धनबाद IIT ISM में सोडियम-आयन बैटरी तकनीक पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला का उद्देश्य सोडियम-आयन बैटरी निर्माण और परीक्षण में हाथों-हाथ प्रशिक्षण प्रदान करना था. एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि सोडियम-आयन बैटरी तकनीक ईजात होने से देश को एक नया विकल्प मिलेगा. अभी तक लिथेनियम बैटरी ही उपयोग में लाया जाता रहा है. सोडियम-आयन बैटरी निर्माण में जो चीजें उपयोग में ली जाएंगी उसकी उल्पब्धता अपने देश में प्रचूर मात्रा में है और इसलिए इसके बनने के बाद यह लोगों तक सस्ते दर पर भी उपलब्ध हो सकेगा. हालांकि इसमें बहुत सारे रिसर्च की आवश्यकता है.सोडियम-आयन बैटरी अभीतक चाइना अमेरिका और टेस्ला जैसे विदेशो में ही कमर्शियलाइज हो सका है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ANCHOR - अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा पर ही पानी फेर रही है, जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता शीतला प्रसाद शुक्ला ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर अनुपस्थित पाई गईं और सीएचसी अधीक्षक भी निर्धारित समय सुबह 8 बजे के बजाय रोज़ाना 10:30 बजे के बाद पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। अध्यक्ष ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूत्रों के अनुसार सीएचसी सुनवा पर तैनात अधीक्षक बीते 15 वर्षों से रुदौली सर्किल में ही जमे हुए हैं और हर बार तबादले के बावजूद कुछ ही समय में रूदौली सर्किल के किसी भी सीएचसी पर वापस लौट आते है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण की बू साफ महसूस होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति और लचर प्रबंधन के कारण मरीजों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है, वहीं ऐसी लापरवाही न केवल जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर कर रही है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है।
अयोध्या सीएमओ का कार्यभार संभालने के बाद सीएमओ डॉ सुनील बनियान ने डॉ मदन बरनवाल को सीएचसी से हटाकर नोडल अधिकारी बना दिया गया था। लेकिन महज कुछ दिनों में फिर से ट्रांसफर करके सीएचसी सुनवा का अधीक्षक बना दिया गया डॉक्टर मदन बरनवाल को
सूत्रों - डॉक्टर मदन बरनवाल ब्लड सैम्पलिंग कलक्ट करने के लिए अपने कुछ चुनिंदा प्राइवेट लड़को को रखे है जो ब्लड कलक्ट करके गरीब किसानों से पैसा लेकर प्राइवेट जांच करवाते है।यही नही जब डॉक्टर मदन बरनवाल का ट्रांसफर भी हुआ तो डॉक्टर ने ग्राम प्रधानों से जनहित कार्यो में वापसी के लिए पत्र भी लिखवा लिये।
Byte 1 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष।
Byte 2 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष।
Byte - मरीज
WKT - प्रवेश पांडेय संवाददाता
फोनों -
1.निखिल टीकाराम फुंडे जिलाधिकारी अयोध्या
मो - 9028977136
CUG - 9454417541
2.डॉ सुनील बनियान सीएमओ अयोध्या
मो पर्सनल - 9456671326
CUG - 8005192652
अमेठी – अचानक पीपल के पेड़ का भारी भरकम हिस्सा घर पर गिरा।
जिसके चलते घर और घर में रखा सामान हुआ क्षतिग्रस्त।
घर के अंदर गृहस्थी के काफी सामान का हुआ नुकसान।
नहीं हुई किसी भी प्रकार की कोई जनहानि।
गिरती हुई डाल का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।
अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लॉक एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखरी गांव का है मामला।
पवित्र माह सावन में उदयपुर के टेकरी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में खाटु नरेश बाबा श्याम का झूला महोत्सव मनाया गया। दिल्ली से लाया गया विशेष श्रंगार बाबा को धराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने मंदिर पहुँचे । जहा बाबा श्याम के अलौकिक दर्शन किये। वही इस अवसर पर जाने माने भजन गायक कारों ने एक से बढ़ कर एक भजनों की स्वर लहरियां बहाई। इस दौरान मौजूद भक्त भी भजनों में नाचते झूमते नजर आए है। इस अवसर पर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया। तो वही मन्दिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया।
श्रीनगर में कॉंग्रेस का प्रदर्शन...5 अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाया...
