Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131301

गोहाना के गाव मुड़लाना मे फैक्ट्री मे करंट लगने से तीन मजदूरों की गई जान

Jun 19, 2024 06:26:20
Gohana, Haryana

सोनीपत के गोहाना के गांव मुड़लाना में एक फैक्ट्री में बिजली के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन मजदूरों की जान चली गई है। एक मजदूर घायल हो गया है। यह दुर्घटना फैक्ट्री में काम करते समय हुई। बिजली के करंट से जान जाने वाले तीनों मजदूरों को खानपुर महिला मेडिकल केंद्र में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। तीनों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी रूप में हुई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Dec 25, 2025 09:27:26
Kota, Rajasthan:एलन कोटा विक्ट्री कार्निवल में हुआ सफलता का सम्मान - चैम्पियंस बोले... एलन है तो मुमकिन है, कोटा है तो ही कॅरियर है - 5 हजार से अधिक भावी इंजीनियर्स और मेडिकोज हुए शामिल - कोटा में एलन का सबसे बड़ा सक्सेस सेलीब्रेशन कोटा। कॅरियर सिटी कोटा का सबसे बड़ा सक्सेस सेलीब्रेशन गुरूवार को एलन विक्ट्री कार्निवल के रूप में आयोजित किया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा की ओर से आयोजित यह विक्ट्री कार्निवल दशहरा मैदान में हुआ, जहां वर्ष 2025 की जेईई मेन-एडवांस्ड व नीट-यूजी में सफल हुए स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक भावी डॉक्टर व इंजीनियर्स और उनके अभिभावक पहुंचे। कार्यक्रम में जब देशभर की आईआईटीज, एनआईटी, एम्स और मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे चैम्पियन स्टूडेंट्स मिले तो कोटा की यादें ताजा हो गई और सभी बोले... एलन है तो मुमकिन है और कोटा है तो ही कॅरियर है। कोटा जैसा कोई दूसरा शहर नहीं हो सकता। कार्यक्रम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने भावी इंजीनियर्स व मेडिकोज का सम्मान किया। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेन्ट्स भी मंच पर पहुंचे और सफलता में शिक्षकों के साथ थिरके। कार्निवल में कॉलेज सलेक्शन के बाद पुराने दोस्त मिले। जैसे-जैसे स्टूडेंट्स पहुंचते गए, अन्दर शोर बढ़ता गया। ग्रुप बनने लगे और फिर कहीं फिल्मी गीतों पर डांस हुआ तो कहीं सैल्फी और फोटो का दौर चला। अपने-अपने कॉलेज के अनुभव बांटना शुरू किया, इसके साथ ही कोटा की यादें ताजा की। यहाँ के पुराने दिन याद किए। विक्ट्री कार्निवल में फैकल्टीज और स्टूडेंट्स का मिलन भी हुआ। जेईई और नीट के परिणामों के बाद ये स्टूडेंट्स अपने-अपने कॉलेजों में पहुंच चुके हैं और वहां पढ़ाई शुरू हो चुकी है। अब कोई छह महीने बाद तो कोई तीन महीने बाद कोटा लौटा। विक्ट्री कार्निवल में जब फैकल्टीज से मिले तो पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सेल्फी भी ली। फैकल्टीज ने भी स्टूडेंट्स कॉलेज की जानकारी ली, वहां हो रही पढ़ाई के बारे में पूछा। --- शिक्षा संबल से सफलता और गुदड़ी के लाल का सम्मान एलन शिक्षा संबल अभियान में एलन कोटा में निशुल्क पढ़कर मेडिकल कॉलेज पहुंची प्राची पटेल का सम्मान किया गया। प्राची परिजनों के साथ मंच पर पहुंची और एलन शिक्षा संबल को वरदान बताया। प्राची मध्यप्रदेश के रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है। इसके साथ ही बाड़मेर के चौहटन के अति निर्धन परिवार का देराज राम भी परिवार के साथ मंच पर पहुंचा। देराज के पिता मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। देराज एम्स जोधपुर में अध्ययनरत है। दोनों विद्यार्थियों को गुदड़ी के लाल स्कॉलरशिप के तहत ग्रेजुएशन तक के लिए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। --- संस्कार से सफलता तक की सीख एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि फेकल्टीज ने अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छा इंसान बने रहना है। अपने परिवार, समाज की सेवा का भाव सदैव मन में रखें। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने संकल्प से स्वयं की पहचान कायम करें। आपके नाम से आपके परिजनों को जाना जाए, परिवार और शहर को जाना जाए। सभी सम्मिलित प्रयासों से ही अच्छे परिणाम आते हैं। हम सब मिलकर इसी तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो ये बच्चों के सपने पूरे होंगे। निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को समाज के लिए सेवा का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है। निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन हर क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए संकल्पित है। विद्यार्थी को अपने संकल्प के पूरे होने तक पढ़ते रहना है। अपने काम पर फोकस करते हुए यदि हम आगे बढ़ते रहेंगे तो निश्चित तौर पर अलग मुकाम स्थापित करेंगे। --- कार्निवल परेड और गेम्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्निवल परेड रही। इस परेड में अलग-अलग कलाकार झूमते-नाचते हुए विद्यार्थियों के बीच से निकले। परेड में कार्टून करेक्टर, विटेंज कार, जोकर, बैलेंसिंग गेम, डांस धूम सहित कई आकर्षण थे। परेड का समापन मुख्य मंच पर हुआ, जहां परेड के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। विक्ट्री कार्निवल में व्यवस्थाएं देख देश के कोने-कोने से आए स्टूडेंट्स प्रफुल्लित हो गए। यहां गेम जोन में जब स्टूडेंट्स पहुंचे तो किसी ने कठपुतली का शो देखा तो किसी ने कैरम खेला, कोई जम्पिंग करने लगा तो किसी सर्कल फेंककर इनाम जीते।