Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815301

गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार ने किया प्रेस वार्ता, कहा झारखंड में बनेगा होली टूरिस्ट कॉरिडोर

Jun 19, 2024 07:26:52
Giridih, Jharkhand

गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार ने JMM कार्यालय में प्रेसवार्ता कर विधानसभा में स्वीकृत विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास आररोबी का निर्माण जल्द होगा। जिसकी स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है तथा शहरी इलाके में ट्रैफिक को देखते हुए रिंग रोड के निर्माण की भी स्वीकृति मिली जो लगभग 30 किमी तक होगी। बता दें कि 150 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति राज्य मंत्री बसंत सोरेन ने दी है। ये कॉरिडोर रांची से मधुबन होते हुए देवघर तक जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 16:23:05
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 20, 2025 16:19:27
Jaisalmer, Rajasthan:महिला की संदिग्ध हालातों में मौत। पीहर पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप। पीहर पक्ष का आरोप कि 05 बेटियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने सुलाया मौत की नींद। जैसलमेर जैसलमेर के सांगड थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 5 बेटियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या करने के संगीन आरोप लग रहे हैं। मामला सांगड़ थाना क्षेत्र के कोडा गांव का है। दरअसल गजसिंह का गांव निवासी गुड्डी की शादी 15 साल पहले सांगड थाना क्षेत्र के कोडा गांव निवासी खेमाराम भील के साथ हुई थी। गुड्डी के भाई जगुराम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शादी के बाद गुड्डी ने पांच बेटियों को जन्म दिया। गुड्डी के लड़का ना होने के कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। और ताने मारते थे। जग्गूराम ने बताया कि बुधवार रात को मेरी बहन गुड्डी उम्र 35 साल की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या की और इस हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को घर में बने टेक में डाल दिया। और उसके बाद उसके शव को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लेकर आए और उसके बाद पीहर पक्ष को सूचना दी। वही पीहर पक्ष अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गया है और ससुराल पक्ष पर गुड्डी की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के पति खेमाराम, जेठ भोजाराम और ताराराम के खिलाफ सांगड थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीहर पक्ष का कहना है कि लड़की के गले पर निशान है जिससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गुड्डी काफी समय पहले पीहर आ गई थी करीब 4 महीने पहले ही सामाजिक स्तर पर पंचायत और समझाईश के बाद उसे वापस ससुराल भेजा गया। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि हमारी बहन की वहां निर्मम हत्या हो जाएगी।
68
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 20, 2025 16:19:01
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन गोरखपुर दिनदहाड़े मेडिकल छात्र देवी दयाल मिश्रा की Royal Enfield Classic 350 सुबह अकादमिक ब्लॉक के पास से गायब हो गई। चोर की हरकत मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित छात्र ने गुलरिहा थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि छात्र ने सुबह 8:40 बजे मोटरसाइकिल पार्क की थी और 12:30 बजे लौटने पर वाहन गायब मिला। आसपास तलाश और पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। घटना से छात्रों में नाराज़गी है और कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और BNS की धारा 303(2) में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा BRD परिसर के अलावे अन्य रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
52
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 20, 2025 16:18:29
31
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 20, 2025 16:17:34
Umaria, Madhya Pradesh:वियो -01 उमरिया जिले में तय सीमा से 14 दिन पूर्व बीएलओ ने SIR का लक्ष्य हासिल कर लिया है जिले की बांधवगढ़ 89 विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 208 उमर पानी के बीएलओ नाथूलाल कोल ने गहन मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लिया लिया और अपनी पूरी टीम की मदद से 20 नवम्बर को ही अपने बूथ के 328 मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण सूची में जोड़ दिए और डिजिटलाइजेशन का काम भी पूरा कर दिया है,BLO की इस उपलब्धि को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिले के प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ने कलेक्टर ऑफिस में BLO का फूल मालाओं से स्वागत किया है,SIR जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लक्ष्य को हासिल करने वाले BLO नत्थू लाल कोल ने बताया कि उसने अपनी टीम की मदद से इस कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने में सफल रहा है। बाइट - 01 नत्थूलाल कोल (BLO) बाइट -02 दिग्विजय दिवाकर रौतेला(वालेंटियर) बाइट - 03 अभय सिंह (प्रभारी कलेक्टर उमरिया)
116
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 20, 2025 16:17:08
17
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 20, 2025 16:16:52
Noida, Uttar Pradesh:अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा (IFFI 2025) की ओपनिंग परेड में हरियाणा ने झांकी प्रस्तुत की। IFFI 2025 में हरियाणा ने अपनी पहली राज्य-झांकी प्रस्तुत कर रचा इतिहास। IFFI ने इस वर्ष पारंपरिक उद्घाटन समारोह की बजाय भव्य और आकर्षक ओपनिंग परेड का आयोजन किया। हरियाणा की झांकी ने देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों, फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का विशेष ध्यान किया आकर्षित। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्रमुख फिल्म लोकेशन्स और हरियाणा के कलाकारों व फिल्म निर्माताओं के आकर्षण झांकी में किया गया प्रदर्शित। कलाकारों और झांकी के साथ सेल्फी लेने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक दिखें उत्सुक।
37
comment0
Report
Advertisement
Back to top