Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

अयोध्या में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही: क्या है अधिकारियों की भूमिका?

PKPravesh Kumar
Aug 05, 2025 07:35:00
Ayodhya, Uttar Pradesh
ANCHOR - अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा पर ही पानी फेर रही है, जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता शीतला प्रसाद शुक्ला ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर अनुपस्थित पाई गईं और सीएचसी अधीक्षक भी निर्धारित समय सुबह 8 बजे के बजाय रोज़ाना 10:30 बजे के बाद पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। अध्यक्ष ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूत्रों के अनुसार सीएचसी सुनवा पर तैनात अधीक्षक बीते 15 वर्षों से रुदौली सर्किल में ही जमे हुए हैं और हर बार तबादले के बावजूद कुछ ही समय में रूदौली सर्किल के किसी भी सीएचसी पर वापस लौट आते है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण की बू साफ महसूस होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति और लचर प्रबंधन के कारण मरीजों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है, वहीं ऐसी लापरवाही न केवल जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर कर रही है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है। अयोध्या सीएमओ का कार्यभार संभालने के बाद सीएमओ डॉ सुनील बनियान ने डॉ मदन बरनवाल को सीएचसी से हटाकर नोडल अधिकारी बना दिया गया था। लेकिन महज कुछ दिनों में फिर से ट्रांसफर करके सीएचसी सुनवा का अधीक्षक बना दिया गया डॉक्टर मदन बरनवाल को सूत्रों - डॉक्टर मदन बरनवाल ब्लड सैम्पलिंग कलक्ट करने के लिए अपने कुछ चुनिंदा प्राइवेट लड़को को रखे है जो ब्लड कलक्ट करके गरीब किसानों से पैसा लेकर प्राइवेट जांच करवाते है।यही नही जब डॉक्टर मदन बरनवाल का ट्रांसफर भी हुआ तो डॉक्टर ने ग्राम प्रधानों से जनहित कार्यो में वापसी के लिए पत्र भी लिखवा लिये। Byte 1 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष। Byte 2 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष। Byte - मरीज WKT - प्रवेश पांडेय संवाददाता फोनों - 1.निखिल टीकाराम फुंडे जिलाधिकारी अयोध्या मो - 9028977136 CUG - 9454417541 2.डॉ सुनील बनियान सीएमओ अयोध्या मो पर्सनल - 9456671326 CUG - 8005192652
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDinesh Mishra
Aug 05, 2025 15:31:32
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में दोस्तों के साथ नहाने गए युव की पानी में डूबने से मौत हो गई CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि जहां युवक की मौत हुई है वो इलाका बाढ़ प्रभावित नहीं है
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 05, 2025 15:31:26
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना हुई है.. जिसकी तस्वीरें आप देखकर दंग रह जाएंगे.. CLOSE PTC- अब उम्मीद है कि पीड़ितो को मिलेगा इंसाफ.. पुलिस आरोपियों को नहीं करेगी माफ
0
Report
RMRAJESH MISHRA
Aug 05, 2025 15:31:19
Mirzapur, Hathazari, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मीरजापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई CLOSE PTC- वहीं युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है
0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 05, 2025 15:31:12
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में 150 रुपए की चोरी के 49 साल पुराने मामले में आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दरअसल, कन्हैया 70 साल की उम्र में भी तारीख पर कोर्ट आता था...लेकिन बाद में थक हारकर खुद ही अपना गुनाह कबूल लिया
0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 05, 2025 15:31:03
Bareilly, Uttar Pradesh:
fouji ptc
0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 05, 2025 15:30:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर पुलिस ने चोरी के मामले में महिला अभियुक्ता सोनिया को किया गिरफ्तार। गोरखपुर जनपद की सहजनवा थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में महिला अभियुक्ता सोनिया को गिरफ्तार किया है। सोनिया के पास से चोरी की चेन और 2630 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सोनिया ने ऑटो रिक्शा में बैठकर एक महिला का चैन चुरा लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनिया को गिरफ्तार कर चैन बरामद कर लिया है। सोनिया का अपराधिक इतिहास भी है, जिसमें NDPS एक्ट और अन्य मामले शामिल हैं।गोरखपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है और ऐसे मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की संभावना है।
0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 05, 2025 15:30:47
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में सड़क किनारे बनी विवादित मजार हटाई गई। शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही इलाके में सड़क पर बनी थी मजार।मजार को आज किया गया जमीदोंज बुलडोजर से हटाई गई मजार।हिंदूवादी संगठन सड़क पर मजार का कर रहे थे विरोध।पिछले दिनों मजार के पास हनुमान चालीसा का हुआ था पाठ।प्रशासन ने मजार हटाने के लिए दिया था दस दिन का समय।मजार हटाने पर स्थानीय लोगों ने जताई खुशी। बाइट -विनीत सिंह अधिवक्ता
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 05, 2025 15:30:39
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh रोडवेज कर्मचारी से अभद्रता को लेकर कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, आरोप है कि आरटीओ विभाग भी मिलकर करा रही डग्गामारी, दो आरोपी हिरासत में। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के रोडवेज परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब डग्गामार वाहनों के मनबढ़ 8 से 10 लोग रोडवेज परिसर में घुस आये। रोडवेज बस में बैठे यात्रियों को जबरन उतारकर अपने साथ बस में ले जाने लगे। इसका कंडक्टर ने जब विरोध किया तो धक्कामुक्की के दौरान बवाल हो गया। इस विवाद को लेकर नाराज बड़ी संख्या में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस चौकी रोडवेज के सामने बैठकर प्रदर्शन तथा जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शन कर रहे परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। V.O. :- प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि रोडवेज के पास लगातार प्राइवेट वाहन स्वामियों और उनके लोगों द्वारा डग्गामारी की जा रही है। जिससे लगातार परिवहन विभाग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि आरटीओ और एआरटीओ आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मऊ, बलिया व दोहरीघाट में डग्गामारो को पोषित करने का काम कर रहे हैं। शिकायती पत्र में बलिया डिपो में चालक पद पर कार्यरत ने आरोप लगाया कि बलिया डिपो के वाहन संख्या यूपी78 KN 1685 बलिया से दिल्ली के लिए जा रही थी। आजमगढ़ बस अड्डे पर जब बस में सवारी बैठायी जा रही थी, तभी स्टेशन पर 8 से 10 लड़के प्राईवेट वाहन के लिए बस से सवारी उतार कर गाली गलौज करने लगे। और सवारी से कम किराया बता कर एसी बस में सफर करने के लिए बावाल करने लगे। जिस पर हम लोगों द्वारा मना करने पर वह सभी लड़के गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिससे हम लोग डर गये और 20 से 25 सवारियों को अपने प्राईवेट वाहन में बैठा कर ले कर चले गये। इस मामले में रोडवेज यूनियन के कर्मचारी ने कहा कि सवारी बैठाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। जिसकी शिकायत पुलिस के अधिकारियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी कई बार की गई है। जिले में जहां 250 से अधिक अर्टिगा कार प्रतिदिन रोडवेज व सेहदा और बवाली मोड़ से लखनऊ के लिए जाती है। इसके साथ ही 150 से अधिक बसें भी अलग-अलग रूट से होकर चल रही है। सारे अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं, वहीं आरटीओ विभाग भी मिलकर यह डग्गामारी करा रहे हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं रोडवेज यूनियन के कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो आगे आंदोलन तथा आमरण अनशन होगा। Bite :- प्रवेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, कर्मचारी रोडवेज संघ
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 05, 2025 15:30:33
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का बिजली विभाग पर तब पर चढ़ गया जब जेई ने मंत्री से फोन पर स्वयं ट्रांसफार्मर ले जाने को कह दिया। फिर क्या था मंत्री जी को इतना गुस्सा आया कि वह ट्रांसफार्मर लेने पहुंच गए और खुद ट्रांसफार्मर उतरवाने लगे। मंत्री जी ने ट्रांसफार्मर अपनी गाड़ी में लादकर खुद पावर हाउस हुसैनगंज पहुंच गए। जहां उन्होंने खराब खराब ट्रांसफार्मर को जमा कराया। हैरतअंगेज तो यह है कि मंत्री से जेई ने अभद्र व्यवहार किया जबकि बिजली विभाग के ऊर्जा मंत्री लगातार अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं लेकिन यह अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह पूरा मामला हरगांव इलाके के कोरैया उदना पुर गांव का है। बाइट–सुरेश राही (कारागार राज्य मंत्री)
0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 05, 2025 15:30:05
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ____ आराध्या गोविंद देव जी मंदिर में श्रावण मास की पवित्रा एकादशी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। मंगला झांकी के दर्शन के साथ ही भक्तों का मंदिर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुर श्रीजी का विधिवत पंचामृत अभिषेक कर नवीन लाल नटवर वेश पोशाक और विशेष अलंकार श्रृंगार अर्पित किया गया। ठाकुर श्रीजी को इस अवसर पर विशेष लड्डू भोग अर्पित किया गया। झूले में विराजमान ठाकुर श्रीजी ने भक्तों को निकुंज लीला के दर्शन दिए। यह दृश्य भक्तों के लिए भावविभोर कर देने वाला रहा। मंदिर प्रांगण राधा-माधव के संकीर्तन और भजनों की गूंज से गूंजता रहा। वॉक थ्रू-दीपक गोयल, जी मिडिया जयपु
0
Report
Imran Aziz Zee MediaImran Aziz Zee Media
Aug 05, 2025 15:27:04
Padegaon, Bihar:
बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ महाराष्ट्र में बहुमंजिला इमारत से गिरकर मजदूर अरविंद राम की दर्दनाक मौत हो गईं है । दरअसल बगहा के धनहा थाना क्षेत्र स्थित खोतहवा पंचायत के वार्ड 6 गोबरहिया निवासी 26 वर्षीय मजदूर अरविंद राम, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर टाइल्स वर्क में मजदूरी करता था इसी दौरान आज एक दर्दनाक हादसे में प्रवासी मजदूर कि मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अरविंद पांच मंजिल ऊंची इमारत से काम करने के दौरान गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
5
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 05, 2025 15:17:22
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में इंदौर रोड पर ओझरा गांव के पास दो लोडेड ट्रॉला में आमने-सामने की भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद काकडे का बड़ा ट्राला मकान में घुस गया। मकान की गैलरी क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में दो लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीण ड्राइवर के नशे में वाहन से संतुलन खोने को हादसे की वजह मान रहे हैं। मामला मंगलवार को इंदौर से खरगोन तरफ जा रहे ट्रॉले के ड्राइवर ने वाहन से संतुलन खो दिया। सामने आ रहे एक अन्य ट्रॉले को टक्कर मारते हुए गांव के माधव पीपलदे मकान में जा घुसा। उस वक्त पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के बाहर दो लोग बैठे थे। उन्होंने भागकर जान बचाई। मकान में घुसे ट्रॉले का तेल टैंक फट गया जबकि अन्य ट्रॉले का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से फट गया। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई। कसरावद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक कंट्रोल कर आवागमन शुरू कराया VISUAL -1 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
5
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 05, 2025 15:17:05
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-बैंक से पैसा लेकर निकले नगरनिगम के ठेकेदार से पांच लाख रुपए लूटने में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से पकड़ा है। विश्वविद्यालय पुलिस की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ग्वालियर के लिए निकली है। लूट में कुल चार बदमाश शामिल थे। इनमें से एक पूर्व में ही पश्चिम बंगाल से पकड़ा जा चुका है। बाकी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम अभी लगी हुई है।दरअसल पिछले साल 25 नवंबर की दोपहर को नगर निगम के ठेकेदार विनय आनंद जो कि पीएचई के रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार के साथ सिटी सेंटर में एसबीआई से पैसा निकालने आए थे। पांच लाख रुपया विड्राल कर विनय आनंद नोट से भरा बैग लेकर कार की तरफ जा रहे थे तब बाइक सवार दो बदमाश उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गए थे। इस वारदात में पश्चिम बंगाल के लुटेरे पहचाने गए थे। सीएसपी हिना खान ने बताया कि लूट की इस वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में लगी थी.एक लुटेरा तो कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया था।उसने बताया था कि लूट में उसके साथ मनोज उर्फ सिंटू ग्वाला भी शामिल है। वह महाराष्ट्र में दुबका है। इस इनपुट पर मनोज को तलाशा जा रहा था। जब लुटेरे की लोकेशन मुंबई में पता चली तो उसे वहां से दबोच लिया है. इस गैंग के अन्य सदस्य भी हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में लगी है। बाइट-हिना खान,सीएसपी विश्वविद्यालय थाना,ग्वालियर
6
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 05, 2025 15:16:49
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0508ZMP _RJN _MEETING _R एंकर। राजनादगांव जिले में जल्द ही होंगे करीब एक हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के भूमिपूजन इसके लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कार्य योजनाओं के बारे में पूरी रूपरेखा तैयार की की गई है।ये कहना है प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का। डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के करकमलों से भूमिपूजन कराया जायेगा।डॉ रमन सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में जिले भर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में विभाग वार अधिकारियों से विभागीय कार्यों और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया गया।साथ ही अधिकारियों को उनके विभाग और क्षेत्रों के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। गृह मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में ला एंड आर्डर का पूरी तरह पालन करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ पुलिसिंग में कसावट लाने के निर्देश दिए।प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक से पहले प्रभारी मंत्री और विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्थानीय विश्राम गृह में जिले की चारो विधान सभाओं के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के नेताओं के साथ उनके क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों ,समस्याओं के साथ क्षेत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा से पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि धर्मांतरण अवैध नहीं होना चाहिए स्वेच्छा से धर्म बदलने का संवैधानिक अधिकार है। ननो की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इंतजार करना चाहिए। बाइट। डॉ रमन सिंह बाइट। विजय शर्मा किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
4
Report
AKAshwani Kumar
Aug 05, 2025 15:15:49
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - रविवार देर रात सड़क हादसे में पाँच मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी और सुल्तानगंज विधायक ने समीक्षा भवन में 4 - 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान एक मृतक युवक की माँ गश खाकर गिर पड़ी जिलाधिकारी दौड़कर उसके पास पहुँचे महिला को होश में लाया। इस दौरान गहमागहमी जैसी स्थिति हो गयी हांलांकि बाद में महिला को पानी पिलाकर थोड़ी देर बाद गाड़ी ज़वे घर भेजा गया जिलाधिकारी ने इस दौरान महिला का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने मृतकों के परिवार का साथ देने का भरोसा दिलाया है। बता दें रविवार देर रात शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो स्थान के समीप शाहकुंड सुल्तानगंज मार्ग पर शाहकुंड के पाँच श्रद्धालु डीजे वैन में सवार होकर सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी हादसा हो गया था 5 लोगों की मौत हो गयी थी मुआवजे को लेकर जमकर हंगामा जताया गया था। Byte- डॉ नवल किशोर चौधरी , जिलाधिकारी Byte- ललित नारायण मंडल, विधायक सुल्तानगंज
1
Report
Advertisement
Back to top