
Maharajganj: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 लाख नेपाली रुपये की तस्करी पकड़ी गई
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली मुद्रा की तस्करी का मामला सामने आया है। ठूठीबारी में तैनात एसएसबी की 22वीं बटालियन और कोतवाली पुलिस की टीम ने एक सूचना के आधार पर पिलर संख्या 506/11 के पास एक नेपाली बाइक की तलाशी ली। बाइक के टेल पैनल से 5 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए। हालांकि तस्करी करने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे गया।
Mahrajganj- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से नेपाल में भड़का गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक नेपाली नागरिक समेत 26 निर्दोष टूरिस्टों पर आतंकी अटैक के बाद पूरे भारत समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी गुस्से का माहौल है। आतंकी हमले के विरोध में नेपाल राष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री देवेंद्र कंडेल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने इस्लामिक आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। नेपाल के लोगों ने भारत सरकार से कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और देश विरोधी आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
Maharajganj - पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष टूरिस्टों पर कायरतापूर्ण आतंकी अटैक के विरोध में ठूठीबारी उपनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और एक समाजसेवी संस्था के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकलकर और मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। सैकड़ों लोगों ने हाथ में केंडिल लेकर भारत नेपाल बार्डर से मुख्य सड़क होते हुए कस्बे के शांतिनगर स्थित ग्राम सचिवालय स्थित शहीद वीर विजय कुमार के स्मारक पर पहुंची। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।
Maharajganj - पुलिस अधीक्षक ने अचानक ठूठीबारी का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था की जांच
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस की सक्रियता को जांचने के लिए अचानक भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित ठूठीबारी पहुंचकर कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी का बारीकी से अवलोकन किया। वही अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और रोकथाम और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत - नेपाल सीमा पर अलर्ट
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर जघन्य आतंकी हमला और विदेशी नागरिकों की घुसपैठ को लेकर भारत नेपाल बार्डर अंतराष्ट्रीय बार्डर के ठूठीबारी में तैनात सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई है। एसएसबी व कोतवाली पुलिस द्वारा नो मैन्स लैंड पर आने जाने वाले व्यक्तियों से आईडी के साथ पूछताछ और वाहनों की चेकिंग के बाद ही भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमती दी जा रही है।