Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

कांग्रेस पूर्व CM भूपेंद्र सिंह का चुनाव को लेकर बयान- बीजेपी का गिरा ग्राफ, हरियाणा में सुपड़ा साफ

Jun 01, 2024 07:09:13
Rohtak, Haryana

रोहतक में पूर्व CM व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया कि लोकसभा में हरियाणा से बीजेपी का सुपड़ा साफ हो सकता है। क्योंकि चुनाव में जनता का रुझान पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आया, अब भाजपा नेता भी हार के बहाने ढूंढने लगे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए बोगस वोटिंग के आरोप ही उनकी हार की स्वीकृति है। हार की बौखलाहट में ही बीजेपी के पूर्व CM अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। रोहतक में भूपेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Aug 31, 2025 09:02:26
Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा दौसा जिले के लालसोट की ढोलावास ग्राम पंचायत के शाहजहांपुर गांव का बारिश के चलते रास्ता खराब होने से ग्रामीणों की मांग पर पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से रास्ते का समतलीकरण कर दुरुस्त किया गया ताकि ग्रामीण सुगमता से आवाजाही कर सके
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 31, 2025 09:02:19
Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा दौसा के लालसोट से डिग्गी कल्याण जी महाराज की 47वीं पदयात्रा रवाना हुई यात्रा से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई तो वहीं गाजेबाजे के साथ पद यात्रियों को रवानगी दी गई इस दौरान पूरा कस्बा डिग्गी कल्याण जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 31, 2025 09:02:10
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद सर्किट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महिला प्रकोष्ठ की ओर से संवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। रश्मि प्रकाश जो 2024 के विधानसभा चुनाव में चतरा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी रह चुकी हैं, का राजद महिला नेत्रियों और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। मिडिया से करते हुए रश्मि प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है ताकि वे संगठन और नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद मजबूत प्रदर्शन करेगी और जनता के समर्थन से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बाइट -- रशमी प्रकाश , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजद
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 31, 2025 09:01:49
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : रविवार को शहर के बुलाकी रोड़ स्थित स्व. वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की ढलाई की शुरुआत की. कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई. लंबे समय से इस मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा की जा रही थी. मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा ढलाई की शुरुआत किए जाने के बाद लोगों ने इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है. इस मंदिर के निर्माण से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. मंदिर निर्माण की इस शुरुआत को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और गणमान्य उपस्थित रहे. बाईट : सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री नगर विकास मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 31, 2025 09:01:09
Munger, Bihar:
