मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हजारों श्रद्धालु चंबा में फंस गए हैं। भूस्खलन के कारण चंबा से मुख्य सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव दल को मौके पर तैनात कर दिया है और फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है। यात्रियों को धैर्य बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
13
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कछौना पुलिस ने मां गोवर्धनी मंदिर टिकारी से चोरी किए गए 5 घंटे और चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ नीरज पुत्र शिवराज कल्लू पुत्र सुंदरलाल निवासी जयसिंगापुर थाना टड़ियावां को गिरफ्तार किया है।मंदिर में घंटा चोरी का मुकदमा राम बहादुर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दर्ज कराया था।घंटा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
BARAMAD
गरियाबंद ब्रेकिंग...लापता 7 वर्षीय अर्पित यादव का मिला शव...पाण्डुका नहर से बरामद किया गया मासूम का शव...पांडुका पुलिस ने की पुष्टि, 15 घंटे तक नहर में चला रेस्क्यू ऑपरेशन...मासूम अर्पित यादव रायपुर से मां के साथ पांडुका आया हुआ था...खेलते खेलते अचानक तीजा के दिन से हो गया था लापता...पुलिस और गोताखोर की टीम ने नहर से बरामद किया शव...पाण्डुका पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी
ANCHOR...संभल जामा मस्जिद को लेकर आज सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई जिसमें इसको हरि हर मंदिर बताया गया है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि वह मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद रहेगी उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले को वह अस्वीकार करते हैं
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
कामखेड़ा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 23 किलो अफीम डोडा चूरा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले जानकारी देते हुए कामखेड़ा थानाधिकारी ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह कामखेड़ा थाना पुलिस द्वारा भी मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सूचनाओं का संकलन किया गया और मिली सूचना के आधार पर कामखेड़ा थाना पुलिस ने खजूरी जागीर गांव में एक रिहायशी मकान में दबिश दी और मौके से 23 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया। मामले में पुलिस ने मकान मालिक रामदयाल मीणा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। रामदयाल के खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े प्रकरण दर्ज मिले हैं।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
FLAG HOISTING CEREMONY AT CHEETAH POST
In homage to the valour and sacrifice of the Indian Army, a Flag Hoisting Ceremony
was held on Halji Pir Day, commemorating the historic capture of Haji Pir Pass in 1965 which is a symbol of sacrifice, courage and national pride.
The ceremony was organized by the Dagger Division with support from Flag Foundation of India. Chinar Corps Commander proudly hoisted the Tricolour at Cheetah Post overlooking the Baramulla town and the Jhelum River
The event featured stirring performances by the military band and children from local
schools, creating a profound sense of honour and harmony. Organized under the aegis of Baramulla Rashtriya Rifles, the event exemplified the enduring bond between the Armed Forces and the local community.
The event was also attended by the civil
dignitaries from Baramulla, representatives of civil administration as well as security forces.
bytes and shots
बिहार नेपाल के बीच 750 किलोमीटर की सीमा है जबकि भारत नेपाल के बीच 1750 किलोमीटर की सीमा है और SSB के जिम्मे है। आधिकारिक बॉर्डर के रूप में 8 बॉर्डर बिहार नेपाल के बीच है और चोर रास्ते की बात करें कि तो करीब 1000 चोर रास्ते हैं जिनके जरिये नेपाल से बिहार घुसपैठ होती रही है। बिहार नेपाल के बीच बेटी रोटी के सम्बंधो के बीच इस चोर रास्तो से तस्करी से लेकर भारत विरोधी तत्व घुसपैठ और तस्करी कसरते हैं। अभी ताज़ा घुसपैठ तीन आतंकियों के बिहार सीमा से घुसपैठ की खबर ने देश की खुफिया एजेंसी को हिला दिया है और इस खबर के बाद नेपाल बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।
