Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

धनबाद के केंदुआ मछली पट्टी में जलजमाव से 200 परिवार त्रस्त, स्थायी समाधान अभी तक नहीं मिला

NMNitesh Mishra
Oct 08, 2025 03:34:57
Dhanbad, Jharkhand
धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत केंदुआ मछली पट्टी के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। केंदुआ पुल के पास अतिक्रमण के कारण पिछले 20 वर्षों से करीब 200 परिवारों के घरों में हर बारिश के मौसम में पानी घुस जाता है। बारिश के दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि लोगों को घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है,स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार धनबाद नगर निगम और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक जलजमाव की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र में नाला का अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है। पूर्व में स्थानीय पार्षद ने भी नगर निगम से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे लोगों में प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।स्थानीय लोगों ने धनबाद उपायुक्त से जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 08, 2025 05:33:56
1
comment0
Report
Oct 08, 2025 05:33:44
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 08, 2025 05:33:36
Noida, Uttar Pradesh:ये आईडी सलाम सर्वर में मिलेगा। सलाम के रिपोर्टर ने आजम खान का इंटरव्यू किया है। एंकर शबनम इंटरव्यू की हैं। 1-आपका sियासी सफ़र कैसे शुरू हुआ? 2-समाजवादी पार्टी से आपका जुड़ाव कैसे हुआ? 3-क्या आज की सियासत में समाजवादी विचारधारा ख़त्म हो चुकी है? 4-उत्तर प्रदेश की सियासत 2017 के बाद क्या बिलकुल बदल चुकी है? 5-मुस्लिम तबक़े की सियासी हिस्सेदारी अब ग़ैर मौज़ू हो चुकी है, इस पर अब कोई भी बात नहीं करता ? 6-आपके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए हैं,लोग कहते हैं की बदले की नीयत से ये मुक़दमें हुए, लेकिन एक सवाल है कुछ तो कहीं रहा होगा, जिससे मौक़ा मिला? 7-जेल में वक़्त बिताना आपके लिए कितना मुशकिल रहा? सबसे कठिन पल कौन-सा था? 8-जेल में कोई एक इंसान जिसका बर्ताव आपके दिल को छू गया हो? कोई कहानी याद आती हो? 9-जेल में रहते हुए क्या कभी ख़्याल आया कि सियासत न ही करता तो बेहतर था, अब सियासत छोड़ देंगे? 10-आपके हामियों ने बाहर आपके लिए आवाज़ उठाई, क्या वो हिमायत आपको जेल में महसूस होती थी कि आज़म ख़ान अकेले नहीं है? 11-क्या आपने जेल में कभी "माफ़" करने के बारे में सोचा? जिन लोगों ने आपके साथ नाइंसाफ़ी की? 12-जौहर यूनिवर्सिटी बनाने का ख़्याल कैसे आया? क़ौम कहती है मिल्लत को नया सर सैय्यद मिला, लेकिन हुकूमत को ये गवारा नहीं हुआ? 13-आप लंबे समय तक विधायक और मंत्री रहे — क्या आपको लगता है कि आपने रामपुर के लिए जो ख़वाब देखा था, वो पूरा कर पाए? 14-आपके मुख़ालिफ़ आपको मुतनाज़ा लीडर कहते हैं , क्या आप इसे एक पहचान मानते हैं या मुख़ालिफ़ों की गलतफहमी? 15-आपने हमेशा मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाई, अब धर्म और सियासत का गठजोड़ बढ़ रहा है, भारत जैसे देश के लिए ये कितान मुफ़ीद है? 16-अगर आज आपको अपनी ज़िदंगी और सियासी सफर को एक लफ़्ज़ में बयां करना हो, तो वह क्या होगा? 17-आपकी सबसे बड़ी हुसूलयाबी क्या है, और सबसे बड़ा पछतावा क्या? 18-आज़म ख़ान को लोग 50 साल बाद किस तरह याद रखेंगे, आपकी नज़र में? 19-अगर समाजवादी पार्टी को फिर से मज़बूत बनाना हो, तो आप क्या कदम सुझाएंगे? 20- कल अखिलेश यादव आपसे मिलने आ रहे हैं, कल कुछ बड़ा एलान भी होगा?
