Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

खूँटी के चैपी गांव में पेयजल, इंटरनेट और विद्यालय भवन सुधार के आश्वासन

BKBRAJESH KUMAR
Nov 04, 2025 04:16:47
Khunti, Jharkhand
क्षेत्र - खूँटी। खूँटी जिले के अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती चैपी गाँव सरकारी योजनाओं के फलीभूत होने का बाट जोह रहा है। जहाँ ठीकेदारों की मनमानी और योजनाओं के बंदरबांट से ग्रामीण आज भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। शिक्षा की बात कहें तो गांव में एक मध्य विद्यालय है लेकिन दो कमरों में आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यहाँ विद्यालय के लिए दो भवन बनाया गया था। जिसमें एक भवन जो बाद में बनाया गया था उसे ठीकेदार और अभियंताओं ने मिलकर अनियमितता की भेंट चढ़ा दी । जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पेयजल की बात कहें तो लोग आज भी खेत में बने डाड़ी का पानी पीने को पूरा गाँव मजबूर हैं। गाँव में जलमीनार बनाया गया था जो ठीकेदारी की भेंट चढ़ गयी । जो जलमीनार जब से बना उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला । गाँव में एक मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर लगा है पर , कोई काम काम का नहीं। उसका उपयोग ही नहीं होता है। जिसके कारण इंटरनेट से कोई काम नहीं हो पाता है। गाँव में सामुदायिक भवन नहीं है। जहां लोग सामुहिक कार्यक्रम कर सकें। या ग्रामसभा बैठक करने के लिए उचित स्थान नहीं है जहाँ बैठकर गाँव की समस्या का निराकरण और गाँव के उत्थान की बात कर सकें। गोडसन हेमरोम ने बताया कि हमारे गाँव में पेयजल की गहरी समस्या है। वही गाँव में इंटरनेट नहीं चलने के कारण से बातें नहीं हो पाती है। ऑनलाइन कुछ कार्य नहीं हो पता है। इस कारण जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन समय नहीं मिल पाता है। गाँव में टावर तो खड़ा है लेकिन कार्य नहीं करता है। ग्रामीण दिनेश ने बताया कि गांव के कई समस्याओं को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे इसके पहले भी इस समस्याओं को मीडिया द्वारा उठाया गया था लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया है थक हार कर हम सभी ग्रामीण ग्राम सभा किया और महिला पुरुष सभी अपना चूल्हा चौकी बंद करके समस्या का निदान के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुँचे हैं। ग्रामीण महिला स्वास्थ्य सहिया ने बतायी कि मैं सहिया हूँ और ऑनलाइन मोबाइल में डाटा एंट्री करना पड़ता है लेकिन इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं लगेगा तो फिर डाटा एंट्री कैसे होगा। इन समस्याओं से निदान चाहिए। एंकर - ग्रामसभा करने के पश्चात् विभिन्न समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुँचे। जिसमें लगभग 28 किमी दूर गांव से भारी संख्या में महिला पुरुष वृद्ध सभी ने पदाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया। इसके पहले ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा से बात की फिर उनके निर्देश पर लिखित आवेदन लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुँचे। जहाँ एलआरडीसी ने उपायुक्त की अनुमति से लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए। जहाँ पेयजल, विद्यालय भवन, इंटरनेट से दी की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर इसे ठीक करने का भरोसा दिया। मनोज कुमार ने बताया कि गांव के लोग आज हमारे पास आए थे जिन्हें लेकर उपाय महोदय से मुलाकात करने का समय लिया था। आज एलआरडीसी कोई इस कार्य के लिए सौंपा गया था उनसे मुलाकात हुई गांव की समस्या को बताया गया इन समस्याओं से पदाधिकारी अवगत हुए हैं और आश्वासन दिए हैं कि जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। एंकर - एलआरडीसी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया है यहां पेयजल इंटरनेट और विद्यालय के जर्जर भवन को ठीक करने के लिए कहा गया है। तो अब इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 04, 2025 09:53:08
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 04, 2025 09:52:16
Uttarkashi, Uttarakhand:ग्रामीणों में गुलदार का दहशत रात के समय अपने शावकों के साथ दिखाई दे रहाguladar उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक के डांडा माजफ ग्रामसभा क्षेत्र में रात के समय एक गुलदार अपने कुछ शावकों के साथ दिखाई दे रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सोमवार शाम लगभग 7 बजे का गुलदार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ सड़क किनारे दिखाई देती है। इसी बीच सड़क पर एक कार आती है गुलदार पैराफिट पर बैठ जाती है, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ पिछले कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में दिखाई दे रही है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। और वन विभाग क्षेत्र गश्त बढ़ाने मांग कर रहे है。
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 04, 2025 09:52:06
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 04, 2025 09:51:46
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। बीजेपी के खिलाफ लगातार बयान बाजी कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने अब बयान देकर आरएसएस पर बैन की मांग की है। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने आरएसएस को प्रतिबंधित करने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के बयान का समर्थन किया है। सपा सांसद ने बयान देकर कहा है .RSS देश में लोगों को बांटने का काम कर रही है ..आरएसएस की नीति से लोगों में भेदभाव की भावना बढ़ रही है ... जगद्गुरु राम भद्रा चार्य के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के बयान के मामले में भी प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया देकर कहा है ..भारत सभी का है, भारत को धार्मिक राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता । बाइट जिया उर रहमान वर्क
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 09:50:56