WT प्रशांत झा
यह सीतामढ़ी का भिट्ठा बॉर्डर है जो नेपाल के जलेश्वर और जनकपुर को जोड़ता है। इस बॉर्डर पर ssb के जवान तैनात रहते हैं और आतंकी के बिहार घुसने की सूचना पर बॉर्डर पर तैनात ssb ने जांच सख्त कर दिया है। आपको भिट्ठा मोड़ बॉर्डर का रियलिटी दिखाते हैं।
WT प्रशांत झा
हाथों में हथियार के साथ स्कैनर लेकर बिहार नेपाल बॉर्डर पर तैनात ssb के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहते है। खासकरके नेपाल की तरफ से आने वालों की जांच के साथ ही सामानों की जांच की जाती है। देखिये ssb के जवान बॉर्डर पर कैसे जांच करते हैं।
WT प्रशांत झा
अब आपको बिहार नेपाल के दोनों बॉर्डर को दिखाते है। बायीं ओर नेपाल का जलेश्वर चेक पोस्ट है जहां जांच चौकी है और बिहार से आने वाली गाड़ियों और लोंगो की जांच होती है। नेपाल आर्म्ड फोर्स के हवलदार जोशी बताते हैं कि कोई भी नेपाल आये या बिहार जाए सबकी जांच अनिवार्य है। और इस बॉर्डर से बिहार की सीमा पर सघन चेकिंग ने घुसपैठिये और देश विरोधी ताकतों को चोर रास्ते को अपनाने पर मजबूर कर दिया है। इसी चेकिंग के कारण पिछले 6 महीने में 41 से अधिक विदेशी जिनमे बांग्लादेशी , चीनी नागरिकों को पकड़ा।
WT प्रशांत झा
सूत्रों के मुताबिक बिहार से नेपाल के 6 जिले जुड़ते है जिनमे सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण , पश्चमी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज हैं। भिट्ठा मोड़ सीतामढ़ी जिले का नेपाल बॉर्डर है जहां से पिछले दिनों चीनी नागरिक सहित कई विदेशी पकड़े गए।
बिहार नेपाल के बीच वीजा नही है सिर्फ आधार ही पहचान है और नेपाली नागरिकों के लिए नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र हैं। लेकिन आतंकी जैश ए मोहहमद सहित कई आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल बिहार नेपाल में ऐक्टिव हैं। वे काठमांडू में बैठे isi एजेंट के जरिये आतंकियों को बिहार के रास्ते पूरे भारत मे भेजने की फिराक में रहते है। इसमें काठमांडू में बैठे वे टूर एजेंट है जिनके समपर्क स्लीपर सेल से है जो नेपाल के मधेश में फैले मस्जिदों और मदरसों की आड़ में भारत विरोधी तत्व को चोर रास्ते से बिहार पहुंचा देते हैं।
wt प्रशांत झा
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि नेपाल में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल सक्रिय हैं। यही लोग घुसपैठ में सहायता करते हैं। पिछले छह महीनों में बिहार-नेपाल सीमा से 41 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि यह रास्ता घुसपैठ के लिए पसंदीदा है। मई 2025 में भी 20 दिनों में 18 संदिग्धों की घुसपैठ की खबर आई थी।और इस बात को बल तब मिला जब किशनगंज से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया।
WT प्रशांत झा
बिहार में विधानसभा चुनाव और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में अमित शाह के द्वारा जानकी मंदिर का विस्तार पाकिस्तान और ISI की आंखों में चुभ रहा है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जैसे आयोजनों के कारण आतंकी गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है।
WT प्रशांत झा
बहरहाल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी बॉर्डर जिलों के साथ को सतर्क कर दिया है. खासकर सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है. और जैश ए मोहम्मद के तीनों आतंकी
उस्मान, आदिल और हसनैन की तलाश शुरू कर दी गयी है।
SLUG: HYD DGP IV
FEED: LIVE U 97-144
CENTER: HYDERABAD
HYDERABAD: In the wake of the heavy rains and severe flooding across Telangana, the Director General of Police Dr Jitendar, IPS has spoken exclusively to Zee Media. The DGP outlined the current ground situation, rescue operations, and the measures being taken to ensure public safety...