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 08, 2025 05:33:17
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा और झामुमो नेताओं के बीच एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। बयानबाजी की शुरुआत घाटशिला में झामुमो की ओर से रविवार को आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से हुई थी। झामुमो प्रवक्ता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंच से भाजपा नेता सह पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार हमला किया था। कुणाल के बयान से नाराज भाजपा नेताओं ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक के बाद एक तीखा हमला किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पर जोरदार हमला बोला है। चंडीचरण ने कहा की चंपाई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता है। झारखंड अलग राज्य निर्माण के अग्रणी आंदोलनकारी में चंपाई को जाना जाता है। चंपाई जैसे नेताओं के संघर्ष व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के इच्छाशक्ति से झारखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ था। चंपाई सोरेन जब संघर्ष कर रहे थे तब कुणाल षाड़ंगी का जन्म तक नहीं हुआ था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कुणाल के उस बयान पर की जब शिबू सोरेन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। चंपाई सोरेन उनका देखने नहीं गए, इसपर पलटवार करते हुए कहा की कुणाल पहले यह बताए की उनके अपने चाचा द्विजेन षाड़ंगी जब मुंबई के अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे थे तब उन्होंने क्या किया था। कहा की कुणाल के पिता डॉ दिनेश षाड़ंगी अपने छोटे भाई द्विजेन षाड़ंगी उर्फ कुनु बाबू की मेहनत के बूते ही दो बार विधायक बने थे। और कब वो अपने जिंदगी के अंतिम काल में मुंबई में अस्पताल में भर्ती थे तो अपने चाचा को ही कुणाल ने कितना देखा, इसका जवाब दें। उन्होंने कहा की कुणाल देशद्रोही की तरह बात करते है। सोशल मीडिया पर भारत मां के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में अयोध्या में राम मंदिर बनने से क्या पेट भर जाएगा। वे धर्म विरोधी बयानबाजी करते है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि कुणाल को भाजपा से इतनी ही नफरत थी तो क्यों पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा से चुनाव लड़ते हुए कुणाल 60 हजार वोट से हारे थे। दरअसल ये पार्टी कि नहीं बल्कि कुणाल के व्यक्तिगत छवि की हार थी। बीते विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कुणाल ने बहरागोड़ा में रथयात्रा निकाल विधायक समीर मोहंती के खिलाफ अनगिनत बयानबाजी किए थे। बाद में उसी समीर के पीछे-पीछे वे घूमने लगे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने भी झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन उनके पिता के उम्र के लीडर है। चंपाई सोरेन के खिलाफ बोलने से बेहतर होता कि कुणाल षाडंगी मुद्दों पर बात करते। कुणाल षाढ़ंगी को यह बताना चाहिए कि छह साल से सत्ता में होने के बावजूद उनकी पार्टी ने घाटशिला विधानसभा का कितना विकास किया है। यह बताए कि घाटशिला मुख्य सड़क की स्थिति क्या है। रोजी-रोजगार, पर्यटन, स्वास्थ्य की क्या स्थिति है। सौरव ने कहा कि झामुमो के लोग पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के घाटशिला में सक्रिय होने से घबरा गए है।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 08, 2025 05:32:37
Karnaprayag, Uttarakhand:अक्टूबर माह भले ही शुरू हो गया है लेकिन मानसूनी बारिश थमने का नाम नही ले रही है । जिससे लोगो की मुसीबत कम नही हो पा रही है । चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से ठंड भी समय से पहले ही पड़ने लगी है । बारिश के कारण बद्रीनाथ व हेमकुण्ड यात्रा पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है । उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण कुदरती आफत से जान माल का काफी नुकसान हुआ है । जिससे यहां के लोगों का जनजीवन अभी तक सामान्य नही हो पाया है। भारी बारिश के परेशान होकर अब यहां के लोग इंद्र देवता से कह रहे है कि हे इंद्र देव बस करो अब, लेकिन बारिश है कि थमने का नाम नही ले रही है । भले ही अक्टूबर माह में मौसम सामान्य हो जाता है लेकिन इस वर्ष बारिश थमने का नाम नही ले रही है । बीते दो तीन दिनों से चमोली जिले के ऊँचाई वाले स्थानों में भारी बारिश के कारण हिमपात होने से ठंड समय से पहले ही लौट आयी है । इतना ही नही जनपद के निचले हिस्सो में हो रही बारिश से जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है । जिससे बद्रीनाथ व हेमकुण्ड की यात्रा भी प्रभावित हो रही है ।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 08, 2025 05:32:25
Baghpat, Uttar Pradesh:दिल्ली यूनिवर्सিটি में कार्यरत कर्मचारी की बागपत में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। रोड क्रॉस करते वक्त गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कर्मचारी को कुचल दिया। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मृतक की पहचान कंवरपाल के रूप में हुई है, जो बागपत के सिसाना गांव का रहने वाला था और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दफ्तरी के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि कंवरपाल अपने घर लौटने के दौरान सड़क पार कर रहा था, तभी गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंवरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आकर रोड क्रॉस करते व्यक्ति को टक्कर मारता है, जिससे वह सड़क पर गिर जाता है और मौके पर ही उसकी जान चली जाती है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 08, 2025 05:32:12
