गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार ने JMM कार्यालय में प्रेसवार्ता कर विधानसभा में स्वीकृत विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास आररोबी का निर्माण जल्द होगा। जिसकी स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है तथा शहरी इलाके में ट्रैफिक को देखते हुए रिंग रोड के निर्माण की भी स्वीकृति मिली जो लगभग 30 किमी तक होगी। बता दें कि 150 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति राज्य मंत्री बसंत सोरेन ने दी है। ये कॉरिडोर रांची से मधुबन होते हुए देवघर तक जाएगी।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनीकुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर दक्षिण द्वार पर स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान
इस अवसर पर पौधारोपण भी मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने किया
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-BDO_BEATING
DATE:-31.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है,जहां सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के साथ दो युवक ने प्रखंड कार्यालय मे घुसकर मारपीट और बदसलूकी किया है।गंभीर रूप से जख्मी बीडीओ का ईलाज सदर अस्पताल मे करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि मानो गांव के दो युवक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रमाण-पत्र पर हस्ताक्षर करवाने को लेकर विवाद हो गया।और इस बीच दोनों युवक ने पहले बीडीओ के कर्मचारी से उलझा उसके बाद बीडीओ ने जब दोनों युवक को रोका तो दोनों युवक बीडीओ पर हमला कर दिया। फिलहाल दोनों युवक को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जूटी है। घटना की जानकारी मिलते हीं एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम प्रभाकर मौके पर पहुंचकर बीडीओ से जानकारी लेने मे जूटे है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मानो गांव के समीप एन एच-80 को जाम कर बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बाइट - मंजूल मनोहर मधुप,जख्मी, बीडीओ।
बाइट- आरोपी युवक की मां।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
गणपति पंडाल में घुसा स्थान मची अफरा तफरी वीडियो वायरल
गणपति आयोजन के दौरान कार्यक्रम के बीच में घुस गया सांड लोग इधर-उधर भागे
फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिकन वाली गली में गणपति बप्पा का देर रात आयोजन चल रहा था इसी दौरान लोग आयोजन में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे लेकिन अचानक मंच की ओर से एक सेंड घुसा जिससे पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई हालांकि दो लोगों को सामान्य हल्की चोटें आई हैं लेकिन कोई भी बड़ी और अपनी घटना नहीं हुई नवाबगंज थाना क्षेत्र का है मामला
जयपुर।राधाष्टमी आज-राधा-रानी जन्मोत्सव का छाया उल्लास।
महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में 121 किलो पंचामृत से अभिषेक।
वृषभानु की दुलारी राधा रानी को
करवाई नवीन पीत पोशाक धारण।
आराध्या गोविंददेवजी मंदिर राधा अष्टमी महोत्सव।
सुबह 4 बजे ठाकुर श्रीजी की मंगला झांकी के दर्शन।
ठाकुर श्रीजी को पीत वस्त्र और विशेष अलंकार श्रृंगार।
छप्पन भोग झांकी और विशेष भोग होंगे अर्पण।
सुबह 9:30 बजे श्रृंगार झांकी, बधाई उछाल का आयोजन।
शाम को फूल बंगला झांकी के विशेष दर्शन।
शाम 7 से रात 8:30 बजे तक उत्सव दर्शन झांकी।
अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन से गूंजेगा मंदिर प्रांगण।
महिला मंडलियां करेंगी संध्या उत्सव कीर्तन।
खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी हुई है।जिसमें जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि कमलेश पासवान नामक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। वही अनिल नामक एक युवक को बाजू से छूटकर गोली गुजर गई है। यह कहे की गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें अस्पताल लाने पर जोखन की मौत हो गई। वही गोलीबारी करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। गोली मारने वाले दो युवकों की भी पिटाई हुई है। उन दोनों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि कमलेश पासवान अपने खेत में काम कर लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह तथा अनिल भी था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आकर फायरिंग शुरू कर दिए। जिसमें पहले कमलेश पासवान के पीठ में गोली लगी बीच बचाव करने के दौरान जोखन को सीने में गोली मार दी गई। जिससे जोखन की मौत हो गई। वही अनिल के बाएं हाथ में भी हल्का सा जख्म लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में सासाराम के एसडीपीओ 2 दिलीप कुमार ने बताया कि मौके से अपराधियों की एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बाइट -- अनिल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट -- दिलीप कुमार (SDPO-1)
LIVE ALERT: DELHI: union SPORTS MINISTER MANSUKH MANDAVIYA ATTENDS SPECIAL NATIONAL SPORTS DAY EDITION OF FIT INDIA SUNDAYS ON CYCLE/ VISUALS/ MANSUKH MANDAVIYA (UNION SPORTS MINISTER) SPEECH
आगर मालवा मध्यप्रदेश - बस स्टैंड पर निकाले जा रहे समरसता जुलूस के दौरान वर्ग विशेष के एक युवक द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस टिप्पणी के बाद हिन्दू समाज का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने टिप्पणी करने वाले युवक को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) 298 व 3(5) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दानापुर रेल मंडल के जलालपुर हाॅल्ट के पास चलती ट्रेन से गिरकर दंपति की मौत हो गई। मृतक मधुरंजन कुमार और प्रीति कुमारी ट्रेन से परीक्षा देने जा रही थी। दंपति पटना के दुल्हिन बाजार अंतर्गत सोरेमपुर का रहने वाला था।
लोकमान्य तिलक ट्रेन से पत्नी अचानक ट्रेन से गिर गई, जिसके बाद पति लगभग सौ मीटर दूर उसे बचाने के लिए ट्रेन से कूद गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एएसआई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक की सूचना के बाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मोकामा से पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के मोबाइल से उसके घर की जानकारी मिली परिजन को मामले की सूचना दी गई है। महिला के परिजनों ने बताया कि दंपति एग्जाम देने जा रहे थे।
Byte - ASI बीरेंद्र कुमार, रेल थाना, हाथीदह
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
गणपति पंडाल में घुसा स्थान मची अफरा तफरी वीडियो वायरल
गणपति आयोजन के दौरान कार्यक्रम के बीच में घुस गया सांड लोग इधर-उधर भागे
फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिकन वाली गली में गणपति बप्पा का देर रात आयोजन चल रहा था इसी दौरान लोग आयोजन में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे लेकिन अचानक मंच की ओर से एक सेंड घुसा जिससे पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई हालांकि दो लोगों को सामान्य हल्की चोटें आई हैं लेकिन कोई भी बड़ी और अपनी घटना नहीं हुई नवाबगंज थाना क्षेत्र का है मामला
एक और ऑनलाइन ठगी का मामला, किसान के परिचित कियोस्क संचालक ने कर दिया घपला..
एंकर/ आर बी आई और बैंक लगातार लोगो को जागरूक करते हुए बैंक ट्रांजेक्शन में सतर्कता बरतने की अपील करते आ रहे है लेकिन लोग जरा सी लापरवाही करने पर बड़ा नुकसान झेल जाते है। दमोह से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक कियोस्क संचालक ने अपने परिचित किसान को करीब डेढ़ लाख का चूना लगा दिया लेकिन जब पुलिस एक्टिव हुई तो कियोस्क संचालक ने ऑनलाइन फ्राड को स्वीकार किया और पैसे लौटाने के लिए राजी हुआ है। दरअसल जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के भटदेवा गावँ के रहने वाले किसान हीरालाल पटेल ने अपनी मूंग की फसल बेंची थी और उसका करीब डेढ़ लाख का पेमेंट ऑनलाइन होना था, सरकारी एकाउंट से ये पैसा ट्रांसफर हुआ लेकिन इस ट्रांजेक्शन में हीरालाल के परिचित कियोस्क संचालक ने उसका आधार कार्ड सहित दूसरे दस्तावेज लेकर पमेंट में अपना एकाउंट नम्बर डाल दिया और पैसा अब उसके एकाउंट में चला गया। हीरालाल कई दिनों तक अपने खाते में पैसा न आने से परेशान हो गया और उसने हटा पुलिस थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि पैसा कियोस्क संचालक के एकाउंट में गया है। पुलिस ने उसे बुलाया और पूंछतांछ की तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि फ्राड करके उसने किसान का पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया है। पुलिस ने जब ये सिद्ध कर दिया कि पैसे कियोस्क संचालक के एकाउंट में है तो उन्होंने फरियादी हीरालाल को बुलाया, कियोस्क संचालक हीरालाल का करीबी रिश्तेदार है लिहाजा किसान ने आपसी राजीनामा कर लिया और किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज न कराने की सहमति दी है। लेकिन इस घटना ने फिर लोगो को आगाह किया है कि बैंक लेनदेन में सावधानी बरतें और अपने दस्तावेज सोच समझकर ही किसी को दें।
बाईट- रेवाराम पटेल ( पीड़ित का भतीजा भटदेवा दमोह)
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
_anjali