स्लग/शराब।
थाना बिलाईगढ़ पुलिस व जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम बग लोटा में किया रेड करवाई
गांव में अलग-अलग घरों से 10 क्विंटल महुआ लहान को किया गया नष्ट।
एक घर से 20 लीटर महुआ शराब जप्त।
एंकर/थाना प्रभारी बिलाईगढ़ एवं आबकारी विभाग ने ग्राम बाकालोटा में अवैध महुआ कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर संयुक्त रूप से रेड करवाई किया गया रेड करवाई के दौरान पदुमलाल बजारे के घर से 7 ड्रम महुआ लाहन तथा राजकुमार मीरी के घर से 3 ड्रम महुआ लाहन कुल10 ड्रम कुल लगभग 10 क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया गया तथा किरण बंजारे के घर महुआ शराब निकालने का चढ़ा भट्टा को नष्ट किया गया और किरण बंजारे के घर के आंगन से 20 लीटर महुआ शराबजप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत करवाई किया गया रेड करवाई के दौरान शराब विक्रेता पुलिस को देखकर भाग गए।
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
कस्बे के बाहर जाटीपूरा में एक शाम जसनाथ जी महाराज के नाम हुआ भजन संध्या का आयोजन, भजन संध्या में जसनाथी पथ के भक्तों ने अग्नि नित्य कर दी भजनों के प्रस्तुत किया।
स्लग- श्रावस्ती पुलिस का ऑपरेशन धरपकड़
एंकर- खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है, यहां पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर 44 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, न्यायालय ने इन अपराधियों के खिलाफ वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी अभियान में मारपीट, चोरी, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और डीपी एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी शामिल हैं।
वारंटियों के खिलाफ भिनगा, सिरसिया, गिरन्ट, मल्हीपुर, गिलौला, सोनवा, इकौना और नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक साथ दबिश दी और फरार चल रहे इन अपराधियों को पकड़ लिया। यानी श्रावस्ती पुलिस का ऑपरेशन धरपकड़ अपराधियों के लिए बड़ा सबक साबित हो रहा है।
जिला-जयपुर
लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़
साइबर सेल जयपुर ग्रामीण की सूचना पर कार्रवाई,
चंदवाजी थाना पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
कॉल गर्ल(एस्कॉर्ट) सर्विस के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश,
पुलिस ने चंदवाजी SBI शाखा के पीछे
सुरेश गुर्जर के मकान में दबिश देकर की कार्रवाई,
आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 10 ATM कार्ड और
30 लाख की साइबर ठगी का डेटा रिकॉर्ड किया जप्त,
कार्रवाई के दौरान गिर्राज मीणा, मनोज मीणा, राहुल यादव,
विकास यादव, पिंकी जाट सहित एक नाबालिग को किया निरूद्ध,
गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियों की फोटो लगा कर करते थे वारदात,
SP राशि डोगरा डूडी के निर्देश व ASP रजनीश पूनियां व
DYSP साइबर सेल खलील अहमद के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
बाइट- खलील अहमद,पुलिस उप अधीक्षक साइबर सेल
क्यूल-गया रेलखंड के शेखपुरा जंक्शन के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। रेलवे पटरियों पर शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस और टाउन थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के छः घंटे के बाद मृतक की पहचान हो सकी।मृतक की पहचान मेहूश थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी जोगन माझी का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शिवम कुमार सुबह साइकिल लेकर घर से निकला था।जो देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार उसकी तलाश किया।लेकिन सोशल मीडिया पर दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिली और परिजन सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने की आशंका जताई है।पीड़ित के परिजनों ने कहा कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर है और देर शाम घर से निकला और आज उसकी मौत की खबर मिली।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मुंगेर पुलिस द्वारा लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों टिट्टू गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय जिला के टिट्टू धमाका गैंग के साथ तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने गरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा की गुप्त सूचना मिली की लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधकर्मी टिट्टू धमाका गैंग के तीन सक्रिय सदस्य बरियारपुर की तरफ से एक नीले रंग की बाइक से अवैध हथियार के साथ तेलिया तालाब की और आ रहा है ,इसी सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ,पूरबसराय थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई की टीम सहित सशस्त्र बल का तेलिया तालाब के पास वाहन जाँच लगाया गया। वही वाहन जाँच के दौरान बाइक से आ रहे तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है जंहा जाँच के क्रम एक देशी पिस्टल एक मैगजीन और दो मोबाइल को बरामद किया गया। गिरफ्तार मुनचुन धमाका उर्फ़ मुनचुन सिंह शेखपुरा जिला का रहने वाला है वही शिवम कुमार सिंह उर्फ़ गुलशन कुमार और मुकुल आनंद लखीसराय जिला का रहने वाला है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी अवैध हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया था। उन्होंने कहा की गिरफ्तार शिवम कुमार सिंह और मुनचुन सिंह पर लखीसराय और शेखपुरा जिला में आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया की ये सभी अवैध हथियार खरीद कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था
बाइट: सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर