हरियाणा में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन ,नर्सों की आंशिक हड़ताल
हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है, जबकि स्टाफ नर्सों ने 9 से 11 बजे तक की हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि, सोनीपत सिविल अस्पताल में हड़ताल का कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा और ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं। एनएचएम के तहत कार्यरत डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर ओपीडी संभाल रहे हैं। डॉक्टर पीजी बांड पॉलिसी में बदलाव, एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक, स्पेशलिस्ट कैडर और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। नर्सें भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
बरसात के चलते सोनीपत शहर के मुख्य चौक चौराहे और सड़के तालाब में तब्दील
सोनीपत में देर रात से हो रही है बरसात के चलते शहर के मुख्य चौक चौराहे और सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं। जहां सोनीपत गोहाना शनि मंदिर रेलवे लाइन अंडरपास के तालाब रेलवे लाइन बनने के कारण अंडरपास में एक स्विफ्ट कार फंस गई, वहीं कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार पानी में तैरती हुई नजर आई। दूसरी ओर स्थानीय जनता ने इस समस्या का ठीकरा नगर निगम प्रशासन व सरकार पर फोड़ा है।
सोनीपत में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस का एक्शन
सोनीपत में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस का एक्शन सामने आया है। जहां ACP राहुल देव के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहा पर अतिक्रमण से परेशान जनता को राहत देने के लिए पुलिस की दुकान संचालकों को चेतावनी। बता दें कि ACP राहुल देव और सिविल लाइन पुलिस ने दुकान संचालकों को अतिक्रमण ना करने की हिदायत देते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी कि 2 दिन बाद नगर निगम के साथ दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने का अभियान चलाया जाएगा।
सोनीपत के खरखोदा अस्पताल में डॉक्टर-कर्मचारी उतरे हड़ताल पर
सोनीपत के खरखोदा उपमंडल नागरिक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं वे सीएमओ जय किशोर, एसएमओ आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों का आरोप है कि एसएमओ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं। सूचना के अनुसार हड़ताल के बाद डॉ. सहरावत लंबी छुट्टी पर चली गईं। प्रदर्शनकारी उनके तबादले की मांग कर रहे हैं। डॉ. सहरावत ने वीडियो जारी कर कहा कि वे ईमानदारी से काम करवाना चाहती हैं, जिससे कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है।
हरियाणा मांगे हिसाब पैदल यात्रा में पहुंचे कांग्रेसी नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेसी नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 'मांगे हिसाब' पैदल यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा की शुरुआत सोनीपत के राई में स्थित एथनिक इंडिया से हुई और यह यात्रा सोनीपत के बहालगढ़ तक जाएगी।
हरियाणा की सबसे पहली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के खिलाफ छात्र-छात्राओं का हल्ला बोल
सोनीपत की सबसे पहली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के खिलाफ छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने हल्ला बोला है। जहां सोनीपत के मुरथल स्तिथ दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर पर खराब नीतियों का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं के साथ खड़े उनके गुरुजन व कर्मचारियों ने मिलकर प्रदर्शन किया। वहीं वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार पर यूनिवर्सिटी को खराब करने के आरोप लगाए गए। प्रदर्शनकर्ता का कहना है कि यूनिवर्सिटी में पीने के पानी से लेकर कोई मूलभूत सुविधा नहीं।
हरियाणा में जिला पार्षदों ने सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन
हरियाणा के जिला पार्षद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। सूचना के अनुसार सोनीपत जिला पंचायत भवन में पार्षदों ने भैंसा लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। जिसमे उनकी 9 सूत्री मांगों में शामिल हैं - विकास कार्यो के लिए 50 लाख की ग्रांट, उचित मेहनताना, डीपीसी का गठन और 2500 किलोमीटर प्रति माह वाहन के लिए ईधन। वहीं पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उन्होंने बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
सोनीपत में पंचायत मंत्री महिपाल डंडा ने कांग्रेस से मांगा भ्रष्टाचार का हिसाब
सोनीपत में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत मंत्री महिपाल डंडा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। सूचना के अनुसार उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस बात का हिसाब मांग रही है, पहले खुद हिसाब दे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के हर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वादे करने, किसानों की जमीन सस्ते में खरीदने और जीजा को अरबपति बनाने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि 2014 में 7000 गांवों का बजट 600 करोड़ रुपये था, जिसे भाजपा ने बढ़ाया है।
