Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum832303

घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन के पक्ष में प्रचार तेज

RSRandhir Singh
Nov 08, 2025 14:19:07
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION: GHATSHILA घाटशिला विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है,और सभी अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की जुगत में लगे हुए हैं।इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गाडे़ विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन। कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में घाटशिला पर विधानसभा के मऊ भंडार ताम्र प्रतिभा मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने ने कहा कि ढिशुम गुरु शिबू सोरेन और दादा रामदास सोरेन का समय चला जाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अपूर्ण छाती है उन्होंने कहा कि दादा रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा को झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा बनाना چاہتے थे चाहे वह रोजगार की क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में या फिर स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने झारखंड के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस का स्थापना उनकी ही पल पर किया गया था ताकि गरीब जनता की बच्चों को भी फर्राटेदार इंग्लिश पढ़ सके और बोल सके और अपने जीवन स्तर को सुधार कर सके इसीलिए उसने स्कूल का प्रस्ताव भी रखा था उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए ट्राइबल यूनिवर्सिटी का भी सपना की है रोजगार की बात कर तो गुड़ाबांदा स्थित घने जंगल में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे कीमती पन्ना पत्थर की खदान भी खोलने के पक्ष में थे उन्होंने इसके लिए सरकार से कई बार सर्वे भी कराया था अब वह काम भी प्रक्रिया में चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही गुड़ाबाधा के लोगों को भी रोजगार मिलेगा साथी बंद पड़े हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा, राखा, केन्दाडीह खान, कोली जिलाने का काम किया और अब वहां पर हजारों लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दादा रामदास सोरेन का जाना घाट जिला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दुख की घड़ी है उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन के विकास के सपनों को आगे ले जाना है तो उनके पुत्र सोमेश सोरेन को अपना बहुमत वोट देकर जीत है। मंच से पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की धर्मपत्नी सूरज मुनि सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने नाम आंखों से क्षेत्र की जानते से कहा कि रामदास सोरेन के बेटे सुमित सोरेन को अपना बहुमूल्य वोट देकर जीत है उन्होंने एक शब्द कहा था कि उनके आंख से आंसू निकलने लगे उन्होंने कहा कि पहले ही मैंने अपने पति को घाटशिला के लोगों के लिए समर्पित किया था आज फिर से मैं अपने बेटे को आपके हवाले करता हूं। सीएम हेमन्त सोरेन का सम्बोधन घाटशिला में आयोजित चुनावी सभा मे सीएम हेमन्त सोरेन सभा को कर रहे हैं संबोधन। गुरु जी शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन के निधन से झामुमो, झारखंड और भारत वर्ष के आदिवासी समुदाय के लिए ये साल काफ़ी दुःखदायी रहा। गुरुजी का नाता रामदास सोरेन जी के साथ ऐसा रहा ,ये घटना यही संकेत देता है कि गुरु जी के सच्चे शिष्य और सिपाही दोनो इस धरती और भी साथ रहे औऱ परलोक में भी साथ रहने का फैसला लिया। रामदास सोरेन ने जरूर ऐसा कार्य घाटशिला क्षेत्र में किया है जिसके चलते आपलोगों ने तीन तीन बार घाटशिला से जीतकर भेजा है। ये अलग झारखंड राज्य काफी संघर्ष के बाद 15 नवम्बर 2000 को मिला जरूर लेकिन झारखंड की बागडोर वैसे लोगों के हाथ मे रही जिसने कभी झारखंड औऱ झारखंडी नाम से भी प्यार नही किया । राज्य अलग होने के बाद कई ऐसे परिवार और लोग हैं जो भोजन के बिना मार गया इनके राज्य में,लेकिन झामुमो सरकार ने अपने लोगों के लिये पदाधिकारी को आपके घर पंचायत भेजने का काम किया。 