अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 31.91 करोड़ से होगा पुनर्विकास
रेवाड़ी उत्तर-पश्चिम रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों के लिए 31.91 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया। साथ ही चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। रेवाड़ी रेलवे के प्रथम चरण में 9 करोड़ 44 लाख की लागत पर कार्य हो रहे हैं। वहीं 10 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा पुलिया बन रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि इन कार्यों में सडक़ वाहनों के यातायात संचालन और हरित पट्टी व पार्किंग स्थान में सुधार होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|