Back
कटनी में हाईवे लूटकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार!
Katni, Madhya Pradesh
कटनी : नेशनल हाईवे लूटकांड का पर्दाफाश, स्लीमनाबाद पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार — लाखों के जेवरात और नकदी बरामद, दो अब भी फरार
एंकर - कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने 18 जून की रात नेशनल हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सोने के जेवर खरीदने वाले ज्वैलर्स भी शामिल हैं।आरोपियों के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवर और 2 हज़ार रुपए नकदी जब्त की गई है, जबकि लूट में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
VO 01 - कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून की रात माधवनगर मानसरोवर निवासी अखिलेश श्रीवास्तव, उनके साथी ओमप्रकाश शुक्ला और रामसूजन वंशकार जबलपुर मेडिकल कॉलेज से लौट रहे थे। रास्ते में स्लीमनाबाद छपरा हाईवे पर गाड़ी रोकने के दौरान तीन लुटेरे वहां आ धमके। चाकू की नोक पर बदमाशों ने तीनों से कुल 2 लाख 72 हजार रुपये नकद, सोने की चैन, दो सोने की अंगूठियां, एक अष्टधातु की अंगूठी, और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने तत्काल स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए कुठला थाना क्षेत्र से संजय उर्फ संजू सोनी और कोतवाली क्षेत्र से अंकित उर्फ अखिलेश सोनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि जेवरात रुआ पारधी नामक युवक ने बेचे थे। पुलिस ने उसे भी हरदुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रुआ पारधी ने पूछताछ में खुलासा किया कि इस लूट की वारदात में उसके दो साथी राज पारधी और टीच पारधी भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने अब तक कुल 4 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के लूटे गए जेवर और 2 हज़ार रुपए नगद राशि बरामद की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बाइट - अभिनय विश्वकर्मा कटनी एसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement