Back
NH-33 पर मां काली मंदिर: आस्था का बड़ा चमत्कार
RSRandhir Singh
Nov 20, 2025 07:32:38
Ghatshila, Jharkhand
location: ghatsila
report: RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर VO: झारखण्ड में घाटशिला के बहरागोड़ा से लेकर बुंडू तक शक्ति की उपासना का पुराना इतिहास रहा है, जहां प्राचीन काल में झार और जंगलों से घिरे क्षेत्रों में यहाँ के राजघरानों और विभिन्न जनजातीय समुदायों के द्वारा शक्ति की उपासना के कई प्रमाण मिलते हैं जिसका लंबा इतिहास और मान्यता रहा है।
इसी में से एक है झारखण्ड की लाईन लाइफ कहा जाने वाला नेशनल हाईवे 33 जो झारखण्ड की राजधानी रांची को पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के सीमा को घाटशिला के बहरागोड़ा में जोड़ती है, जहां विभिन्न स्थानों पर शक्ति की उपासना के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं।
इसी में से एक है लोकल जमशेदपुर से दक्षिण और रत्नगर्भा घाटशिला के बीच स्थित निगम काली मंदिर, जो क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य राज्यों के लोगों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है।
घाटशिला के बेलाजुरी गाँव में नेशनल हाईवे-33 पर श्री श्री निगम काली मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर के सामने से निकलते समय गाड़ियां खुद-ब-खुद धीमी हो जाती हैं, जिस से लोगों में आस्था का प्रमाण है। यहाँ से गुजरने वाले हर वाहन की रफ्तार अपने आप धीमी हो जाती है और लोग इस मंदिर के पास अपने वाहनों को रोककर मां काली के दर्शन करते हैं। माना जाता है कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए मन्नत मांगते हैं तो उसे अवश्य मिलती है; यह स्थान भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है.
देश के सड़क मार्गों पर यात्रा के समय हर कुछ किलोमीटर पर अलग-अलग मंदिर देखने को मिलते हैं, जिनकी कहानियाँ लोगों की आस्था को मजबूत करती हैं। ऐसा ही एक चमत्कारी मंदिर जमशेदपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर, घाटशिला जाने वाले एनएच-33 पर है— Shri Shri निगम काली मंदिर। यह मंदिर हाईवे के बीचो-बीच बना हुआ है। पुजारी सपन मिश्रा के अनुसार, मंदिर किसी ने बनाया नहीं, बल्कि यह एक बड़ी चट्टान के रूप में मां काली का स्वरूप है। जब हाईवे का निर्माण हो रहा था, तब इस चट्टान को हटाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन हर बार अंहोनी होती रही और लोग इसे देवी की चेतावनी मानकर छोड़ गए; इसके बाद वहां एक मंदिर बन गया।
बताया जाता है कि 80 के दशक के आसपास सड़क पर कई जानलेवा हादसों के कारण लोगों ने सुरक्षा के लिए मंदिर से जुड़े मान्यताओं को स्वीकार किया। साल 1984 में सीताराम मिश्र ने मंदिर के आसपास चट्टान को देखने के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत की और लोगों के सहयोग से चट्टान को मंदिर का रूप दिया गया। क्रमशः समय के साथ मंदिर का विकास हुआ और 1984 के आसपासे नेशनल हाईवे-33 के निर्माण के दौरान चट्टान को हटाने की कोशिशें भी हुईं, पर मंदिर सुरक्षित रहा और नेशनल हाईवे के चौ商业 स्वरूप के कारण मंदिर को बीच में छोर दिया गया। 2017-18 में नेशनल हाईवे-33 के विस्तार के समय भी मंदिर हटाने की कवायद चली, पर स्थानीय लोगों के कारण मंदिर वहीं के वहीं बना रहा; सड़क का चौड़ाव मंदिर के दोनों ओर किया गया और मंदिर बीच में रहा।
अब यह मंदिर आधुनिक निर्माण के साथ और भी बड़े आकार में उपस्थित है, और तब से आज तक यहाँ स्थानीय लोग और यात्री बिना मां के दर्शन किए आगे नहीं जाते। यात्रियों का मानना है कि मां काली के आशीर्वाद से सड़क सुरक्षित रहती है; लंबी दूरी की ट्रकों के चालक यहां रुकते हैं और मंदिर में हाजिरी लगाते हैं। उत्तर प्रदेश के ओरैया निवासी ट्रक ड्राइवर प्रदीप पंडित भी हर बार यहां आकर अपनी ट्रक को रोकते हैं और माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। सरायकेला जिले के गौरव कुमार दास भी जीवन की समस्याओं में यहाँ आते हैं और माता काली से अपनी फरियाद सुनाते हैं, जिसका समाधान उन्हें मिलता है। जमशेदपुर के देवाशीष मोहंती का मानना है कि यह मंदिर जागृत देवी का निवास है और यहां आकर मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।
मंदिर के वर्तमान पुजारी तपन मिश्र हैं, जिनके पिता सीताराम मिश्र ने मंदिर का निर्माण करवाया। पुजारी के अनुसार यहां अभिर्भाव पहले से था, मंदिर मां काली की शिला के रूप में मौजूद है जिसे मूर्ति के रूप में पूजा किया जाता है। मंदिर के निर्माण के बाद से सड़क दुर्घटनाएं कम हुईं और क्षेत्र में चोरी-चकारी जैसे असामाजिक कार्य भी घटे नहीं हैं, जिन्हें मां काली के शक्तिशाली प्रभाव का परिणाम माना जाता है।
यदि आप रांची से जमशेदपुर होते हुए घाटशिला, फिर कोलकाता और ओडिशा की ओर जाएँ, तो श्री श्री निगम काली मंदिर में अवश्य रुकें। मां काली के दर्शन से मन को शांति मिलती है, यात्रा सुखद और सुरक्षित हो जाती है। यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और चमत्कार का जीता-जागता उदाहरण है।
बाइट्स:
01. मंगल कर्मकार, स्थानीय ग्राम निवासी
02. प्रदीप पंडित, ट्रक ड्राइवर, उत्तर प्रदेश के ओऱैया निवासी
03. गौरव कुमार दास, सरायकेला जिला निवासी
04. देवाशीष मोहंती, जमशेदपुर निवासी
05. तपन मिश्र, मंदिर के मुख्य पुजारी
06. पीटीसी.... रणधीर कुमार सिंह, जी मिडिया संवाददाता घाटशिला
रिपोर्ट: रणधीर कुमार सिंह, जी मिडिया संवाददाता, घाटशिला/झारखण्ड | 9939232111 9534338111
143
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDevendra Singh
FollowNov 20, 2025 08:46:520
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowNov 20, 2025 08:46:370
Report
SSSwapnil Sonal
FollowNov 20, 2025 08:45:48Patna, Bihar:जदयू कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी से बातचीत किया ज़ी मीडिया रेजिडेंट एडिटर स्वप्निल ने
0
Report
JPJitendra Panwar
FollowNov 20, 2025 08:45:130
Report
0
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 20, 2025 08:37:1145
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 20, 2025 08:36:5583
Report
VSVISHAL SINGH
FollowNov 20, 2025 08:36:3461
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 20, 2025 08:36:09112
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 20, 2025 08:35:5675
Report
DTDinesh Tiwari
FollowNov 20, 2025 08:35:42110
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowNov 20, 2025 08:34:2261
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowNov 20, 2025 08:33:4875
Report
31
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowNov 20, 2025 08:33:3372
Report