Back
कांगड़ा में एंटी-चिट्टा अभियान: दो सप्ताह में नशे पर निर्णायक कार्रवाई
BSBhushan Sharma
Dec 19, 2025 11:31:50
Nurpur, Himachal Pradesh
कांगड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में एंटी-चिट्टा अभियान पर दिया जा रहा विशेष फोकस: उपायुक्त नूरपुर पुलिस जिला की 22 पंचायतों की नशा निवारण समितियों के साथ किया विस्तृत मंथन। इंदौरा में नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन की बैठक की अध्यक्षता में नूरपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी, संगठित तथा परिणामोन्मुख बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला से चिट्टा सहित सभी प्रकार के मादक पदार्थों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन, पुलिस तथा समाज के सभी वर्गों के समन्वित प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूरपुर, एसडीएम नूरपुर, एसडीएम ज्वाली, एसडीएम फतेहपुर, एसडीएम इंदौरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी नशा निवारण समितियों के सदस्य मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि चिट्टे जैसी गंभीर समस्या पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा शिमला, धर्मशाला और हमीरपुर में एंटी-चिट्टा रैलियों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला में चिन्हित रेड जोन पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि आज नूरपुर पुलिस जिला की 22 पंचायतों की नशा निवारण समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ विस्तृत मंथन किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों से यह जाना गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशे की समस्या से निपटने के लिए किस प्रकार की कार्ययोजना अपनाना चाहते हैं। साथ ही उन्हें सरकार की रणनीति और भावी कार्ययोजना से भी अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक नशा निवारण समिति हर दो सप्ताह में नियमित बैठक करेगी, जबकि एसडीएम स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य चिट्टे की समस्या पर डिमांड साइड और सप्लाई साइड दोनों मोर्चों पर प्रभावी ढंग से कार्य करना है। डिमांड साइड पर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल सुविधाओं के विकास, रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा सकारात्मक विकल्प उपलब्ध करवाने की योजनाएं समितियों द्वारा बनाई जाएंगी। वहीं सप्लाई साइड को तोड़ने के लिए क्षेत्र में बाहरी अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर समितियां सतत निगरानी रखेंगी तथा आवश्यक सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इन सामूहिक प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस और परिणाममुखी कदम सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं, अभिभावकों से नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल प्रशासन या पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में एंटी-चिट्टा वॉकथॉन का आयोजन उप-मंडल स्तर पर भी किया जाएगा, जिससे आमजन में जागरूकता बढ़े और नशे के विरुद्ध सकारात्मक माहौल तैयार हो सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ सख्त प्रवर्तन के साथ-साथ नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग, उपचार एवं पुनर्वास व्यवस्था को भी सुदृढ़ कर रही है। स्कूलों और कॉलेजों में एंटी-ड्रग क्लब, प्रहरी क्लब तथा साथी शिक्षा कार्यक्रमों को और अधिक सक्रिय बनाया गया है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि एंटी-चिट्टा अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से राज्य सरकार शीघ्र ही चिट्टा सूचना इनाम योजना आरम्भ करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत चिट्टा संबंधी सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। कोई भी नागरिक 112 नंबर पर कॉल करके अथवा नजदीकी पुलिस थाना में इसकी सूचना दे सकता है। उन्होंने नागरिकों से निर्भीक होकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRaunak Vyas
FollowDec 19, 2025 13:00:430
Report
0
Report
0
Report
0
Report
ADArvind Dubey
FollowDec 19, 2025 12:55:070
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 19, 2025 12:54:470
Report
ASAVNISH SINGH
FollowDec 19, 2025 12:54:250
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 19, 2025 12:54:120
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 19, 2025 12:53:580
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowDec 19, 2025 12:53:390
Report
MSManish Sharma
FollowDec 19, 2025 12:53:120
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowDec 19, 2025 12:53:020
Report
ASARUN SINGH
FollowDec 19, 2025 12:52:400
Report
APANOOP PRATAP SINGH
FollowDec 19, 2025 12:52:250
Report
WMWaqar Manzoor
FollowDec 19, 2025 12:51:430
Report