Back
HKRNL ने सिरसा रोडवेज कंडक्टर को बर्खास्त किया: ड्यूटी के दौरान वीडियो और अभद्र व्यवहार
VKVIJAY KUMAR
Jan 29, 2026 13:50:42
Sirsa, Haryana
एंकर रीड हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने सिरसा रोडवेज में तैनात एक कंडक्टर को गंभीर अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया है। कंडक्टर पर आरोप था कि वह चलती बस में ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड करता था, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती थी। इसके साथ ही उस पर बस में सवार यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने के भी कई आरोप सामने आए थे। वोल 1 रोडवेज सिरसा डिपो के महाप्रबंधक अनित कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रोडवेज विभाग के अनुसार, कंडक्टर की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। यात्रियों ने आरोप लगाया कि कंडक्टर टिकट जांच और ड्यूटी के समय मोबाइल फोन में व्यस्त रहता था और कई बार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी करता था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में वह वर्दी में ही अनुशासनहीन हरकतें करता दिखाई दिया, जिससे विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही आरोपी कंडक्टर कई दफा बस भी चलाता हुआ पाया गया था जिसकी वीडियो कंडक्टर द्वारा ही इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी जबकि नियम अनुसार कंडक्टर आपातकालीन स्थिति के अलावा बस नहीं चला सकता। बताया जाता है कि आरोपी कंडक्टर द्वारा एक किन्नर , पुलिस कर्मी और एक अन्य सरकारी कर्मचारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था जिसकी शिकायत रोडवेज विभाग को दी गई जिसके बाद आरोपी कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई। कंडक्टर के खिलाफ एक बार पहले भी कार्रवाई की गई थी 2025 के अक्टूबर महीने में कंडक्टर को रोडवेज विभाग द्वारा सस्पेंड किया गया था लेकिन कंडक्टर ने कोर्ट की शरण ली जिसके बाद कोर्ट ने सिरसा रोडवेज को दोबारा से जांच करने के आदेश दिए और अब HKRNL विभाग ने आरोपी कंडक्टर को टर्मिनेट यानि बर्खास्त कर दिया गया। मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। कंडक्टर पर रोडवेज विभाग के ट्रैफिक मैनेजर को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया। बताया गया कि विभागीय कार्रवाई से नाराज होकर उसने ट्रैफिक मैनेजर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना के बाद विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कंडक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया। विभागीय नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी या अर्ध-सरकारी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। HKRNL और रोडवेज विभाग ने संयुक्त रूप से मामले की जांच की। सभी आरोपों की पुष्टि होने के बाद कंडक्टर को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा, विभाग की गरिमा और अनुशासन से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोडवेज विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अनुशासनहीनता सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें और यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखें। इस कार्रवाई के बाद रोडवेज कर्मचारियों और आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग का कहना है कि यह कदम कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने और यात्रियों का भरोसा कायम रखने के लिए जरूरी था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJan 29, 2026 15:01:580
Report
DRDamodar Raigar
FollowJan 29, 2026 15:00:370
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में यूजीसी के नए नियमों को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है वही विद्यालय के शिक्षकों और समाजसेवियों से यूजीसी के नए नियम को लेकर एक खास चर्चा
71
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJan 29, 2026 14:48:000
Report
PKPushpender Kumar
FollowJan 29, 2026 14:47:350
Report
DGDeepak Goyal
FollowJan 29, 2026 14:47:220
Report
PKPushpender Kumar
FollowJan 29, 2026 14:47:040
Report
PKPushpender Kumar
FollowJan 29, 2026 14:46:500
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJan 29, 2026 14:46:190
Report