Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
दिल्ली में जलभराव की समस्या: विधायक संजीव झा ने उठाया बड़ा मुद्दा!
NANasim Ahmad
Aug 05, 2025 07:33:14
Delhi, Delhi
स्टोरी दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने बताया कि इस बार वह उन अहम मुद्दों को सदन में उठाएंगे जिसे जनता को लाभ मिले। मौजूदा BJP दिल्ली सरकार के राज में दिल्ली की जनता को इस मानसून में जलभराव की समसया से जूझना पड़ रहा है। परंतु जब भी यह मुद्दे सदन में उठाया जाता है। उनकी बात नही सुनी जाती वही यदि जल भराव जैसे समसया को लेकर PWD व फ्लड विभाग के अधिकारियों को बोला जाय तो वह काम नही करते और बात सुनने को तैयार भी नही है। विधायक संजीव ने ZEE मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार रिल्स की सरकार है। रियल में भाजपा काम नहीं करना चाहती सिर्फ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से जनता को कई योजनाओं का लाभ दे रहे हैं धरातल पर कुछ नहीं हो रहा।  विधायक संजीव झा ने भाजपा पर टंच केस्ट हुए कहा कि फ्लड व PWD क नालों की सफाई सड़कों को बनाना और यमुना की सफाई के अहम मुद्दे भाजपा ने चुनावी दौड़ में उठाए थे और जनता के सामने दिल्ली को साफ-साफ स्वच्छ करने की दावे की थी लेकिन चाहे बीजेपी का यमुना नदी सफाई अभियान हो या युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया हो यह तमाम जो वादे हैं सिर्फ खोखले हैं और भाजपा धरातल पर काम करने की बजाय सिर्फ रिल्स की सरकार बन के रह गई है। आज मानसून सत्र में यह तमाम मुद्दे धरातल पर उतारने के लिए विधायक संजीव झा सदन में आवाज उठाएंगे। दिल्ली सरकार नही चाहती कि जनता के हित का कोई काम हो या फिर सदन में जनता के हिट के मुद्दे उठे। बाइक संजीव झा 121 नसीम अहमद Zee मीडिया
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Aug 05, 2025 15:17:22
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में इंदौर रोड पर ओझरा गांव के पास दो लोडेड ट्रॉला में आमने-सामने की भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद काकडे का बड़ा ट्राला मकान में घुस गया। मकान की गैलरी क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में दो लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीण ड्राइवर के नशे में वाहन से संतुलन खोने को हादसे की वजह मान रहे हैं। मामला मंगलवार को इंदौर से खरगोन तरफ जा रहे ट्रॉले के ड्राइवर ने वाहन से संतुलन खो दिया। सामने आ रहे एक अन्य ट्रॉले को टक्कर मारते हुए गांव के माधव पीपलदे मकान में जा घुसा। उस वक्त पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के बाहर दो लोग बैठे थे। उन्होंने भागकर जान बचाई। मकान में घुसे ट्रॉले का तेल टैंक फट गया जबकि अन्य ट्रॉले का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से फट गया। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई। कसरावद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक कंट्रोल कर आवागमन शुरू कराया VISUAL -1 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 05, 2025 15:17:05
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-बैंक से पैसा लेकर निकले नगरनिगम के ठेकेदार से पांच लाख रुपए लूटने में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से पकड़ा है। विश्वविद्यालय पुलिस की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ग्वालियर के लिए निकली है। लूट में कुल चार बदमाश शामिल थे। इनमें से एक पूर्व में ही पश्चिम बंगाल से पकड़ा जा चुका है। बाकी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम अभी लगी हुई है।दरअसल पिछले साल 25 नवंबर की दोपहर को नगर निगम के ठेकेदार विनय आनंद जो कि पीएचई के रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार के साथ सिटी सेंटर में एसबीआई से पैसा निकालने आए थे। पांच लाख रुपया विड्राल कर विनय आनंद नोट से भरा बैग लेकर कार की तरफ जा रहे थे तब बाइक सवार दो बदमाश उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गए थे। इस वारदात में पश्चिम बंगाल के लुटेरे पहचाने गए थे। सीएसपी हिना खान ने बताया कि लूट की इस वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में लगी थी.एक लुटेरा तो कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया था।उसने बताया था कि लूट में उसके साथ मनोज उर्फ सिंटू ग्वाला भी शामिल है। वह महाराष्ट्र में दुबका है। इस इनपुट पर मनोज को तलाशा जा रहा था। जब लुटेरे की लोकेशन मुंबई में पता चली तो उसे वहां से दबोच लिया है. इस गैंग के अन्य सदस्य भी हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में लगी है। बाइट-हिना खान,सीएसपी विश्वविद्यालय थाना,ग्वालियर
4
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 05, 2025 15:16:49
