गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेंगाबाद में पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 8 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और दो मोटरसाइकिल जप्त की हैं। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी। पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी।