Back
Gumla835207blurImage

Gumla - संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत ,परिवार के बयानों में विरोधाभास

PINEWZ
May 13, 2025 08:46:59
Gumla, Jharkhand

गुमला सदर थाना क्षेत्र के टोटो फटकपुर निवासी 27 वर्षीय फगुआ उरांव की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को सोमवार सुबह घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से डॉक्टर ने घायल को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया। परिजन उसे गुमला के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। रात करीब 10 बजे मृत शरीर को दोबारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। अस्पताल में साथ आए युवक ने मारपीट में घायल होने की बात कही, जबकि अन्य परिजन सिर में चोट गिरने से लगने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक गढ़वा जिले के नगर उटारी में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वहीं गिरने से उसे चोट लगी थी लेकिन गढ़वा में इलाज नहीं कराकर गुमला लाया गया, जिससे संदेह और गहराया है। परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए और शव को घर ले गए। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|