Back
झारखंड: जमुआ जमीन विवाद के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों के साथ पुलिस ने पकड़ा
MSMrinal Sinha
Jan 06, 2026 11:00:51
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand
एभीबी : जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 23 जिंदा गोली, चार मैगजीन घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार और दो बाइक को जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने आज प्रेसवार्ता कर दी. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रामू साव, विजय साव, संजय कुमार उर्फ संजय मंडल, पंकज कुमार यादव उर्फ कारू यादव, अमित कुमार उर्फ अमित वर्मा, नारायण मंडल और राज कुमार मंडल शामिल. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि 5 - 6 की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा उनके ऊपर फायरिंग और मारपीट की घटना की गयी थी. उन्होंने बताया की भूपतडीह में 5-6 व्यक्तियों के द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग की घटना की गयी थी, एवं फायरिंग कर भागने के दौरान रामु साव नामक अभियुक्त द्वारा कॉक किया हुआ पिस्टल को कमर में खोसने के क्रम में उससे ट्रिगर दब गया, जिससे उसके जांघ में गोली लग गई, एवं वह बुरी तरह घायल हो गया, जो वर्तमान में SNMMCH, धनबाद में ईलाजरत है. बताया की इस संदर्भ में जमुआ थाना कांड सं-03/2026, दिनांक-04.01.2026, धारा-115 (2)/118(1)/126(2) /109/111(3)/351(2)/3(5) BNS 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. काण्ड के त्वरित अनुसंधान हेतु खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात गुप्त सुचना के आधार पर जरूवाडीह के नजदीक जंगल में छापामारी किया गया. इस दौरान जोरासांख - डबरसैनी रोड़ के किनारे जंगल में एक सेन्ट्रो गाड़ी का लाईट जल रहा था एवं कुछ व्यक्ति कार में बैठे दिखाई दे रहे थे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर कार से बाहर निकाल कर सभी पांच अभियुक्तों से पुछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में विजय साव नामक युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल के मैगजीन में 3 जिंदा कारतुस, संजय कुमार उर्फ संजय मंडल के पास से 2 जिंदा राउन्ड (कारतुस), अमित कुमार उर्फ अमित वर्मा के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 2 जिंदा कारतूस, पंकज यादव उर्फ कारू यादव के पास से 3 राउन्ड जिंदा कारतुस, नारायण मंडल के पास से 1 खाली मैगजीन एवं 10 राउन्ड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियुक्त राज कुमार मंडल को भी पकड़ा गया. पुछताछ करने पर पता चला कि इसके द्वारा इन सभी को हथियार मुहैया कराया जाता था. जिसके बाद विजय साव की निशानदेही पर सेन्ट्रो कार नं-WB06 3189 के डैश बोर्ड से रामु साव द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया 1 देशी पिस्टल एवं मैगजीन में 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. छापेमारी दल में जमुआ के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी जमुआ विभुति देव, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, पुअनि रोहित कुमार सिंह, सअन वेद प्रकाश पाण्डेय, सुमित कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के जोधन कुमार, राजेश गोप, संदीप करमाली, दिनेश यादव, दिग्वार टेकलाल प्रसाद वर्मा शामिल थे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
0
Report
NZNaveen Zee
FollowJan 07, 2026 18:16:500
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJan 07, 2026 18:16:260
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 07, 2026 18:15:40Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: लखनऊ विवि परिसर में छात्रों ने किया हंगामा
चौकी इंचार्ज के खिलाफ धरनाे पर बैठे थे छात्र
चौकी इंचार्ज पर फर्जी मुकदमे लिखने का आरोप
मौके पर हसनगंज इंस्पेक्टर से छात्रों की हॉट टॉक
0
Report
हडको और छत्तीसगढ़ सरकार ने ₹1 लाख करोड़ के आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू साइन कि
0
Report
महिला पीजी कालेज में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowJan 07, 2026 18:02:190
Report
AZAmzad Zee
FollowJan 07, 2026 18:02:000
Report
AZAmzad Zee
FollowJan 07, 2026 18:01:300
Report
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJan 07, 2026 18:01:130
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJan 07, 2026 18:00:540
Report
0
Report