Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में 4 साल की बच्ची का अपहरण, महिला गिरफ्तार!

Sharad Bhardwaj
Jul 01, 2025 13:36:42
Delhi, Delhi
महिला ने बच्ची की चाह में 4 साल की बच्ची को किया अगवा,संगम विहार से लापता 4 साल की बच्ची तुगलकाबाद से बरामद दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में बच्ची को सुरक्षित बचाया सीसीटीवी और ह्यूमन इंटेलिजेंस से सुलझा अपहरण का मामला बिना इजाजत बच्ची को ले जाने पर महिला और पुरुष गिरफ्तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका, दिल्ली पुलिस कर रही गहन जांच लोकेशन.... साउथ दिल्ली एंकर.....साउथ डिस्ट्रिक्ट की नेब सराय थाने की टीम ने 4 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सुलझाता हुए दो दिहाड़ी मजदूर को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नसरीन ओर रमाशंकर के रूप में हुई है, पुलिस टीम ने 4 साल की बच्ची को दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके से बरामत कर परिजनों को सोप दिया है दिल्ली पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी जांच से बच्ची सुरक्षित मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि 29 जून की शाम पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि संगम विहार के चर्च कॉलोनी से 4 साल की बच्ची लापता है और करीब 6 बजे शाम को ये बच्ची घर से मार्केट अकेले निकली थी और उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी । मामले की गंभीरता को देखते हुए नेब सराय थाने की टीम ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की दिल्ली पुलिस के द्वारा कई सारी टीम बनाई गई ओर घटना स्थल ओर आसपास के इलाकों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई ।सीसीटीवी जांच के दौरान एक TSR ऑटो में शनि बाजार रोड पर एक महिला लापता बच्ची के साथ ऑटो में बैठती हुई दिखाई दी और उस महिला के साथ एक 40 से 45 वर्षीय पुरुष भी जाता हुआ नजर आया । साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने आगे बताया कि हमारे पर फोटो के अलावा ओर कोई अन्य लीड नहीं थी । जिसको देखते हुए महिला और पुरुष की फोटो प्राप्त कर कई ओर अन्य टीम बनाई गई ओर पूरे एरिया में ह्यूमन इंटेलिजेंस खंगालना शुरू किया ओर RWA,MWA रेडी पटरी ओर दुकानदारों को महिला और पुरुष की फोटो दिखाई गई ओर उसने पुस्ताछ की गई. किसी ने पुरुष को जानते हे साथ मे हे पुलिस की मेहनत तब रंग लाई जब देर रात करीब 10 बजे एक लोकल निवासी ने उस पुरुष की पहचान कर ली जिसकी पहचान रमाशंकर के रूप में हुई रमाशंकर संगम विहार इलाके का रहने वाला था । रमाशंकर की पहचान के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और उसे कस्टडी में लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची को नसरीन नाम की महिला ने अपने तुगलकाबाद स्थित आवास पर रखा है रमाशंकर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अगले दिन सुबह नसरीन के तुगलकाबाद आवास से उस बच्ची को बरामद किया कर नसरीन को गिरफ्तार किय. आरोपी महिला के दो बेटे हे कोई नहीं हे पुलिस कई एंगल से जांच कर रही हे कई बच्चा चोर गिरोह सदस्य तो नहीं आखिर क्यों महिला ने 4 साल को बच्ची उठाया सवाल कई खडे पुलिस सवालों के जबाब खोज रही हे बाइट.....बाइट..सुमित झा एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement