Back
Surender Singh
Rohtak124001

आप पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की कर रही है तैयारी, बोले- सुशील गुप्ता

SSSurender Singh Jun 14, 2024 11:52:20
Rohtak, Haryana:
रोहतक में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन हरियाणा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का सहयोग ना करती तो हरियाणा में लोकसभा के नतीजे कुछ और ही होते। वे दावे से यह कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने 10 की 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की दिल जान से मदद की है। सुशील गुप्ता आज रोहतक स्थित आम आदमी पार्टी जोनल कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
0
Report
Rohtak124001

रोहतक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे अरविंद शर्मा ने पार्टी के नेताओं पर लगाया भीतरी घात का आरोप

SSSurender Singh Jun 10, 2024 13:11:08
Rohtak, Haryana:

अरविंद शर्मा ने बोगस वोट और भीतरी घात को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन दीपेंद्र हुडा ने कहा कि बोगस वोट तो डाले ही गए थे लेकिन इस बार आपकी पार्टी के नेताओं ने हमारी मदद की। शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बता दी है। चुनाव में पहले भी बोगस वोट डलते थे लेकिन इस बार यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है।

0
Report
Rohtak124001

रोहतक में एमडीयू के स्टूडेंट्स ने पांच गुना बड़ी फीस के विरोध में मुख्य द्वार पर तले पकोड़े

SSSurender Singh Jun 03, 2024 12:43:46
Rohtak, Haryana:

दयानंद विश्वविद्यालय की 5 गुना फीस बढ़ाने के विरोध में छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में एमडीयू के गेट के बाहर पकोड़े तल कर विरोध जताया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस फीस को जल्द वापस नहीं लेता है तो सभी विद्यार्थी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कम से कम फीस में विद्यार्थियों को शिक्षा मोहिया करवाना सरकार की जिम्मेदारी है

0
Report
Rohtak124001

कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारी हुई पूरी

SSSurender Singh Jun 03, 2024 12:25:31
Rohtak, Haryana:

रोहतक लोकसभा चुनाव 25 मई को हुई मतदान में 64.4 प्रतिशत वोट हुआ था। रोहतक लोकसभा में नौ विधान सभाएं आते है और मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी । वहीं अगर पुलिस सुरक्षा की बात करे तो एक हजार से भी अधिक पुलिस और पैरा मिल्ट्री के जवान तैनात रहेंगे। आठ राजपत्रित अधिकारी और 20 निरीक्षक पुलिस अधिकारी सुरक्षा भी तैनात रहेंगे। रोहतक जिले की चार लोकसभा की मतगणना कल पुरी होनी है । 

0
Report
Advertisement
Rohtak124001

रोहतक में लगातार तीन दिन से चल रहा मौत का सिलसिला

SSSurender Singh May 31, 2024 12:02:23
Rohtak, Haryana:

रोहतक में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिन में तीन हत्याएं हुई है। इसी क्रम में एक मामला सामने आया है जिसमें गोहाना बाईपास के रोड पर एक युवक की सुबह गोली मार कर हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चला है। 

0
Report
Rohtak124001

कांग्रेस पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह बोले बीजेपी हार के कारण बौखलाहट में दे रहे बयान

SSSurender Singh May 31, 2024 07:16:58
Rohtak, Haryana:

रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान लोकसभा चुनाव में उनकी हार की स्वीकृति है। हार की बौखलाहट में ही बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। जबकि उनके पास ना कर्मचारी को धमकी देने और ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस अधिकार से वो चुनाव के दौरान और अब मतदान होने के बाद भी धमका रहे हैं। पूर्व CM खुद एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं।

0
Report
Rohtak124001

रोहतक में चकबंदी की अनियमितताओं पर किसानों का विरोध, डीसी से मिलने पहुंचे

SSSurender Singh May 30, 2024 12:20:16
Rohtak, Haryana:

रोहतक जिले के गांव निंदाना में खेतों की जमीन की चकबंदी को लेकर आज किसानों का एक समूह डीसी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा। पूर्व सीएम मनोहर लाल के पैतृक जिले में गांव के किसानों ने चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। गांव की 4800 एकड़ जमीन की चकबंदी में कई खामियां हैं जिनके बारे में किसानों ने प्रशासन और सीएम मनोहर लाल को कई बार अवगत कराया है। समाधान न मिलने के कारण गांव के किसान पिछले तीन साल से धरने पर बैठे हैं। किसानों की मुख्य मांग है कि चकबंदी में की गई सभी खामियों को दूर किया जाए।

0
Report