रोहतक में पूर्व CM व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया कि लोकसभा में हरियाणा से बीजेपी का सुपड़ा साफ हो सकता है। क्योंकि चुनाव में जनता का रुझान पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आया, अब भाजपा नेता भी हार के बहाने ढूंढने लगे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए बोगस वोटिंग के आरोप ही उनकी हार की स्वीकृति है। हार की बौखलाहट में ही बीजेपी के पूर्व CM अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। रोहतक में भूपेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।