Feed TVU 60 Server :- 131
Byte :- Suhail Bukhari congress spokesperson
Byte :- Tariq Hameed karra president Congress J&k
Byte :- Nizamudin bhat MLA and senior congress leader
Walkthrough......
श्रीनगर में कॉंग्रेस का धरना प्रदर्शन 5 अगस्त को लिये गये फेसले के खिलाफ किया प्रदर्शन पार्टी प्रेसिडेंट Tariq Hameed karra भी होए प्रदर्शन में शामिल karra ने कहा अभी तक J&k को पूर्णा राजे का दर्जा नहीं दिया गया..karra ने उन अफवाहों पर भी कहा जिस में घाटी को chodker Jammu को statehood मिलने की अफवाह चल रही हैं karra ने कहा अगर ऐसा होगा तो ये एक और कला दिन J&k के लिए होगा..खुदा ना करे ऐसा हो...
इस बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं को कॉंग्रेस दफ्तर के बाहिर जाने की इजाज़त नहीं दी गई. ....जिसका पार्टी ने जमकर विरोध किया पार्टी के दीगर नेताओं ने इस दिन को काला दिवस के तौर पर बयान दिया और कहा कि केन्द्र ने ब़ड़ा दुखा j&k के लोगों से साथ इस दिन किया हैं.
नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के उंबाड़ा गांव में अवैध संबंध के चलते महिला के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसआई लक्ष्मण लाल खराड़ी के अनुसार एक महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध थे। हाल ही मुंबई से लौट रहे युक्क ने अपने आने की जानकारी प्रेमिका को दी। इसके बाद प्रेमिका ने युवक की पत्नी को चैलेंज करते हुए कहा कि उसका पति और वह दोनों परतापुर के एक होटल में रुकेंगे। तुम्हे जो करना है, वह कर लेना। उसके बाद युवक और प्रेमिका अगरपुरा आए तो पीछे पीछे युवक के समाज के लोग दोनों कों उंबाड़ा ले गए, वहां प्रेमिका को रस्सी से बांधने की कोशिश और मारपीट की।
वीओ - वायरल वीडियो
Rounak vyas
bikaner
नोखा, बीकानेर
करंट से युवक की मौत का मामला
बागड़ी अस्पताल में हुई अंतिम दौर की वार्ता
SDM गोपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में चली बैठक
मृतक के आश्रितों को संविदा पर नौकरी व 20 लाख रुपए देने पर बनी सहमति
धरना हुआ समाप्त, बागड़ी अस्पताल में हुई अंतिम दौर की वार्ता
वार्ता में तहसीलदार, सीओ व पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग रहे मौजूद
Rounak vyas
bikaner
नोखा, बीकानेर
बजरी ख़ान में मकान जमीदोज होने का मामला,
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने लिया जायजा,
3 दिन पूर्व रोड़ा रोड़ सिनेमा हॉल के पीछे दो मकान हुए थे जमीदोज
बजरी की नकारा खानों पर बसे हैं यहां के कुछ लोग
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह भी रहे साथ में
प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर देखे हालात
Rounak vyas
bikaner
नोखा, बीकानेर
निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर,
बाइक पर सवार थे तीन व्यक्ति,
एक व्यक्ति का पैर हुआ चोटिल
घायल को इलाज के लिए लाया गया बागड़ी अस्पताल,
कस्बे के नवली गेट के समीप सुजानगढ़ रोड़ की घटना
भोपाल
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की लगी फटकार पर बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा
सुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी सुधरेंगे और चाइना, पाकिस्तान की भाषा बोलना बंद करेंगे
भारत के वीरों का सम्मान करेंगे और भारत की सरकार जो निर्णय लेती है उसका राहुल गांधी स्वागत करेंगे
हिंदुस्तान की भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता, अगर कब्जा रहेगा तो हिंदुस्तान का ही रहेगा
भगवान राम मंदिर दर्शन करने नहीं गए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बोले रामेश्वर शर्मा
हिंदुओं को राहुल गांधी और अखिलेश यादव से नहीं उम्मीद की वह भगवान राम , कान्हा, भगवान बुद्ध या गुरू नानक के दर्शन करेंगे, उन्हें भगवानों पर भरोसा नहीं है
राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जिन पर भरोसा है वह वहां जाएं हमें कोई परेशानी नहीं, पर सनातनियों और हिन्दुओं ने तय कर लिया है जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे मामले में बोले रामेश्वर शर्मा
जो कोर्ट ने निर्णय दिया है हम उसका पालन करते हैं , उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना मुझे
बाइट.. रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
स्टोरी
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने बताया कि इस बार वह उन अहम मुद्दों को सदन में उठाएंगे जिसे जनता को लाभ मिले। मौजूदा BJP दिल्ली सरकार के राज में दिल्ली की जनता को इस मानसून में जलभराव की समसया से जूझना पड़ रहा है। परंतु जब भी यह मुद्दे सदन में उठाया जाता है। उनकी बात नही सुनी जाती वही यदि जल भराव जैसे समसया को लेकर PWD व फ्लड विभाग के अधिकारियों को बोला जाय तो वह काम नही करते और बात सुनने को तैयार भी नही है।
विधायक संजीव ने ZEE मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार रिल्स की सरकार है। रियल में भाजपा काम नहीं करना चाहती सिर्फ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से जनता को कई योजनाओं का लाभ दे रहे हैं धरातल पर कुछ नहीं हो रहा।
विधायक संजीव झा ने भाजपा पर टंच केस्ट हुए कहा कि फ्लड व PWD क नालों की सफाई सड़कों को बनाना और यमुना की सफाई के अहम मुद्दे भाजपा ने चुनावी दौड़ में उठाए थे और जनता के सामने दिल्ली को साफ-साफ स्वच्छ करने की दावे की थी लेकिन चाहे बीजेपी का यमुना नदी सफाई अभियान हो या युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया हो यह तमाम जो वादे हैं सिर्फ खोखले हैं और भाजपा धरातल पर काम करने की बजाय सिर्फ रिल्स की सरकार बन के रह गई है।
आज मानसून सत्र में यह तमाम मुद्दे धरातल पर उतारने के लिए विधायक संजीव झा सदन में आवाज उठाएंगे।
दिल्ली सरकार नही चाहती कि जनता के हित का कोई काम हो या फिर सदन में जनता के हिट के मुद्दे उठे।
बाइक संजीव झा 121
नसीम अहमद
Zee मीडिया
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
भाजपा में अंदरूनी विरोध गहराया
फैसला संगठन का है, कोई व्यक्ति विशेष का नहीं
संगठन की पसंद = सबकी पसंद
भाजपा संगठन द्वारा तीन नामित पार्षद बनाए जाने के बाद अब पार्टी के भीतर ही विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं।
शहर में अब सिर्फ एक ही सवाल चर्चा में है — आख़िर कांग्रेस का समर्थन करने वाले को मनोनीत पार्षद क्यों बनाया गया? लेकिन जब संगठन ने विधायकों और मंत्रियों से नाम मांगे थे, तो यह उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा के अनुरूप चयन होगा।लेकिन संगठन ने अंतिम फैसला लेते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर चुके व जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष के शिक्षित स्वयंसेवक रह चुके डॉ. गौरव श्रीवास्तव के नाम पर मोहर लगाई।
अब यही फैसला पार्टी के भीतर ही असंतोष का कारण बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या संगठन ने स्थानीय भावनाओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत को नजरअंदाज किया है?
भाजपा के भीतर यह मुद्दा कितना बड़ा रूप लेगा — यह आने वाले समय में साफ होगा।
इस पूरे मामले में भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विशाल समुद्र है भाजपा बापू बेटा ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड की पार्टी नहीं है ।
भाजपा पार्टी संगठन है इसमें कोई व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा जब कोई फैसला लिए जाते हैं उन फैसलो में सभी नाम पर चर्चा होती है इसके बाद उन नाम की छटनी होती है। उन्होंने बताया कि इन तीन मनोनीत पार्षदों के अलावा और भी नाम पर चर्चा हुई थी लेकिन जब संगठन ने कोई निर्णय ले लिया चाहे वह विरोध में ही क्यों ना हो , जब संगठन की पसंद है तब सभी की पसंद है।
दुष्यंत भट्ट ने कहा कि सम्मानित नेताओं से सभी से नाम लिए जाते हैं पार्टी की नीतियों के अनुसार उन नामों पर चर्चा होती है।
गौरव श्रीवास्तव के मनोनीत पार्षद में नाम आने के बाद दुष्यंत भट्ट ने कहा कि संगठन जब कोई फैसला लेता है तो कोई एक व्यक्ति फैसला नहीं लेता कोर कमेटी व प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में नाम पर चर्चा कर नाम तय किए जाते हैं। उन्होंने कहा की डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव ने निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया था डॉ गौरव श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के विचारक के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक थे । भट्ट ने कहा की डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव का काम करने का स्टाइल हमेशा भारतीय जनता पार्टी के समर्थन रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि पानीपत की विशाल जन आबादी में पूर्वांचल एक बहुत बड़ा वोट बैंक है इसलिए आप पूर्वांचल की अनदेखी नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित डॉक्टर व पूर्वाचल समाज से जुड़े रहना का लाभ मिला।
उन्होंने कहा कि एक बार निर्णय लेने के बाद इस तरह के प्रश्न उठने से स्वभाविक होते हैं।
बता दे कि डॉ गौरव श्रीवास्तव,धर्मबीर कश्यप व हिमांशू बांगा को मनोनीत पार्षद बनाया गया।
बाइट दुष्यन्त भट्ट जिला अध्यक्ष
एंकर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के अल्प प्रवास पर थे जहां पर भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रही शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे वहीं उन्होंने शिव जी की विशेष पूजा पाठ करते हुए कथा श्रवण की. वी/ओ-1 भिलाई के जयंती स्टेडियम में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का भव्य समापन मंगलवार को हुआ इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव पुराण की अमृतमयी वाणी से भक्तों को भक्तिरस में सराबोर किया कथा के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित हुए और उन्होंने कथा श्रवण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सावन का पवित्र माह चल रहा है और इस माह में शिव कथा का आयोजन होना अत्यंत पुण्यदायी है उन्होंने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को सावन की बधाई दी और प्रदेश के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की उन्होंने इस दिव्य आयोजन के लिए आयोजक दया सिंह और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इतने भव्य स्तर पर लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता निश्चित ही अद्भुत और अनुकरणीय है मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे देश-विदेश में घूम-घूमकर शिव महापुराण कथा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने जयंती स्टेडियम में शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया और भोलेनाथ से राज्य की जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की.
बाईट- विष्णु देव साय,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
कुलदीप सिंह
बनूड़ -
बनूड़ के वार्ड नंबर 10 में पिछले 20 साल से लोग गलियों की तरस योग हालत से परेशान थे। विधायिका नीना मित्तल ने वार्ड में पहुंचकर 20 लाख की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायिका ीना मित्तल ने कहा वार्ड 10 के लोग पिछले 20 वर्षों से गालियों के कारण नरकिय जीवन जीने को मजबूर थे। किसी भी सरकार ने लोगों की शुद्ध नहीं ली लेकिन आम आदमी पार्टी चौ-तरफा विकास करने के लिए वचनबद्ध है।
वार्ड वासियों का कहना है की गलियों में गड्ढे हो रखे थे और गंदगी फैली रहती थी लेकिन गलियों की व्यवस्था सुधारने से उन्हें राहत मिलेगी।
शार्ट -
बाइट - हलका विधायक का नीना मित्तल और वार्ड वासी।
*ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर।
2 दिन के रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ को मिला वन विभाग के चौकीदार का शव,
रघुवीर सिंह गौड़ मय मोटरसाइकिल के साथ पटोरी स्थित बुडेना नाला में बह गया था,
मोटरसाइकिल नहीं मिली,किशनगढ़ थाना का मामला