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0508ZMP _RJN _MEETING _R एंकर। राजनादगांव जिले में जल्द ही होंगे करीब एक हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के भूमिपूजन इसके लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कार्य योजनाओं के बारे में पूरी रूपरेखा तैयार की की गई है।ये कहना है प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का। डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के करकमलों से भूमिपूजन कराया जायेगा।डॉ रमन सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में जिले भर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में विभाग वार अधिकारियों से विभागीय कार्यों और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया गया।साथ ही अधिकारियों को उनके विभाग और क्षेत्रों के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। गृह मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में ला एंड आर्डर का पूरी तरह पालन करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ पुलिसिंग में कसावट लाने के निर्देश दिए।प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक से पहले प्रभारी मंत्री और विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्थानीय विश्राम गृह में जिले की चारो विधान सभाओं के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के नेताओं के साथ उनके क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों ,समस्याओं के साथ क्षेत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा से पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि धर्मांतरण अवैध नहीं होना चाहिए स्वेच्छा से धर्म बदलने का संवैधानिक अधिकार है। ननो की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इंतजार करना चाहिए। बाइट। डॉ रमन सिंह बाइट। विजय शर्मा किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 05, 2025 15:15:49
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - रविवार देर रात सड़क हादसे में पाँच मृतकों के परिजनों को जिलाधिकारी और सुल्तानगंज विधायक ने समीक्षा भवन में 4 - 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान एक मृतक युवक की माँ गश खाकर गिर पड़ी जिलाधिकारी दौड़कर उसके पास पहुँचे महिला को होश में लाया। इस दौरान गहमागहमी जैसी स्थिति हो गयी हांलांकि बाद में महिला को पानी पिलाकर थोड़ी देर बाद गाड़ी ज़वे घर भेजा गया जिलाधिकारी ने इस दौरान महिला का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने मृतकों के परिवार का साथ देने का भरोसा दिलाया है। बता दें रविवार देर रात शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो स्थान के समीप शाहकुंड सुल्तानगंज मार्ग पर शाहकुंड के पाँच श्रद्धालु डीजे वैन में सवार होकर सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी हादसा हो गया था 5 लोगों की मौत हो गयी थी मुआवजे को लेकर जमकर हंगामा जताया गया था। Byte- डॉ नवल किशोर चौधरी , जिलाधिकारी Byte- ललित नारायण मंडल, विधायक सुल्तानगंज
0
Report
RKRavi Kumar
Aug 05, 2025 15:15:40
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA BALIYAWI ANCHOR: अररिया में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वक्फ की जमीन बेचने वालों के गले में कानून की रस्सी डालकर उनको वहां पहुंचा देंगे जहाँ कानून ने ऐसे लोगों को जगह दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ और एन.आर.सी. के नाम पर कुछ लोग मुसलमानों को गुमराह कर राजनीती कर रहे हैं. वक्फ के कुछ क्लाउज पर मेरा सवाल कल भी था और आगे भी रहेगा. लेकिन अल्पसंख्यकों को सोंचना चाहिए कि बाप मेरा कब्र में दफ़न है और कब्रिस्तान बनाकर सीएम नितीश कुमार उनकी हिफाजत कर रहे हैं. दो दिवसीय अररिया दौरे पर आए गुलाम रसूल बलियावी ने रामपुर कोदरकट्टी और बटुरबाड़ी में सभा कर लोगों को संबोधित भी किया. बाइट गुलाम रसूल बलियावी,अध्यक्ष,बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग
0
Report
Aug 05, 2025 15:15:18
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
ओरछा- रेल्वे स्टेशन पर रुकेगी नई स्पेशल मेमू ट्रेन भाजपा नेता विकास यादव की पहल रंग लाई । नई मेमू स्पेशल ट्रेन अब ओरछा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी इसके लिए भाजपा नेता विकास यादव ने मंडल रेल प्रबंधक झांसी को पत्र लिखा था जिस पर कार्यवाही करते हुए रेलवे प्रशासन ने मेमू ट्रेन के ओरछा स्टेशन पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं।केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के विशेष सहयोग से ओरछा स्टेशन पर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी शुरू किये गये हैं।
0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 05, 2025 15:15:11
Chapra, Bihar:
छ्परा: सारण पुलिस के साथ अपराधी की मुठभेड़, पुलिस ने अपराधी के पैर में मारी गोली, RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: अपराधियों से मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी को किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गया।जिसमें पुलिस ने अपने बचाव के लिए फायरिंग करते हुए एक अपराधी का इनकाउंटर किया,लेकिन गोली पैर में लगी है।घायल अपराधी पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव के रंधीर कुमार उर्फ भुअर है।जिसे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने घायलावस्था में रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया।जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है।पुलिस ने अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है।घटना के बाद मढ़ौरा -2 एसडीपीओ अमरनाथ,इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा व अन्य अधिकारी पहुंच कर पूछताछ कर रहे है। BYTE- अमरनाथ कुमार - एसडीपीओ
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 05, 2025 15:04:40
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूलों पर हाईकोर्ट ने शासन का जवाब सुनकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कहा कि, प्राइवेट स्कूल के मालिक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि, अफसरों की लापरवाही के कारण नर्सरी स्कूलों में गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के अधिकार का हक नहीं मिल रहा है, ये बेहद दुखद है। कोर्ट ने केस में शिक्षा सचिव को 13 अगस्त तक दोबारा शपथपत्र पेश करने को कहा है।दरअसल, प्रदेश के कई निजी स्कूल बिना किसी मान्यता के नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई करा रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता विकास तिवारी की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने पूर्व में स्कूल शिक्षा सचिव को हलफनामा के साथ बताने को कहा है कि, जब 2013 के सर्कुलर के अनुसार नर्सरी कक्षाएं भी मान्यता के दायरे में आती हैं, तो फिर बिना मान्यता स्कूल कैसे चलाए जा रहे हैं?हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि, जब तक इन स्कूलों को मान्यता नहीं मिल जाती, तब तक वे किसी नए छात्र को प्रवेश नहीं दे सकेंगे। हालांकि पहले से प्रवेश ले चुके छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी। उनका प्रवेश रद्द नहीं किया जाएगा। में बिना मान्यता संचालित हो रहे निजी स्कूल नए सत्र में छात्रों को एडमिशन नहीं दे पाएंगे।आज मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान विकास तिवारी की तरफ से एडवोकेट संदीप दुबे, मानस वाजपेयी और प्रगति कौशिक ने तर्क पेश किया। साथ ही बताया कि साल 2013 में स्कूलों की मान्यता को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं। वहीं, शिक्षा सचिव की तरफ से जवाब में बताया गया कि शिक्षा विभाग में नर्सरी स्कूलों की मान्यता का कोई प्रावधान नहीं है।चीफ जस्टिस सिन्हा की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान राज्य शासन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल मालिक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और खुद मर्सिडीज गाड़ियों में घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ एक प्रगतिशील राज्य है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों कि लापरवाही के कारण नर्सरी स्कूलों में ग़रीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के अधिकार का हक नहीं मिल रहा है, ये बेहद दुखद है। 2013 से नर्सरी शालाओं के विनियमन होने के बावजूद भी मान्यता नहीं ले रहे है। जिसके कारण प्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हाईकोर्ट ने बिना मान्यता संचालित प्राइवेट स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए शिक्षा सचिव को दोबारा शपथपत्र देने कहा है। केस की सुनवाई 13 अगस्त को होगी। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 यानी आरटीई के पालन को लेकर विकास तिवारी द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने 30 जून को लोक शिक्षण संचालनालय को व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। 11 जुलाई को शपथपत्र पेश कर बताया गया कि नर्सरी से केजी-2 तक संचालित स्कूलों को मान्यता लेना अनिवार्य नहीं है। याचिकाकर्ता की तरफ से आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि, साल 2013 में राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, नर्सरी से केजी-2 तक की कक्षाएं संचालित करने वाले सभी गैर शासकीय स्कूलों को मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है।इससे पहले डीपीआई के शपथ पत्र में बताया गया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर कितने निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। यह नहीं बताया गया कि इसमें से कितने के पास मान्यता नहीं है। कुल 7195 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं, इसमें से 350 से अधिक बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं।
2
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 05, 2025 15:04:16
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के सिलवानी एक हादसे में बाइक सवार की जान चली गई सिलवानी-सागर स्टेट हाईवे 15 पर स्थित सिलवानी पुलिया के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 25 वर्षीय युवक देवेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चतर सिंह सूचना मिलते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी भिजवाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है।