कर्मा - धर्मा पूजा के लिए ग्रामीण बच्चियों के साथ खर पतवाड़ लाने गयी विवाहिता महिला की बाढ़ के पानी डूबकर हुई मौत .परिजनों का रो रो के बुरा हाल। मुंगेर दरअसल मामला है की बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड हाल्ट के कल्याण टोला जखराज बाबा स्थान के पास बाढ़ के पानी में स्नान कर रही 23 वर्षीय विवाहित महिला ललिता कुमारी की डूबकर मौत हो गयी. मृतिका महिला चार दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके भेलवा टोला आयी थी। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो -रो के बुरा हाल है। मृतिका का बड़ा भाई मंटुश ने बताया की आज मेरी छोटी बहन ललिता कुमारी अपनी आस -पास लगभग 15 ग्रामीण बच्चियों के साथ कर्मा- धर्मा पूजा के लिए खर पतवार ( कुश )लाने के लिए ऋषिकुंड हाल्ट के पास कल्याण टोला गयी थी, वही लौंटने के क्रम में सभी जखराज बाबा स्थान के पास बाढ़ की आयी पानी में स्नान करने लगी ,वही ललिता गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगी। ललिता को डूबते देख स्नान कर रही बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया , जिसके बाद आसपास बैठे लोगो बच्चियों को शोर सुनकर डूब रहे ललिता को बचाने का प्रयास किया और उसे पानी से निकाला , उसके बाद हमलोगो ने ललिता को बचाने के लिए किसी तरह उसे बरियारपुर प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने उसे मुंगेर सदर अस्तपताल रेफर कर दिया जंहा एम्बुलेश से मुंगेर लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया की ललिता तीन भाई में एक बहन थी और ढाई साल पुर्ब इसकी शादी लखीसराय जिले के खाबा ननकी टोला निवासी जितेंद्र महतो से हुई थी। जितेंद्र महतो बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता है। वही मृतिका के परिजनों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , वही घटना की जानकारी मिलने के बाद ललिता के ससुराल वाले सदर अस्तपताल पहुंचे वही आपको बता है एक महीने के अंदर अभी तक बाढ़ के पानी से लगभग एक दर्जन लोगो को डूबकर मौत हो चुकी है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 31, 2025 09:00:49
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना अखिलेश यादव का बयान बीजेपी पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद करती है जिसको लेकर के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि उनका आरोप में कहीं कोई दम नहीं है बे बुनियाद पर टिका उनका आरोप है. उन लोगों को यह डर लग रहा है कि अभी बिहार में महागठबंधन के लोग बर्बाद हो रहे हैं और पैर तले जमीन खिसक चूका है. इसके बाद बंगाल और उत्तर प्रदेश का भी यही हाल होने वाला है विपक्ष नाम का कोई चीज नहीं रह जाएगा. मोदी पूरे देश को भरोसा है. मोदी है तो बिहार उत्तर प्रदेश और बंगाल विकसित होगा और देश भी विकसित होगा. जिस तरह से हमारा जीडीपी आगे बढ़ रहा है हम सभी भारत को विश्व गुरु बढ़ाने में आगे बढ़ रहे हैं. और लोगों को इसलिए भरोसा भी है लेकिन बाहर से जो भी नेता आते हैं उनको अनाप-शनाप बकने के अलावा कोई दूसरा मतलब नहीं है. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से नंगा नाच उन लोगों के राज में हुआ आज कोई कह नहीं सकता है कि नंगा नाच आज हो रहा है. आज सब कोई अमन चैन और शांति और विकास के रास्ते प्रशस्त है. बिहार के लोग विकसित बिहार जा रहे हैं इसलिए फिर से मोदी जी के दिशा निर्देशों पर चलने वाली सरकार मोदी जी के साथ में रहकर कैसे चलने वाली सरकार ही चाहिए फिर से यहां एनडीए की सरकार ही बनेगी. और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. महुआ मोइत्रा के दिए गये बयान को लेकर के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह जो बयान है वह भी बयान देकर के सुर्खियों में आना चाहती है. देश में किस तरीके से उनकी स्थित पर किरकिरी हुई थी. लेकिन आकर के कुछ बोल देना और बोल करके मीडिया में बने रहने के लिए बोलना हमें लगता है कि दोनों में काफी अंतर है. देश के गृह मंत्री जी आज देश में जिस तरीका से सीमाओं को मजबूती के बाद देश के अंदर के आतंकवाद को समाप्त करने के बाद हो हमारा गृह मंत्रालय काफी आगे बढ़कर आतंकवादियों पर उनके ऊपर काबू पा रहा है हमला भी कर रहा है. और आगे पूरे भारत अमन चैन और शांति जिस तरीके से पूर्व में देश रहा है उसी तरह अमन चैन और चाहिए. ऐसे जो विपक्ष के तिरुमल कांग्रेस के सांसद आकर के जो बोली उसके लिए मैं कठोर शब्द से भरतष्णा करता हूं वैसे लोगो को जवाब जनता देगी. अखिलेश यादव के मगध से बीजेपी को हटाने का काम करने वाले बयान को लेकर सांसद ने कहा कि समय बताया कि कौन हटायेगा. समय बताएगा की महागठबंधन खत्म होगा कि NDA आगे बढ़ेगा समय बताएगा. बाइट : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद बीजेपी
