Back
मंडी में शिवरात्रि महोत्सव 2026 की तैयारी से देव-संस्कृति का वैश्विक आकर्षण
KPKomlata Punjabi
Jan 05, 2026 17:47:45
Mandi, Himachal Pradesh
मंडी स्टोरी
मंडी शिवरात्रि महोत्सव देव आस्था एवं यहां की समृद्ध संस्कृति का वाहक, भव्य आयोजन के लिए सभी करें सहयोग- अपूर्व देवगन, जिला उपायुक्त
देवताओं के बैठने के लिए बनेगा स्थायी एवं शोभनीय स्थल
प्रदर्शनी स्थल पर सजेगा मंडी आर्ट फेस्टिवल
डस्टबिन न रखने पर भरना होगा जुर्माना
मंडी की देव संस्कृति से जुड़ेंगे पर्यटक
उपायुक्त ने की महोत्सव की तैयारियों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता
मंडी में आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी, 2026 तक आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2026 की तैयारियों से संबंधित एक बैठक का आयोजन आज यहां उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला समिति अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में किया गया。
उपायुक्त ने कहा कि देश-विदेश में विख्यात मंडी का शिवरात्रि महोत्सव देव आस्था एवं यहां की समृद्ध संस्कृति का वाहक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महोत्सव को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को सभी विभागों एवं सदस्यों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पधारने वाले देवताओं को समय पर निमंत्रण के साथ ही उनके स्वागत, रहने व ठहराव स्थल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में देवता उप-समिति गठित की गई है।
देवताओं के बैठने के लिए बनेगा स्थायी एवं शोभनीय स्थल
अपूर्व देवगन ने कहा कि पड्डल मेला मैदान में देवताओं के बैठने के लिए स्थायी एवं शोभनीय स्थल निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं को भी देव भ्रमण श्रृंखला में देव-दर्शन की और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बड़ा देव कमरूनाग सहित सभी देवी-देवताओं को समय पर निमंत्रित करने के साथ ही महोत्सव के दौरान देवक्रम एवं देव परंपरा को अक्षुण बनाए रखने में सर्व देवता समिति व सभी संबंधितों से सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मंडी जनपद के देवी-देवताओं के आवागमन के लिए समुचित प्रबंध समय पर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों व संबद्ध एजेंसियों को निर्देश दिए कि पधर एवं तुंगल घाटी की ओर से आने वाले देवी-देवताओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्माणाधीन सड़क मार्गों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मंडी की देव संस्कृति से जुड़ेंगे पर्यटक
उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन विशेष विषयवस्तु (थीम) पर आधारित होगा। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड के माध्यम से इस महोत्सव को वैश्विक स्वरूप प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए समय रहते तैयारियां पूर्ण करने को कहा। भाषा-संस्कृति विभाग के सौजन्य से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कला एवं साहित्य महोत्सव के तहत शास्त्रीय नृत्य व गायन, भजन संध्या, नाटक मंचन, कवि सम्मेलन के साथ ही बजंतरियों की वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए शिवरात्रि महोत्सव यहाँ की देव-संस्कृति व पुरातन परम्पराओं को जानने-समझने का एक अच्छा अवसर रहता है। पर्यटन विभाग से आग्रह किया कि वे शिवरात्रि के दौरान यहां अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें।
प्रदर्शनी स्थल पर सजेगा मंडी आर्ट फेस्टिवल
अपूर्व देवगन ने कहा कि मेला मैदान में विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस बार इसमें नए आयाम जोड़ते हुए मंडी आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन यहां किया जाएगा। इसमें मंडी सिल्क, मंडी कलम सहित विभिन्न हस्तशिल्प व अन्य कलाओं का प्रदर्शन विशेष तौर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को भव्यता प्रदान करते हुए मंडी शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, प्रमुख भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में रौशनी से सजावट की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूर्ण करने को कहा। महोत्सव की स्मारिका के लिए समय पर आलेख प्राप्त करने व इसका प्रकाशन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसमें मंडी नगर की स्थापना के पांच सौवें वर्ष में प्रवेश सहित विविध पहलुओं को जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा。
डस्टबिन न रखने पर भरना होगा जुर्माना
उपायुक्त ने कहा कि पड्डल मैदान में स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाए। यहां पर खाद्य सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं के व्यापक प्रबंध, मेला मैदान व शहर में साफ-सफाई को लेकर समुचित प्रबंध समय पर करने के लिए नगर निगम मंडी व संबंधित विभागों से समन्वित कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉल में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी अवहेलना करने पर संबंधित व्यापारी को जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। नगर निगम को अधिक संख्या में डस्टबिन व सफाई कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए।
इन मदों पर भी हुई चर्चा
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, वित्तीय स्रोत, खेल प्रतियोगिताओं की समय पर तैयारियां पूर्ण करने सहित यातायात, बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, सड़कों के उचित रखरखाव, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, शहर की साज-सजावट सहित अन्य मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MSManish Sharma
FollowJan 07, 2026 09:15:270
Report
0
Report
SNSWATI NAIK
FollowJan 07, 2026 09:01:370
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJan 07, 2026 09:00:540
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJan 07, 2026 09:00:380
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJan 07, 2026 09:00:250
Report
DRDamodar Raigar
FollowJan 07, 2026 08:59:480
Report
0
Report
NJNaynee Jain
FollowJan 07, 2026 08:59:14Noida, Uttar Pradesh:THE FATHER AND HIS DAUGHTER INSIDE THE SEA
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowJan 07, 2026 08:59:020
Report
AKAshok Kumar1
FollowJan 07, 2026 08:58:470
Report
SDShankar Dan
FollowJan 07, 2026 08:58:290
Report
ACAshish Chauhan
FollowJan 07, 2026 08:58:040
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJan 07, 2026 08:57:400
Report