Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

सोनीपत की जनता को मिली गर्मी से राहत

Jun 01, 2024 10:57:58
Sonipat, Haryana

सोनीपत में बदला मौसम का मिजाज बूंदाबांदी से वहां की जनता को मिली गर्मी से राहत। आपको बता दें कि सोनीपत में लगातार गर्मी से स्थानीय जनता परेशान हो रही थी जिसके बाद सोनीपत में बरसात के बाद तापमान में हल्की से गिरावट आई है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक तापमान अभी भी 45°C के आसपास दर्ज किया जा रहा है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 09:16:31
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: WAIEL AWWAD (WEST ASIA STRATEGIST & JOURNALIST) ON SCO SUMMIT 2025/ PM NARENDRA MODI HOLDS BILATERAL MEETING WITH CHINESE PRESIDENT XI JINPING
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 31, 2025 09:16:27
Patna, Bihar:
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज पटना में प्रधानमंत्री की तुलना स्वामी विवेकानन्द से की और कहा की आज देश जो है अपनी विरासत को वैभव की ओर ले जा रहा हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। इस देश मे स्वामी विवेकानन्द ने किया उसको पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का बचपन का नाम नरेंद्र था प्रधानमंत्री जी का भी नाम नरेंद्र है और स्वामी विवेकानंद ने जो घोषणा की उसे दूसरा नरेंद्र पूरा कर रहा है। आज नित्यानंद राय ने राहुल तेजेस्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर जबरदस्त निशाना साधा कहा कि राहुल तेजेस्वी का यह वोटर अधिकार यात्रा नही था। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के पूज्यनीय माता को गाली देने की यात्रा थी। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम की पूज्यनीय माता एक आदर्श माता थी जो अपने बच्चों को पालने के लिए दूसरों के घरों में वर्तन धोने का काम किया और देश को नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान दिया उनकी माता को गाली दी गयी। नित्यानंद राय ने कहा कि जिस गृह मंत्री ने पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटाया, 2026 तक देश से नक्सल को समाप्त करने को लक्ष्य बनाया उनका सिर काटने का एलान किया। पीएम ने घुसपैठिये को रोकने का जिम्मा गृह मंत्री को दिया उस गृह मंत्री के सिर काटने की बात कही गई। गृह मंत्री ने जेल से सरकार चलाने पर रोक वाले कानून लाया और शुचिता आदर्श को स्थापित किया तो उनका सिर काटने की बात की गई। नित्यानंद राय ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा बिहारियों का अपमान करने के लिए किया गया। PC BYTE नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Aug 31, 2025 09:16:20
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 31 अगस्त 2025 स्लग-SUICIDE एंकर-बेगूसराय में बंद घर से एक विधवा महिला और उसके 11 माह के बेटे का शव फंदे से लटका मिला है। आशंका जताई जा रही है की मां ने पहले अपने 11 माह के पुत्र की गला दबाकर हत्या की और फिर फंदे से लटका दिया और फिर खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतका के मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत स्थित वार्ड नंबर-13 चकवा गांव की है। मृतका की पहचान स्व. चंद्रबली महतो की 21 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी एवं उसके इकलौते पुत्र 11 माह के चिराग मौर्य के रुप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किराय गांव के रहने वाले बैजनाथ सिंह ने अपनी बेटी उर्मिला देवी की शादी चकवा गांव के चंद्रबली महतो से 2 साल पहले किया था। चंद्रवली महतो लोन पर पिकउप लेकर चलता था और पांच माह पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। तब से उसकी पत्नी उर्मिला देवी घर में बेटे चिराग के साथ रह रही थी। पिकअप लोन पर रहने की वजह से किस्त वाले भी लगातार लोन वसूली के लिए दवाब बना रहे थे आर्थिक तंगी एवं पति की मौत से काफी डिप्रेशन में चल रही थी। रात में वह खाना खाकर सोई, सुबह जब काफी देर तक नहीं जगी तो लोगों ने घर के अंदर झांका। जहां साड़ी के फंदे से मां-बेटे की लाश लटकी हुई थी। आशंका जताई है जा रही है कि बेटे की हत्या करने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका के भाई ने बताया कि रात 10 बजे बात हुई थी। उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था। सुबह में करीब 6:30 घटना की सूचना मिली के दोनों की मौत हो गई है। इन लोगों ने मृतका के भैसुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पड़ोसी राम उदगार महतो ने बताया कि हत्या का आरोप गलत है, उसने खुद आत्महत्या किया है। हम पड़ोसी हैं, कभी कोई विवाद नहीं सुने। पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा ने घटना स्थल का जायज लिया और थानाध्यक्ष को सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की दोनों की मौत आत्महत्या है या उसकी हत्या की गई है बाइट- मृतिका के भाई बाइट- मृतिका के भाई बाइट- पड़ोसी
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 31, 2025 09:16:02
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बामनवास स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल 9414552090 बामनवास,सवाईमाधोपुर एंकर-बामनवास उपखंड के बाटोदा थाना क्षेत्र में विगत रात आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला दरअसल लाडपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात लाडपुरा गांव में बने एक टीनपोश मकान में परिवार के सभी लोग टीवी देख रहे थे। तभी एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से सभी नौ लोग करंट की चपेट में आ गये। मकान के समीप ही ट्रांसफार्मर होने के चलते आकाशीय बिजली का प्रभाव अधिक नजर आया। ऐसे में 14 वर्ष की क्रांति खारवाल की मौत हो गई। वहीं शेष आठ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास लाया गया।जिनमें तीन गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के बाद एडीएम रामकिशोर मीना, गंगापुर एसडीएम बृजेंद्र मीना गंगापुर सिटी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी।वहीं स्थानीय बामनवास एसडीएम प्रियंका कडेला भी अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते भर तक क्षेत्र में मेघगर्जन- आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाइट-किरोडीलाल,एएसआई बाइट परिजन
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 31, 2025 09:15:55
Noida, Uttar Pradesh:
चीन में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई... संबंधों को सुधारने की कोशिश हो रही है... इसे एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है... ऐसे में कांग्रेस या समाजवादी पार्टी की ओर से गलवान की बात करना... सरकार की पहल पर सवाल उठाना कितना सही या गलत है- दीपक बोहरा former diplomat
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 31, 2025 09:15:35
Delhi, Delhi:
लाल किले में होने वाली सबसे धार्मिक रामलीला कमेटी में भूमि पूजन के मौके पर नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची इस मौके पर नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी साथ ही लोकल फोर वोकल एक बड़ा संदेश भी दिया कहा कि इस बार त्योहारों पर मिठाई की मिठास स्वदेशी हो यही मंत्र आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ा मंत्र होगा टी टी बांसुरी स्वराज संसद नई दिल्ली
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 31, 2025 09:15:22
Delhi, Delhi:
लाल किले के प्रांगण में होने वाली 2 साल पुरानी धार्मिक रामलीला का आज भूमि पूजन का आयोजन किया गया भूमि पूजन के आयोजन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पहुंची साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अन्य नेता भी भूमि पूजन पर पहुंचे बाइट वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली मुख्तार अब्बास नकवी लाल किले के प्रांगण में होने वाली ग्रामीण दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला है आयोग आयोजकों का कहना है आज से रामलीला की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है Wkt
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 09:15:13
Noida, Uttar Pradesh:
Humanoid robot, Xiao He, steals the show at SCO venue. Interview with her for Hindi reporter- Sidhant Sibbal
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 09:09:18