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 31, 2025 09:00:24
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह शहर के महादेव तालाब रोड में कुछ रोहंगिया घुसपैठियों के आने की सूचना पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की है, करीब 60 महिला - पुरुष और बच्चे इसमें शामिल है. इनलोगों का कहना है कि ये लोग यूपी से आए हैं और फेरी करते हुए कालीन बेचते हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि यन्हा आने और कैम्प लगाकर रहने के लिए कोई सूचना पहले से नहीं दी गई है. इसलिए सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाना लाया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों को रोहंगिया मुसलमान होने की सूचना पर हिरासत में लिया गया है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Aug 31, 2025 09:00:15
Noida, Uttar Pradesh:
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਰਾਜਪਾਲ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਦੌਰਾਨ ਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਸੰਤ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸੀਚੇਵਾਲ ਨਾਲ ਟੈਲੀਫੋਨ ਤੇ ਕੀਤੀ ਗੱਲਬਾਤ, ਹੜ੍ਹ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਦਾ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ... ਇੱਕ ਵੀਡੀਓ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਤੇ ਖੂਬ ਵਾਇਰਲ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਰਾਜਪਾਲ ਗੁਲਾਬ ਚੰਦ ਕਟਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਅਤੇ ਵਾਤਾਵਰਣ ਪ੍ਰੇਮੀ ਸੰਤ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸੀਚੇਵਾਲ ਦੇ ਨਾਲ ਟੈਲੀਫੋਨ ਦੇ ਜਰੀਏ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਕੇ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਹੜਾ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਵੀਡੀਓ ਚ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਰਾਜਪਾਲ ਗੁਲਾਬ ਚੰਦ ਕਟਾਰੀਆ ਨੂੰ ਸਮੁੱਚੀ ਹਾਲਾਤਾਂ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਸੰਕਟ ਦੀ ਘੜੀ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 31, 2025 08:49:25
Noida, Uttar Pradesh:
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On the INDIA alliance's 'Voter Adhikar Yatra', former Haryana CM and Congress leader Bhupendra Singh Hooda says, "Rahul Gandhi explained what game was played with the votes in Karnataka, Maharashtra, and Haryana, which is in front of you... This is why all countries in the world are using ballots for elections instead of EVMs. The elections should be held using ballot."
3
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 31, 2025 08:49:21
Hamirpur, Himachal Pradesh:
मामूली विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला,हमले में घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी..।। ANK-:यूपी के हमीरपुर जिले में मामूली विवाद में दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया...जिसे इलाज के लिए परिजनों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है....वही घटना की सूचना पर पुलिस अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है....। V/O-:मामला सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग गांव का है...जहां का निवासी अंकित खंगार बीती देर रात गांव के खेरापति मंदिर के पास बैठा हुआ था तभी गांव के ही सुंदरम तिवारी और राघव प्रजापति ने मामूली विवाद के बाद अंकित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया... जिससे गले में चाकू लगने से अंकित बुरी तरह घायल हो गया यह देख जब अंकित का भाई बीच बचाव करने पहुंचा तब आरोपी मौके से भाग निकले....जिसके बाद परिजन आनन फानन में अंकित को इलाज के लिए सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है...फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए है अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुटी हुई है....वही पुलिस से हुई बातचीत के मुताबिक आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगडा हुआ है... झगड़े के दौरान अंकित के गले में ब्लेड लगी है...... मामले की जांच की जा रही है....।। BYTE:-अंकित (घायल) BYTE:- रामआसरे (घायल का पिता)