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो आया सामने मथुरा के वृंदावन में इन दिनों सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनके पूरे शरीर में सूजन है और दोनों हाथों पर पट्टी बंधी है। वीडियो में यह भी दिखाया जा रहा कि वे अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है या एडिटेड, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच एक भक्त ने एकांतिक वार्तालाप में महाराज जी से इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया। भक्त ने कहा कि पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर आपके अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैल रही है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—“देखिए, तीन दिन से हम भी बड़े जोरों से एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं। एकांतिक भी तो देख लेना चाहिए। हमें लगता है कि ये मोबाइल ही झूठ बोलवाता है।” महाराज जी के इस जवाब के बाद उनके अनुयायियों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को नज़रअंदाज़ करने की अपील की। भक्तों का कहना है कि महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं और नियमित रूप से अपने प्रवचन एवं वार्तालाप कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 08, 2025 05:31:49
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों के बीच नशे की हालत में मामूली कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया। एक ने दूसरे पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। घटना आत्मानंद स्कूल के पास की है, और आरोपी नाबालिग है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है तिफरा इलाके में रहने वाले दो युवक, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक है और दूसरा 19 वर्षीय यशवंत उर्फ बाला दोनों आपस में गहरे दोस्त बताए जाते हैं।दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और नशे की हालत में तिफरा की गलियों में घूमने लगे। जैसे ही आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यशवंत ने अपने ही दोस्त को चोर कह दिया और फिर शुरू हुआ गाली-गलौज और मारपीट का सिलसला।विवाद इतना बढ़ गया कि विधि से संघर्षरत बालक ने जेब से निकाला सर्जिकल ब्लेड और यशवंत के गले और हाथ पर कर दिए ताबड़तोड़ वार। खून से लथपथ यशवंत वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया, वहीं आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब मामले में बाल अपराध कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 08, 2025 05:31:18
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 08, 2025 05:30:38
Dholpur, Rajasthan:अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , बीलौनी गांव में पक्की दुकानों को किया ध्वस्त , कई थानों का जाब्ता सहित प्रशासन मौके पर मौजूद सरमथुरा ,धौलपुर उपखंड के ग्राम पंचायत बीलोनी में अल सुबह ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं। जहां प्रशासन ने कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा चामुंडा माता मंदिर बीलौनी के पास अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों को ध्वस्त किया हैं। उपखंड अधिकारी अमन चौधरी ने बताया कि पिछले काफी समय से बीलोनी गांव में माता मंदिर के रास्ते पर अवैध रूप से रास्ते में अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों एवं अन्य रास्तों पर कार्रवाई की हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमन चौधरी, तहसीलदार महेश सिंह चौहान, डीएसपी नरेंद्र कुमार मीणा, थाना प्रभारी कृपाल सिंह, बीडीओ गिर्राज सिंह ग्राम पंचायत सचिव महेश सोनी ,नादनपुर थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 08, 2025 05:30:26
Patna, Bihar:लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया, चिराग ने कहा सोचा नहीं था कभी की मेरे पिता के बिना परिवार को जीना होगा ,पापा को गए आज पाँच साल हो गए और पाँच साल पहले की सभी तस्वीरे यादें दिमाग़ में है ….उनके निधन में बाद उनके सपनों की सोच को पूरा करने के लक्ष्‍य के साथ मैंने और पार्टी ने आगे बढ़ने का काम किया , इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए ,पार्टी और परिवार टूटा ….पार्टी को अकेले 2020 में चुनाव लड़ना पारा था । अपने पोस्ट को लेकर चिराग ने कहा मेरे नेता हर मंच से कहते थे , जिनमे से उनकी ये कुछ पंक्तियां है ….जब जब मैं कठिन दौर से गुजरा हूँ तब तब इन्ही पंक्तियों ने हिम्मत दी है मुझे ….चिराग़ ने कहा सही समय पर सब जानकारी साझा की जाएगी ।
0
comment0
Report
TDTapan Deb
Oct 08, 2025 05:30:17
Alipurduar, West Bengal:*জীবনের ঝুকি নিয়েই কাঠ ধরা* ================ *আলিপুরদুয়ার* == तोर্ষার भयावह जलोচ্ছ্বাস দেখেছেন তারা , এর পর একটু একটু করে স্বাভাবিক হয়েছে আজ। তোর্ষা के जल कमলেও अभी तक বুক तक जल बह रहा है। इसके बीच ज्वलंत ज्वाला में बहकर आना वाला बड़ा पेड़ का गूड़िया, लुक नदी से पकड़ कर ला रहे ठेकेदार तोर্ষा के किनारे के युवक। तोर্ষा नदी से कई पेड़ के ऐसे गूड़िया उस दिन से बहते आ रहे हैं। जल कम होने पर उन्हें पकड़ने के लिए उतर पड़े हैं वे। बहुत हद तक जीवन जोखिम लेकर कर रहे हैं यह कहना व्यर्थ नहीं होगा। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस मात्रा में लकड़ी लुक नदी से आई है वह भूटान की है। बंगाल का कोई चोरी या नुकसान-ग्रस्त पेड़ के गूदे/गुड़िया नहीं है। ================ ( तस्वीर 2C पर भेजा गया FILE : 081025ZG _ ALD _ WOOD BYTE - 1) আমিনা বিবি - तोर্ষা पार के निवासी । 2) রাজু লొహার - तोर্ষा पार के निवासी । 3) नज़रत আলী - तोर্ষा पार के निवासी । 4) वन विभाग के अधिकारी । 5) PTC #################
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 05:28:28
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top