Back
Aditya Nath Patwa
Maharajganj273164blurImage

शहीद वीर विजय के पंद्रहवीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaApr 06, 2025 11:34:29
Nauniya, Uttar Pradesh:

निचलौल विकास खंड के ठूठीबारी ग्रामप्रधान कार्यालय पर शहीद वीर विजय कुमार के पंद्रहवीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रधान अजय कुमार ने बताया की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के जवान विजय कुमार शहीद हो गए थे। उनके 15वी बरसी पर सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर प्रयागराज से आए एएसआई वशिष्ट यादव के नेतृत्व में शहीद जवान के पिता महेश प्रसाद ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान दुर्गेश कुमार, अवधेश मद्धेशिया, विजय पाण्डेय, मनोज गौड़, असलम, मो० वाशिम कुरैशी, चंद्रशेखर वर्मा, अक्षय चौधरी, संतोष पाण्डेय, वेद पांडेय, अनिल मद्धेशिया, आकाश, विकास, उज्ज्वल सिंह गड़तौला व कोतवाली के एसएसआई प्रणव ओझा, बलवंत यादव मौजूद रहे है।

0
Report
273305blurImage

Maharajganj - नशीले इंजेक्शन के साथ बाल अपचारी समेत दो कैरियर चढ़े पुलिस के हत्थे

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaApr 05, 2025 17:47:48
Thuthibari, Uttar Pradesh:
भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओ के साथ दो शख्स को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक आकाश पुत्र मधई चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए दोनो व्यक्ति बरगदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
0
Report
Maharajganj273164blurImage

Maharajganj - नेपाल में जुआ रैकेट मामले में 11 भारतीय गिरफ्तार

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 28, 2025 16:24:18
Nauniya, Uttar Pradesh:

भारतीय सीमा से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल की पुलिस प्रशासन ने मुखबिर के गोपनीय सूचना पर बुढानीलकांठ में नगरपालिका वार्ड संख्या 3 में स्थित एक आवासीय मकान में भारतीय युवकों द्वारा ऑनलाइन जुआ रैकेट संचालित करने का आरोप में छापेमारी कर ग्यारह भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नेपाली पुलिस की कार्रवाई में विभिन्न ब्रांड के 34 पीस मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 4 नोटबुक, भारतीय बैंक अकाउंट के चेकबुक, 27 एटीएम कार्ड, 40 पीस भारतीय सिम कार्ड को बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने जुआ रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिकों पर नेपाल के जुआ रोधी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

0
Report
Maharajganj33007blurImage

Maharajganj: नेपाल पुलिस ने 12 लाख नेपाली रुपए और भारतीय बाइक के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 20, 2025 14:58:47
Thuthibari, Uttar Pradesh:

भारतीय सीमा से सटे ठूठीबारी में नेपाल पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख नेपाली रुपए और भारतीय नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। नेपाल पुलिस के अनुसार, दोनों नेपाली नागरिक अवैध हुंडी कारोबार में लिप्त थे। सूत्रों के मुताबिक, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध हुंडी, हवाला और मनी एक्सचेंज का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।

0
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj: पुलिस ने निकाली बाइक रैली

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 11, 2025 12:41:05
Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने स्थानीय कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर होली व ईद पर्व पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों में पहुंचकर लोगों से होली व ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की और आम लोगो को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास दिलाया है।

0
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj: SP ने बार्डर क्षेत्र के विभिन्न थानों का किया औचक निरीक्षण

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 08, 2025 08:57:04
Uttar Pradesh:

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी, बरगदवा, परसमालिक थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया और आगामी त्यौहार होली व रमजान के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त बीट व चौकी प्रभारीगण के साथ मीटिंग कर बार्डर एरिया में अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और रोकथाम को लेकर संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

0
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj: नेपाल की फैक्ट्रियों से आ रहा जहरीला पानी, ठूठीबारी की नदी हुई दूषित

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 06, 2025 07:32:25
Uttar Pradesh:

नेपाल की फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी भारतीय सीमा में बह रही झरही उर्फ प्यासी नदी में मिल रहा है। यह पानी काले रंग का और बदबूदार है, जिससे इलाके में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस जहरीले पानी से न केवल इंसानों बल्कि पशुओं और जंगली जानवरों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग इस समस्या से परेशान हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Maharajganj33007blurImage

Maharajganj - शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का कीमती सामान जलकर राख

Aditya Nath PatwaAditya Nath PatwaMar 06, 2025 04:59:07
Thuthibari, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी के एक आवासीय मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बीती रात परिवार के सदस्य घर के एक कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. परिवार को आग लगने का पता ऊंची लपटे उठने के बाद चला. जिसके कारण आग बेकाबू हो गई, शोर शराबा सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों की मदद से परिवार ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन घर का सामान जलकर राख होने तक आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल पाई. जिसके कारण पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया।

1
Report