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 25, 2025 09:26:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद* शव के पास से ड्रग्स के इंजेक्शन बरामद पुलिस को नशे से मौत की आशंका पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हत्या, आत्महत्या और ओवरडोज इन तीनों एंगल पर पुलिस जांच में जुटी पंडित लक्ष्मी नारायण कृषि उपज मंडी गेट नंबर-2 के पास मिला शव सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम मृतक की पहचान मोहम्मद हैदर (35) के रूप में हुई हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का रहने वाला था मृतक मृतक नशे का आदी बताया जा रहा शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं सुसाइड नोट भी नहीं मिला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार शव के पास ई-रिक्शा भी बरामद निशातपुरा थाना इलाज का मामला
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Dec 25, 2025 09:26:07
Kasganj, Uttar Pradesh:यूपी के कासगंज में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने टूटी पुलिया में भरे पानी के भीतर एक अज्ञात युवक का सब तैरता हुआ देखा, घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकलवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के स्थित नगला थाव गांव का है इस गांव की टूटी पुलिया में भरे पानी के भीतर एक अज्ञात युवक का शव उतरता हुआ दिखाई दिया राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी में से बाहर निकाला पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 25, 2025 09:25:47
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में दबंगों ने दलित राज मिस्त्री को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। जातिसूचक गालियां भी देने का आरोप लगा है। मामला महाराजगंज थाना इलाके में बीते शुक्रवार का है। यहाँ मोन गांव में फूलकरन के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान कैर गांव के रहने वाले रामपाल गौतम यहाँ राज मिस्त्री का काम कर रहे थे। पड़ोस के रहने वाले शैलेन्द्र आदि का फूलकरन से विवाद था। इस दौरान शैलेन्द्र आदि ने फूलकरन से काम बंद करने को कहाँ लेकिन रामपाल ने काम जारी रखा जिससे कुपित शैलेन्द्र व उसके साथियों ने दलित रामपाल गौतम को जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी लात घूसो से दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी। लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग कर बीच बचाव किया। बाद में पुलिस सिँह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 25, 2025 09:25:36
Ballia, Uttar Pradesh:चिकन नेक भारत की कमजोरी नहीं, किसी ने आंख उठा कर भी देखा तो भारत देगा मुंहतोड़ जवाब, बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष खामोश- नीरज शेखर, राज्य सभा सांसद रिपोर्ट मनोज चतुर्वेदी स्थान बलिया दिनाँक 25-12-2025 एंकर बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि ये एक व्यक्ति की हत्या की घटना नहीं बल्कि पूरे समुदायों के पीछे पड़े हुए है। मुझे दुख है कि विपक्ष बांग्लादेश की घटना पर विरोध या कैंडल मार्च नहीं निकाल रहा है। चिकन नेक को भारत की कमजोरी समझने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत को कमजोर समझने वालों को अच्छा सबक सिखाया जाएगा। भारत की सीमाओं के बारे में गलत करने की नहीं बल्कि सोचने की भी हिमाकत की तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। वही बांग्लादेश की परिस्थितियों पर कहां कि बांग्लादेश के राजदूत को बुलाया गया है। बांग्लादेश के हालात में सुधार नहीं आता है तो इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लेकर जा सकते हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए और अगर नहीं लगती है तो हमें और क्या करना चाहिए यह सरकार तय करेगी। बाईट-नीरज शेखर,राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 25, 2025 09:25:25
