Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum832303

घाटशिला उपचुनाव: युवाओं की भाजपा में भर्ती से बदला रुख, जैसी राजनीति सामने

RSRandhir Singh
Oct 16, 2025 07:16:12
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर विओ:- घाटशिला मेन रोड स्थित धर्मशाला में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने सुशांत सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया। इसके मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के पास झारखंड के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। बस झारखंड को लूटने की योजना चला रहे हैं। जिधर देखो उधर पुरजोर लूट मची हुई है। कोई विभाग सही से काम नहीं कर रहा हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में देखिए विकास योजनाओं में देखिए सभी का हाल बेहाल है। झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है। मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि अनेक जो योजनाएं चालू की थी। उसी योजना पर वर्तमान सरकार ताल ठोकते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर क्रेडिट लेंने का कार्य रही है। उन्होने कहा कि मैने घाटशिला स्थित मनोरम स्थल बुरुडीह डैम के विकास के लिए योजना बनाकर और निरीक्षण भी किया था। घाटशिलाके को बुरुडीह से जोड़कर पर्यटक हब बनाने की योजना थी। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जिससे लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाने की जरूरत ही नहीं आन पड़ती. लेकिन आज की स्थिति क्या है, इससे सरकार के क्रियाकलापों का इस बार इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के कमल छाप पर वोट देकर युवा पीढ़ी परिवर्तन लाएं. तभी जाकर घाटशिला का चहुमुखि रूप से विकास होगा. *उड़ता पंजाब की तरह घाटशिला अनुमंडल के युवा ड्रग्स की चपेट, लॉटरी इंडस्ट्रीज, जुएं सहित गाय कि तस्करी बेख़ौफ चल रहा हैं -: भानु प्रताप शाही.* इस अवसर पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के पूरे संरक्षण में घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर ड्रग्स की बिक्री हो रही है युवा वर्ग इसकी लत में आ चुके हैं। इस खेल के साथ बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुके लॉटरी का धंधा सहित जुआ के खेल को खेलवाते हूए गाय की तस्करी भी बेख़ौफ़ रूप से बदस्तूर जारी है। इन्होंने भी अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए भरा जोश बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, रांची के विधायक नवीन जायसवाल आदि। इस अवसर पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने भी संबोधित किया। मौके पर नितेश पांडे, चंदन सिंह, शुभम उपाध्याय, गौतम सिंह, विवेक सिंह, अनंत सिंह, सोमेंन नमाता, राजेश नमाता, शंकर गोराई, रंजन गोराई, दीपंकर दत्ता, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बादल नमाता, गोपेश कालिंदी, जितेंद्र सिंह, धनुष सिंह, उर्मिला नमाता, धरीश सिंह, इंद्रसेन सिंह समेत अनेको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बाइट:- 01.चम्पई सोरेन,पूर्व सीएम। 02.भानु प्रताप शाही,पूर्व मंत्री। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Oct 16, 2025 11:16:15
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले में आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में छात्र संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदूषण, विस्थापन, बेरोजगारी और छात्रों के अधिकारों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। शहर के विभिन्न इलाकों से रैली की शक्ल में पहुंचे छात्रों की संख्या 500 से अधिक बताई जा रही है। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से पानी छोड़कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि सिंगरौली में उद्योगों और कोयला खदानों की अधिकता के कारण क्षेत्रवासी प्रदूषण से जूझ रहे हैं। विस्थापित परिवारों को मुआवजा और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिले में रोजगार के अवसर तो हैं, लेकिन स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। चौकसे ने आरोप लगाया कि सरकार का “70 प्रतिशत स्थानीय रोजगार” का दावा केवल कागजों तक सीमित है। एनएसयूआई ने मांग की कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए और कंपनियों पर रोजगार नियमों के पालन का दबाव बनाया जाए। अंततः प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एडिशनल कलेक्टर को सौंपा।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 11:15:53
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में मस्तान बाबा का उर्स चल रहा है। जहां पर पुलिस की ओर से ड्यूटी की जा रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा डालते हुए युवक को पकड़ा। इस दौरान संदिग्ध लगने पर एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान युवक की जेब से 7.45 ब्राउन शुगर मिली। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में शहर के लालपुरा निवासी साहिल खान को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से उसके अन्य साथियों व ब्राउन शुगर के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि आरोपी साहिल पर लूट व हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 16, 2025 11:15:20