सोनीपत में एसटीएफ और भाऊ गैंग के बीच हुई मुठभेड़ जिसके चकत 3 शार्प शूटर हुए ढेर
सोनीपत के खरखोदा गांव छीनोली रोड पर हरियाणा एसटीएफ और भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। आपको बता दें कि इसमें तीन कुख्यात बदमाश मारे गए। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 5 अवैध आधुनिक पिस्टल बरामद किए। आपको बता दें कि इन पर कई लाख रुपए का इनाम था और ये हिसार के व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती मांग रहे थे। घटना के तहत सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीएफ मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सावन के माह में नूंह में स्थित नलहड़ शिव मंदिर में एक बार फिर जलाभिषेक की तैयारी में जुटे हिंदू संघ
सोनीपत में सावन के माह में नूंह में स्थित नलहड़ शिव मंदिर में एक बार फिर शिव जलाभिषेक की तैयारी में हिंदू संगठन जुटे हैं। सोनीपत में स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज ने प्रेसवार्ता कर ऐलान किया कि 22 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के बाद नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। संत सरस्वती महाराज ने पिछली बार हुई हिंसा को देखते हुए कहा इस बार संतों की अगवाई में सरकार और प्रशासन होगी। इस बार जलाभिषेक में कोई हिंसक घटना नहीं होगी ऐसा विश्वास है।
सरकार के आंदोलन खड़ा करने से पहले सोनीपत में जिला पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन
सोनीपत सरकार के आंदोलन खड़ा करने से पहले ही जिला पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन सामने आया है। जहां सोनीपत के पंचायत पार्षद इक्कठा होकर ऊंट पर बैठकर लघु सचिवालय पहुंचे। साथ ही पार्षदों ने सरकार को उनकी 9 सूत्रीय मांगों को 3 दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। दरअसल पार्षद साल में 50 लाख रुपए की ग्रांट की मुख्य मांग कर रहे हैं, मेहनताना से लेकर अन्य कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी में जुटे हैं। जिला पार्षदों ने साफतौर पर आगामी चुनावों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का वीसी के खिलाफ हल्ला- बोल
सोनीपत में दंपति द्वारा अपनी जान लेने पर इलाके में फैली सनसनी
सोनीपत में दंपति द्वारा अपनी जान लेने की घटना सामने आई है। जहां जनस्वास्थ्य विभाग के बेलदार जब ट्यूबवेल चलाने गए तो वापस लौटने पर पत्नी का शव देख अपनी भी जान ले ली। पड़ोसी द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मूलरूप से उत्तराखंड बागेश्वर निवासी युवक चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रहा है और विवाहित बेटी कनाडा में रह रही है। घटना की जानकारी पर सोनीपत सिटी पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सोनीपत के गांव कबीरपुर से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला आया सामने
सोनीपत के गांव कबीरपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक युवक पर गोवंश की जान लेने की कोशिश करने का आरोप है। इस कृत्य से गोवंश बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गो सेवा दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में गांव कबीरपुर पहुंचे। सोनीपत सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
किसानों का सोनीपत में हल्ला बोल, MSP गारंटी कानून की मांग
सोनीपत में आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोल किया। सैकड़ों की संख्या में किसान सोनीपत के लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के आवास पर पहुंचे और MSP गारंटी कानून सहित अन्य किसानी मुद्दों पर विपक्ष से लोकसभा में प्राइवेट बिल लाने की मांग की। किसान नेताओं ने विपक्षी नेताओं को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को लेकर बिल नहीं लाया गया तो वे विपक्ष का भी जोरदार विरोध करेंगे।
सोनीपत में प्रेमिका ने शादी के विवाद के चलते प्रेमी की ली जान
सोनीपत में एक महिला ने अपने प्रेमी की जान ले ली। सूचना के अनुसार 27 जून को आर महिला ने अपने प्रेमी को ट्रेन के सामने धक्का देकर उसकी जान ली थी। वहीं पहले इसे दुर्घटना माना गया था, लेकिन मृतक के भाई की शिकायत पर जांच के बाद सच्चाई सामने आई। साथ ही दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और जिसके चलते शादी को लेकर विवाद भी हुआ था। घटना के अनुसार पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोनीपत में किसान संगठनों की बन रही है आगामी रणनीति
किसान संगठनों ने सोनीपत में अपनी आगामी रणनीति का खुलासा किया। सूचना के अनुसार 8 जुलाई को विपक्षी सांसदों को एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही मानसून सत्र से पहले देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। वहीं सितंबर में हरियाणा में किसानों की महारैली होगी। आपको बता दें कि नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का शांतिपूर्ण विरोध करेंगे।
बिजली मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हूडा के बयान पर दिया जवाब, कहा- विपक्ष का काम सवाल खड़े करना
सोनीपत सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला में मौजूद रहे। जहां सभी अधिकारी द्वारा 15 शिकायतों का निवारण हुआ। वहीं बिजली मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हूडा के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का काम सवाल खड़े करना है, कई मामलों में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। आम जनता की हर समस्या का समाधान हो रहा है। वहीं कई कार्यों जैसे- घरों की छत, स्कूल की छतों और मंदिरों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तार के लिए 261 करोड़ का बजट पास किया जा चुका है।
सोनीपत में अपनी मां का दाह संस्कार करने पहुंचा जेल में बंद अपराधी
सोनीपत में जेल में बंद अपराधी अपनी मां का दाह संस्कार करने उसके गांव के श्मशान घाट पहुंचा। उसे दिल्ली तिहाड़ जेल लेकर जाया गया है जहां उसे दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में लाया गया था।
सोनीपत में गैंगस्टर अक्षय पलड़ा का अवैध मकान ध्वस्त किया गया
सोनीपत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अक्षय पलड़ा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सूचना के अनुसार पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने पलड़ा गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से बने उसके मकान को गिरा दिया। साथ ही यह कार्रवाई हरियाणा पंचायत विभाग के आदेश पर की गई थी।
सोनीपत के गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां की गई जान
सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला देवी का निधन हो गया। सूचना के अनुसार बीमारी के दौरान गलती से कीटनाशक खा लेने के कारण उनकी जान चली गई। जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना भी है।
सोनीपत के खेल स्कूल के प्रिंसिपल अशोक मोर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित, पद से हटाए गए
सोनीपत के राई स्थित प्रदेश के पहले खेल स्कूल मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल अशोक मोर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए हैं। सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की जांच में अशोक मोर दोषी पाए गए। उन पर 2022 में करोड़ों के गबन के आरोप थे। सरकार ने आज अशोक मोर को प्रिंसिपल पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मौसमी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। अशोक मोर पर एक करोड़ से ज्यादा रकम की हेराफेरी और कई अन्य मामलों में घोटाले के आरोप थे।
फाजिलपुर में युवक की बेरहमी से जान ले ली, इलाके में सनसनी
सोनीपत के फाजिलपुर गांव के सेक्टर 12 के पास आउटर रोड पर युवक की बेरहमी से जान ले ली गई। युवक सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था। उसके शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से लगभग 12 वार किए गए। वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। युवक की हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
हरियाणा के सोनीपत में निजी अस्पतालों ने बंद की आयुष्मान योजना सेवाएं
हरियाणा में निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज बंद कर दिया है। सूचना के अनुसार सोनीपत में आईएमए से जुड़े सभी निजी अस्पतालों ने आयुष्मान ओपीडी सेवाएं रोक दी हैं। वहीं अस्पतालों का आरोप है कि सरकार इलाज के भुगतान में देरी कर रही है और आईएमए प्रधान डॉ. सुशील सरोहा ने सरकार को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया है। आपको बता दें कि आगे की रणनीति हरियाणा आईएमए की बैठक में तय होगी।
हरियाणा में डॉक्टर दिवस पर सरकारी चिकित्सक मना रहे 'काला दिवस'
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर 'काला दिवस' मना रहे हैं। सूचना के अनुसार सोनीपत सिविल अस्पताल में चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। साथ ही उनकी प्रमुख मांगों में पीजी पॉलिसी में बॉन्ड कम करना, स्पेशलिस्ट कैडर बनाना, एसएमओ की सीधी भर्ती रोकना, एसीपी केस लागू करना और प्रमोशन भी शामिल हैं। वहीं डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि मांगें न मानने पर वे अनिश्चितकालीन तक हड़ताल पर जा सकते हैं।
सोनीपत के गांव सरधाना के पॉवर हाउस पर किसानों का हल्ला बोल
सोनीपत के गांव सरधाना में स्थित पॉवर हाउस पर किसानों ने बिजली कटौती को लेकर हंगामा किया। किसानों ने सरकार और बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अपनी जान ले लेंगे। खेतों में धान की फसल खराब हो रही है और अवैध कटौती से भारी परेशानी हो रही है। किसानों ने जल्द से जल्द समाधान की मांग की, अन्यथा उन्होंने पॉवर हाउस को ताला लगाने और कर्मचारियों को बंधक बनाने की धमकी दी।