
गिरिडीह में तस्करों ने ट्रक में धान की बोरियों के बीच छिपाई अवैध शराब
गिरिडीह में उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से 10 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई थी। सूचना के अनुसार ट्रक में बाहर से धान की बोरियां थीं, लेकिन अंदर लगभग 700 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर पपरवा टांड टोल टैक्स के पास वाहन की जांच की गई। आपको बता दें कि यह अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही थी।
गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेंगाबाद में पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 8 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और दो मोटरसाइकिल जप्त की हैं। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी। पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी।
गिरीडीह में युवक की ट्रेन हादसे में गई जान
डुमरी के पिपराडीह के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई है। बताया जाता है कि मृतक सरिया के एक पेट्रोल पंप में काम करता था जिसके लिए वह सुबह-सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइन के किनारे पारसनाथ स्टेशन जा रहा था तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटना घटनास्थल पर जान चली गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है।
डुमरी प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण, योजनाओं को जल्दी पूरा करने का निर्देश
हजारीबाग जोन के कमिश्नर सुमन कैमरीन किस्पपोट्टा ने गिरीडीह जिला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में चल रही योजनाओं की जांच की और अधूरी योजनाओं को जल्दी पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कई पंजीया अधूरी हैं जिन्हें संधारित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जमीन मोटेशन को भी जल्दी पूरा करने का आदेश दिया।
गिरिडीह में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
गिरिडीह पुलिस ने 48 घंटों में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि डुमरी के कुलगो से 29 जून को चोरी हुए 12 चक्का ट्रक को बिहार के जहानाबाद से बरामद किया गया है। वहीं एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी में इस्तेमाल कार भी जब्त की। साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है।