Back
Kullu - मुख्यमंत्री ने कुल्लू में करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन
Kullu, Himachal Pradesh
एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा यहां पर करोड़ों रुपए के उद्घाटन किए जाने थे। जिसमें जोहल जेष्ठा सड़क 472.99 लाख की आधारशिला, ज्वाली- टिंडा बाय सेरीविला बेयोगी सड़क 465.10 लाख लागत की आधारशिला, बंजार में 711.31 लाख से तीर्थन खड्ड पर 36 मीटर लम्बे पुल की आधारशिला, 732.19 लाख रुपए की लागत के बंजार बाईपास सड़क व पुल की आधारशिला,138 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर मंगलौर पुल की लॉन्चिंग होनी थी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DMC, Chandigarh:
*पाकिस्तान में गधों का कारोबार, 60 लाख से ज्यादा गधे, चीन-पाकिस्तान की दोस्ती भी गधों के कारण हुई : अनिल विज*
*हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें, जो काफी मशहूर, इतिहास में भी घोड़ों की गाथाओं का जिक्र : विज*
चंडीगढ़, 01 जुलाई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के गधे और हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से ही बहुत मशहूर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती गधों के कारण हुई, जबकि हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें हैं जो मशहूर है। इसलिए हिंदुस्तान के घोड़े और पाकिस्तान के गधे हमेशा से ही मशहूर है।
श्री विज आज पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। गौरतलब है कि हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं आज भी श्री विज ने इशारों- इशारों में हिंदुस्तान के घोड़ों से लेकर चीन और पाकिस्तान के संबंधों पर चुटकी ले ली।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के गधे और हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से ही बहुत मशहूर है और पाकिस्तान में तो अब गधों का ही कारोबार हो रहा है। पाकिस्तान में हुई गधों की गणना के मुताबिक लगभग 60 लाख से ज्यादा गधे पाकिस्तान में है। पाकिस्तान और चीन की दोस्ती भी गधों के कारण है।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से मशहूर है, जैसे महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक “पवन मेघ से उड़ने वाले घोड़े”। हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें हैं जो मशहूर है। इसलिए हिंदुस्तान के घोड़े और पाकिस्तान के गधे हमेशा से ही मशहूर है।
स्मरण है कि भारत में घोड़ों का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें कई प्रसिद्ध नस्लें और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण घोड़े शामिल हैं। भारत में कई स्वदेशी घोड़े की नस्लें हैं, जो अपनी विशिष्ट विशेषताओं और क्षमताओं के लिए जानी जाती हैं। हिंदुस्तान में मारवाड़ी घोड़ा, काठियावाड़ी घोड़ा, मणिपुरी पोनी, स्पीति घोड़ा, भूटिया घोड़ा, जंस्करी घोड़ा व अन्य नस्लें मशहूर है। ऐतिहासिक रूप से चेतक (महाराणा प्रताप का घोड़ा), कृष्णा (छत्रपति शिवाजी महाराज का घोड़ा), बादल (हम्मीरदेव चौहान का घोड़ा), आदि मशहूर है।
इसके विपरीत पाकिस्तान के गधे कई कारणों से प्रसिद्ध हैं और इसी वजह से चीन के साथ उनके व्यापारिक संबंध भी है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में गधों की आबादी 59 लाख से बढ़कर 60.47 लाख हो गई है। यह दुनिया में गधों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है, जो इथियोपिया और सूडान के बाद आती है। चीन में गधों की खाल से "ई-जियाओ" (Ejiao) नामक एक पारंपरिक दवा और सौंदर्य उत्पाद बनाया जाता है।
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
लड़की की हत्या के मामले में लड़की के भाई को किया गिरफ्तार
एंकर
झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम ने कस्बा बेरी में हुई एक लड़की की हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए मृतक लड़की के भाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैठान पाने मे लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस सूचना पर हमारी गाड़ी और अनुसंधानकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर देखा कि एक लड़की संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है जो मृतक अवस्था में थी। जिस पर थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या उसी के भाई ने की है जिस पर मृतक के भाई विवेक निवासी बेरी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के कारणो का पता पुलिस पूछताछ के दौरान किया जाएगा।
बाइट एसीपी अनिल
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
महिला ने बच्ची की चाह में 4 साल की बच्ची को किया अगवा,संगम विहार से लापता 4 साल की बच्ची तुगलकाबाद से बरामद
दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में बच्ची को सुरक्षित बचाया
सीसीटीवी और ह्यूमन इंटेलिजेंस से सुलझा अपहरण का मामला
बिना इजाजत बच्ची को ले जाने पर महिला और पुरुष गिरफ्तार
ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका, दिल्ली पुलिस कर रही गहन जांच
लोकेशन.... साउथ दिल्ली
