Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pankaj Kumar Verma
Sahibganj816109

Jharkhand News: माइंस में आगजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, 7 देसी राइफल बरामद

PKPankaj Kumar VermaJun 09, 2025 10:07:18
Sahibganj, Jharkhand:

साहेबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में 1 जून को माइंस में पोकलेन और हाइवा जलाने के मामले में पुलिस ने सूर्या हांसदा गिरोह से जुड़े दो आरोपि, फागुमल पहाड़िया और मंगल मरांडी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके पास से 7 देसी शॉर्ट गन बरामद की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

1
comment0
Report
Sahibganj816108

JHARKHAND - 3.5 किलो चांदी के ज्वेलरी के साथ दो गिरफ्तार

PKPankaj Kumar VermaJun 09, 2025 10:02:42
Harinkol, Jharkhand:
साहिबगंज राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार में हुए 4 जून को ज्वेलरी लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. इस कांड में पुलिस ने 3.5 किलो चांदी के जेवर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. इस मामले में भी पुलिस अबतक 4 अपराधी को गिरफ्तार कर चुकी हैं. इसके साथ एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद की हैं. इस कांड में शामिल एक को छोड़कर सभी अपराधी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं हैं. एक अपराधी पूर्व में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चूका हैं.
0
comment0
Report
Sahibganj816109

Jharkhand - गंगा में युवक डूबा, लापता

PKPankaj Kumar VermaJun 08, 2025 11:25:47
Mandro, Jharkhand:
बरौनी से राजमहल आये युवक साहिबगंज के ओझा टोली गंगा घाट में स्नान करने के क्रम में डूब गया. जिसका अबतक कोई पता नहीं चला हैं. हलाकि घटना की सुचना पर पहले स्थानीय लोग गंगा में उतरकर युवक की तलाश की. फिर गंगा थाना पुलिस और साहिबगंज आंचल के कर्मी द्वारा गोताखोर लगाकर लगातार तलाशी की जा रही हैं लेकिन युवक का अबतक कोई पता नहीं चला. उनके साथ आये हर्ष के बहनोई विशाल बताते हैं की हर्ष सोनी बिहार के बरौनी के रहने वाले थे. वह दो दिन पूर्व अपने नाना नानी के घर राजमहल एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने आये थे.
0
comment0
Report
Sahibganj816109

देव तिवारी इंटर आर्ट्स में बने स्टेट टॉपर

PKPankaj Kumar VermaJun 06, 2025 06:06:35
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज तीनपहाड़ दरला गांव के देव तिवारी ने इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही देव तिवारी के घर बधाई देने वालो की ताँता लग गया. +2 जे के हाई स्कूल का छात्र देव तिवारी इंटर आर्ट्स में 481 अंक प्राप्त कर पुरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया. देव इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को देना चाहते हैं. देव आगे की पढ़ाई हिंदु विश्वविद्यालय बनारस से संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर संस्कृत के शिक्षक बनाना चाहते हैं. इधर देव के पिता पुरोहित के काम करते हैं.

1
comment0
Report
Advertisement
Sahibganj816109

Jharkhand News: साहिबगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, नकाबपोश बदमाश ले गए लाखों के जेवर

PKPankaj Kumar VermaJun 04, 2025 14:52:40
Mandro, Jharkhand:

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार में स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े डकैती हो गई। चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और गोली चलाकर लाखों के जेवर लूट लिए। दुकानदार अजीत शर्मा के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 4 किलो चांदी और अन्य कीमती जेवरात लूटे। घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल और तालझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही SDPO विमलेश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top