4
Report
ASArvind Singh
Aug 05, 2025 15:03:57
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-आंगनबाड़ी बहिनों का सम्मान-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 05 अगस्त 2025 एंकर-मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहिनों का सम्मान कार्यक्रम के तहत आज सवाई माधोपुर में भी जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय आंगनबाड़ी बहिनों का सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला प्रशासन एंव समेकित बाल विकास सेवाएं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की समस्त अंगनबाड़ी कार्मिकों ने भाग लिया और वीसी के माध्यम से जयपुर के बिड़ला ऑडोटॉरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व महिला एंव बाल विकास विभाग मंत्री दिया कुमारी का संबोधन लाईव देखा और सुना । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं ने जिला कलेक्टर काना राम सहित कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधे , इस दौरान रक्षासूत्र बंधने वाली आंगनबाड़ी कार्मिकों को अधिकारियों द्वारा मिठाई और उपहार दिये गए । जिला स्तरीय कार्यक्रम में कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली , दीप प्रज्वलन के दौरान कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद सभापति एंव कृषि मंत्री के प्रतिनिधि को मंच पर आमंत्रित नही किया गया ,जिससे नाराज होकर सभापति जय प्रकाश एंव मंत्री प्रतिनिधि राजेश गोयल कार्यक्रम को बीच में छोड़कर ही चले गए ,जो कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय रहा , वही इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह इन बात से पर भी एतराज जताया कि हर बार चुनिंदा आंगनबाड़ी कार्मिकों को ही सम्मानित किया जाता है क्या बाकी आंगनबाड़ी कार्मिक काम नही करते , कैमरे के सामने नही आने और नाम उजागर नही करने की शर्त पर कुछ आंगनबाड़ी कार्मिकों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा बार बार अपनी उन्ही कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जो चहेते है और कई कई बार सम्मानित हो चुकी है क्या अन्य कोई कार्मिक कार्य नही करते है । वही इस दौरान लाईट एंव पानी की व्यवस्थाएं भी बेहाल रही ,सीएम के संबोधन के दौरान बिजली गुल होने से कार्मिक सीएम का संबोधन भी पूरा नही सुन पाई ,इसी तरह ब्लाकों स्तर की कार्मिकों को छाते नही मिले ,जिस पर महिला एंव बाल विकास विभाग की उपनिदेशक प्रियंका शर्मा ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों को छाते बाद में सीडीपीओ द्वारा वितरित किये जायेंगे । वही कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्मिको को नाश्ते के नाम पर महज एक कचोरी ,एक लड्ड़ू ओर थोड़े चिप्स का पैकेट देकर इतिश्री कर ली गई । कार्यक्रम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्मिकों ने नाराजगी व्यक्त की । बाईट-प्रियंका शर्मा ,उपनिदेशक, महिला एंव बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर
1
Report
PSPramod Sharma
Aug 05, 2025 15:03:43
Noida, Uttar Pradesh:
श्इस वक्त की बड़ी खबर *हिन्दू लड़कियों को ड्रग्स के जरिये धर्मांतरण के खेल के विदेशी कनेक्शन,पुलिस ने दो विदेशी को पकड़ा* - नशे के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी... भोपाल पुलिस की मुहिम लगातार जारी ...दो विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार ...एक विदेशी नाइजीरियन पुरुष और एक थाईलैण्ड की महिला एमडी ड्रग्स मामले मे आरोपी .... - दोनो विदेशी नागरिकों के पूर्व में अपराधिक प्रकरण नाइजीरियन के खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला - थाईलैण्ड की नागरिक भोपाल, दिल्ली रहकर ऑनलाईन करती थी ड्रग्स सप्लाई - थाई महिला के पास 2.95 ग्राम एमडी बरामद • विदेशी नागरिक नाइजीरियन orachor onyeka के विरुध्द पूर्व में दिल्ली के थाना डीएलएफ फेस-01 में धारा 420, 467, 468 भादवि तथा 47,3(ए) foreign act का अपराध में आरोपी है । • विदेशी नागरिक benchamat moon के विरुध्द पूर्व में भोपाल के थाना गांधीनगर में धारा 420, 467, 468 भादवि 14 foreign act का अपराध में आरोपी है । • क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP शैलेन्द्र चौहान ने बताया ड्रग्स गैंग से पूछताछ में पता चला कि D गैंग को विदेशी भी नशा सप्लाई करते है उसी के आधार पर इनको पकड़ा है... क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय गिरफ्तारी दिनाँक बरामद माल का विवरण 01 Orachor onyeka पिता obinna alexander उम्र 34 साल निवासी- anmbara awaka isu nigera पेंटिंग 04.08.2025 1 मोबाईल जप्त 02 Miss benchmat moon पिता preapa उम्र 41 साल निवासी- शीतल धाम फ्लैट न. एस- 21 होशंगाबाद रोड़ भोपाल स्पा सेंटर पर 05.08.2025 02.95 ग्राम एमडी पाउडर *इससे पहले D गैंग के ये मेम्बर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है* क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय गिरफ्तारी दिनाँक बरामद माल का विवरण 01 सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 