एंकर.....साउथ डिस्ट्रिक्ट की नेब सराय थाने की टीम ने 4 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सुलझाता हुए दो दिहाड़ी मजदूर को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नसरीन ओर रमाशंकर के रूप में हुई है, पुलिस टीम ने 4 साल की बच्ची को दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके से बरामत कर परिजनों को सोप दिया है दिल्ली पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी जांच से बच्ची सुरक्षित मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि 29 जून की शाम पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि संगम विहार के चर्च कॉलोनी से 4 साल की बच्ची लापता है और करीब 6 बजे शाम को ये बच्ची घर से मार्केट अकेले निकली थी और उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी । मामले की गंभीरता को देखते हुए नेब सराय थाने की टीम ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की दिल्ली पुलिस के द्वारा कई सारी टीम बनाई गई ओर घटना स्थल ओर आसपास के इलाकों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई ।सीसीटीवी जांच के दौरान एक TSR ऑटो में शनि बाजार रोड पर एक महिला लापता बच्ची के साथ ऑटो में बैठती हुई दिखाई दी और उस महिला के साथ एक 40 से 45 वर्षीय पुरुष भी जाता हुआ नजर आया । साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने आगे बताया कि हमारे पर फोटो के अलावा ओर कोई अन्य लीड नहीं थी । जिसको देखते हुए महिला और पुरुष की फोटो प्राप्त कर कई ओर अन्य टीम बनाई गई ओर पूरे एरिया में ह्यूमन इंटेलिजेंस खंगालना शुरू किया ओर RWA,MWA रेडी पटरी ओर दुकानदारों को महिला और पुरुष की फोटो दिखाई गई ओर उसने पुस्ताछ की गई. किसी ने पुरुष को जानते हे साथ मे हे पुलिस की मेहनत तब रंग लाई जब देर रात करीब 10 बजे एक लोकल निवासी ने उस पुरुष की पहचान कर ली जिसकी पहचान रमाशंकर के रूप में हुई रमाशंकर संगम विहार इलाके का रहने वाला था ।
रमाशंकर की पहचान के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और उसे कस्टडी में लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची को नसरीन नाम की महिला ने अपने तुगलकाबाद स्थित आवास पर रखा है रमाशंकर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अगले दिन सुबह नसरीन के तुगलकाबाद आवास से उस बच्ची को बरामद किया कर नसरीन को गिरफ्तार किय. आरोपी महिला के दो बेटे हे कोई नहीं हे पुलिस कई एंगल से जांच कर रही हे कई बच्चा चोर गिरोह सदस्य तो नहीं आखिर क्यों महिला ने 4 साल को बच्ची उठाया सवाल कई खडे पुलिस सवालों के जबाब खोज रही हे
बाइट.....बाइट..सुमित झा एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...1.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....ऊर्जा निगम के ठेकेदार पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।
ऊर्जा निगम के कर्मचारी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर किया घायल । बदहवास हालत में पास के नाले में फेंक कर हुए फरार जिसका cctv वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है
घटना सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के सापला रोड की है, सुभाष चौक निवासी हाजी मुस्तकीम ऊर्जा निगम में कर्मचारी है, मुस्तकीम सांपला रोड स्थित बिजलीघर जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह सांपला रोड पर रहमत कालोनी के निकट पहुंचे तो इस दौरान पीछे से लाठी डंडों से लैस होकर आए चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार भी चलाया। जिससे उनके पांव में गंभीर चोटें आई। बाद में आरोपित मुस्तकीम को पास के ही नाले में फेंक कर फरार हो गए
जिसका cctv वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हहीं रहा है। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और निगम कर्मियों ने घायल मुस्तकीम को नाले से बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। देखते ही देखते सीएचसी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। ऊर्जा निगम अधिकारियों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट रिजवान गौड़, सभासद नगर पालिका देवबंद।
बाइट- सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।
0
Share
Report
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
गहरे खाई में गिरी तेज रफ्तार कर। मैनपाठ मेहता पॉइंट के पास 40 फिट खाई में गिरी कार। कार में सवार चार लोगों को आई चोट। बताया जा रहा अंबिकापुर से घूमने आए थे मैनपाठ तभी हुए हादसे का शिकार। घायलों को नर्मदापुर अस्पताल में कराए गए भर्ती।कमलेश्वरपुर थाना इलाके का मामला।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नेशनल हाईवे लूटकांड का पर्दाफाश, स्लीमनाबाद पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार — लाखों के जेवरात और नकदी बरामद, दो अब भी फरार
एंकर - कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने 18 जून की रात नेशनल हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सोने के जेवर खरीदने वाले ज्वैलर्स भी शामिल हैं।आरोपियों के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवर और 2 हज़ार रुपए नकदी जब्त की गई है, जबकि लूट में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
