Back
सिरसा में स्ट्रीट डॉग फ्री के आदेश: प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये
VKVIJAY KUMAR
Nov 17, 2025 13:09:15
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सिरसा जिला में शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों सहित अन्य संस्थानों को स्ट्रीट डॉग फ्री बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। सिरसा के एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने इस दिशा में सिरसा जिला के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सभी विभागों को अपने अपने विभाग में स्ट्रीट डॉग फ्री करने के लिए आदेश दे दिए है जिस पर अब विभागों ने भी अपने कर्मचारियों को इस आदेश की जल्द से जल्द पालना करने के ऑर्डर जारी कर दिए है। रोडवेज विभाग ने भी अपने परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जल्द अभियान शुरू करने का दावा किया है। इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए, ताकि आमजन स्ट्रीट डॉग से संबंधित समस्या बारे अपनी शिकायत कर सकें।
वोल 1 अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने अपने कार्यालय मेंं पशु नियंत्रण अधिनियम, 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन बारे आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों को स्ट्रीट डॉग से मुक्त रखने की कार्य योजना बनाने व इसके बेहतर क्रियान्वयन बारे विचार-विमर्श किया गया। सभी संबंधित संस्थानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिसर में कोई भी स्ट्रीट डॉग मौजूद न हो। शिक्षण व अन्य संस्थानों को अपने परिसरों की चारदीवारी करनी होगी ताकि कुत्ते अंदर प्रवेश न कर सकें। प्रत्येक संस्थान को नगर परिषद को स्ट्रीट डॉग फ्री होने का आधिकारिक प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। कुत्तों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद जल्द ही एजेंसी को नियुक्त करेगी। एजेंसी सडक़ों पर घूमने वाले कुत्तों को पकडऩे का काम करेंगी। पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके और रेबीज जैसी बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। यदि कोई कुत्ता काटता है, तो उसे तुरंत उस स्थान से हटाकर विशेष रूप से बनाए गए सेल्टर होम में ले जाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक नगर परिषद क्षेत्र में एक सेल्टर होम स्थापित किया जाएगा ताकि ऐसे मामलों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सके। इन उपायों का उद्देश्य जन सुरक्षा सुनिश्चित करना और पशु कल्याण के बीच संतुलन स्थापित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक हेल्प नंबर भी जारी किया जाए, जिस पर आमजन स्ट्रीट डॉग बारे शिकायत दर्ज करवा सके। इसके अलावा स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाए । उन्होंने आमजन से अपील की कि कुत्तों को खुले में सार्वजनिक स्थलों पर खाना न डालें, ऐसा करना प्रतिबंधित है। प्रदेश के सिरसा में बढ़ते आवारा कुत्तों के खतरे को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और खेल मैदान जैसे सार्वजनिक स्थान आवारा कुत्तों से पूरी तरह मुक्त रहें।
वोल 2 इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग के ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिरसा के डीसी द्वारा मीटिंग में सार्वजनिक स्थानों और बस स्टैंड परिसर से आवारा कुत्तों से मुक्त रखने के निर्देश जारी किए गए है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नोडल ऑफिसर भी जल्द नियुक्त किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने आदेश दिए है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जल्द से जल्द पालना की जाए।
उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग में कुछ कर्मचारी आवारा कुत्तों को खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाते है जिस वजह से आवारा कुत्ते बस स्टैंड परिसर में आते रहते है। ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किए है कि आवारा कुत्तों को बस स्टैंड परिसर में खाने पीने का सामान उपलब्ध नहीं करवाए जिससे बस स्टैंड परिसर में घूमने वाले कुत्ते बस स्टैंड परिसर से बाहर चले जाए। इसके साथ ही जो आवारा कुत्ते सिरसा बस स्टैंड परिसर में घूम रहे है जिला प्रशासन से संपर्क साधकर कुत्तों को बस स्टैंड परिसर से हटवाया जाए।
बाइट सुधीर कुमार , ट्रैफिक मैनेजर , हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो。
104
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSATYENDRA PARMAR
FollowNov 17, 2025 15:00:350
Report
पूर्व प्रधान के घर बड़ी चोरी की वारदात, रात में दरवाज़ों पर बाहर से बांधी गई कुंडी — ग्रामीणों में द
25
Report
NSNivedita Shukla
FollowNov 17, 2025 14:49:4935
Report
HBHemang Barua
FollowNov 17, 2025 14:49:39Noida, Uttar Pradesh:DU suspends Deepika Jha from the post of Jt Secretary DUSU for two months following an inquiry into the BR Ambedkar College incident. She assaulted a professor on the college premises.
35
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowNov 17, 2025 14:49:3133
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 17, 2025 14:49:0932
Report
VSVishnu Sharma1
FollowNov 17, 2025 14:49:0233
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowNov 17, 2025 14:48:3334
Report
35
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 17, 2025 14:48:090
Report
HBHemang Barua
FollowNov 17, 2025 14:47:550
Report
RSRajendra sharma
FollowNov 17, 2025 14:47:380
Report
RJRahul Joshi
FollowNov 17, 2025 14:47:210
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 17, 2025 14:47:090
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 17, 2025 14:46:550
Report