आप पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की कर रही है तैयारी, बोले- सुशील गुप्ता
रोहतक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे अरविंद शर्मा ने पार्टी के नेताओं पर लगाया भीतरी घात का आरोप
अरविंद शर्मा ने बोगस वोट और भीतरी घात को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन दीपेंद्र हुडा ने कहा कि बोगस वोट तो डाले ही गए थे लेकिन इस बार आपकी पार्टी के नेताओं ने हमारी मदद की। शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बता दी है। चुनाव में पहले भी बोगस वोट डलते थे लेकिन इस बार यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है।
रोहतक में एमडीयू के स्टूडेंट्स ने पांच गुना बड़ी फीस के विरोध में मुख्य द्वार पर तले पकोड़े
दयानंद विश्वविद्यालय की 5 गुना फीस बढ़ाने के विरोध में छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में एमडीयू के गेट के बाहर पकोड़े तल कर विरोध जताया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस फीस को जल्द वापस नहीं लेता है तो सभी विद्यार्थी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कम से कम फीस में विद्यार्थियों को शिक्षा मोहिया करवाना सरकार की जिम्मेदारी है
कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारी हुई पूरी
रोहतक लोकसभा चुनाव 25 मई को हुई मतदान में 64.4 प्रतिशत वोट हुआ था। रोहतक लोकसभा में नौ विधान सभाएं आते है और मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी । वहीं अगर पुलिस सुरक्षा की बात करे तो एक हजार से भी अधिक पुलिस और पैरा मिल्ट्री के जवान तैनात रहेंगे। आठ राजपत्रित अधिकारी और 20 निरीक्षक पुलिस अधिकारी सुरक्षा भी तैनात रहेंगे। रोहतक जिले की चार लोकसभा की मतगणना कल पुरी होनी है ।
रोहतक में लगातार तीन दिन से चल रहा मौत का सिलसिला
रोहतक में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिन में तीन हत्याएं हुई है। इसी क्रम में एक मामला सामने आया है जिसमें गोहाना बाईपास के रोड पर एक युवक की सुबह गोली मार कर हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चला है।
कांग्रेस पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह बोले बीजेपी हार के कारण बौखलाहट में दे रहे बयान
रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान लोकसभा चुनाव में उनकी हार की स्वीकृति है। हार की बौखलाहट में ही बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। जबकि उनके पास ना कर्मचारी को धमकी देने और ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस अधिकार से वो चुनाव के दौरान और अब मतदान होने के बाद भी धमका रहे हैं। पूर्व CM खुद एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं।
रोहतक में चकबंदी की अनियमितताओं पर किसानों का विरोध, डीसी से मिलने पहुंचे
रोहतक जिले के गांव निंदाना में खेतों की जमीन की चकबंदी को लेकर आज किसानों का एक समूह डीसी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा। पूर्व सीएम मनोहर लाल के पैतृक जिले में गांव के किसानों ने चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। गांव की 4800 एकड़ जमीन की चकबंदी में कई खामियां हैं जिनके बारे में किसानों ने प्रशासन और सीएम मनोहर लाल को कई बार अवगत कराया है। समाधान न मिलने के कारण गांव के किसान पिछले तीन साल से धरने पर बैठे हैं। किसानों की मुख्य मांग है कि चकबंदी में की गई सभी खामियों को दूर किया जाए।