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 25/12/2025 संभल । पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर अटल स्मृति पार्क का डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई ने किया भव्य उद्घाटन. डीएम, एसपी, गणमान्य लोगों ने अटल जी के शिलापट पर माल्यार्पण कर किया नमन. 1971 में उक्त स्थान पर अटल बिहारी वाजपेई ने की थी सभा.. विशेष समुदाय ने वर्षों से कर रखा था अवैध कब्जा. प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जगह पर कराया है अटल पार्क का निर्माण. डीएम बोले, संभल को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के तीर्थ स्थलों के साथ ही राष्ट्र हित में योगदान करने वाले महापुरुषों की स्मृति में स्मृति स्थल बनाए जाएंगे. संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 25, 2025 09:25:02
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से आई इन दो तस्वीरों को जरा गौर से देख लीजिए! यहां खुलेआम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है और यहां का तंत्र पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है. पहली तस्वीर हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुखराड़ा के पास की है. जहां स्कूल जाने के लिए छात्रों को कितनी जद्दोजहद और मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बीच रास्ते में खराब हुई स्कूल की बस को करीब 8 से 10 छात्र और छात्राएं आगे बढ़ाने के लिए धक्का लगा रहे हैं, लेकिन बस इतनी बड़ी है कि बच्चों से हिल भी नहीं पा रही है. इन छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सहूलियत के लिए उनके आरामदायक तरीके से स्कूल आने और जाने के लिए बस की व्यवस्था की, लेकिन स्कूल प्रबंधन और हापुड़ जिले के प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी और लापरवाही के चलते इन बच्चों का यह हाल हो रहा है. बच्चों को बीच रास्ते में खराब हुई बस में धक्का लगाना पड़ रहा है. शायद! स्कूल प्रबंधन या हापुड़ जिले का प्रशासन, आरटीओ विभाग समय रहते इन प्राईवेट बस संचालकों की बसों की फिटनेस या सरकार अथवा सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई वाहनों के लिए गाइडलाइन को चेक कर ले, तो बस को आगे बढ़ाने के लिए इन नौनिहालों को न ही बस में धक्का लगाने की नौबत आए और न ही इनका जीवन भी खतरे में हो. वहीं, दूसरी तस्वीर हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर मोड़ की है. यहां तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घर से पढ़ाई के लिए कॉलेज निकले इन छात्रों को अपनी जान जोखिम में डालकर कितना खतरनाक सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. दरअसल, जिस वाहन में यह छात्र सवार हुए हैं, वह वाहन भी सवारियों के लिए नहीं, बल्कि माल ढ़ोने के लिए है. यहां इस वाहन में करीब दो दर्जन छात्र वाहन (छोटा हाथी) के अंदर तो भरे हुए ही हैं, साथ ही दायें-बायें भी लटके हुए हैं. और वाहन सवार तेज रफ्तार में गाड़ी को सड़क के बीचों-बीच लहराता हुआ चला रहा है. जिससे बच्चे भी इस वाहन को पकड़कर झूलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. यहां जरा सी चूक किसी भी बच्चे के लिए जानलेवा और अंतिम सफर साबित हो सकती है. लेकिन न तो इससे वाहन के चालक को कोई फर्क पड़ रहा है और न ही यहां के पुलिस-प्रशासन को. सवाल उठता है कि आखिर हापुड़ जिले का प्रशासन तभी कोई एक्शन क्यों लेता है, जब सड़कों और हाईवे पर किसी वाहन के यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए की वीडियो वायरल होती है और एक्शन भी ऐसा कि सिर्फ यह कार्रवाई जुमार्ने (चालान) तक ही सीमित रह जाती है. यदि, हापुड़ जिले का पुलिस-प्रशासन समय रहते इन वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियमों का उल्लंघन करते वक्त ही कड़ा एक्शन ले, तो शायद ही न तो बच्चों या वाहन सवारों की जिंदगी से खिलवाड़ हो और न ही इस तरह की वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 25, 2025 09:24:50
Karnaprayag, Uttarakhand:बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कर्णप्रयाग में विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के लोगो ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया । इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगो ने कहा कि पश्चमी बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है । इसके विरोध में हिंदुओं को सड़क पर उतना होगा । बंगलादेश में हिंदुओ पर बढ़ते अत्याचार को लेकर देश के अनेक स्थानों पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल , बीजेपी के लोगो ने बांग्लादेश के खिलाफ रैली निकाली और बांग्लादेश के आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया । प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि जिहादियों के द्वारा हिंदुओ पर जो अत्याचार किया जा रहा है वह निंदनीय है। जिसको कि अब हिंदू बिल्कुल माफ नही करने वाला है । बंग्लादेश में दीपू दास की हत्या किए जाने से हिन्दू अब चुप नही बैठने वाला है । प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि भारत सरकार को भी इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 09:24:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top