Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

वेनेज़ुएला ने F-16 उड़ाने तैनात कर दीं, अमेरिकी दबाव के बीच क्षेत्रीय तनाव बढ़ा

NPNishit Pancholi
Nov 08, 2025 16:01:46
Noida, Uttar Pradesh
Venezuelan Air Force Scrambles F-16s Amid Heightened Tensions with U.S. Over Paraguaná Peninsula Several F-16 Block 15 OCU fighter jets were observed conducting patrols over Venezuelan airspace. The heightened aerial activity came in direct response to reports of U.S. bombers operating in close proximity to the Paraguaná Peninsula, a strategically vital region in Falcón state, approximately ten hours earlier. Eyewitness accounts and flight tracking data confirmed the jets' maneuvers, underscoring Caracas's ongoing vigilance amid escalating regional frictions. Similar U.S. aerial demonstrations have intensified in recent weeks, with a pair of B-52 Stratofortress bombers spotted flying along Venezuela's Caribbean coastline just one day prior to this report. These flights, part of a broader U.S. naval and air deployment in the southern Caribbean aimed at countering drug trafficking, echo earlier October provocations where B-1B Lancers approached within 45 miles of Venezuelan shores, prompting F-16 scrambles and diplomatic rebukes from Defense Minister Vladimir Padrino López. No incursions into sovereign airspace were reported in the latest event, but Venezuelan officials have decried the operations as "imperialist threats," vowing to bolster air defenses ahead of the holiday commemorations.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Nov 08, 2025 17:35:24
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में रविवार को एक सनकी प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में हंगामा खड़ा कर दिया। प्रेमी ने प्रेमिका पर उसी दिन निकाह का दबाव बनाया, लेकिन जब प्रेमिका के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता जयपुर में दो साल पहले नीट की तैयारी के दौरान शुरू हुआ था। प्रेमिका रविवार को प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी। इसी दौरान जानकारी मिलते ही उसका भाई मौके पर पहुंच गया, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर प्रेमी ने तमंचा निकालकर प्रेमिका के भाई को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 08, 2025 17:35:11
Bhilwara, Rajasthan:राजस्थान के जोधपुर में खेजडली गांव में खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए आंदोलन हुए, लोगों ने अपनी जान तक गवा दी वहीं दूसरी ओर राजस्थान की औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में विदेशी बबूल को बचाने के लिए पूरा गांव आंदोलन में जुट गया है। लेकिन शाहपुरा के बोरदा गांव में 700 बीघा जंगल में से 80 बीघा जंगल को कोयला माफिया ने रातों-रात बर्बाद कर दिया। इसमें राजनीतिक संरक्षण और वन विभाग की मिली भगत साफ तौर पर सामने आ रही है। ग्रामीणों का यहां तक आरोप है कि डेढ़ करोड़ रू बन्दर बाँट की गई है। इसी का ही नतीजा है कि बिना टेंडर किया रातों-रात एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों को जंगल में ले जाकर 80 बीघा जंगल को साफ कर दिया गया। इस जंगल की लकड़ियों को वह कोयले की भट्ठियों में झोंक भी देते लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई इसकी सूचना उन्होंने फॉरेस्टर विश्राम मीणा को सूचना दी। मीणा अपने गार्ड के साथ जंगल में पहुंच गए लेकिन कोयला माफिया उन पर ही जेसीबी चढ़ा कर कुचलने की कोशिश की। और तो और फॉरेस्टर विश्राम मीणा और ग्रामीणों ने रेंजर प्रभु लाल को 100 से अधिक फोन किए उसके बावजूद भी रेंजर प्रभु लाल ने पहले तो मामले घटनाक्रम से अभिज्ञता जाहिर कर दी लेकिन जब उसे लगा कि ग्रामीण बड़ी संख्या मौके पर जमा है और माफियाओं को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तब उसने उन्हें शांत करने के लिए झूठ मूठ ही टेंडर होने की बोल दिया। साथ ही कहा कि इसके दस्तावेज सरकारी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन जब ग्रामीणों ने कहा की टेंडर अगर हो रखा है तो 80 बीघा जमीन जंगल बर्बाद करने वाले माफिया जे सी बी लेकर क्यों भाग रहे हैं और आप मौके पर जाब्ते क्यों नहीं पहुंच रहे हो। बाद में ग्रामीणों ने कोयला माफिया को लकड़िया नहीं ले जाने दी लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। यहां तक कि लक्जरी गाड़ियों को लेकर फरार हो गए। बाद में फॉरेस्टर और ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया। बोरडा गांव के लोगों ने तीन रात और दिन जंगल में रहकर कटी हुई लकड़ी की निगरानी की और इसकी सूचना वन विभाग के जयपुर मुख्यालय पर की। इसको लेकर डीएफओ अनिल कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में एक विजिलेंस कमेटी 8 नवंबर को गांव में पहुंची। उन्होंने वहां ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। 80 बीघा जंगल का मौका निरीक्षण किया। नुकसान का पता लगाने के लिए एक हेक्टेयर जमीन में पेड़ों की संख्या का आकलन करने के लिए विजิลेंस टीम ने इसकी जिम्मेदारी स्थानिय अधिकारी को दी। उसके बाद घटना का पंचनामा बनाया गया। टीम ने ये भी माना कि जंगल में जहां पेड़ों की कटाई की गई उसको लेकर किसी भी तरह का विभाग की ओर से टेंडर जारी नहीं किया गया है। अभी तक जो कटाई हुई वह पूरी तरह से गैर कानूनी है। जिसके खिलाफ विजिलेंस टीम गाहनता से जांच कर रही है। स्थानिय वन विभाग की ओर से दस्तावेज भी मंगाए जा रहे हैं ताकी डिटेल में जांच की सके। रेंजर प्रभु लाल की भूमिका के साथ ही ए सी एफ मुन्नी चौधरी और डी एफ ओ गौरव गर्ग की कार्य प्रणाली भी संधिग्ध बताई जा रही है। पेड़ों की कटाई करने वाले पीरू मोहम्मद पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर भी स्थानिय थाने में रेंजर विश्राम मीणा द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई है जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। और तो और राजनीतिक संरक्षण और वन विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। वही जब इस संबंध में जब फॉरेस्ट कर विश्राम मीणा से हमने बातचीत करने की कोशिश की तो वह अपने ऊपर आ रहे दबाव और लगातार मिल रही धमकियों के चलते नाम आंखों से कहानी बयां करते नजर आए हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि किस तरह से माफियाओं ने घटनाक्रम को अंजाम दिया लेकिन उन्होंने माफिया की इस कारगुजारी के सबूत फिलहाल मीडिया के सामने उजागर करने से साफ इनकार कर दिया उनकी बातों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह किसी दबाव में है मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे एक फॉरेस्ट सर को ईमानदारी से अपना फर्ज निभाना नहीं दिया जा रहा है यह उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा था।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 08, 2025 17:34:48
Azamgarh, Uttar Pradesh:तीन थानों की फोर्स की निगरानी में दफन हुआ 50 हजार के इनामिया कुख्यात गो-तस्कर वाकिफ का शव। फूलपुर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस मौजूद रही। जोकहरा पुल के पास भोर में एसटीएफ, स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में वाकिफ उर्फ वाकिब को मार गिराया था। वाकिफ 2015 में पशु तस्करी के पहले मुकदमे के साथ अपराध की दुनिया में आया था और उसके गिरोह के सदस्य अरशद, राकेश उर्फ राका, जावेद, मेराज, सुरेंद्र यादव, शहजादे उर्फ छेदी, मोहम्मद आकिल, हसीम उर्फ शेरू और शकील उर्फ भीमा जैसे खतरनाक अपराधी थे। यह गिरोह नेपाल बॉर्डर के रास्ते गोवंश की अवैध तस्करी में सक्रिय था। 2020 में गोरखपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया था और 2023 में गो-तस्करी कांड के चलते उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अब तक वाकिफ के विरुद्ध 45 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। मृतक वाकिफ का शव उसकी माता याकूब व बहन को प्रशासन ने नियाउज गांव में सुपुर्द किया, जहां तीन थानों की पुलिस बल के साथ फूलपुर क्षेत्राधिकारी पहले से मौजूद थे। गांव के प्रधान सहित लोगों की मौजूदगी में कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वाकिफ के दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी ने परिवार छोड़ दिया था; पत्नी मां-बाप के साथ मुंबई चली गई थीं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 08, 2025 17:33:56
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी।पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गाड़ी पीछे दौड़ाकर ऊपर चढ़ाने के प्रकरण में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसपी ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी फलोदी भंवराराम की टीम ने कार्रवाई की。 घटना 18 सितंबर 2025 की है, जब खारा गांव में आरोपियों ने वाहनों से उत्पात मचाते हुए परिवादी अनील निवासी दयासागर खारा को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। पूर्व में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन जब्त किए जा चुके हैं。 कल पुलिस ने आठवें आरोपी हफीजुला पुत्र आमदीन मुसलमान निवासी बरकत कॉलोनी, फलोदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी “तूफानी गैंग” के सदस्य हैं, जो गैर कानूनी कृत्यों से दहशत फैलाकर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 08, 2025 17:33:39
Bhilwara, Rajasthan:राजस्थान के जोधपुर में खेजडली गांव में खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए आंदोलन हुए, लोगों ने अपनी जान तक गवा दी वहीं दूसरी ओर राजस्थान की औಧ್ಯिक नगरी भीलवाड़ा में विदेशी बबूल को बचाने के लिए पूरा गांव आंदोलन में जुट गया है। लेकिन शाहपुरा के बोरदा गांव में 700 बीघा जंगल में से 80 बीघा जंगल को कोयला माफिया ने रातों-रात बर्बाद कर दिया। इसमें राजनीतिक संरक्षण और वन विभाग की मिली भगत साफ तौर पर सामने आ रही है। ग्रामीणों का यहां तक आरोप है कि डेढ़ करोड़ रू बंदर बाँट की गई है। इसी का ही नतीजा है कि बिना टेंडर किया रातों-रात एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों को जंगल में ले जाकर 80 बीघा जंगल को साफ कर दिया गया। इस जंगल की लकड़ियों को वह कोयले की भट्ठियों में झोंत भी देते लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई इसकी सूचना उन्होंने फॉरेस्टर विश्राम मीणा को सूचना दी। मीणा अपने गार्ड के साथ जंगल में पहुंच गए लेकिन कोयला माफिया उन पर ही जेसीबी चढ़ा कर कुचलने की कोशिश की। और तो और फॉरेस्टर विश्राम मीणा और ग्रामीणों ने रेंजर प्रभु लाल को 100 से अधिक फोन किए उसके बावजूद भी रेंजर प्रभु लाल ने पहले तो मामले घटनाक्रम से अभिज्ञता जाहिर कर दी लेकिन जब उसे लगा कि ग्रामीण बड़ी संख्या मौके पर जमा है और माफियाओं को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तब उसने उन्हें शांत करने के लिए झूठ मूठ ही टेंडर होने की बोल दिया। साथ ही कहा कि इसके दस्तावेज सरकारी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन जब ग्रामीणों ने कहा की टेंडर अगर हो रखा है तो 80 बीघा जमीन जंगल बर्बाद करने वाले माफिया जे सी बी लेकर क्यों भाग रहे हैं और आप मौके पर जाब्ते क्यों नहीं पहुंच रहे हो। बाद में ग्रामीणों ने कोयला माफिया को लकड़िया नहीं ले जाने दी लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। यहां तक कि लक्जरी गाड़ियों को लेकर फरार हो गए। बाद में फॉरेस्टर और ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया। बोरडा गांव के लोगों ने तीन रात और दिन जंगल में रहकर कटी हुई लकड़ी की निगरानी की और इसकी सूचना वन विभाग के जयपुर मुख्यालय पर की। इसको लेकर डीएफओ अनिल कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में एक विजिलेंस कमेटी 8 नवंबर को गांव में पहुंची। उन्होंने वहां ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। 80 बीघा जंगल का मौका निरीक्षण किया। नुकसान का पता लगाने के लिए एक हेक्टेयर जमीन में पेड़ों की संख्या का आकलन करने के लिए विजिलेंस टीम ने इसकी जिम्मेदारी स्थानिय अधिकारी को दी। उसके बाद घटना का पंचनामा बनाया गया। टीम ने ये भी माना कि जंगल में जहां पेड़ों की कटाई की गई उसको लेकर किसी भी तरह का विभाग की ओर से टेंडर जारी नहीं किया गया है। अभी तक जो कटाई हुई वह पूरी तरह से गैर कानूनी है। जिसके खिलाफ विजिलेंस टीम गाहनता से जांच कर रही है। स्थानिय वन विभाग की ओर से दस्तावेज भी मंगाए जा रहे हैं ताकी डिटेल में जांच की सके। रेंजर प्रभु लाल की भूमिका के साथ ही ए सी एफ मुन्नी चौधरी और डी एफ ओ गौरव गर्ग की कार्य प्रणाली भी संधिग्ध बताई जा रही है। पेड़ों की कटाई करने वाले पीरू मोहमद पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर भी स्थानीय थाने में रेंजर विश्राम मीणा द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई है जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। और तो और राजनीतिक संरक्षण और वन विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। वही जब इस संबंध में जब फॉरेस्ट कर विश्राम मीणा से हमने बातचीत करने की कोशिश की तो वह अपने ऊपर आ रहे दबाव और लगातार मिल रही धमकियों के चलते नाम आंखों से कहानी बयां करते नजर आए हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि किस तरह से माफियाओं ने घटनाक्रम को अंजाम दिया लेकिन उन्होंने माफिया की इस कारगुजारी के सबूत फिलहाल मीडिया के सामने उजागर करने से साफ इनकार कर दिया उनकी बातों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह किसी दबाव में है मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे एक फॉरेस्ट सर को ईमानदारी से अपना फर्ज निभाना नहीं दिया जा रहा है यह उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा था।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 17:33:13
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 08, 2025 17:32:58
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 08, 2025 17:32:49
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नवनिर्मित भवन में अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भुवनेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक में न्यासी समिति के सदस्य रतन सिंह राव, सैयद शाहिद हसन एवं सुशील कुमार शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य जगमाल सिंह चौधरी, राजेश पंवार और नवरंग सिंह चौधरी ने भी भाग लिया। बैठक में 41 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के तहत उनके आश्रितों को 2,26,09,500, बीमारी दावों में 54 अधिवक्ताओं को 53,86,000 तथा सेवानिवृत्ति दावों में 18 अधिवक्ताओं को 1,18,84,500 की राशि स्वीकृत की गई। इस प्रकार कुल 113 दावों का निस्तारण कर 3,98,80,000 की राशि भुगतान हेतु स्वीकृत की गई। उल्लेखनीय है कि लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन का उद्घाटन 2 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था। उद्घाटन के बाद यह बार काउंसिल की प्रथम बैठक रही。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 08, 2025 17:32:37
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह सब चीज चुनाव आयोग के दायरे में आती है उन्होंने कहा कि यह सब पहले क्यों नहीं वह लेकर आए थे जब चुनाव से पहले लिस्ट जारी होती है वोटरों की और कई चीज होती है उसे समय तो उन्होंने कुछ नहीं कहा आज जो यह सब वह होआ बना रहे है और किस तरह से उन्होंने तैयारी की होगी और इस तरह से एक हाइड्रोजन बम की वह बात कहते हैं और यह जो देश के ऊपर वह फेंकने की बात कर रहे हैं क्या तैयारी उनकी रही होगी और इस तरह की जो बातें जो है प्रशासन के ध्यान में जब आती है वह अपने हिसाब से देखा है , वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की याचिका खारिज पर मनोहर लाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगा दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष को कुछ नहीं होगा। वही बिना बिहार चुनाव को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि पहले जो रिपोर्ट आई है वह अच्छी आई है और जो दूसरी रिपोर्ट आएगी वह भी अच्छी आएगी उन्होंने कहा वहां पर एनडीए की सरकार बनेगी। वही क्रिकेट खिलाड़ियों में हरियाणा की बेटी को मनोहर लाल खट्टर ने शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा खेलों मैं आगे बढ़ना चाहिए और जो हरियाणा की योजनाएं हैं उनका लाभ ही नहीं मिले जैसे दूसरे खिलाड़ियों को मिला और वैसे ही ने भी मिलेगा उन्होंने कहा मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं है ।वहीं उन्होंने कल को लेकर भी कहा सब मिलकर दौड़ेंगे ।
0
comment0
Report

AMAsheesh Maheshwari
Nov 08, 2025 17:32:04
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 08, 2025 17:31:45
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. नंद नगरी इलाके के एक पार्क में ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पार्क के बाहर मृतक का ई रिक्शा बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सनी (25) के तौर पर हुई है. वह उत्तम नगर इलाके का रहने वाला था और पैसे से ई रिक्शा चालक था. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम नंद नगरी इलाके से एक पार्क में युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सनी पहले नंद नगरी इलाके में रहता था, वह अपना मकान बेचकर उत्तम नगर चला गया, वहीं परिवार के साथ रहता था, सनी किसी के बुलाने पर नंद नगरी पहुंचा था, पार्क में किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, पार्क के बाहर शनि का ई-रिक्शा मिला है उसके पास शराब की बोतल थी. असमतस्थिति के कारण पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. मृतक के परिजनों से भी बात की जा रही है. मौके से वॉकथ्रू. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी: 08.11.25 को लगभग 06:57 PM पर एसपी नंद नगरी में गोली लगने की सूचना मिली. स्पॉट पहुंचने पर 25 वर्ष के एक पुरुष Sunny पुत्र सुरेन्द्र को लटकता पाया गया. मृतक के शरीर को PME के लिए GTB अस्पताल भेजा गया. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.Relevant धाराओं के तहत केस नंद नगरी थाने में दर्ज किया गया. मामले की जांच आगे जारी है.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 08, 2025 17:31:30
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Nov 08, 2025 17:31:21
Batala, Punjab:ਬਟਾਲਾ ਦੇ ਡੇਰਾ ਰੋਡ ਵਿਖੇ ਕਰਿਆਨੇ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਤੇ ਚੱਲੀ ਗੋਲੀ ਜਦੋਂ ਹਮਲਾਵਰ ਦੁਕਾਨ ਤੇ ਆਇਆ ਤਾਂ ਆ ਕੇ ਉਸਨੇ ਦੁਕਾਨ ਦੇ ਮਾਲਕ ਵੱਲੋਂ ਉਸ ਦੇ ਹੀ ਪੁੱਤਰ ਨੂੰ ਪੁੱਛਿਆ ਨੌਜਵਾਨ ਬੱਚੇ ਨੇ ਦਿਖਾਈ ਦਲੇਰੀ ਹਮਲਾਵਰ ਨੂੰ ਮਾਰਿਆ ਜੱਫਾ ਹਮਲਾਵਰ ਨੇ ਤਿੰਨ ਰਾਉਂਡ ਕੀਤੇ ਫਾਇਰ ਕਰਿਆਨੇ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਤੇ ਸਮਾਨ ਲੈਣ ਆਏ ਗਰਾਹਕ ਦੇ ਲੱਤ ਚ ਵੱਜੀ ਗੋਲੀ ਜਿਸ ਨੂੰ ਬਟਾਲਾ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲ ਤੋਂ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿਖੇ ਰੈਫਰ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਗੱਲਬਾਤ ਦੌਰਾਨ ਦੁਕਾਨ ਦੇ ਮਾਲਕ ਅਤੇ ਉਸਦੇ ਪੁੱਤਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਸੀਂ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਉੱਚੀ ਆਵਾਜ਼ ਚ ਵੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਕਰਦੇ ਪਰ ਮੇਰੇ ਪੁੱਤਰ ਦੀ ਦਲੇਰੀ ਦੇ ਨਾਲ ਅੱਜ ਵੱਡੀ ਘਟਨਾ ਟਲ ਗਈ ਹੈ ਤਿੰਨ ਰੋਂਡ ਫਾਇਰ ਹੋਏ ਅਸੀਂ ਦੋਸ਼ੀ ਨੂੰ ਫੜ ਕੇ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਦਲੇਰੀ ਦੇ ਨਾਲ ਇਹ ਸਾਰੀ ਘਟਨਾ ਦਾ ਬਚਾਅ ਹੋ ਗਿਆ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਜਾਂਚ ਕਰਤਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੁਣ ਇਤਲਾਹ ਮਿਲੀ ਸੀ ਜਾਂਚ ਕਰ ਰਹੇ ਆ ਬਿਆਨ ਲੈ ਕੇ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰ ਰਹੇ ਹ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top