VO 01 - कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून की रात माधवनगर मानसरोवर निवासी अखिलेश श्रीवास्तव, उनके साथी ओमप्रकाश शुक्ला और रामसूजन वंशकार जबलपुर मेडिकल कॉलेज से लौट रहे थे। रास्ते में स्लीमनाबाद छपरा हाईवे पर गाड़ी रोकने के दौरान तीन लुटेरे वहां आ धमके। चाकू की नोक पर बदमाशों ने तीनों से कुल 2 लाख 72 हजार रुपये नकद, सोने की चैन, दो सोने की अंगूठियां, एक अष्टधातु की अंगूठी, और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने तत्काल स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए कुठला थाना क्षेत्र से संजय उर्फ संजू सोनी और कोतवाली क्षेत्र से अंकित उर्फ अखिलेश सोनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि जेवरात रुआ पारधी नामक युवक ने बेचे थे। पुलिस ने उसे भी हरदुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रुआ पारधी ने पूछताछ में खुलासा किया कि इस लूट की वारदात में उसके दो साथी राज पारधी और टीच पारधी भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने अब तक कुल 4 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के लूटे गए जेवर और 2 हज़ार रुपए नगद राशि बरामद की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बाइट - अभिनय विश्वकर्मा कटनी एसपी
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर अस्पताल के अंदर संध्या चौधरी की हत्या का वीडियो सामने आया बड़ी निर्ममता से हत्यारे अभिषेक उर्फ तरुण कोष्टी ने डॉक्टर और नर्सों की मौजूदगी में संध्या का गला रेता और संध्या चौधरी फर्स पड़ी पड़ी खून से लथपथ तड़फती रही जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल
बही जब परिजनों और स्थानीय लोगों ने यह विडियो देखा तो परिजन और समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन आक्रोशित होकर नरसिंहपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को ले जाया जाए और आरोपित को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए वहीं परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए जिससे ऐसी घटना फिर से न दोहराई जा सके।
बाइट- वर्षाअहिरवार ( मृतका के परिजन)
बाइट- रंजीत कुमार चौधरी ( जिला प्रभारी अहिरवार समाज)
बाइट- बाबूलाल जाटव( जाटव समाज गाडरवारा)
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*पंचकूला ब्रेकिंग*
हरियाणा में बिजली के रेट बढ़ाए जाने के विरोध में इनेलो का महाघेराव करने के लिए निकले।मंच पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माज़रा ,विधायक आदित्य देवीलाल औऱ इनेलो की महिला प्रभारी सुनैना चौटाला समेत तमाम नेता मौजूद रहे है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहां की आज पूरे हरियाणा से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने बिजली बिल के रेट में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया है अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
बाइट इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाल
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर, जिला मुख्यालय पर कुक कम हैल्पर मजदूर संघ, जालोर की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे को सौंपा गया।संघ के जिला अध्यक्ष धर्मसिंह देवड़ा और जिला मंत्री पवनी देवी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में मिड डे मील योजना से जुड़े रसोइयों व कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर 9 सूत्रीय प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
ज्ञापन में गत अप्रैल 2025 को अहमदाबाद में आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन में पारित प्रमुख मांगों को दोहराया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि मिड डे मील कर्मियों को ₹10,000 मासिक मानदेय दिया जाए, योजना के निजीकरण पर रोक लगे, दुर्घटना की स्थिति में निःशुल्क उपचार व मृत्यु पर मुआवजा मिले। इसके अलावा कर्मियों को बीमा, ईपीएफ, पेंशन, 12 माह का मानदेय, दो यूनिफॉर्म, संख्या घटने पर पुनः नियुक्ति का प्रावधान तथा आकस्मिक व मातृत्व अवकाश की सुविधा देने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में इस दौरान बड़ी संख्या में कुक कम हेल्पर संघ के सदस्य मौजूद रहे।
बाइट___01 02 - कुक कम हेल्पर
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
\\B
\\B
\\BSUPERFAST\\B
\\BSUPERFAST\\B
\\BSUPERFAST\\B
0107ZRJ_JHUN_BAITHAK_R
एंकर-
विप्र फाउंडेशन झुंझुनूं इकाई द्वारा 6 जुलाई को ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन
झुंझुनूं शहर के मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हॉल में किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा और संयोजक उमाशंकर महमिया के सान्निध्य में गाड़िया टाउन हॉल में आयोजित बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report