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत आकाशीय बिजली गिरने से बरखेड़ा क्षेत्र के आमखेड़ा निवासी पेट्रोल पंप के चौकीदार जितेंद्र (40 वर्ष) पुत्र स्व. रमेश सिंह यादव की मौत
3
comment0
Report
Aug 31, 2025 09:05:52
Naugarh, Uttar Pradesh:
नौगढ़ क्षेत्र के अमृतपुर गांव मे रविवार सुबह 08 बजे नदी का जल स्तर घटने के बाद एक विशाल मगरमच्छ गांव के रिहासी इलाके मे पहुंच गया। वही ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को खटिये के नीचे सोता देख मौके पर भारी संख्या मे जमा हो गये, तथा मामले कि सुचना वन विभाग को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने ग्रामीणों को सहायता से मगरमच्छ को पकड़ कर अपने काबू मे किया
2
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 31, 2025 09:04:19
Panna, Madhya Pradesh:
मौसमी बीमारियों (वायरल बुखार) के चलते जिला अस्पताल में ओपीडी में पहुंच रहे प्रतिदिन एक हजार तक मरीज डॉक्टर ने लोगों से भीड़ से बचने सावधानी बरतने की अपील की PTC भी शामिल है सर एंकर -- पन्ना जिले में इन दोनों मौसमी बीमारियों का अधिक प्रभाव देखा जा रहा है । सर्दी खांसी बुखार के अधिकांश मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं । जिला अस्पताल की ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) में इन दोनों खासी भीड़ देखी जा रही है ।और किसी-किसी दिन 1000 के आसपास प्रभावित लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं । अधिक बारिश के बाद तेज धूप निकलने से मौसम में जो उमस बढ़ रही है इस मौसमी बदलाव के चलते सर्दी खांसी बुखार का प्रकोप अत्यधिक देखा जा रहा है ।जिसमें बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी प्रभावित हो रहे हैं। पन्ना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ओपीडी पर आने वाले मरीजों की संख्या 1000 तक भी पहुंच रही है उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में भीड़ से बचे, साफ स्वच्छ पानी पिए एवं अपने आसपास साफ सफाई भी रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज अवश्य करवाये। जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। वाइट डॉक्टर राजेश प्रसाद तिवारी सीएमएचओ पन्ना WT PIYUSH SHUKLA PANNA
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 31, 2025 09:03:59
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के तखतपुर से लगे ग्राम परसा कपा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पाठ बाबा मंदिर के पुजारी, जागेश्वर पाठक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रिटिकल तरीके से कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और मौके पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।प्रथम दृष्टया यह हत्या काफी योजनाबद्ध और निर्मम तरीके से की गई प्रतीत हो रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह और आर्थिक कोण जैसे पहलुओं की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।फिलहाल पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट - रजनेश सिंह एसएसपी बिलासपुर
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 31, 2025 09:03:51
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_YOJNA_R झारखंड सरकार की सबसे प्रतिष्ठित योजना मैंया सम्मान योजना के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस योजना को लेकर राज्य सरकार अब इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का अध्ययन करवाने की तैयारी में है । ये योजना पिछले साल जुलाई महीने में शुरु हुई थी और अगस्त महीने में महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि मिली थी। अब एक बार फिर करम पर्व के अवसर पर राज्य सरकार महिलाओं में खाते में राशि भेजने वाली है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा मैंया सम्मान को लेकर राज्य सरकार को अध्ययन कराने की आवश्यकता नहीं है, ये तो स्पष्ट है मैं सम्मान योजना उनकी वोट दिलाने वाली सबसे सफल योजना थी , इससे महिलाओं को इससे कितना लाभ मिला। 