6
comment0
Report
Aug 31, 2025 08:49:20
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां सपा नेता के भतीजे पर हुई फायरिंग मामले में नया मोड आया है। पुलिस ने इस गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि सपा नेता का घायल भतीजा ही इस गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला है। सपा नेता के भतीजे मुन्साद ने ही अपने साथियों से खुद को गोली लगवाई थी और दूसरे पक्ष के लोगों को फसाने का प्रयास कर रहा था। सपा नेता के भतीजे मुन्साद का दूसरे पक्ष के साथ पैसे के लेन देन का विवाद है। व दूसरे पक्ष ने मुन्साद पर मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है। इसी सब के चलते मुन्साद ने इस झूठे गोलीकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में शामिल जमालू व फुरकान को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद की है।
1
comment0
Report
Aug 31, 2025 08:49:18
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जफराबाद अन्तर्गत वायरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए असलहा बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, उक्त के संबध में क्षेत्राधिकारी नगर, श्री देवेश सिंह की बाईट
2
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 31, 2025 08:49:14
Moradabad, Uttar Pradesh:
एंकर :- मुरादाबाद मे एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारधार चाकू से नाक काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया, महिला के पति ने एक दिन पहले महिला कों जलाकर मारने की कोशिश की और जब वो भागकर पुलिस के पास पहुंची तो दोनों मे समझौता हो गया और आगे से ऐसा ना करने की बात कही, महिला थाने से बेटी सहित सीधा अपनी माँ के यहाँ चली गई और रात कों रुकने के बाद जब अगली सुबह अपने पति के घर बेटी के कपडे लेने गई तो पीछे से आये पति ने एकदम से चाकू से हमला कर उसकी नाक काट दी बचाव करने के चक्कर मे महिला का होंठ और हाथ भी चाकू से कट गया लेकिन जैसे ही पति ने देखा की पत्नी की माँ आ रही है और बेटी भी दरबाजे पर रो रही है तो पकड़े जाने के ड़र से वो मौके से फरार ही गया, पति का नाम चाँद है जिसकी तलाश मे पुलिस लगी हुई है, फिलहाल महिला कों गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ से उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने उसको हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया और अभी भी उसकी हालत नाजुक है। आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही मे जुट गई है। Vo1 :- महिला की बहन रवीना का आरोप है की कल इनका झगड़ा हो गया था इनके शोहर से वो इनपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर साथ मे मर रहे थे उसके बाद इन्होने थाने जाकर एफआईआर लिखवाई जहाँ से इनका फैसला हो गया लेकिन अब वो सुबह ही आया और इनकी नाक काट कर चला गया ये तो अपनी बेटी के कपडे लेने गयीं थी, बहन का कहना है की जीजा ने चाकू से हमला किया, रात तो ये हमारे पास सो गयीं थी सुबह ये अपनी बेटी के कपडे लेने गयीं थी और जैसे ही इन्होने घर का ताला खोला वो पीछे से आकर इनपर हमला करके चला गया, आरोप कारखाने मे पालिश का काम करता है, इनकी शादी 7 से 8 साल पहले हुई थी इनकी एक ही बेटी है वो भी इन्होने गोद ली है, अब इनको मुरादाबाद से मेरठ के लिए रेफर कर दिया है क्योंकि इनकी हालत सीरियस है। Byte :- रवीना, घायल महिला की बहन। Vo 2:- घायल महिला की माँ का कहना है ये सुबह मेरे घर से उठकर गयीं इन्होने ताला खोला और जो वहां जो पेट्रोल पड़ा हुआ था वो झाड़ू से उसको साफ करने लगी मुझे दूध की थैली लाने कों पैसे दिए जब मे लेकर आयी तो देखा इसकी लड़की दरबाजे पर रोने लगी जब मे उसको देख कर भागी तो अंदर से इनके रोते हुए आने की आवाजे आने लगी देखा तो खून ही खून बह रहा था और चाँद भाग गया एकदम निकल कर जो की इनका पति है ये 10 साल से झेल रही थी अब सबके सामने वो कह देता है यार दोस्तों से कहलवाता है की मेने तलाक दे दिया ऐसे ही कहता था आये दिन की चाकू चुरियो के ड़र से इसने हमें नहीं बताया, आमने सामने घर था तो रात कों 2 बजे रोने की आवाजे आयी तो हम सब लोग खडे हो गए और गांव वाले इसके ड़र की वजह से कोई बयान नहीं देता ना कोई ड़र की वजह से आता, कल हद से ज्यादा तब हो गयी ये बोला मे बाहर जाऊंगा खाना बनाकर दो तो इसमें खाना खिलाकर कहा जाओ अब तुम्हारी गाड़ी का टाइम हो गया तो उसने मना कर और पेट्रोल ले आया वो ढलाई का काम करता है तो कहने लगा की मे तुझे मारकर जाऊंगा पेट्रोल लाकर पुरे घर मे छिड़क दिया और गैस सिलेंडर बाहर ले आया। चोट तो आज उसके ऐसे लगी की ये अंदर जा रही थी तो पीछे से उसको दबाया और छुरी से इसकी नाक काट डाली, इसके अलावा हाथ और होंठ भी कटा है, हम सब गली और मोहल्ले वालो ने भागते हुए देखा है उसको घर से। Byte :- चंदा बी, घायल की माँ।
1
comment0
Report
Aug 31, 2025 08:49:04
Mahoba, Uttar Pradesh:
फर्जी रॉयल्टी गिरोह लंबे समय से खनन पट्टाधारकों के सिक्योरिटी पेपरों की चोरी कर उनमें हेराफेरी करता रहा है। इन पेपरों का उपयोग सरकारी निर्माण कार्यों में ठेकेदारों को नकली रॉयल्टी देने और भारी रकम वसूलने के लिए किया जाता था। क्रेशर कारोबारी राम किशोर सिंह ने पुलिस को शिकायती करने के बाद बताया कि इन माफियाओं से उन्हें जान माल का खतरा है।
2
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 31, 2025 08:48:42
Jaisalmer, Rajasthan:
नोट सभी वीडियो बाइट, TVU 79 जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 नोट - सभी फीड TVU 79 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जैसलमेर दौरा, जैसलमेर सर्किट हॉउस मे जिले अधिकारियों के साथ बैठक कर जैसलमेर किले के संरक्षण पर की चर्चा जैसलमेर दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना — एसआई भर्ती पर भी दी प्रतिक्रिया जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सुंदर दुर्गा के संरक्षण को लेकर विशेष चर्चा की और दुर्ग क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों व अन्य गतिविधियों को लेकर जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। वही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने जैसलमेर दौरे के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शेखावत ने कहा कि जो लोग संविधान की किताब जेब में रखते हैं, वही सबसे पहले उसकी मर्यादा भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मां हमेशा आदरणीय होती है, चाहे किसी की भी क्यों न हो। राहुल गांधी के इस बयान से लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। शेखावत ने कहा कि यह बयान उनके चरित्र विकास पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कह चुके हैं कि हम कामदार हैं, जबकि राहुल गांधी नामदार राजनीति करते हैं। भाजपा काम और विकास की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस व्यक्तिगत हमलों तक सीमित हो गई है। शेखावत ने कांग्रेस नेतृत्व से जनता से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में मां का सम्मान सर्वोपरि है, इसे कोई भी नहीं तोड़ सकता। साथ ही चेतावनी दी कि जनता राहुल गांधी को इस बयान का जवाब जरूर देगी। एसआई भर्ती मामले पर प्रतिक्रिया राजस्थान एसआई भर्ती रद्द होने के मामले में शेखावत ने कहा कि कोर्ट ने यह फैसला राज्य सरकार पर छोड़ा है। भर्ती को रद्द करने की बजाय दोषियों को सजा देना ही सही राह है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सेवा कर रहे युवाओं पर संकट नहीं आना चाहिए। कुछ लोगों की गलती की वजह से पूरी भर्ती रद्द करना गलत है। शेखावत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा शुरू से यही रही है कि दोषियों को सजा मिले और योग्य अभ्यर्थियों को न्याय। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस पर गहन समीक्षा कर जल्द स्थिति स्पष्ट करेगी। सैकड़ों युवाओं ने कठिन परिश्रम और ट्रेनिंग पूरी की है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। बाइट -गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री l
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top