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक माँ ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रचकर अपने पिता से फिरौती मांगी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पूरा मामला खुल गया और सच्चाई सबके सामने आ गई। दरअसल, मोहब्बतपुर पईंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव की रहने वाली शाहीन नाम की महिला ने अपने 10 साल के बेटे अर्शलाल को घर में ही बंद कर दिया और मायके में एक धमकी भरा पत्र फेंक दिया। पत्र में लिखा था, अगर एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी। पत्र मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। मंगलवार को शाहीन ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता हो गया है। उसने अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया। अगले दिन बच्चे के नना शम्स उद्दीन ने पुलिस को वह फिरौती वाला पत्र दिखाया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पइंसा कोतवाली के इंस्पेक्टर रोशन लाल ने जांच शुरू की। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पुलिस को बच्चे की आवाज उसी घर के अंदर से सुनाई दी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो बच्चा घर के अंदर सुरक्षित मिला। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसकी मां ने ही उसे कमरे में बंद किया था और कहा था कि नाना से पैसे लेने हैं, बाहर मत निकलना। इस खुलासे के बाद पुलिस ने महिला शाहीन को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण का झूठा नाटक रचा था ताकि अपने पिता से पैसे वसूल सके। बच्चे को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है, और महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 16, 2025 11:12:02
Panchkula, Haryana:सौरभ भारद्वाज PC on Yamuna river foam आज से तीन साल पहले यमुना के अंदर छट से पहले यमुना में जो झाग बनता है उसे हटाने के लिए डिफ़ॉर्मिंग का टेंडर दिया गया वहाँ पर प्रवेश वर्मा ने पहुँच कर अधिकारियों से बतमीजी की लेकिन उस समय कोई उनपर सरकारी काम को रोकने के लिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ आज प्रवेश वर्मा जल मंत्री है और इनके ही विभाग ने टेंडर देकर वही केमिकल खरीदा है जिससे यमुना को साफ़ किया जा रहा है पहले बीजेपी नहीं चाहती थी की यमुना से झाग ख़त्म हो ताकि पूर्वांचली समाज छट मना पाए पहले बीजेपी कहती थी की इस यमुना के पानी में छट मनायेंगे तो तबीयत ख़राब हो जाएगी लेकिन आज यही लोग वही केमिकल का उपयोग कर नदी को साफ़ कर रहे है (आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा का साल २०२२ का वीडियो चलाया और साथ में आप विधायक संजीव झा का वीडियो भी चलाया, केमिकल को दिखाते हुए) पहले जो मीडिया डॉक्टर्स को बैठाकर वीडियो करती थी की केमिकल डालने से पानी में ज़हर फ़ैल जाएगी लेकिन आज यह सब चुप है, ना डॉक्टर मिल रहे, ना मीडिया दिखा रहा बीजेपी ने आने वाले कई दशकों तक देश की राजनीति को ख़राब किया है On CM statement Chemical is certified and Yamuna is more clean अगर यह केमिकल आज सर्टिफाइड था तो पहले भी यह अप्रूव्ड था तो फिर उस समय विवाद क्यों यमुना पानी साफ़ हो गई है तो आज भी यमुना नदी में जो झाग दिख रहा है वह कहाँ का वीडियो है. (यहाँ पर एक यमुना का वीडियो चलाया)
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 16, 2025 11:11:53
Ranchi, Jharkhand:आज रांची में मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की मंत्रिमंडल बैठक हुई, जिसमें घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव जीतने की रणनीति पूरी तरह तय कर ली गई है और घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करना सुनिश्चित किया जाएगा। भट्टाचार्य ने बताया कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और रामदास बाबू के प्रति जनता का लगाव और भी बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में अब तक हुए सभी उपचुनावों में से यह चुनाव एक नया रिकॉर्ड कायम करेगा। बाइट: सुप्रियो भट्टाचार्य(केंद्रीय महासचिव jmm)
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 16, 2025 11:11:32
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू अनुसूचित जाती वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने किया शिविर का निरीक्षण चूरू। जिले के गांव तेहनदेसर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर का आज अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक (राज्य मंत्री) ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारीयों कर्मचारियों से कहा की राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार सभी ग्रामीणों कों अधिक से अधिक लाभ दिया जाये। ग्रामीणों कों पट्टे वितरण किये और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया। इससे पूर्व नायक ने शिविर मे BSF के जवान हेडकंस्टेबल ओमप्रकाश रायका के निधन पर उनकी प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर, दो मिनट का मौन रख व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गांव के प्रसासक प्रतिनिधि देवीसिंह, शंकरदास स्वामी, अश्विनीदास स्वामी व मनीराम सारण ने नायक कों ज्ञापन शोपकर सरकारी विद्यालय, खेल मैदान का नाम BSF शहीद हेडकंस्टेबल ओमप्रकाश रायका के नाम पर किया जाये और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की। शिविर मे रामेस्वरलाल शर्मा ने 2023 से बकाया फसल मुआवजा जल्द दिलवाने की मांग की। पाबूराम जाट अमरसर ने खाता दुरुस्त करने की मांग की। नायक ने ग्राम पंचायत भवन मे पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव, राजूराम विकास अधिकारी बीदासर, तहसीलदार राजूदेवी बुनकर कातर छोटी , ग्राम विकास अधिकारी मदननाथ सिद्ध, श्रीराम लिम्बा मंडल अध्यक्ष कातर छोटी आदि उपस्थित थे।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 16, 2025 11:10:34
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना में न्याय की जीत हुई है। 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में विशेष POCSO अदालत ने दो आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है। यह आगरा में वर्षों बाद किसी अपराधी को सुनाई गई फांसी की सजा है。 यह मामला आगरा के बाह क्षेत्र का है, जहां दो आरोपी - अमित और निखिल - ने एक 5 साल की बच्ची के साथ घिनौना अपराध किया। बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मामले की सुनवाई विशेष POCSO एक्ट कोर्ट में हुई, जहां जज सोनिका चौधरी ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि यह अपराध 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' कैटेगरी में आता है, इसलिए मौत की सजा दी जा रही है। कोर्ट का फैसला सुनते ही कोर्ट रूम में हंगामा मच गया। दोनों बलात्कारी अमित और निखिल बिलखने लगे और हाथ जोड़कर अपने कर्मों की माफी मांगने लगे। लेकिन न्याय की देवी ने कोई रहम नहीं दिखाया। कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं, वादकारियों और आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top