हमेशा विवादो में रहने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव की कमर छूने का उनका एक वीडियो वायरल है। लखनऊ में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पवन सिंह की इस हड़कत की जमकर आलोचना कर रहे हैं वहीं पर हरियाणवीं डांसर अंजलि राघवानी को भी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए आलोचना कर रहे हैं । इसके बाद अंजलि ने खुद एक वीडियो जारी किया और पूरी घटना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की घटना से आहत भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात तक कह डाली।
रींगस सीकर
अवैध कब्जा करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,
एंकर
सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा करीब डेढ़ माह पहले जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पर कब्जे के दौरान एक युवक पर ट्रेक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास का भी आरोप है। हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी ने बताया कि आभावास निवासी आरोपी बलबीर जाट को गिरफ्तार किया गया है।
हेडर- पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला,16 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।
एंकर- भिंड में बिना हेलमेट पेट्रोल ना देना पेट्रोल पंप संचालक को भारी पड़ गया,बीती 30 अगस्त की सुबह 4:00 बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों द्वारा पेट्रोल मांगे जाने पर संचालक द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने के उपरांत आरोपियों द्वारा बंदूक और देसी पिस्तौल से पंप पर तावड़-तोड डेड दर्जन फायर किये गये, फायरिंग में चली गोलियों से एक गोली पेट्रोल संचालक तेज सिंह नरवरिया के हाथ में जाकर लगी घायल तेज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, घायल तेज सिंह नरवरिया की फरियाद पर बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर तलाश प्रारंभ कर दी, थी 16 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों फायरिंग करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त की जिनमे बिजपुरी निवासी मोनू भदौरिया और विजय भदोरिया के नाम सामने आए, शिनाख्त होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर लावन मोड़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिना हेलमेट बाइक सबारों को पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ था जिसके परिपालन में पेट्रोल संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल देना बंद कर दिया था, भिंड कलेक्टर लगातार "नो हेलमेट नो पेट्रोल", जारी किए गए आदेश की अकस्मात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मॉनिटर और जांच लगातार कर रहे थे।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
भिवंडी वाहतूक पोलिसांचे अपयश पडलं उघड...
परिपत्रक हवेत..
रस्त्यावर निर्भयपणे अवजड वाहनं...
भिवंडी शहरवासीय संकटात...
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील वाहतूक कोंडी आणि अपघातांपासून सुटका मिळवण्यासाठी ठाणे वाहतूक पोलिस विभागाने मोठ्या आणि अवजड वाहनांच्या प्रवेशावर कडक निर्बंध लादणारे परिपत्रक जारी केले होते. परंतु वास्तव असे आहे की विभागाचे आदेश केवळ कागदोपत्रीच राहिले आहेत. खंडू पाडा येथील मुख्य रस्त्यावर बाजार परिसरात एक अवजड वाहन घुसल्याने तासंतास वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती. यामुळे लोक रस्त्यावर आणि बाजारपेठेत अडकले होते. याचा फटका रुग्णवाहिका आणि लहान वाहनांना देखील बसला.
सर्वात लज्जास्पद गोष्ट म्हणजे घटनास्थळी उपस्थित असलेले वाहतूक पोलिस कर्मचारी हा सर्व प्रकार पाहत उभे होते. परंतु अवजड वाहनाच्या चालकावर कोणतीही कारवाई केली गेली नाही. वाहतूक विभागाच्या या अनिर्णयशील वृत्तीवरून स्पष्ट होते की एकतर पोलिस पूर्णपणे अपयशी ठरले आहेत किंवा संगनमताने नियमांचे उल्लंघन केले जात आहे. स्थानिक नागरिकांनी या बाबत संताप व्यक्त करत म्हटले की, "जर पोलिस आपली जबाबदारी पार पाडू शकत नसतील, तर असे आदेश काढण्याचा काय अर्थ आहे? सर्वसामान्य जनतेला दररोज वाहतुकीचा त्रास सहन करावा लागत आहे आणि विभाग मूक प्रेक्षक आहे." वाहतूक पोलिस विभागाच्या निष्काळजीपणावर तात्काळ कारवाई करावी, दोषी अधिकाऱ्यांना जबाबदार धरावे आणि शहरात जड वाहनांच्या प्रवेशावर प्रत्यक्ष बंदी घालावी अशी लोकांची मागणी आहे. प्रश्न असा आहे की आदेश लागू असताना, शहरातील अरुंद रस्त्यांवर आणि बाजारपेठेत जड वाहने कशी फिरत आहेत? यावरून हेच दिसून येते की, भिवंडी वाहतूक पोलिस फक्त कागदी घोडे नाचवत असल्याचे सिद्ध होत आहे का?