आने वाले वर्ष में ऐसा कानून बनेगा की बीडीओ सीओ झारखंड के लोगों के घर मे जाकर उनका समस्याओं का समाधान कर करेंगे । कई जगहों पर ख़राब सड़क और टूटी पुल- पुलिया के लिए वोट बहिष्कार की घोषणा की है, वे लोग वोट दे या नही उनका समस्याओं का समाधान झारखंड की हेमन्त सरकार बहुत जल्द बनवाने का काम करेगी。 राज्य में भारत सरकार के लाभकारी कंपनियों उपक्रम को केंद्र सरकार ने बन्द कर दिया है और आने व्यपारी दोस्तों को देने में जुटी हुई है。 हमारे झारखंड के लोग माता बहने अपने मूलभूत आवश्यकताओं के लिये महाजनो के चंगुल में फंसते जा रहे थे,जिससे बाहर निकालने के लिये हमने अपनी माँ बहनों के लिए सम्मान की रक्षा के लिये मईया सम्मान योजना की सौगात दी है जिसका असर राज्य में दिख रही है आदिवासी की अस्मिता मिटाने यहां ओर कब्जा करने के लिये मुझे जेल भेज दिया,लेकिन झारखंड की जनताओं का आशीर्वाद की ताकत बहुत देर तक सलाखों में नही रख पाया हमने यहां की जानता के बोझ को कम करने के लिये एक आदेश में वर्षों का बिजली बिल माफ कर दिया। राज्य में राज्य की संसाधन और राजस्व पर पहला अधिकार राज्य की जनता का है फिर सरकार के पास आएगी। झारखंड में विभिन्न जातियों के लोगों के खतियान की असुद्धि के कारण जो जाती प्रमाण पत्र बनने में परेशानी हो रही है चुनाव के बाद इन वर्षों पुरानी जटिलता का प्राथमिकता के साथ समाधान होगा。 चुनाव इस सभा में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सांसद विजय हासंदा, विधायक मथुरा महतो विधायक सविता महतो मंत्री दीपक बीरूआ, मंत्री संदीप सोनू, सहित कई गणमानी लोग मौजूद थे। सभी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा में तीर धनुष ही चलेगा और भारी से भारी अंतर से सोमेश चंद्र सोरेन की जीत होगी। रिपोर्ट: रणधीर कुमार सिंह, संवाददाता।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RTRAJENDRA THACKER
Nov 08, 2025 16:02:25
Sadhara, Gujarat:કચ્છ જિલ્લામાં ખેડૂતોના વિવિધ પ્રશ્નોને લઈને ભારતીય કિસાન સંઘ દ્વારા આંદોલન કરવામાં આવી રહ્યો છે. ભારતી કિસાન સંઘ દ્વારા કિસાન અધિકાર જનજાગૃતિ અભિયાન અંતર્ગત રથયાત્રાનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. રથયાત્રા કચ્છના 250 ગામોમાં ભ્રમણ કરી આજે ભુજ તાલુકાના રૂદ્રાણી જાગીર ખાતે પહોંચી હતી જેમાં મોટી સંખ્યામાં ખેડૂતો જોડાયા હતા. કચ્છ જિલ્લામાં વિવિધ કંપનીઓ દ્વારા હેવી વીજ લાઈન ખેડૂતોને પૂરતું વળતર ચૂકવ્યા વગર ખેતરમાંથી પસાર કરવામાં આવી રહી છે. નર્મદાના વધારાના એક મિલિયન એકર પાણીને સૈદ્ધાંતિક મજૂરી આપ્યા બાદ બે લિંક કેનાલની વહીવટી મંજૂરી આપવામાં આવે તેવી માંગ ભારતીય કિસાન સંઘ દ્વારા કરવામાં આવી છે. સરકાર દ્વારા પાક ધિરાણમાં પાંચ લાખ સુધી 0% વ્યાજે ખેડૂતોને ધિરાણ આપવાની જાહેરાતની અમલવારી કરવામાં આવે, ખરીફ પાકમાં જે પાક બચ્યો છે તે સંપૂર્ણ ટેકાના ભાવે ખરીદવામાં આવે જેવા ખેડૂતોના મુદ્દાે લઈને ભારતીય કિસાન સંઘ આંદોલન કરી રહ્યું છે. કચ્છ જિલ્લાના 600 ગામોમાં કિસાન અધિકાર જન જાગૃતિ રથયાત્રા ફરેવામાં આવશે. આગામી દિવસોમાં ભુજમાં ભવ્ય ખેડૂતોની સભા નું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે. ખેડૂતોના વિવિધ પ્રશ્નોને લઈને અનેક વખત સરકારને રજૂઆતા કરી છે તેમછતાં પણ ખેડૂતોના પ્રશ્નોનો કોઈ ઉકેલ ન મળવાના કારણે આંદોલન કરવામાં આવી રહ્યું છે. સરકાર ખેડૂતોની માંગણી ન સ્વીકારતા ત્યારે ભુજમાં લાખો ખેડૂતોની વિશાળ સભાનું આયોજન થતા રહેશે.
