Back
रोहतक PGIMS देश का सबसे अधिक मरीजों को मुफ्त इलाज देने वाला केंद्र बना
RTRAJ TAKIYA
Dec 30, 2025 14:51:20
Rohtak, Haryana
पीजीआई रोहतक का ये विभाग बना देश का सब से ज्यादा मरीजो का मुफ्त इलाज करने वाला
काला पीलिया के मरीज उत्तर प्रदेश ,बिहार ,राजस्थान ,पंजाब ,हिमाचल ,दिल्ली से आते है इलाज करवाने वाले
हरियाणा सरकार का सब से बड़ा सेंटर रोहतक पीजीआई
रोहतक हरियाणा के रोहतक PGIMS की रिसर्च में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. शोध में पाया गया है कि महिलाओं में काला पीलिया होने पर गर्भपात होने के आसार काफी ज्यादा होते हैं. हेपाटाइटिस बी होने पर 30 प्रतिशत व हेपेटाइटिस सी होने पर 26 प्रतिशत महिलाओं का गर्भपात हुआ है. यह रिसर्च गैस्ट्र्रोएंटेरोलॉजी, स्त्री रोग विभाग,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व माइक्रो बायोलॉजी विभाग की ओर से किया गया है.वही रोहतक पीजीआई का ये विभाग देश के सब से ज्यादा मरीजो को देखने वाला सेंटर भी बन गया है इलाज के लिया यहां उत्तरप्रदेश ,हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,बिहार ,दिल्ली तक के मरीज इलाज करवाने आ रहे है वो भी बिल्कुल मुफ्त हरियाणा सरकार मुफ्त इलाज कर रही है
क्या होता है काला पिल्लिया और लक्ष्ण: दरअसल, काला पीलिया, लीवर का एक गंभीर और जानलेवा वायरल इन्फेक्शन है. यह हेपेटाइटिस बी और सी के कारण होता है. जिसमें बिलीरुबिन बढ़ने से त्वचा, आंख और शरीर काला पड़ने लगता है. साथ ही गंभीर थकान, पेट दर्द, उल्टी और मानसिक भ्रम जैसे लक्षण दिखते हैं. यह लीवर फेलियर या कैंसर का कारण बन सकता है.
मरीजों पर किया गया शोध: PGIMS के गैस्ट्र्रोएंटेरोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष तथा नोडल ट्रीटमेंट सेंटर के इंचार्ज डा. प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि "पिछले 12 वर्ष के दौरान हेपेटाइटिस सी के करीब 26 हजार तथा हेपेटाइटिस बी के करीब 12 हजार मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है. इस दौरान इन मरीजों पर कई रिसर्च की जा चुकी हैं. रिसर्च में सबसे ज्यादा महिलाएं 20 से 30 वर्ष के बीच की थी. पहले 3 माह के दौरान गर्भपात का खतरा बहुत ज्यादा पाया गया. रिसर्च में देखा गया कि करीब 60 प्रतिशत महिलाओं में एक बार और 40 प्रतिशत महिलाओं में 2 बार से ज्यादा गर्भपात हुआ".
समय रहते करवाएं काले पीले की जांच: डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि "शादी से पहले हर किसी को काले पीलिया की जांच करवानी चाहिए और समय पर इलाज हो तो काफी हद तक काला पीलिया को खत्म किया जा सकता है. काला के अभियान को नशा मुक्ति अभियान के साथ भी जोड़ दिया है. जिन 38 हजार काला पीलिया के मरीजों का पंजीकरण किया गया, उनमें से एक तिहाई से अधिक मरीज धूम्रपान, नशा, शराब का सेवन करते थे. लेकिन अब 80 फीसदी मरीज नशे को त्याग चुके हैं".
यहां निशुल्क मिलता है इलाज: नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत PGIMS का गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग हरियाणा राज्य का एकमात्र नोडल ट्रीटमेंट सेंटर है. यह भारत में काले पीलिया के मरीजों के इलाज में उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जहां पर प्रतिदिन 70 से 80 मरीज का इलाज निशुल्क किया जाता है. इस केंद्र में प्रतिदिन बिना किसी अप्वाइंटमेंट और प्रतीक्षा के इलाज होता है. यहाँ पर एक ही छत के नीचे फाइब्रोस्कैन, एंडोस्कोपी जैसे सभी टेस्ट एवं दाखिले की सुविधा उपलब्ध है. अभी तक नेशनल प्रोग्राम के तहत सभी हेल्थ वर्कर्स को निःशुल्क हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन लगाई जा रही थी. लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाते हुए उन लोगों को भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिन्हें हेपेटाइटिस बी होने का खतरा ज्यादा रहता है.
काला पीलिया की क्यों आती है समस्या?: कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि "हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन ओपीडी के कमरा नंबर 206 में प्रतिदिन लगाई जाती है. हाई रिस्क मरीजों में वह लोग शामिल होते हैं, जिन्हें बार-बार खून चढ़ता है. जैसे हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, डायलिसिस के मरीज. इसके अलावा नशे के टीके लगाने वाले मरीज, एचआईवी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी के मरीजों के परिवार के सदस्य व देखभाल करने वाले भी शामिल हैं".
सावधानियां जरूरी: डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने कहा है कि "लीवर को फिट रखने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए. मोटापे से बचने के लिए तली हुई चीज, मीठा, चिकने व मैदे से बनी हुई चीज कम से कम खानी चाहिए. काला पीलिया के इलाज में किसी झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़कर PGIMS के गैस्ट्र्रोएंटेरोलॉजी विभाग या किसी भी सरकारी अस्पताल में अच्छे चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए".
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowDec 30, 2025 16:29:090
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowDec 30, 2025 16:28:050
Report
VRVIJAY RANA
FollowDec 30, 2025 16:27:400
Report
VKVijay1 Kumar
FollowDec 30, 2025 16:27:310
Report
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowDec 30, 2025 16:27:000
Report
MJManoj Jain
FollowDec 30, 2025 16:26:450
Report
1
Report
SPSatya Prakash
FollowDec 30, 2025 16:25:590
Report
OBOrin Basu
FollowDec 30, 2025 16:25:47Noida, Uttar Pradesh:Dharmendra Kumar, National President, Amazon India Workers Union on gig workers' strike
0
Report
KCKumar Chandan
FollowDec 30, 2025 16:25:180
Report
VVvirendra vasinde
FollowDec 30, 2025 16:25:030
Report
VVvirendra vasinde
FollowDec 30, 2025 16:24:340
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 30, 2025 16:24:170
Report