30% महिलाओं का ओरिजन लिस्ट से नाम काट दिया गया और वोट लेते समय कोई अहर्ता नहीं रखी गई थी, बाद में कम के दिया गया। चुनाव में उनको तत्काल लाभ मिल गया, पांच साल तक शासन होगा और फिर कोई लोक लुभावनी योजना लायेंगे, पर जनता समझ गई है बार बार नहीं ठगे जाएंगे। बाइट ... प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, मैंया सम्मान योजना जब महा गठबंधन की सरकार जब लेकर आई थी , तो किसी वोट बैंक के लिए नहीं लाई थी, इस योजना के माध्यम से सरकार की सोच थी निचले पायदान पर बैठी माताओं और बहनों को आर्थिक रुप से जो कमजोर हैं उनको सबलता प्रदान किया जाए, उसी कड़ी में मैंया सम्मान योजना लागू हुआ और आज खुशी है इस योजना का लाभ मिल रहा है, कुछ गड़बड़ियां आई थी सामने , उसको दूर करने का काम किया गया। जब राशि महिलाओं के खाते में पहुंचाती है तो उससे आर्थिक और सामाजिक तौर पर जीवन ने बढ़ोतरी होती है। ये राशि झारखंड के बाजारों में खर्च हो रहे हैं। बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस जे एम एम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, स्पष्ट अंतर दिखता है एक सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री जिन्होंने जो कहा सो किया, हम जुमलेबाजी नहीं करते और किसी की भावना से नहीं खेलते हैं। चुनाव के बाद भी योजना जारी है और राशि खाते में जा रही है। त्यौहार के अवसर पर खास कर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ये दिल्ली की सरकार नहीं जो चुनाव के समय वादे कुछ करती है और वादों पर अमल नहीं करती। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं भी इस योजना के शुरु होने उत्साहित हैं। महिलाओं का कहना है ये योजना महिलाओं के राज्य सरकार की सबसे अच्छी योजना है, अब महिलाएं इस पैसे का इस्तेमाल अपने तरीके से करती हैं। बच्चों की पढ़ाई हो अपने जरुरत की चीजें हो या बच्चों के जरूरत की , किसी से मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती बाइट ... सेविका बाइट ...लाभुक बाइट ...लाभुक बाइट ...लाभुक एफवीओ ... झारखंड में लागू किए गए मैया सम्मान योजना के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं, पिछले साल जुलाई में ही इसकी शुरुआत हुई थी और अगस्त में महिलाओं के खाते में पहली किस्त आई थी। अब राज्य सरकार इस योजना से पड़ने वाले सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का अध्ययन भी करवाने की तैयारी में है। रांची से कुमार चंदन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 31, 2025 09:03:20
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- खजाने की आस में मिट्टी धंसने से किशोर की मौत ANCHOR-- कौशाम्बी ज़िले के ऐतिहासिक कोसम इनाम किला क्षेत्र में खजाने की खोज जानलेवा साबित हुई। मिट्टी का टीला धंसने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लोग चोरी-छिपे किले में खजाने की तलाश में खोदाई करते हैं। कौशाम्बी ब्लॉक के कोसम इनाम में राजा उदयन का प्रसिद्ध किला है, जो करीब 36 सौ बीघे में फैला है। शनिवार को यहां खजाने की आस में खोदाई की जा रही थी। इस दौरान मिट्टी का एक बड़ा टीला धंस गया। मलबे के नीचे दबकर अनमोल नाम के 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंगल और शिवम नाम के दो अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और मिट्टी हटाने की कोशिश की, लेकिन जेसीबी से मलबा हटाने के बाद भी अनमोल को नहीं बचाया जा सका। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां खेती-बाड़ी की अनुमति है, लेकिन कुछ लोग चोरी-छिपे खजाने की तलाश में खुदाई करते रहते हैं। गौरतलब है कि 1957 से 59 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम ने भी यहां खुदाई कर सिक्के, मिट्टी के बर्तन और मूर्तियां खोज निकाली थीं। तभी से स्थानीय लोगों में खजाने की अफवाहें फैल गईं और आज इस जुनून ने एक मासूम की जान ले ली। इतिहास की तलाश में पुरातत्व विभाग खुदाई करता है, लेकिन अंधविश्वास और खजाने के लालच में लोग अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 31, 2025 09:03:11
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ନିଖିଳ ଭାରତ ସ୍ବାୟତ ଶାସନ ଦିବସ ଅବସରରେ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ପୌର ପରିଷଦ ପକ୍ଷରୁ ଆୟୋଜିତ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ଯୋଗ ଦେଲେ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ ।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top