
गिरिडीह में तस्करों ने ट्रक में धान की बोरियों के बीच छिपाई अवैध शराब
गिरिडीह में उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से 10 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई थी। सूचना के अनुसार ट्रक में बाहर से धान की बोरियां थीं, लेकिन अंदर लगभग 700 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर पपरवा टांड टोल टैक्स के पास वाहन की जांच की गई। आपको बता दें कि यह अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही थी।
गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेंगाबाद में पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 8 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और दो मोटरसाइकिल जप्त की हैं। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी। पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी।
गिरीडीह में युवक की ट्रेन हादसे में गई जान
डुमरी के पिपराडीह के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई है। बताया जाता है कि मृतक सरिया के एक पेट्रोल पंप में काम करता था जिसके लिए वह सुबह-सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइन के किनारे पारसनाथ स्टेशन जा रहा था तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटना घटनास्थल पर जान चली गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है।
डुमरी प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण, योजनाओं को जल्दी पूरा करने का निर्देश
हजारीबाग जोन के कमिश्नर सुमन कैमरीन किस्पपोट्टा ने गिरीडीह जिला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में चल रही योजनाओं की जांच की और अधूरी योजनाओं को जल्दी पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कई पंजीया अधूरी हैं जिन्हें संधारित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जमीन मोटेशन को भी जल्दी पूरा करने का आदेश दिया।
गिरिडीह में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
गिरिडीह पुलिस ने 48 घंटों में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि डुमरी के कुलगो से 29 जून को चोरी हुए 12 चक्का ट्रक को बिहार के जहानाबाद से बरामद किया गया है। वहीं एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी में इस्तेमाल कार भी जब्त की। साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बारिश के कारण गिरीडीह में अरगा नदी पर निर्माणधीन पुल गिरा
गिरीडीह के फतेहपुर - भेलवाघाटी सड़क पर भेलवाघाटी के डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का गडर शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश के कारण टूट गया। इस घटना में नदी का जलस्तर बढ़ गया और पुल का गडर टूटकर गिर गया। यहां रहने वाले लोग इस घटना से भयभीत हो गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पथ निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण कराने का कार्य चला रहा था जिसका मुख्य ठेकेदार ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन था। इस दुर्घटना के बाद कार्य एजेंसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
डुमरी में बेहतर पुलिसिंग की पहल के चलते हर थाने में लगेगी सुझाव पेटी
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने अनुमंडल क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए एक नई पहल की है। उन्होंने थाना प्रभारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हर थाने में सुझाव पेटी रखने का निर्णय लिया है। सूचना के अनुसार इस पेटी में नागरिक अपनी शिकायतें, सुझाव या महत्वपूर्ण जानकारी दे सकेंगे। वहीं एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि सभी सुझावों को गोपनीय रखा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
डुमरी में सड़क हादसा में छात्रा की गई जान, एक घायल
गिरीडीह जिले के डुमरी में एनएच-19 पर हुए एक सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की जान चली गई थी। सूचना के अनुसार वह अपने जीजा के साथ बाइक पर सोना पहाड़ी जा रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। साथ ही छात्रा की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक युवक रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहुंची गिरिडीह, तीन दिन तक जनता के बीच रहेंगी
गांडेय से उपचुनाव जितने के बाद जेएमएम नेत्री और नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंची। कल्पना सोरेन से मिलने काफी संख्या में लोग जुटे। इस दौरान कई मुखिया भी कल्पना सोरेन से मिले और गांडेय इलाके की जनसमस्या कर चर्चा किया। इस दौरान सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू भी कल्पना सोरेन के साथ मौजूद थे। कल्पना सोरेन एक एक ग्रामीणों से मिली और हर योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारने का भरोसा दिया।
गिरीडीह के डुमरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। वहीं अनुमंडल परिसर में पदाधिकारी मोहम्मद प्रवेश आलम के नेतृत्व में सरकारी कर्मियों ने भी योग किया। साथ ही बीडीओ अन्वेषा ओना और सीओ शाशि भूषण वर्मा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे। सूचना के अनुसार बी हसी स्कूल और जैन हाई स्कूल में भी स्थानीय युवाओं और छात्रों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
आवास की समीक्षा को लेकर डीडीसी ने की बैठक
डुमरी प्रखंड मुख्यालय सभागार में गिरिडीह के DDC दीपक कुमार दुबे ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना, अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा सहित पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अवुआ आवास की समीक्षा की गई। जिसमें कर्मचारियों को काम में तेजी लाते हुए जल्द ही लाभुकों को दूसरे किस्त देने की हिदायत दी गई। वहीं बैठक में DDC ने मनरेगा योजनाओं की भी समीक्षा की और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।
डुमरी में जीप सदस्य की शिकायत पर जल योजना की जांच, अनियमितता पाए जाने पर संवेदक को चेतावनी
डुमरी की जीप सदस्य सुनीता देवी की शिकायत पर पीएचईडी गिरिडीह 2 के कार्यपालक अभियंता ने डुमरी के विभिन्न क्षेत्रों में नल जल योजना और ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जांच की। उन्होंने सुनीता कुमारी के साथ नाथडीह, बुधनडीह, मतियोबेडा, लक्ष्मणटुंडा, रांगामाटी, मधगोपाली आदि गांवों में नल जल योजना का निरीक्षण किया और कई जगहों पर संवेदक द्वारा अनियमितताएं पाईं। अभियंता ने संवेदक को हिदायत दी कि कार्य शैली में सुधार करें अन्यथा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
डुमरी और गिरीडीह में पारसनाथ पहाड़ से निकले पुतरीगढ़ा नाले में डैम निर्माण को लेकर उठने लगी है आवाज
झारखंड के डुमरी और गिरीडीह क्षेत्र में पारसनाथ से निकलने वाले पुतरी गढ़ा नाला का अस्तित्व अब खतरे में दिखाई दे रहा है क्योंकि इस नाले के आसपास प्राकृतिक दोहन असामान्य रूप से हुआ है जिसके कारण पुतरी गढ़ा नाले का अस्तित्व खतरे में आ गया है जिसका मुख कारण इस नाले के जल का संरक्षण करने के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है। अगर समय पर इस नाले के जल का संरक्षण हो जाता तो इस नाले के पानी से आसपास के क्षेत्र के करीब 10 से 15 पंचायत के गांव के हजारों एकड़ जमीन में हरियाली ही हरियाली होती।
गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार ने किया प्रेस वार्ता, कहा झारखंड में बनेगा होली टूरिस्ट कॉरिडोर
गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार ने JMM कार्यालय में प्रेसवार्ता कर विधानसभा में स्वीकृत विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास आररोबी का निर्माण जल्द होगा। जिसकी स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है तथा शहरी इलाके में ट्रैफिक को देखते हुए रिंग रोड के निर्माण की भी स्वीकृति मिली जो लगभग 30 किमी तक होगी। बता दें कि 150 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति राज्य मंत्री बसंत सोरेन ने दी है। ये कॉरिडोर रांची से मधुबन होते हुए देवघर तक जाएगी।
गिरिडीह के धनवार में मस्जिद गली में तेज आवाज के साथ रसोई गैस का सिलेंडर हुआ ब्लास्ट
गिरिडीह के धनवार स्थित मस्जिद गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक महिला अपने घर में खाना बना रही थी इसी दौरान LPG गैस सिलेंडर जोरदार रुप से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि सामने घर के पेड़ पर पूरी तरह आग लग गई और सामने तीन झोपड़ियों में भी आग फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घरों से लोगों को निकाला और आग बुझाने की कोशिश की। सूचना देने पर पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची और मेहनत से आग पर काबू पाया गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाएं जख्मी हो गईं।
गोपालडीह के हाइस्कूल पास दो बाइक के बीच टक्कर, एक महिला सहित दो बच्चे हुए घायल
बगोदर थाना क्षेत्र में गोपालडीह हाई स्कूल के पास एक दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसके बाद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक 60 साल की महिला भी शामिल है। गांववालों ने तीनों घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया जहां महिला को धनबाद रेफर कर दिया गया। दोनों बच्चों का इलाज भी डुमरी रेफरल अस्पताल में जारी है। तीनों एक ही बाइक से अपने घर चतरोचट्टी लौट रहे थे इसी बीच गोपालडीह हाई स्कूल के पास पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक वाले ने तेज रफ्तार से ठोकर मार दी।
डुमरी में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डुमरी अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शहजाद परवेज ने बकरीद के अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में दोनों समुदायों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने पर चर्चा की गई और प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए गए। लोगों को सूचित किया गया कि किसी भी प्रतिबंधित जीव-जंतु की कुर्बानी नहीं दी जाएगी और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। मुस्लिम समुदायों से पर्दे में रहकर कुर्बानी देने की अपील की गई।
कोडरमा में भाजपा की जीत ,बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
गिरीडीह के कोडरमा लोकसभा सीट में दोबारा जीत दर्ज होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा ये कोडरमा की जनता की जीत है , कोडरमा में जोरदार रूप से विकास होगी साथ ही उन्होंने जनता एवं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दिए।
जीत की और बढ़ते कदम पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा उम्मीद है आगे अच्छा होने का
कोडरमा से दूसरी बार चुनाव जीतने जा रही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मतगणना केंद्र में काफी देर बाद अपने उत्साह को दिखाया। इस दौरान अपने समर्थको के साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की कोडरमा की जनता ने उन्हें दूसरा बार आशिर्वाद दिया है साथ ही कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर nda का प्रदर्शन खराब नहीं बोला जा सकता। अभी भी गिनती कई राज्यों में जारी है, कुछ और इंतजार करना होगा। उम्मीद है सीट और बढ़ने का।
डुमरी रेफरल अस्पताल का अचानक टूट कर गिरा छत का हिस्सा
डुमरी रेफरल अस्पताल का छठ का कुछ हिस्सा अचानक ढह कर गिर गया जिससे अस्पताल के स्वास्थ कर्मी बाल बाल बच गए हालांकि उस समय कोई मरीज नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और सभी अस्पताल कर्मी तुरंत सावधान हो गए। बता दे कि डुमरी रेफरल अस्पताल का छत पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और आए दिन छत गिरता रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले के बगल में गिर गया था उस समय भी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजो में भय का माहौल था।
गिरिडीह के वाटर फाल में पिकनिक मनाने आए दो युवकों की गई जान
गिरिडीह धनबाद रोड और मुफ्फसिल थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र स्थित उसरी वाटर फाल में दो यवकों की जान चली गई। वहीं घटना की जानकारी पर महतोडीह पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने में जुट गई। दोनों मृतक युवक की पहचान देवघर के झोंसोगढ़ी गांव निवासी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि दोनों युवक अन्य 7 साथियों संग पिकनीक पर आए हुए थे। जहां वाटर फाल के पानी में उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
Jharkhand News: वाहन चेकिंग के दौरान निमियाघाट पुलिस को मिला 29 लाख रूपये
निमियाघाट पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहन चेक कर रहे हैं, इसी दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नगद बरामद हुआ है। वहीं मजिस्ट्रेट डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि विभिन्न वाहनों को चेक करते समय अलग अलग वाहन से लगभग 29 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
Jharkhand News: जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी करते पकड़ाया चोर, एक ट्रक सहित ड्राइवर गिरफ्तार
डुमरी के जीतपुर से ग्रामीणों और पुलिस की मदद से पानी की पाइप चोरी करते रंगेहाथ एक चोर पकड़ में आया। हालांकि मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा। घटना डुमरी थाना क्षेत्र की हैं जहां बड़की बेरगी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगाए जाने वाले पाइप को चोरों ने ट्रक खड़ी कर लोड कर रहे थे तभी आसपास को लोगों ने कुछ आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों ने पाइप लोड कर रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। जबकि रात के अंधेरे का फाइदा उठा कर मास्टरमाइंड सहित कई अन्य चोर भागने में सफल रहे।
Jharkhand News: चिकित्सा में लापरवाही बनी महिला की मौत का सबब
डुमरी रेफरल अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के चलते बंध्याकरण के ऑपरेशन में बड़ी चूक हुई। डुमरी प्रखंड स्थित भेलवा टोंगरी गांव की एक महिला की मौत हो गई। जिसके कारण मृतका के परिजनों द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर शव के साथ लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध धरना में बैठ गए। मृतिका पति दुलारचंद महतो ने बताया कि बीते 16 फरवरी को डुमरी रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन करवाई थी। इस दौरान चिकित्सक के लापरवाही से पेशाब एवं पैखाने की नलिका कट गई थी। जिसेक चलते उसकी जान चली गई।
Jharkhand News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार की गई जान
गिरीडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार आज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को डुमरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार निवासी निमियाघाट थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। फिलहाल इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है।
Jharkhand News: गंगा स्नान कर लोट रही 65 वर्षीय महिला अपने ग्रुप से बिछड़ी
पश्चिम बंगाल की बांकुड़ा जिला के बसजोड़ा थाना क्षेत्र के पिंगारुई गांव निवासी 65 वर्षीय महिला अपने गांव के लगभग 40-50 लोगों के साथ काशी से गंगा स्नान कर लोट रही थी। तब 65 वर्षीय महिला अपने ग्रुप से बिछड़ गई। महिला ट्रेन से पारसनाथ पहुंची और लोगों को अपनी आपबीती बताई। इस बात की जानकारी डुमरी के जिप सदस्या सुनीता देवी और उनके पति भाजपा नेता सुरेंद्र को मिली उसके बाद उन्होंने महिला के घरवालों को गूगल लोकेशन के जरिये संपर्क किया और उन्हें डुमरी बुलाया।