साल निवासी 9/10 गली नंबर 02 नूर प्रेस के पास भौईपुरा बुधवारा भोपाल प्रायवेट कार्य 18.07.2025 8.37 ग्राम एमडी पाउडर 02 आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बागफरत अफजा गंली नं.06 ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल प्रायवेट कार्य 18.07.2025 6.76 ग्राम एमडी पाउडर ACTIVA MP04ZS3785 03 यासीन उर्फ मिंटू पिता शफीक अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नं 06 ओल्ड एमएलए क्वाटर बुधवारा भोपाल क्लब डीजे का काम 22.07.2025 1.05 ग्राम एमडी पाउडर पिस्टल महिन्द्रा स्कॉर्पियों 04 शावर पिता शरीफ अहमद उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नं 33 लोकपरता स्प्रिंग नियर अब्बास नगर गांधी नगर भोपाल म.प्र. प्रापर्टी सेलिंग का काम 22.07.2025 2.052 ग्राम एमडी पाउडर बीई 6 महिन्द्रा 05 अंशुल उर्फ भूरी स्व. कुलदीप सिंह उम्र 32 साल निवासी- म.न. एफ1/6 तुलसी नगर भोपाल प्रायवेट कार्य 02.08.2025 01 मोबाईल जप्त (विसुअल आरोपी विदेशी ) बाइट - शैलेन्द्र चौहान एडिशन DCP
2
Report
PTPawan Tiwari
Aug 05, 2025 15:03:08
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर। जनपद में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तहसील सदर क्षेत्र के सिसई, कोडारी घाट एवं बेलवा सुल्तानजोत तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बाढ़ खंड द्वारा कराए जा रहे कटान रोधी और सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटीय इलाकों में कटान की समस्या शुरू हो गई है। करीब 20 गांवों के लोग बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित हैं। डीएम ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध पर चल रहे पिचिंग व क्रॉस ड्रेनेज कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कटान रोधी सामग्री के अग्रिम भंडारण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव सामग्री का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा जाए। कोडारी घाट पर भी तटबंध की स्थिति को लेकर डीएम ने अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि संकट की घड़ी में कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रदीप सिंह, एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता, अधिशाषी अभियंता बाढ़, सहायक अभियंता बाढ़ समेत कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
1
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 05, 2025 15:02:58
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0508ZUP_AMR_BAARISH_R एंकर तीन दिन की बारिश का कहर: अमरोहा में दो आशियाने जमींदोज, बाल-बाल बचे लोग अमरोहा। जनपद में लगातार तीन दिन से हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार को अमरोहा नगर पालिका क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर में किसान गुड्डू का आशियाना जमींदोज हो गया। बारिश की वजह से मकान की दीवारें अचानक भरभराकर गिर पड़ीं। गनीमत रही कि हादसे के समय घर के लोग सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इसी तरह मोहल्ला जय ओम नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाए गए एक गरीब महिला के मकान की दीवार ढह गई। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हालांकि यहां भी बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लगातार बारिश के कारण अमरोहा के कई इलाकों में जलभराव और मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जर्जर मकानों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 05, 2025 15:02:49
Maharajganj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- महरागजंग में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया CLOSE PTC- बुलडोजर कार्रवाई से संदेश साफ है कि अवैध रुप से बने मदरसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे -----------
1
Report
SMSHARAD MAURYA
Aug 05, 2025 15:02:42
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई तटीय गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इसी संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को भदोही के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया निरीक्षण के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने कोनिया, ईटहरा, छेछुआ और आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वीओ1— इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत किट वितरित किए, जिनमें खाने-पीने की आवश्यक वस्तुएं जैसे चावल, आटा, दाल, नमक, तेल आदि शामिल थे सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि मंत्री ने बाढ़ आपदा में जान गंवाने वाले 05 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की निरीक्षण के बाद मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों में भोजन, चिकित्सा, साफ-सफाई और सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को चौबीसों घंटे सतर्क रहने का आदेश भी दिया। बाइट— ए.के. शर्मा
2
Report
Advertisement
Back to top