा के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 4 किलो चांदी और अन्य कीमती जेवरात लूटे। घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल और तालझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही SDPO विमलेश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।