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 08, 2025 16:01:46
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 16:01:31
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 16:01:13
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 08, 2025 15:52:58
Noida, Uttar Pradesh:केशव मौर्य : राहुल गांधी को पागल पन का दौरा पड़ चूका है , सोनिया जी को इनका इलाज करवाना चाहिए , भारत , बिहार , उत्तरप्रदेश को धर्मशाला नहीं है जो यहां घुसपैठिये आकर कर राशन खाये छोटे बच्चे बोल रहे है रंगदार बनेंगे, कट्टा चलाएंगे , ये जंगल राज का ट्रेलर है ये बूथ लूट कर के बिहार और देश को लूटने का प्लान है राहुल गांधी नौटंकी बाज है , चांदी का चम्मच लेकर गरीबों का मजाक बना रहे है विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है रवि किशन बहुत बड़ी लीहर है , nda की बड़ी जित होगी सभी सरप्राइज़ हो जाएंगे बिहार अपने आप को जंगल राज की तरफ नहीं लेजाएगा नो जवान जो पहली बार वोट करने जा रहा है उसे पता होना चाहिए 20 सल्ल पहले क्या होता था हमको भी धमकी का कॉल आता है , जो जनता को डराए वो सरकार में नहीं आना चाहिए ये सरकार में नहीं है तब इनकी इतनी हिम्मत है सरकार में आएँगे तो क्या हालत होगी तेजप्रताप एक अच्छे इंसान है बाकि सब चीजें कैमरे पर नहीं बोलनी चाहिए , मोदी जी के साथ सभी आना चाहते है , तेजप्रताप एक अच्छे युवा है
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 08, 2025 15:52:23
Bhiwani, Haryana:भिवानी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगी आग दमकल व डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची खाली प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर मे लगी आग भिवानी के सर्कुलर रोड पर हांसी गेट के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ लगते खाली प्लाट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग व डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। यहां खाली पड़े प्लाट में डाले गए कूड़े में आग लगी थी। डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आग लगी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। तो पाया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ लगते खाली पड़े प्लाट में डाले गए कूड़े में आग लगी हुई थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम आग पर नियंत्रण पा लिया है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 08, 2025 15:52:13
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग भारतीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड जीत भारत की बेटियों ने जीता 140 करोड़ लोगों का दिल टीम में शामिल आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा की करिश्माई गेंदबाजी और बल्ले से तूफानी पारी के बाद देशभर के साथ आगरा वासी भी कर रहे बेटी पर गर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान भी लखनऊ से सीधे पहुंची आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा के घर दीप्ति शर्मा के पिता और माता जी को जीत की बधाई के साथ किया दोनों का सम्मान बेटी की इस उपलब्धि से आगरा हुआ गौरवान्वित/अध्यक्ष बचपन से बेटी को खेलता देख,इस कामयाबी के पीछे कड़ी मेहनत और लगन/अध्यक्ष बेटियों के हौसले और इस जीत ने महिला सशक्तिकरण को किया सार्थक/अध्यक्ष दीप्ति शर्मा को आयोग में बुलाकर सम्मानित करने पर भी किया जाएगा विचार/अध्यक्ष बाइट बबिता चौहान/अध्यक्ष राज्य महिला आयोग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top