Amethi, Uttar Pradesh:*कोठारी बंधुओं की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित* गौरीगंज, 4 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद हुए कोठारी बंधुओं की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर मंगलवार को गौरीगंज जिला अस्पताल में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिमन्यु उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदान हुआ। कार्यक्रम स्थल पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष रामजी अग्रहरि, जिला शाह मंत्री अशोक श्रीवास्तव, जिला शाह मंत्री राम सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक धर्मजीत यादव, सहसंयोजक सुधांशु जायसवाल, विभाग सहसंयोजक उत्तम सिंह सहित अन्य वरिष्ठित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 04, 2025 09:50:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर-- शहर के हार्दिक कच्छवाहा ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल करने में सफलता पाई है। वहीं युवराज ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के सितंबर 2025 के परिणाम घोषित किए हैं। इसमें जोधपुर से कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। आईसीएआई जोधपुर शाखा अध्यक्ष सीए हेमंत लोहिया ने बताया- शहर के हार्दिक कक्षमवाहा ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल करने में सफलता पाई। फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल करने के बाद हार्दिक के घर पर जश्न का माहौल है। घर पर गणेश कंवर, पिता देवेंद्र सिंह, माता जयश्री ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। इसके बाद उसे बधाई देने के लिए रिश्तेदार भी पहुंचने लगे। सीए फाइनल परीक्षा में जोधपुर से 429 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए। इनमें से दोनों ग्रुप में कुल 11 स्टूडेंट्स सफल रहे। केवल ग्रुप-I पास करने वालों की संख्या 75 रही, जबकि ग्रुप-II में 44 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। शहर टॉपर की सूची में प्रथम स्थान पर हार्दिक कच्छवाहा, द्वितीय स्थान पर पियूष बाफना और तृतीय स्थान पर रवि अटल रहे। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 641 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। दोनों ग्रुप पास करने वालों की संख्या 26 रही, ग्रुप-I पास करने वालों की संख्या 34 और ग्रुप-II में 112 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जोधपुर में इंटरमीडिएट में राधिका थानवी ने प्रथम स्थान, भूमिका रामचंदानी ने द्वितीय और जसवंत दुग्गड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीए फाउंडेशन परीक्षा में जोधपुर से 647 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 130 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। शहर के युवराज को ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त हुई।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 04, 2025 09:49:41
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा सेमालिया गाव में तेज रफ़्तार कार फ्लिमी स्टाइल में पलटी और घर की दीवार से टकरा कर आँगन में गिर गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे सेमालिया निवासी प्रकाश बामणिया और उसके परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। उस दौरान एक कार गढ़ी से डडुका की तरफ जा रही थी; तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और प्रकाश के घर से टकराई। घर में मौजूद लोगों के अनुसार कार में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। कार के टकराने से घर की दीवार में दरारे आईं, पास ही बंधे पशुओं में से एक बकरी भी घायल हो गई है, साथ ही पास में लगे इलेक्ट्रिक तार जल गए हैं। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है; कार सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं, घर के सभी सदस्य को भी चोट नहीं आई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 04, 2025 09:48:58
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया की खबर का असर-पर्यटक टाइगर टेरिटरी के बीच 20 मीटर पैदल चलने और मोबाइल से वीडियों डिलीट करवाने की जांच शुरू. नाहरगढ़ टाइगर सफारी मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. जयपुर के बॉयोलॉजिक पार्क में पर्यटकों को टाइगर टेरिटरी में उतारने पर वन विभाग एक्शन ले सकता है. सीसीएफ टी मोहन राज ने इस मामले की जांच शुरू हो गई है. टी मोहनराज ने बॉयोलॉजिक पार्क में टाइगर सफारी का विजिट किया. उन्होंने घटनास्थल के साइट पर जाकर मौके की स्थिति का अध्ययन किया. इस मामले में बिना कॉरिडोर के पर्यटकों को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने की भी जांच की जाएगी. इस संबंध में पर्यटक के साथ साथ बॉयोलॉजिक स्टाफ के बयान लिए जाएंगे. इस खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पर्यटक ने उज्जवल शर्मा ने आरोप लगाया था कि वन विभाग के रेंजर और फॉरेस्ट स्टाफ पर आरोप लगा कि उन्होंने पर्यटकों से वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया. पर्यटकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वन विभाग की लापरवाही और असल सच्चाई सामने आ सके. टाइगर टेरिटरी में 20 मीटर पैदल चले- पर्यटकों ने आरोप लगाया था इस घटना के आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंचती है. दूसरे कैंटर को बुलाया गया, लेकिन हमे 20 मीटर तक टाइगर की टेरिटरी में पैदल चलकर दूसरी गाड़ी में गए. इस दौरान टाइगर अटैच होता? तो क्या होता? मैंने जो वीडियो बनाए थे, उन्हें रेंजर और अफसरों ने मेरे फोन से वीडियों डिलीट करवा दिए. हालांकि बाद में ये विडियो रिकवर करवाए. 25 पर्यटकों के साथ बस का टायर टाइगर सफारी में फंसी थी, जिसके कारण बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया था. ट्रैक क्यों नहीं सुधारा गया? ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि बारिश के सीजन में ट्रैक सुधारने के लिए 10 दिन तक बायोलॉजिकल पार्क को बंद किया था, लेकिन फिर भी वहीं हाल दिखाई दिया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top