Back
Koderma825410blurImage

Kodarma - गाय के गोबर से बन रहे दीपक, महिलाओं को मिल रहा रोजगार

PINEWZ
May 13, 2025 10:31:53
Koderma, Jharkhand

कोडरमा के सतगावां के भखरा स्थित इसी पहलवान आश्रम में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के बैनर तले इन दिनों बड़े पैमाने पर पूरी तरह से शुद्ध और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय के गोबर और लकड़ी के बुरादे से दीपक और कप धूप अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। इसकी बाजार में अच्छी-खासी डिमांड है। कप धूप अगरबत्ती के निर्माण से लेकर पैकेजिंग तक की जिम्मेदारी यहां महिलाएं बखूबी संभाल रही है। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा इन महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद यहीं रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने बताया कि अमूमन जो गाय दूध देना बंद कर देती है या बुजुर्ग अवस्था में पहुंच जाती है, स्वार्थवश ऐसे गोवंश को लोग अपनों से दूर कर देते हैं। कई बार चंद पैसों के लिए ऐसे गोवंश को लोग कसाईखाने तक भेज देते हैं। ऐसे में उनके द्वारा शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट ऐसे गौवंश के संरक्षण की दिशा में कारगर कदम साबित हो सकता है। संस्थान की टीम जब गुजरात से गोबर क्राफ्ट की ट्रेनिंग लेकर लौटी तो सतगांवा स्थित संस्थान के कार्यालय में छोटे पैमाने पर उत्पाद तैयार करने की शुरूआत की। 15 महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी गई फिलहाल यहां गोबर के दीपक और कप धूप अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गोबर क्राफ्ट के तहत मोमेंटो, मूर्ति और पेंट भी तैयार करने की कार्ययोजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिल सके और गोबर के बहाने गौवंश का संरक्षण हो सके। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|